Saturday, October 1, 2022

नोखा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बीकानेर में गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक जने की मौत हो गई । सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक गंगाजल जाट पुत्र मांगीलाल पलाना गांव का रहने वाला था । वह अपने व्हीकल से आ रहा था । नोखा रोड पर रौनक फार्म हाउस के सामने अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौत हो गई । मृतक के भाई पपूराम ने इस आशय की रिपोर्ट अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को दी है ।

Labels:

होटल लक्ष्मी निवास के कर्मचारी ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। लक्ष्मी निवास होटल के कर्मचारी ने सुसाइड कर ली है। मृतक का नाम इंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक जावा बताया जा रहा है। बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि दीपक लंबे समय से लक्ष्मीनिवास होटल का सुपरवाइजर था। वह होटल के कमरों आदि का प्रबंधन देखता था। आज सुबह उसने अपने घर पर फांसी लगा ली। मोर्चरी के आगे परिजन इकट्ठा हैं। आरोप है कि साथी कर्मचारियों द्वारा दीपक को परेशान किया जाता था। कुछ दिन पहले उसने इस संबंध में प्रबंधन को शिकायत भी दी थी। ख़बर लिखने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चलाई जा रही थी।

Labels:

ग्रामीण ओलंपिक से तैयार हो रहे आने वाले कल के पदक विजेता: मुख्यमंत्री

बीकानेर बुलेटिन



Read more »

Labels:

सुसाइड नोट लिख युवक ने लगाया फांसी का फंदा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आज घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र कृष्ण खत्री निवासी जीनगर मौहल्ला कुचीलपुरा जयपुर स्थित आवास में फांसी लगाकर जान दी है । उसने अपने सुसाइड नोट पर लिखा पापा मम्मी सोरी । बताया जा रहा है कि पीठ दर्द से परेशान था । घटना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का उतार कर अपने कब्जे में लिया है ।

Labels:

आज से होगा देश में तेज गति इंटरनेट के नए युग का आगाज, PM मोदी ने लॉन्च की 5G सर्विस, अब 10 गुना होगी इंटरनेट स्पीड

बीकानेर बुलेटिन





5G Launch: PM मोदी ने लॉन्च की 5G सर्विस, अब 10 गुना होगी इंटरनेट स्पीड


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G सर्विसेस शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी देश में 5G Service की शुरुआत कर दी है। 5G की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिल रही है। प्रधानमंत्री चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत किया है। आने वाले कुछ सालों में पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा। भारत पर 5जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है। 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क 10 गुना तेज गति देता है। आज यानी एक अक्टूबर से शुरू हो रहा यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 5G के अलावा कई दूसरे इवेंट्स भी होंगे।

तीन कंपनियां 5जी इंटरनेट डेमो का प्रदर्शित करेेगी

पीएम मोदी के सामने देश की तीन सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियां कार्यक्रम में 5जी इंटरनेट का एक-एक डेमो प्रदर्शित करेंगी। रिलायंस जियो मुंबई के स्कूल टीचर को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के छात्रों से 5जी नेटवर्क से कनेक्ट करेगी।

पहले फेज में इन शहरों को मिलेगी सेवा

बताया जा रहा है कि पहले फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शहर में यह सर्विस शुरू की जा रही है। लोग तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकेंगे। हालांकि, आम लोगों तक सेवा को पहुंचने में वक्त लगेगा। बताया जा रहा है कि 2023 तक देश के हर तहसीन तक 5जी सेवाएं पहुंच जाएंगी।

5G सर्विस से क्या होगा फायदा?

5G सेवा की शुरुआत से कई फायदे होंगे। इसके साथ नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभ मिलेंगे। इससे भारतीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति बनने की क्षमता प्रदान करता है। यह देश को विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 5G टेक्नोलॉजी के मदद से बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे टेक्नोलॉजी जगत में एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है।

सिर्फ इन्हीं फोन पर चलेगा 5जी

सभी मोबाइल फोन कुछ खास बैंड की फ्रीक्वेंसी पर मिलने वाली सर्विस के लिए बना होता है। पुराने वर्जन वाले फोन में इस सेवा का आंनद नहीं ले पाएंगे। यदि आपको पता करना है कि आपके फोन में 5जी इंटरनेट चलेगा या नहीं तो देखें कि फोन में n77/n78/n5/n8/n28 बैंड हैं या नहीं।


Labels: ,

21 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या, पति पर लगा आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा में 21 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। घटना यहां के कुम्हार चौक की बताई जा रही है। नोखा सीओ भवानी सिंह ने बताया कि मृतका का नाम सोनू भार्गव है। उसकी उम्र 21 साल है। करीब 2 साल पहले उसका विवाह जसवंत भार्गव से हुआ था। 

बताया जा रहा है कि विवाहिता बीती रात ही पीहर से ससुराल लौटी थी। पति जसवंत पर हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि जसवंत ने गला रेत कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि नोखा पुलिस कुछ भी स्पष्ट बताने से बच रही है।

Labels: