Sunday, October 16, 2022

स्कूटी शो रूम में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, गंगाशहर की है घटना

बीकानेर बुलेटिन



गंगाशहर गोपेश्वर बस्ती रोड़ स्थित इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के शोरूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने‌ लगी। घटना के तुरंत बाद आमजन एकत्र हो गया। आमजन ने आग बुझाने की जद्दोजहद की। दमकल भी बुलाई गई। आग पर काबू पा लिया गया है। गंगाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर तब तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया था। 

सूत्रों के मुताबिक घटना में एक इलेक्ट्रिक बाइक व तिपहिया वाहन जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। आग लगने का किरण एसी में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना के वक्त बाइक व तिपहिया वाहन भी चार्जिंग पर थे। आग का कारण चार्जिंग में लगा इलेक्ट्रिक वाहन भी हो सकता है। कारणों की पुष्टि नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त रॉयल मोटर्स नाम के इस शोरूम में गैस सिलेंडर भी थे, जो समय रहते हटा लिए गए।



Labels:

निजी कंपनी के कर्मचारी द्वारा विवाहिता को नशा देकर किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी...

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । एक निजी कंपनी में कार्यरत कार्मिक द्वारा एक विवाहिता को नशा देकर दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो खींचकर ब्लेकमेलिंग करने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है । आरोपी ने पीड़िता को ब्लेकमेल कर 3 लाख 20 हजार रुपए भी ले लिए है । जिसका मुकदमा शनिवार रात को नोखा थाने में दर्ज हुआ है । पीड़िता ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज कर बताया कि वह 2019 में सुजानगढ़ रोड़ स्थित निजी कंपनी में के कार्यरत हुई थी , तभी वहां का एक अन्य कार्यरत कर्मचारी कार्यरत था , धीरे – धीरे उसके साथ बोल चाल शुरू की और उससे घुलता मिलता गया । उसने अपनी बातों में इस तरह फंसा लिया । अपनी व अपने परिवार की मजबूरियां दिखाकर उसे भावनात्मक रूप से अपने प्रभाव में ले लिया ।

उसे अपने जन्मदिन की पार्टी का कहकर अपने साथ अपने कमरे जो कि हरिराम जी मन्दिर नोखा के पास था में ले गया व उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए । वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे । डर के मारे 3 लाख 20 हजार रुपए दे भी दिए । पैसे देने के बाद आरोपी ने ब्लैकमेल कर 4 बार रेप किया और फोटो व वीडियो भी डिलीट नहीं किए । 7 मई 2021 को शादी हो गई तथा ससुराल चली गई । फिर भी उसने धमकियां देनी जारी रखी तथा कहा की खाते में रुपए नहीं डालेगी तो मैं तेरी फोटो तेरे ससुराल वालों को भेज दूंगा व सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

Labels:

ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, हेलमेट से बची युवक की जान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के बीछवाल थाना एरिया में शनिवार सड़क हादसे के बाद रविवार दोपहर फिर एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि बाइक पर जा रहे इस युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे इसकी जान बच गई। गंभीर अवस्था में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

रविवार को बिहार निवासी हृदय पुत्र रामसागर अपने काम से बाइक फैक्ट्री की ओर जा रहा था। अचानक उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। ऐसे में वो बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। सड़क पर सिर के बल गिरा। हेलमेट लगा होने के कारण सिर के बल गिरने के बाद भी सिर पर चोट नहीं आई। मुंह और कुछ अन्य हिस्सों में चोट लगी है। लहुलूहान स्थिति में उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बीछवाल पुलिस के जोधाराम ने पीबीएम अस्पताल पहुंचकर उसका इलाज शुरू करवाया। वहीं परिजनों को सूचना दी। परिजन भी बाद में मौके पर पहुंच गए। हृदय खारा में विनय एंटरप्राइजेज पर काम करता है। पुलिस का कहना है कि हेलमेट के कारण ही हृदय की जान बच गई। जिस गति से वो सड़क पर गिरा था, उस गति से सिर पर चोट लगती तो जान जा सकती थी।

बीकानेर में पिछले दिनों आईजी ओमप्रकाश पासवान ने हेलमेट पहनाने के लिए अभियान चलाया। आईजी ने इस दौरान शहर के अनेक मार्गों पर लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए। अभियान के तहत पुलिस ने सौ से ज्यादा लोगों को हेलमेट पहनाए, जबकि बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन चालकों को सीख दी गई।

Labels:

कार और ट्रक की हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो की मौत, एक घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जना घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे का पता चलने पर बीछवाल थाने से चेतक गाड़ी मौके पर पहुंची।

बीछवाल चेतक के हवलदार रामनिवास ज्याणी ने बताया कि टाटा मोटर्स के पास खारा से आ रही और बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में झुंझुनूं जिले के रामपुरा बेरी निवासी राजेश सिंह (32) पुत्र सतवीर सिंह व रतनगढ़ क्षेत्र निवासी प्रभुसिंह (30) पुत्र फूलसिंह व खारा निवासी विक्रमसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों ने राजेश सिंह व प्रभुसिंह को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। विक्रमसिंह का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है

Labels: