Friday, December 9, 2022

ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राजकार्य में बाधा डाल कर ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। यह कार्यवाही पुलिस थाना कोलायत द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी बलवन्त कुमार (उनि) ने टीम का गठन कर आरोपियो की तलाश की। आरोपी डुंगरराम पुत्र टीकुराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नोखड़ा, पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर से अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।

बता दें कि दो दिन पहले ग्राम विकास अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर कलक्टर को ज्ञापन दिया और कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। आख़िरकार दबाव काम आया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे कार्यवाही की यह है पूरा मामला लक्ष्मण दान ग्राम विकास अधिकारी ने थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करवाया की 05 तारीख़ को दिन में राजकार्य करने के दौरान नोखड़ा गाँव के कुछ व्यक्तियो द्वारा राजकार्य में बाधा डालकर मारपीट की।  रिपोर्ट पर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

Labels: ,

कोटगेट में फिर नया थानेदार, गोविंद चारण होंगे कोटगेट के नए थानाधिकारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।शहर के चर्चित थाने कोटगेट को नया थानाधिकारी मिल गया है। इस सम्बंध में बीकानेर एसपी योगेश यादव ने आदेश जारी किए है। बीकानेर के इस चर्चित थाने में अब गोविंद सिंह चारण नए थानाधिकारी होंगे। बता दे कि इससे पहले गोविंद सिंह नयाशहर थाने में थे। जिसके बाद उनका तबादला रेंज से बाहर हो गया था। तबादला निरस्त होने के बाद चारण पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को मामलों में जांच करने और उनसे सम्बंधित सावधानी ओर लोगों की मदद कैसे की जाए साथ ही न्यायालय के सम्बंध में पढ़ाई करवा रहे थे।

Labels:

बीकानेर में सड़क हादसे में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नेशनल हाइवे 11 हर दिन जीवन को निगल रहा है यहां शुक्रवार को अभी कुछ ही देर पहले हुए एक हादसे में दो गाड़ियां आमने सामने भिड़ गई एवं एक और गाड़ी पीछे से आकर इन गाडियों से टकरा गई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 1 जने की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सात लोग घायल हुए है। घायलों को गरीब सेवा संस्थान एवं टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है। मौके पर जाम के हालात बन गए एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घायलों को गाडियों से बाहर निकाला व रास्ता भी खुलवाया है।

Labels: ,

बीकानेर में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्य

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। नाबालिग युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र की खतूरिया कॉलोनी का है जहां 17 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है । पुलिस के अनुसार सांडवा पुलिस थाना क्षेत्र के बंबू गांव निवासी व हाल खतूरिया कॉलोनी निवासी ईश्वरराम पुत्र मालाराम कुम्हार ने रिपोर्ट में बताया कि 07 दिसंबर को उसके परिवार में शादी थी , जिसमें उसके परिवार के लोग गए हुए थे । घर पर परिवादी का पुत्र रमेश ( 17 ) अकेला था । परिवार के लोग रात को 11 बजे घर पहुंचे तो घर का मैन गेट अंदर से बंद मिला । जिसको खोलने के लिए आवाज लगाई , लेकिन गेट खोलने रमेश आया नहीं । उसके पड़ौसी के सहयोग से गेट खोला गया । घर के अंदर कमरे का भी गेट बंद था । खिड़की से हाथ डालकर गेट खोला गया तो रमेश पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला । युवक ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में पता नहीं चल पाया । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया ।


Labels:

नोखा रोड पर कार व बस में भीषण भिड़ंत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सड़क पर चलना अब खतरे से खाली नहीं रहा है। कुछ देर पहले नेशनल हाइवे 62 पर भी कार व बस में भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना देशनोक व पलाना के बीच हुई। एएसआई रामस्वरूप के अनुसार बस देशनोक निवासी की है। उसका नाम छोटू सिंह बताया जा रहा है। गनीमत रही कि भीषण दुर्घटना के बावजूद चालक गंभीर चोटिल नहीं हुआ। उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रेफर किया गया। हालांकि अंदरूनी चोटों की जानकारी अभी नहीं है।

वहीं एच एम जयकिशन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार जोधपुर के खेड़ापा की है। चालक भी वहीं का है। बस चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई। बता दें कि दुर्घटना भीषण थी। कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बस के नीचे चला गया। 

उल्लेखनीय है कि प्राइवेट, रोडवेज व लोक परिवहन की बसें सड़कों पर तानाशाही करती है। इन पर सिस्टम का कोई ख़ास नियंत्रण नहीं रहा है। राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती।

Labels:

बजरी से भरे ट्रेलर में लगी आग, चालक ने ट्रेलर के केबिन को किया अलग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर बजरी से भरे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन आग से ट्रेलर के आगे का हिस्सा काफी जल गया। चालक ने बुद्धिमानी दिखाते हुए ट्रेलर के पीछे के हिस्से को अलग कर दिया।दरअसल, शुक्रवार सुबह बजरी से भरा एक ट्रेलर श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था। इसी दौरान शेरुणा गांव के पास इस ट्रेलर से धुआं निकलता दिखाई दिया। किसी राहगीर ने ट्रेलर चालक को चेताया तो उसने किनारे रोक लिया। आग बढऩे की आशंका को देखते हुए उसने ट्रेलर के पीछे के हिस्से को अलग कर दिया। आग ट्रेलर में लगे टायर से लगी थी। इस आग ने धीरे धीरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया।ट्रेलर को काफी नुकसान हुआ है। हाइवे पर दोनों तरफ से आ रही गाडिय़ों को एक बार रोक दिया गया। जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। बाद में शेरुणा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बाद में रास्ता खुलवाया। आग बुझाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, बजरी सड़क पर फैल गयी। गनीमत रही कि ट्रेलर पूरा चपेट में नहीं आया, इससे पहले राहगीरों ने ड्राइवर को चेतावनी दे दी। जिससे ड्राइवर व खलासी को नुकसान नहीं हुआ। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

Labels:

पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल भी सुरक्षित नहीं, यहां हर रोज हो रही है बाइक चोरी 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिलें सुरक्षित नहीं है। यहां हर रोज बाइक चोरी की घटना हो रही है, लेकिन पीबीएम प्रशासन व पीबीएम चौकी पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे आमजन को इस बड़े नुकसान से बचाया जा सके।

पीबीएम अस्पताल पहुंचने वाला व्यक्ति यह सोचकर पार्किंग में अपनी बाइक को खड़ा कर जाता है कि उसकी बाइक सुरक्षित है, लेकिन इस ताजा मामले को जानकर इस बात पर विश्वास ही उठ जाएगा। 07 दिसंबर को पीबीएम अस्पताल के मर्दाना हॉस्पिटल की पार्किंग से बाइक चोरी हो गई। जब बाइक का मालिक वहां पहुंचा तो होश उड़ गए क्योंकि उसे अपनी बाइक वहां पर नहीं मिली।

इधर-उधर ढूंढा, लेकिन हाथ केवल निराशा ही लगी। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद सेक्टर तीन निवासी अजय गहलोत ने अज्ञात चोर के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। अजय ने बताया कि उसकी बाइक आरजे 07 सीएस 6598 को पीबीएम मर्दाना हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ा किया था। जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया।

इसी तरह, 06 दिसंबर को भी पीबीएम अस्ताल से बाइक चोरी हुई है। इस संबंध में लूनकरणसर कस्बे के लाखासर गांव निवासी बाबूराम ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 06 दिसंबर उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसपी 0835 स्पलेण्डर प्लस कलर ब्लैक पीबीएम हॉस्पिटल से चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चोरी कर ले गया।

Labels:

युवक के साथ मारपीट, हॉकी स्टिक से दोनों पैर किए फ्रेक्चर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हॉकी-डंडों से की मारपीट में युवक के दोनों पैर फैक्चर हो गए। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के हंसगसर की है। इस संबंध में तीन नामजद लोगों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा हुसंगसर निवासी कालूराम पुत्र चौरुलाल ने हुसंगसर निवासी पुखराज पुत्र सांवरमल, नारायणराम पुत्र ओमाराम व केसुराम पुत्र चौरुराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया है कि 08 दिसंबर को आरोपियों ने एकराय होकर उसके ताउ के लड़के के साथ हॉकी, डंडों व सरियों से मारपीट की। जिससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

Labels:

सड़क हादसों में चार घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार जने घायल हो गए। पहला सड़क हादसा गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर हुआ। यहां सीकर से बीकानेर की तरफ जा रही एक कार लखासर टोल नाके के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पर लखासर टोल कर्मी मौके पर पहुंचे और कार में सवार दोनों लोगो को बाहर निकाला। क्रेन बुलाकर पलटी कार को सीधा करवाया गया। टोल एम्बुलेंस टीम ने घायल सीकर निवासी सलीम व उसके साथी आलम खां का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद दोनों घायल बीकानेर के लिए रवाना हो गए। दूसरा हादसे में कालू रोड पर हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में सवार पवन पुत्र बिशनलाल शर्मा व उनकी पत्नी निवासी हेमासर घायल हो गए। हादसे में घायल दंपती को आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

Labels: