Saturday, December 3, 2022

नाकाबंदी का असर: बीकानेर पुलिस ने अपहरण कर गोली मारने के आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





सीकर में आज हुई गोलीबारी के बाद बीकानेर पुलिस ने भी मुस्तेदी दिखाई जिस कारण नाकेबंदी में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस ने झोटवाड़ा थाना जयपुर में हत्या के मामले में फरार चल रहे मुलजिम को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा आज गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के संबंध में नयाशहर थाना अधिकारी ने नाकाबंदी में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जो सनी सोनी का अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने प्रकरण में जयपुर के थाना झोटवाड़ा के दर्ज केस में फरार चल रहा था।उदयपाल सिंह की केस के संबंध में  झोटवाड़ा थाने को आगे की कार्यवाही के अवगत करा दिया है पकड़ा गया आरोपी उदय पाल सिंह पुत्र संपत सिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी गांव जैतपुर थाना जसवंतगढ़ लाडनूं जिला नागौर का है।

Labels:

नोखा के कारोबारी की दुकान पर लूट का प्रयास, जाबांज सुनील कठातला ने गोली खा कर भी दिया ईमानदारी का परिचय

बीकानेर बुलेटिन





असम के जोरहाट स्थित मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी के पास नवल चंद रामकिशन नामक प्रतिष्ठान में लूट के प्रयास की घटना में श्रीबालाजी निवासी सुनील कठातला घायल हो गया। उसके पांव में गोली लगने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। प्रतिष्ठान पर पहुंचे दो बदमाशों ने सुनील से तिजौरी में रखे रुपए मांगे थे। नहीं देने पर आरोपियों ने उसके पांव में गोली मार दी। खून से लहूलुहान हालत के बावजूद सुनील ने एक आरोपी को दबोचे रखा। मौके पर पहुंची आसाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सुनील की बहादुरी पर 50 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है। गोलीबारी में सुनील पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। इसके बावजूद उसने साहस दिखाते हुए अपने सहयोगी अनिल यादव व ड्राइवर बिटुपन बोरा के सहयोग से आरोपी देहा को पकड़ लिया। शर्मा को तत्काल जेएमसीएच में भर्ती कराया गया। 
असम पुलिस द्वारा सुनील कठातला का सम्मान



नोखा के व्यापारी रामकिशन गट्‌टाणी का जोरहाट में आटे और मैदे का बिजनेस है। आरोपी प्रांजल बोरा उर्फ देहा और राहुल साहू ने फिरौती की मांग करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था। सुनील ने बताया कि रात के करीब दस बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दुकान आए। हथियारों से लैस दोनों ने गल्ले और तिजोरी में रखे रुपए देने को कहा। एक आरोपी ने कनपट्टी पर बंदूक तान दी। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने मेरे पांव पर गोली मार दी। इसके बावजूद मैंने उसे पकड़े रखा। घटना की सूचना के बाद मौके पर आसाम पुलिस ने प्रांजल बोरा को मौके से गिरफ्तार कर लिया वहीं फरार आरोपी राहुल साहू को अगले दिन पकड़ लिया। सुनील की जाबांजी जिसने भी देखी वो दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गया। स्वामीभक्ति और कर्त्तव्यनिष्ठा का अनुपम उदाहरण उसने पेश किया। बदमाशों की पैसे की मांग को उसने साफ तौर पर नकार दिया। वहीं गोली लगने के बाद उन्हें ललकारते हुए सुनील अपनी परवाह न कर बदमाश प्रांजल पर चढ़ बैठा। आखिर उसने दो बदमाशों में एक को पकड़ कर ही दम लिया। घटना के बाद अस्पताल में डीएसपी मामोनी ने सुनील की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आपने पुलिस का काम आसान कर दिया। वहीं अस्पताल पहुंचे एसपी ने कहा कि सिर पर जब पिस्तौल तनी हो तो अच्छे-अच्छे का फ्यूज उड़ जाता है। लेकिन सुनील ने अपनी क्षमता से कहीं आगे बढ़कर प्रतिरोध किया जो काबिले तारीफ है। घटना के दौरान सुनील की बहादुरी के साथ चश्मदीदों ने उसका मानवीय पक्ष भी देखा। जब भीड़ बदमाश प्रांजल को पीटने लगी तो घायल सुनील ने अपनी परवाह न कर प्रांजल को सुरक्षित दुकान में ले जाने को कहा। सुनील के अनुसार भीड़ की पिटाई से उसकी जान जा सकती थी। ऐसी विकट परिस्थिति में सुनील की इस सूझबूझ और मानवता ने उसका कद लोगों की नज़रों में ऊंचा कर दिया।
पुलिस गिरफ्त में आया राहुल साहू





Labels: ,

सेना भर्ती रैली: परिणाम जारी, वेबसाइट पर देख सकेंगे,इस तारीख को करना होगा रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 3 दिसंबर। बीकानेर में सितंबर में आयोजित सेना भर्ती रैली का अंतिम चयन परिणाम सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं द्वारा घोषित कर दिया गया है। परिणाम joinindianarmy वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। भर्ती निर्देशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया कि चयनित उम्मीदवार (अग्निवीर क्लर्क एवम एसकेटी को छोड़कर) को सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू में रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर एवं झुंझुनूं जिले के चयनित अभ्यर्थियों को 7 दिसंबर को प्रातः 9 बजे तथा चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के अभ्यर्थियों को 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण केंद्र और आगे की कार्यवाही की सूचना उपरोक्त तारीखों को दी जाएगी। सभी जिलों के पैरा स्वेच्छा की चयन परीक्षण 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। चयनित उम्मीदवार जो पैराशूट स्वेच्छा हैं, वे इस चयन परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

Labels:

गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद रोहित गोदारा की तलाश में बीकानेर पुलिस, जगह-जगह दी दबिश

बीकानेर बुलेटिन



सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद बीकानेर संभाग में पुलिस हाई अलर्ट पर है। रेंज में ए कैटेगरी की नाकाबंदी करने के साथ ही गांवों में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। वहीं, लूणकरनसर में रोहित गोदारा के घर के आसपास भी पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस को रोहित का तलाश है।

रोहित लूणकरनसर के कपुरीसर गांव का मूल निवासी है। काफी समय से उसका परिवार एक बीएचएम में रहता है। ऐसे में पुलिस ने दोनों ही जगह अपनी गश्त बढ़ा दी है। एक बीएचएम सहित आसपास के गांवों में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। दरअसल, इस हत्याकांड से रोहित गोदारा को जोड़कर देखा जा रहा है। रोहित अर्से से अपने गांव में नहीं आया है।

माना जा रहा है कि परिवार के लोगों से उसका संपर्क बना हुआ है। ऐसे में पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। रोहित ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजू ठेहट को मारने की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस ग्रुप से जुड़े रोहित की पोस्ट पर पुलिस सकते में आ गई। बीकानेर पुलिस को अलर्ट किया गया। आईजी ओमप्रकाश खुद एक्टिव मोड पर है।

शहर में भी गश्त

उधर, बीकानेर शहर के मुख्य मार्गों पर भी गश्त की जा रही है। राजू ठेहट की हत्या के संदिग्धों के बीकानेर की ओर आने की आशंका में ए कैटेगरी का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर रोड, गंगानगर सर्किल सहित अनेक क्षेत्रों में हथियारबंद पुलिस तैनात की गई है। आने-जाने वाले हर वाहन को गंभीरता से चैक किया जा रहा है। न सिर्फ मुख्य मार्गों पर बल्कि गांवों की ओर जाने वाले रास्तों में भी पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही है।

बीकानेर में है ठिकाने

आनंदपाल और राजू ठेहट दोनों के ही बीकानेर में ठिकाने रहे हैं। खासकर आनंदपाल से जुड़े कई गुर्गे बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते आए हैं। जब पुलिस आनंदपाल को ढूंढ रही थी, तब भी बीकानेर के बज्जू सहित अनेक क्षेत्रों में उसके होने का शक था। आनंदपाल से जुड़े कई गुर्गों के तार बीकानेर, खाजूवाला, बज्जू, पूगल सहित अनेक क्षेत्रों में जुड़े रहे हैं। राजू ठेहट से जुड़े कई गुर्गे भी बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में शरण लेते रहे हैं। अब रोहित गोदारा की तलाश भी बीकानेर में हो रही है।

फिर भी जेल में ढिलाई

इस बड़े गैंगवार के बाद भी बीकानेर जेल में मोबाइल मिलने की घटनाएं आम है। कुछ समय पहले ही यहां नुकीले हथियार भी बैरक में मिले थे। जेल में रहने वाले बंदी कई आपत्तिजनक सामान अपने पास छिपाकर रखते हैं। जेल में मोबाइल सहित अनेक सामान पहुंचाने के मामले में सुरक्षा प्रहरियों पर भी कार्रवाई होती रही है।

Labels:

सुंदर की सेवा को मिला जयपुर में सम्मान, अपने सेवा भाव के लिए प्रसिद्ध है बीकानेर में

बीकानेर बुलेटिन



अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शनिवार को जयपुर में बीकानेर के सुंदरलाल दिव्यांजन हुवे सम्मानित

आज जिला स्तर पर भी दिव्यांजन का भी होगा सम्मान



बीकानेर, 2 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शनिवार को विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजन के क्षेत्र मे कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु बीकानेर जिले से दो व्यक्तियों को चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले से सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति श्रेणी में रतानी व्यासों चौक निवासी सुनीता मोहता पुत्री बजरंग लाल मोहता तथा विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एजेंसियों एवं अन्य श्रेणी में उदरामसर निवासी सुन्दर लाल पुत्र मोडाराम को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो एवं 10 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पंवार ने बताया कि जिला स्तर पर भी जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया जावेगा। सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति श्रेणी में छतरगढ निवासी सोहन लाल, किशनासर निवासी सहीराम तथा आदर्श कॉलोनी निवासी मोहनलाल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। पंवार ने बताया कि विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एजेंसियों एवं अन्य श्रेणी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी इनायत हुसैन, अम्बाराम इणखिया एवं राजेन्द्र पुरी को सम्मानित किया जावेगा।
       

Labels:

राजस्थान में फिर बड़ा गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या

बीकानेर बुलेटिन



सीकर: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आंतक मचाने वाले गैंगस्टर राजू ठेहट की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर बड़े गैंगवार की वारदात सामने आई है. जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. फायरिंग की यह घटना सीकर में पिपराली रोड पर हुई है. हालांकि राजू ठेहट की अभी तक मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. राजू ठेहट के 3 गोली लगने की जानकारी मिल रही है. फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है.लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी

राजस्थान में गैंगस्टर्स राजू ठेहट और आनंदपाल सिंह में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी. लेकिन आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट वर्चस्व बढ़ने लगा था. जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे. हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा है. 


गैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है. वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता है. गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से बुलाया जाने लगा है. जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान अपनी गैंग को बढ़ाने के मकसद से जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाया. उसको जयपुर के स्वेज फार्म में जिस मकान से पकड़ा, उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 8 साल जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था. लोगों में सक्रिय रहने के लिए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता रहता था. 

Labels: , ,

रोजमर्रा की बात: संभागीय आयुक्त पहुँचे पीबीएम,58 डॉक्टर्स के नाम नोटिस जारी

बीकानेर बुलेटिन



पीबीएम में डॉक्टर्स की लेटलतीफी शुक्रवार को उजागर हो गई। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। सुबह 10 बजे पहुंचे आयुक्त पवन ने हाजिरी रजिस्टर देखा तो 58 डॉक्टर्स के हस्ताक्षर नहीं थे, जबकि ड्यूटी सुबह नौ बजे से होती है। वे एक घंटा यहीं रुके। अनुपस्थित डॉक्टर्स में 55 सीनियर रेजीडेंट अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस (यूटीबी) पर हैं। इनके अलावा तीन सीनियर डॉक्टर हैं। आयुक्त ने सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी को सभी को नोटिस देने को कहा। शाम तक 58 डॉक्टर्स के नाम नोटिस जारी हो गया है। कई डॉक्टर्स के वीकली ऑफ, इवनिंग ड्यूटी आदि होने की बात सामने आई। हिदायत दी गई कि जिनका वीकली ऑफ है वे एक दिन पहले रजिस्टर में इंद्राज करें।

ड्यूटी टाइम सुधारने को सुपरिटेंडेंट ऑफिस में रखा रजिस्टर
कुछ समय पहले तक डॉक्टर्स की हाजिरी संबंधित विभाग में ही लगाई जाती थी। यानी जनाना हॉस्पिटल वाले जनाना में, ट्रोमा वाले ट्रोमा में अपने ही विभाग में हाजिरी लगाते थे। इसमें किसी के आने-जाने का सही वक्त पता नहीं चल पाता था। इसी वजह से कुछ दिन पहले हाजिरी रजिस्टर सुपरिटेंडेंट ऑफिस में रखवाया गया। पाबंद किया गया कि सभी यहां उपस्थिति दर्ज करने के बाद अपने विभाग में जाएं।

रोजमर्रा की बात : एक दिन पहले यानी गुरुवार के हस्ताक्षर भी इस रजिस्टर में नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि कई डॉक्टर फरलो मनाते हैं या बहुत देरी से आते हैं। कई दिन के हस्ताक्षर एक साथ भी करते हैं।

"इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार दिया। जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। सर्विस डिलीवरी में डॉक्टर्स कोताही बरतें यह ठीक नहीं। रात में भी डॉक्टर्स की ड्यूटी चेक करेंगे।"
-नीरज के. पवन, संभागीय आयुक्त

"सभी अनुपस्थितों को नोटिस दिया है। उनके जवाब आने के मुताबिक कार्रवाई तय होगी। इसके साथ ही कई हिदायतें भी दी हैंं।"
-डॉ. पीके सैनी, सुपरिटेंडेंट, पीबीएम हॉस्पिटल

Labels:

चिरंजीवी याेजना: राज्य के बाहर के बड़े हाॅस्पिटल में भी हो सकेगा इलाज

बीकानेर बुलेटिन



अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत लाभार्थी राज्य के बाहर के सूचिबद्ध अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार ने बताया कि योजना में पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।

सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 के परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत घर-घर जाकर जानकारी ली जा रही है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिले के नागरिकों का आयुष्मान-चिरंजीवी योजना में जिले के 7 लाख 86 हजार 365 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 4 हजार से अधिक परिवारों का ईकेवाईसी हो चुका है।

आमजन स्वयं भी पीएमजेएवाई एप से योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण करवाएं ताकि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Labels: