Thursday, September 22, 2022

1 करोड़ 35 लाख महिला मुखिया को अगले महीने से मिलनी शुरू होगी 3 साल के लिए ये फ्री सेवा

बीकानेर बुलेटिन




चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को इसी वर्ष अक्टूबर से होगा स्मार्ट मोबाइल वितरण

जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन वितरण का कार्य इसी वर्ष अक्टूबर से चरणबद्ध रूप से शुरू हो जाएगा।   
            
डॉ. कल्ला प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन देने के उद्देश्य से मंगलवार को ही विधानसभा में 2300 करोड़ रूपए की अनुपूरक मांगों की स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पूर्व में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था। अब 2300 करोड़ रूपए की स्वीकृति और मिल जाने के बाद कुल 3500 करोड़ रूपए का प्रावधान हो गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत तीन वर्ष में 12 हजार करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे।
            
डॉ. कल्ला ने बताया कि इस योजना के तहत निविदाएं 16 मई 2022 को आमंत्रित की गई थीं। इसके बाद 17 अगस्त को तकनीकी निविदा तथा 8 सितम्बर को वित्तीय निविदा जारी की गई। उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट फोन में इन्स्टॉल करने के लिए जनसूचना, ई- मित्र, ई- धरती तथा राजसंपर्क ऐप विकसित हो चुके हैं तथा अन्य एप्स भी विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के लिए इन स्मार्ट फोन का सारा व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।     
            
इससे पहले श्री कल्ला ने विधायक श्री राजेन्द्र राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस परियोजना के अंतर्गत 1.35 करोड चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट-फोन मय 3 साल के डाटा के वितरित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की निविदा जारी की जा चुकी है, जिसकी अनुमानित राशि 12 हजार करोड रूपए है। उक्त योजना तीन वर्ष की है।  

            
श्री कल्ला ने बताया कि इस वर्ष 2022-2023 के लिए 1200 करोड रूपये का प्रावधान किया जा चुका है तथा आवश्यक अतिरिक्त राशि 2300 करोड़ रूपये प्रथम अनुपूरक अनुदान के प्रस्ताव में सम्मिलित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत मोबाईल ऐप्लिकेशन स्मार्ट फोन में इंस्टॉल की जाएगी। यह मोबाईल ऐप्लिकेशन विकसित की जा रही है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए पृथक बजट प्रावधान किया गया है।

Labels:

अचानक जाब्ते के साथ निगम दस्ता पहुंचा नागणेची मंदिर के पास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।बीकानेर के नागणेची मंदिर के पास अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम ने पीला पंजा चलाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया कार्रवाई के दौरान निगम आयुक्त गोपाल राम बिरधा भी मौजूद रहे। उन्होंने ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है लेकिन फिर भी अतिक्रमण करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कारवाही के दौरान होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे।

Labels:

गंगाशहर के इन इलाकों सहित बीकानेर में शुक्रवार को रहेगी बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दीपावली पूर्व विद्युत रख रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के चलते शुक्रवार को पाबू चौक, इन्द्रा चौक, वार्ड न. 2 भीनासर, शारदा चौक, गुरूजी का कुंआ, रेगरों का मौहल्ला, मेन बाजार, चित्रा आईस फेक्ट्री गंगाशहर, डागा गेस्ट हाउस, खिलाडी चौक, हरिजन बस्ती, बाबू चौक, बाथरा गर्ल्स स्कूल, बोलछा मौहल्ला, चांदमल जी बाग, भीनासर, मुरली मनोहर मैदान, रामराज्य चौक, सुथारों का बास, वार्ड न. 22, जवाहर स्कूल, मालियां का मौहल्ला, भीनासर, भीनासर पैट्रोल पम्प के पीछे, रांका भवन, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एजी एरिया, सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्क्स, डी-1 एरिया लेघा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालों का मौहल्ला, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटरनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, जयपुर जोधपुर बाईपास, कीन कॉलेज, नापासर रोड़, जैन ढाबा के आसपास,थार रिसोर्ट के आसपास,कैमल फार्म, कल्ला पेट्रोल पंप के पास का क्षेत्र सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

राजस्थान से जुड़ी सबसे बड़ी खबर: जिसका आज हर किसी को इंतजार ! राजस्थान को लेकर आलाकमान एक बार फिर से CONFUSED

बीकानेर बुलेटिन






क्या गहलोत की ही पसंद का होगा नया मुख्यमंत्री ?


नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली. सोनिया गांधी-गहलोत मुलाकात प्रकरण की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गहलोत का नामांकन भरना फाइनल माना जा रहा है. गहलोत 26 या 27 को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे. दूसरी ओर शशि थरूर भी पार्टी हित में नामांकन नहीं भरने या नामांकन वापस लेने का फैसला ले सकते हैं. 

ऐसे में राजनीतिक क्षेत्रों में एक अहम सवाल खड़ा हो रहा है? आखिर कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? बजट सत्र तक खुद गहलोत अपने पास ही मुख्यमंत्री का चार्ज रख सकते हैं, और बजट के बाद एक सर्वसम्मत नाम आलाकमान के सामने रख सकते हैं. विधायकों से सलाह मशविरा के बाद सर्वसम्मत नाम आ सकता है. 

फिलहाल इस दृष्टि से ब्राह्मण फेस के तौर पर डॉ. सीपी जोशी का नाम दौड़ में सबसे आगे चल रहा है. सीपी का नाम सोनिया को गहलोत पहले ही दे चुके हैं. दूसरी ओर फायलट कैंप ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है. एक सूत्र के अनुसार गहलोत से चर्चा के बाद राहुल एक- दो दिन में इस बारे में कोई अंतिम फैसला ले सकते हैं. 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. अगर एक से अधिक कांग्रेस नेता ने नामांकन दाखिल किया तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. मौजूदा स्थिति की बात करें तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी दौड़ में हैं. 

गहलोत कैंप का यह प्रयास है कि फरवरी में बजट पेश करने तक गहलोत ही मुख्यमंत्री रहें और इन 4-5 महीनों के दौरान डॉ.सीपी जोशी SHADOW मुख्यमंत्री की तरह काम करें. लेकिन सीपी के TEMPERAMENT को देखते हुए क्या वह सचमुच कर पाएंगे ऐसा ? शायद आज केरल में राहुल से गहलोत की मुलाकात के बाद तस्वीर कुछ साफ हो. इसी बीच आज सुबह केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आलाकमान से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा कि जहां तक गहलोत की बात है, जब वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़कर जीत जाएंगे तब ये प्रश्न हमारे सामने होगा कि क्या वे दो पद पर एक साथ रह सकते हैं ? तभी इस सवाल का जवाब देंगे. कुल मिलाकर राजस्थान को लेकर आलाकमान एक बार फिर से CONFUSED है. इसलिए अब हर किसी को 19 अक्टूबर के बाद के घटनाक्रम का इंतजार करना होगा. 

Labels:

मेरी बहन को मार डाला,ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप,गंगाशहर में विवाहिता ने लगाई थी फाँसी

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर @रोशन बाफना। गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक परिवार पर बहू की हत्या का आरोप लगा है। मामला पाबू चौक निवासी 35 वर्षीय पूजा पत्नी कमल किशोर मारु की मौत से जुड़ा है। बुधवार सुबह करीब दस बजे पूजा की मृत्यु हो गई थी। प्रथमदृष्टया मामला फांसी लगाकर जान देने का बताया गया। शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पूजा के भाई सहित पीहर पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए। मृतका के भाई दर्जियों की बड़ी गुवाड़, कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक मारु पुत्र स्व मूलचंद मारु ने हत्या का आरोप लगाया। भाई ने अपने जीजा कमल किशोर, बहन के ससुर महावीर प्रसाद, सांस भंवरी देवी, देवर नंद किशोर व देवरानी माया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने धारा 498ए, 302 व 143 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ पवन भदौरिया को सौंप दी।

मृतका के भाई ने कहा कि है उसकी बहन पूजा की शादी उन्होंने 2013 में पाबू चौक गंगाशहर निवासी कमल किशोर से की थी। पूजा विवाह से पहले से ही सरकारी नौकरी में थी, वह मेडिकल कॉलेज में सूचना सहायक के पद पर पदस्थापित थी। वर्तमान भी वह उसी पद पर कार्य कर रही थी। वहीं उसका जीजा शुरु से ही बेरोजगार था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही सभी आरोपी पूजा को परेशान करते। उससे दहेज की मांग करते। उसके स्त्री धन सहित बैंक पास बुक, चैक बुक आदि अपने पास रखते। उसकी सैलरी भी ले लेते। यहां तक कि पूजा को स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के पैसे भी ससुराल वालों से मांग कर लेने पड़ते। आरोप है कि उसके ऑफिस जाने से पहले व ऑफिस से लौटते ही उसे घर के सभी कामों में लगा देते। मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन जब भी पीहर आती तब उसे व उसकी पत्नी को ससुराल वालों की शिकायत करती थी। वह आपबीती बताती रहती थी। 

चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका के भाई ने बहन के ससुराल वालों पर काला जादू करने के आरोप भी लगाए गए हैं। आरोप है कि पूजा के ससुराल वाले अंधविश्वासी हैं। वे कभी कभी उससे रात भर जागरण करवाते तो कभी सुबह तीन बजे पूजा करवाते। 

भाई ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह उसके पास उसके जीजा का फोन आया कि आप घर आ जाओ, पूजा ने कुछ कर लिया है। वह मौके पर गया तो पूजा कमरे में पड़ी थी। उसके गले में चोट लगी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारी सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया था। मामले की जांच शुरू की गई है। जांच के बाद ही सारा सच सामने आएगा। बता दें कि पूजा मेडिकल कॉलेज में सूचना सहायक के पद पर कार्य करती थी। उसे करीब 65-70 हजार रूपए सैलरी मिलती थी। ससुराल वालों के अनुसार उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अच्छी खासी सैलरी कमाने वाली महिला ने किस वजह से सुसाइड किया होगा। मामला सुसाइड का है या हत्या का, यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति कमल किशोर करीब 4-5 सालों से पीएचसी में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य कर रहा है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग गुंसाईसर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व वह शिक्षक था। वहीं उसका छोटा भाई नंदकिशोर ई-मित्र संचालक है। सूत्रों का कहना है कि श्राद्ध खत्म होते ही कमल किशोर अपनी पत्नी पूजा के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होने वाला था। अब पुलिस जांच में ही सारा सच सामने आएगा।






Labels:

मिनटों में मिटी परिवार की खुशियाँ, दो मासूम भाई बने काल के ग्रास, क्षेत्रवासियों में शोक की लहर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। दो सगे भाईयों की घर के कुंड में गिरने से मौत हो गई। मामला देशनोक की महावीर बस्ती का है। जहां आज सुबह शिवलाल मेघवाल के यहां ये दिलदहला देने वाला हादसा हुआ।

देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह के अनुसार आज सुबह शिवलाल अपने बड़े बेटे को लेकर खेत चला गया था। पीछे दोनों छोटे बेटे व उसकी पत्नी घर पर थी। शिवलाल की पत्नी रसोईघर में थी, वहीं दोनों बच्चे बाहर थे। इसी दौरान दोनों बच्चे पास में स्थित पानी की कुंडी में गिर गए। कुछ देर बाद मां बाहर आई, बच्चे नहीं मिले तो कुंडी में देखा, जहां दोनों बच्चे डूबे हुए थे। चिल्लाने पर पड़ौसी इकट्ठा हो गए। बच्चों को बाहर निकाला लेकिन वह मृत थे।

संजय सिंह ने बताया कि मृतकों के नाम विष्णु पुत्र शिवलाल व हरि पुत्र शिवलाल है। दोनों की उम्र मात्र सवा साल व साढ़े तीन साल थी। अनुमान है कि कुंडी का ढ़क्कन किसी तरह खुला रह गया होगा। बच्चे किस तरह कुंडी में गिरे, पहले कौन गिरा व बाद में कौन गिरा, यह पता नहीं चल पाया है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि अक्सर कुंड में गिरने से बच्चों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं। आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। ऐसे हादसे रोकने के लिए घरों में बने पानी के कुंड पर ढ़क्कन लगाने चाहिए। बच्चे ढ़क्कन ना खोल सके, इसके लिए ढ़क्कन पर ताला भी लगा होना चाहिए।

Labels:

200 स्टॉल के साथ आज से 4 दिवसीय मेगा ट्रेड फेयर हुआ शुरू, खाने-पीने और मनोरंजन का आनन्द एक ही छत्त के नीचे

बीकानेर बुलेटिन


एक ही छत्त के नीचे मिलेंगे उपयोगी उत्पाद,चार दिन लगेगा वर्धमान ट्रेड फेयर




बीकानेर। शहर में रहने वालों को सभी तरह के यूटिलिटी प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो, इसके लिए जैन यूथ क्लब की ओर से तीसरा हाईटेक वर्धमान  ट्रेड फेयर 22 से 25 सितम्बर तक गंगाशहर के जैन पी.जी.कालेज मैदान में लगाया गया है । जहां विभिन्न उत्पादों की स्टॉल नए क्लेवर में बीकानेर के व्यापारियों के अलावा देश की बड़ी कम्पनियां व विभिन्न प्रांतों से आए व्यवसायी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर प्रोडक्ट की सम्पूर्ण जानकारी शहरवासियों तक पहुचाएंगे। इसमें शहरवासी खरीदारी के साथ  खाने-पीने और मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। जैन यूथ क्लब के कार्यकारिणी सदस्य  विपुल कोठारी ने बताया कि ट्रेड फेयर में शहरवासी आम जरूरत की वस्तुओं की  उपभोक्ता खरीदारी कर सकेंगे, वहीं रोचक झूले,बच्चों के खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फूड जोन में खानपान का भी आनंद ले सकेंगे। ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए अलग से किड्स जोन होगा जिसमें जयपुर, मुंबई व दिल्ली आदि स्थानों झूले व गेम लगाएं गये है। इन झूलों में 6 से 15 वर्ष तक के बालक व किशोर आनंद ले सकेंगे तथा नेशनल-इंटरनेशनल स्तर के रोचक,रोमांचक गेम का लुत्फ ले सकेंगे।

22 से हुआ शुभारंभ

कोठारी ने बताया कि ट्रेड फेयर का शुभारंभ 22 सितम्बर को सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जीतो राजस्थान चैप्टर के वाइस प्रेसीडेन्ट पंकज पी  शाह,विशिष्ट अतिथि श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय चंद कोचर होंगे।



इनकी लगेगी स्टॉल

सदस्य पंकज सिंघवी ने बताया कि वर्धमान   ट्रेड फेयर में नये उद्यमियों को बढ़ावा देने के  उद्देश्य से देश,प्रदेश व स्थानीय नामी औद्योगिक इकाईयोंं के साथ सुप्रसिद्ध कंपनियों  के इलैक्ट्रोनिक उत्पाद, फर्नीचर, ज्वैलरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी,होजरी, रेडीमेड कपड़े,  फैशनेबल वस्तुओं,सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री,आईटी सेक्टर से सामान,हैडीक्राफ्ट,गिफ्ट आईटम सहित 200 स्टॉलें लगेगी। इसके साथ ही फूडजोन में बीकानेर  प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ चाइनीज, दक्षिण भारतीय व देश के अनेक शहरों नामी व्यजनों  की स्टॉलें लगेगी।  इसके अलावा सेवा प्रदाता संस्थाएं व व्यक्तिगत स्तर पर यथा अधिवक्ता,चार्टेड एकाउंटेंट,सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाएं अपनी स्टॉल लगाएंगे। जिससे अगर कोई रायशुमारी लेना चाहे तो वे ले सकें।

ये है ट्रेड फेयर के मुख्य सहयोगी

सिंघवी   ने बताया कि नवातुंक उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिये इस फेयर को  व्यवसायी बसंत नौलखा,चम्पकलाल सुराणा,सुमेरमल दफ्तरी,विमल डागा,कमल सिंह  बैद,विनोद बाफना,मुबंई के सुशील बोथरा,अशोक-नरेश सुराणा,विजयचंद,मोतीचंद  रोहित डागा,हरबंसलाल,भूषण जैन,मनोज सांड,चन्द्रप्रकाश नौलखा,मुबंई के सुरेन्द्र  दस्साणी,मूलचंद-एवंत कुमार डागा,अजय पुगलिया का सहयोग रहेगा।

होगा सांस्कृतिक आयोजन

वर्धमान   ट्रेड फेयर में हास्य व्यंग्य व मनोरंजन के कार्यक्रम होंगे। म्यूजिकल एवं कॉमेडी नाइट में सुप्रसिद्ध गायक विशाल सिंह एवं पार्टी गीतों व नृृत्यों की प्रस्तुति देंगी।  वहीं सुप्रसिद्ध मिमिक्री व हास्य कलाकार जय विजय साचन हंसी के तराने छेड़ेंगे। वहीं  मिमिक्री के माध्यम से उपस्थितों का मनोरंजन करवाएंगे।

Labels: