Monday, April 12, 2021

चैत्र नवरात्र 2021: ये रहेगा घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

बीकानेर बुलेटिन





नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। मां दुर्गा की उपासना के ये नौ दिन काफी खास माने जाते हैं। लोगों का ऐसा विश्वास है कि मां इन दिनों भक्ति से प्रसन्न होकर सभी की इच्छाएं पूर्ण करती हैं। नवरात्रि पर्व 21 अप्रैल तक चलेगा। इस पर्व का पहला दिन काफी खास होता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में विधि विधान कलश स्थापित कर माता की पूजा की जाती है।

सबसे पहले जानिए घटस्थापना मुहूर्त:

चैत्र घटस्थापना मंगलवार 13 अप्रैल 2021 को
घटस्थापना मुहूर्त- 05:58 AM से 10:14 AM
अवधि- 04 घण्टे 16 मिनट
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त- 11:56 AM से 12:47 PM
अवधि- 51 मिनट
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- 12 अप्रैल 2021 को 08:00 AM बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त- 13 अप्रैल 2021 को 10:16 AM बजे


नवरात्रि पूजन सामग्री: 

श्रीदुर्गा की प्रतिमा, सिंदूर, दर्पण, कंघी, केसर, कपूर, धूप, वस्त्र, बंदनवार आम के पत्तों का, पुष्प, सुपारी साबुत, दूर्वा, मेंहदी, बिंदी, हल्दी की गांठ, पिसी हुई हल्दी, पटरा, आसन, पुष्पहार, बेलपत्र, चौकी, रोली, मौली, कमलगट्टा, दीपक, दीपबत्ती, जायफल, जावित्री, नारियल, नैवेद्य, मधु, शक्कर, पंचमेवा, मिट्टी, पान, लौंग, इलायची, हवन सामग्री, कलश मिट्टी या पीतल का, पूजन के लिए थाली, सरसों सफेद और पीली, श्वेत वस्त्र, दूध, दही, ऋतुफल, गंगाजल।

Labels:

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन,उपखण्ड अधिकारी ने सीज किए दो प्रतिष्ठान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 12 अप्रैल। कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने तथा रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुली रखने जैसी अनियमितताओं के कारण उपखंड अधिकारी द्वारा दो प्रतिष्ठानों को तीन दिनों के लिए सीज किया गया है।

 उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि रंगोलाई महादेव मंदिर के पास स्थित छत्रपति ई सर्विसेज तथा कृष्णा जनरल स्टोर को तीन-तीन दिनों के लिए सीज किया गया है।  प्रतिष्ठानों द्वारा यदि इस दौरान सीज को खुर्द बुर्द किया जाता है, तो इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Labels:

बीकानेर: पांच दुकाने सीज, साढ़े छह हजार रुपये वसूला जुर्माना,जॉइंट एनफोर्समेंट टीम की कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 12 अप्रैल। कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने सोमवार को चार प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया तथा पांच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 6 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जॉइंट एनफोर्समेंट टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। इस दौरान कोतवाली पुलिस थाने के स्टाफ, नगर निगम की राजस्व अधिकारी अलका बुरडक और जगदीश खीचड़ साथ रहे।

टीम द्वारा दुर्गा ज्वैलर्स, बाबू पटवा हाऊस, बर्तन आयरन स्टोर, पटवा पोवाई स्टोर तथा मदन मेटल स्टोर को अस्थाई रूप से सीज किया गया। वहीं एडवाइजरी की अवहेलना पर मयूरी मैचिंग सेंटर और हरियाणा जनरल स्टोर के विरुद्ध ढाई-ढाई हजार, मनोहर मैचिंग सेंटर के विरुद्ध एक हजार, मुरारी बर्तन हाऊस के विरुद्ध पांच सौ सहित कुल 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

टीम द्वारा एडवाइजरी की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों,  बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। बड़ा बाजार और शहर परकोटे के भीतर दुकानदारों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पाबंद भी किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वाल प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दल के सदस्यों ने आमजन और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाइश भी की और कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दल में अशोक व्यास अनिल तंवर, बुलाकी सियोता, किशन व्यास, हितेश यादव, नेक मोहम्मद, विनोद स्वामी, विकास लोहिया शामिल थे।

Labels:

कोरोना अपडेट: आज आये 100 से पार पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन





आज अब तक कुल 107  पॉजिटिव रोगी सामने आए है।आज बीकानेर शहर से 61 व सम्पूर्ण जिले में 107 पॉजिटिव आये हैं। कोरोना की रफ्तार के बाद रविवार  रात आठ बजे से बीकानेर में रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू हो गया है, जिसके बाद आम आदमी बिना वाजिब कारण के बाहर नहीं निकल सकेगा। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद किये जा रहे हैं आठ बजे बाद भी दूकान खुली होने पर सील की जा रही है 


आज आये संक्रमित मरीज 

नापासर, देशनोक, खारा, गाडवाला, नाल, पवनपुरी, बांद्रा बास, सुदर्शना नगर, नोखा, आडसर बास श्रीडूंगरगढ़, तिलकनगर, जेएनवी, अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाशहर, लूणकरणसर, सुरनाना, राजासर भाटियान, बड़ा बाजार, करनी नगर, जस्सूसर गेट, कोलायत, कीर्ति स्तम्भ, जूनागढ़, इन्द्रा कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, पुराना पीजी होस्टल, पुरानी जेल रोड, उस्तों की बारी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामपुरा से है।

Labels: ,

सीमावर्ती क्षेत्र में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 12 अप्रेल। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध प्रवेश व अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलक्टर नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश आगामी दो माह तक बढ़ाए हैं।

आदेशानुसार जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करों, घुसपैठियों व अन्य असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश व अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर देश व राजय की सुरक्षा व लोक व्यवस्था संधारण के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग करने या पीसीओ से सम्पर्क या सूचना देने आदि तथा रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई गई है।
जिले की अन्तरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अन्दर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण भी दो किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले निवासियों को निर्देशित किया गया है कि इस क्षेत्र के समस्त क्षेत्र जिसमें तहसील पूगल, खाजूवाला एवं कोलायत के ग्राम बल्लर, गुलामअलीवाला, सियासर चैगान, बेरियांवाली, करमवाला, गज्जेवाला, रणजीतपुरा, सांचू, अन्नेवाला, कबरेवाला, भूरासर व मगनवाला में रात्रि 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैध अनुमति के गमनागमन, विचरण व अन्य गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी। इस क्षेत्र में आवश्यक कार्यों हेतु वैध अनुमति समीपस्थ बीएसएफ व बीओपी से प्राप्त की जा सकेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता व प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

पीसीओ धारक रजिस्टर का करें संधारण

आदेशानुसार जिले के बज्जू, पूगल, खाजूवाला व छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅलों के लिए पीसीओ संचालक द्वारा एक पृथक से रजिस्टर संधारित किया जाए, जिसमें प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण इन्द्राज किया जाए। बूथ संचालक बूथ से कोड संख्या 0092 (पाकिस्तान का टेलीफोन कोड नम्बर) पर किसी भी व्यक्ति का वार्ता नहीं करवाएंगे। प्रति सप्ताह सम्बंधित तहसीलदारों व थानाप्रभारियों को इसकी सूचना देंगे तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा टेलिफोन करने पर इसकी सूचना निकट पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। रजिस्टर की जांच के लिए विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में समस्त मोबाईल कंपनियों द्वारा स्थापित कार्यालयों, अधिकृत दुकानों, काउण्टरों पर नई सिम विक्रय करने से पूर्व उपयोगकर्ता से उसकी पूर्ण पहचान के प्रमाण जैसे उपभोक्ता आवेदन पत्र, फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, बिजली पानी के बिल की प्रति आदि की हस्ताक्षर युक्त काॅपी आवश्यक रूप से लेकर मूल पत्रों से मिलान किया जाए। आदेशानुसार उपभोक्ता के सत्यापन के पश्चात ही सिम एक्टिवेट की जाए तथा सिम प्रदाता इस सम्बंध में एक रजिस्टर संधारित करें जिसमें जारी की गई सिम व उपयोगकर्ता के सम्बंध में समस्त जानकारी दर्ज की जाए। सिम प्रदाता कंपनी को संदिग्ध आवेदक या उसके द्वारा पहचान पत्रों के जाली होने की स्थिति में क्षेत्र के थानाधिकारी को अनिवार्य रूप से सूचित करना होगा।
        
आदेशानुसार जिले के किसी भी क्षेत्र से जहां पाकिस्तान लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में किसी भी व्यक्ति या संस्था को पाकिस्तान लोकल सिम के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले की पाकिस्तान से सटी सीमा के समीप की कृषि भूमि का आवंटन विभिन्न व्यक्तियों को किया गया है जिनके द्वारा वर्ष भर कृषि कार्य कर अतिरिक्त जिप्सम खनन व लघु व्यवसाय का सुचारू रूप से चलाने के लिए ठेके पर देश के विभिन्न प्रदेशों के कामगारों से कार्य करवाए जा रहे हैं। इन स्थानों पर काम करने वाले कामगारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल को अवगत करवाना आवश्यक है। ऐसे सभी व्यक्ति अपने मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति, पुलिस से करवाए गए चरित्र सत्यापन, पहचान पत्र आदि की प्रति समीपस्थ बीएसएफ, बीओपी व सम्बंधित पुलिस थानों में अनिवार्यतः जमा करवाएं तथा कार्य के दौरान ऐसे व्यक्तियों को अपने पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। ओदशानुसार कोई भी व्यक्ति व्हाट्सऐप ग्रुप में किसी अनजान व्यक्तिा को शामिल नहीं करेगा। यदि सामारिक महत्व की कोई सूचना आदान प्रदान की जाती है तो  ग्रुप एडमिन को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा। आदेश की अवहेलना करने पर सम्बंधित व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत एक माह का साधारण कारावास व 200 रूपए का जुर्माना किया जाएगा।

Labels:

समन्वय एवं प्रभावी योजना के साथ कार्य करें सभी प्रकोष्ठ-जिला कलक्टर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 12 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित 13 प्रकोष्ठ प्रभारियों की सोमवार को बैठक ली तथा आपसी  समन्वय और प्रभावी योजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रकोष्ठों को अधिक मुस्तैदी रखने तथा सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने को कहा। कानून व्यवस्था संधारण, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित नजर रखने, ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम की माॅनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला और उपखण्ड मुख्यालयों पर धर्मशालाओं, होटलों, सामुदायिक भवनों की सूची तैयार करें, जिससे जरूरत पड़ने की स्थिति में संस्थागत क्वारेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से मास्क तैयार और वितरित करवाने, शहरी क्षेत्र की सफाई और सेनेटाजेशन करने के निर्देश भी दिए।

बेरिकेडिंग व्यवस्था पर रखें नजर

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के होम आइसोलेशन तथा माइक्रो कंटेंटमेंट जोन में बेरिकेडिंग संबंधी कार्य का भौतिक सत्यापन किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। वैक्सीनेशन कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग करने को कहा। चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता, आॅक्सीजन, बैड्स आदि की व्यवस्था तथा सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची बनाई जाए तथा प्रभावी तरीके से कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।

अवैध वाहन संचालन पर हो कार्यवाही

मेहता ने कहा कि जिले में अवैध रूप से वाहनों के संचालन, ओवरलोडिंग और किसी भी स्तर पर कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे वाहनों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के प्रावधानों के अनुरूप जुर्माना लगाया जाए। वार रूम को मुस्तैद रखने तथा कोविड गाइडलाइन के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सतत कार्यवाही के निर्देश दिए।

इन प्रकोष्ठों की जानी तैयारी

जिला कलक्टर ने सामान्य एवं समन्वय, कानून व्यवस्था, भोजन सामग्री, संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर व्यवस्था, मास्क एवं सेनेटाइजेशन, माइक्रो कंटेंटमेंट तथा बेरिकेडिंग, कोविड वैक्सीनेशन, ग्रामीण प्रकोष्ठ, वाहन व्यवस्था, अस्पताल प्रकोष्ठ, कांटेक्ट ट्रेसिंग, प्रचार प्रसार तथा वार रूम एवं नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद रहे।

Labels:

मंगलवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन





विद्युत उपकरणों के रखरखाव के कारण मंगलवार को चलाना हाॅस्पिटल, जेएनवी काॅलोनी पुलिस स्टेशन, खतुरिया काॅलोनी, एसबीबीजे बैंक, रिलायंस फ्रेश, जेएनवी सेक्टर 5,6, डीपीएस, फीडी 15, खतूरिया काॅलोनी, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हाॅस्टल आदि क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेइएसएल के सहायक अभियंता ने यह जानकारी दी।

Labels:

लापरवाही बरतने पर दो ई मित्र केन्द्र 10 दिन के लिए निलम्बित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर , 12 अप्रैल । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आयोजित किए जा रहे पंजीयन शिविरों में सरकारी कार्य में सहयोग नहीं करने और लापरवाही बरतने पर बज्जू तेजपुरा स्थित नीरज गोदारा के व 21 सीडब्ल्यूबी चारणवाला स्थित विकास खीचड़ के ई मित्र केंद्र को 10 दिन के लिए निलंबित किया गया है।

बज्जू उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बज्जू में 20 अप्रैल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ई मित्र को पंजीयन कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया था । इस संबंध में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग कोलायत के प्रोग्रामर द्वारा ई मित्र केंद्र बज्जू तेजपुरा स्थित नीरज गोदारा तथा 21 सीडब्ल्यूबी चारणवाला स्थित विकास कीचड़ के ई मित्र केंद्र को निलंबित करने की अनुशंसा पर यह कार्यवाही की गई है।

Labels:

राजस्थान:अब महाविद्यालयों एवं निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भी मिलेगा 10 रुपये में दुर्घटना बीमा कवर

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर, 12 अप्रेल। राज्य सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के अतिरिक्त अन्य शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये दुर्घटना बीमा की दर में संशोधन कर इसे 10 रूपये प्रति एक लाख बीमाधन निर्धारित किया है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा संचालित विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के तहत राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। 

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक (साधारण बीमा) श्री सुनील बंसल ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के लिए प्रीमियम राशि माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालयों से प्रतिवर्ष एक मुश्त आधार पर राज्य बीमा विभाग को प्राप्त होती है। इसके आधार पर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी, एक लाख रूपये बीमाधन प्रति विद्यार्थी की विभागीय दुर्घटना बीमा पॉलिसी के अंतर्गत बीमित होते हैं। उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु यह योजना वैकल्पिक आधार पर लागू है। इसी प्रकार राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए भी वैकल्पिक आधार पर इस योजना का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन संस्थानों हेतु प्रीमियम दरों में संशोधन कर अब संशोधित प्रीमियम दर 10 रूपये प्रति लाख बीमाधन प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष तय की गई है। यह दर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में विद्यार्थियों की मृत्यु होने अथवा क्षति कारित होने की स्थिति में अभिभावकों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की यह कल्याणकारी योजना संचालित है।

Labels: ,

ई रिक्शा और ऑटो टिपर के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का प्रचार- प्रसार, निगम आयुक्त ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर,12 अप्रैल । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा  योजना के तहत आयोजित हो रहे पंजीयन शिविरों का प्रचार प्रसार ई रिक्शा और नगर निगम के ऑटो टिपर के माध्यम से किया जाएगा । निगम आयुक्त ए एच गौरी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत प्रत्येक पात्र परिवार को पांच लाख रुपये तक का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए निगम के सभी 80 वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आमजन को इन शिविरों की जानकारी मिले तथा प्रत्येक पात्र परिवार का पंजीकरण किया जा सके, इसके मद्देनजर इन शिविरों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो तथा ऑटो टिपर द्वारा घर-घर कचरा कलेक्शन के दौरान इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
         
उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि योजना के तहत 30 अप्रैल तक पंजीयन नहीं करवा पाने वालों को आगामी 3 महीनों तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी इनकी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि गांव-गांव तक इस योजना और इसके प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 20 अप्रैल तक जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इनमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित आमजन को भी जोड़ा जाएगा। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य मौजूद रहे।

Labels:

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से मिला प्रतिनिधिमंडल , स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग

बीकानेर बुलेटिन






राजस्थान शिक्षा विभाग के शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से शिक्षा निदेशालय बीकानेर में आज गोविंदनगर (रिडमलसर) जोधपुर से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर एक निजी स्कूल डी डी पी एस स्कूल ,रिडमलसर (जोधपुर) की मान्यता रद्द करने की मांग करते ज्ञापन सोपा ।

प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई करते जोधपुर जिले के बेदु गाव के सरपंच मुकेश पंचारिया ने बताया की जोधपुर जिले की बापिणी पंचायत समिति के रिडमलसर गाव में एक निजी विधालय डी डी पी एस नाम से संचालित हो रहा है और इस विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र मे राहुल पुत्र सोहन लाल के साथ बहुत अमानवीय तरीके से मारपीट की गई जिससे वो छात्र राहुल अभी भी भयंकर पीड़ा में है और इस पर विद्यालय में शिकायत करने पहुचे विद्यार्थी राहुल के परिवार जनों के साथ भी विद्यालय प्रसासन द्वारा मारपीट कर उन्हें धमकाया गया और बार बार परिजनों को धमकियां दी जा रही है जिससे परेशान होकर परिजनो ने इस स्कूल प्रसासन के खिलाफ पुलिस थाना भोजासर में एफआइआर भी दर्ज करवाई साथ ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी बाल सरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल , मानव सरक्षण आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पुरोहित के संज्ञान में भी लाया गया है ।

बेदु सरपंच मुकेश पंचारिया ने बताया की इस विद्यालय के प्रति पूरे गाँव मे रोष है और सभी अपने बच्चो की टीसी इस विद्यालय से लेकर सरकारी स्कूल में अपने बच्चो को पढ़ना चाहते है पर स्कूल प्रसाशन हठधर्मिता से अड़ा हुआ है और अभिभावकों को टीसी भी नही दे रहा.

प्रतिनिधिमण्डल में हरिगोपाल उपाध्याय समाजसेवी,युवा नेता विजय उपाध्याय , भैरु सिंह राजपुरोहित , पार्षद रामदयाल पंचारिया , रामेश्वर पानेचा , एडवोकेट भवानी जाजड़ा , विजय पाइवल सहित बेदु और गोविंदनगर रिडमलसर के ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में मांग करते कहा की इस स्कूल की मान्यता रद्द हो और स्कूल संचालको के खिलाफ कार्यवाही हो नही तो शिक्षा निदेशालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा
 

Labels:

बीकानेर: 7वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को क्रमोन्नत करने के आदेश

बीकानेर बुलेटिन




राजस्‍थान ने अभी सिर्फ पांचवीं तक कक्षाओं में बिना परीक्षा पास होने का नियम तय किया है. यहां कक्षा 6 और 7 के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक की समय अवधि में विद्यालय स्तर पर होनी थी. सरकार ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों या जिले में स्थानीय अवकाश होने पर उस दिन की परीक्षा का आयोजन 23 या 24 अप्रैल को किया जा सकेगा. कक्षा 8 की परीक्षा पूर्व की भांति बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होगी.  यहां भी अभ‍िभावक कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं., “कोविड-19 से उत्पभन्न  परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1-7 तक के विद्यार्थियों को स्मा्ईल-1, स्मामईल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्न्त किया जायेगा।“

Labels: