Tuesday, May 4, 2021

राहत भरी खबर:चार दिनों में 3 हजार 228 ने दी कोरोना को मात

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 4 मई। जिले में पिछले चार दिनों में 3 हजार 228 लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 3 हजार 96 सैंपलिंग हुई। इसमें 734 पाॅजिटिव केस रिपोर्ट हुए। वहीं 869 पाॅजिटिव से नेगेटिव हुए। इस महीने के पहले चार दिनों में देखें, तो 1 मई को 840, 2 मई को 796, 3 मई को 723 तथा 4 मई को 869 मरीज पाॅजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट हुए हैं। इस प्रकार चार दिनों में कुल 2 हजार 861 नए मरीज रिपोर्ट हुए। वहीं 3 हजार 228 पाॅजिटिव से नेगेटिव हुए। मंगलवार के आंकड़ों के हिसाब से लिए गए कुल सैम्पल की तुलना 23.70 प्रतिशत मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं, जो कि पिछले दिनों की तुलना में कम है। इससे पहले 3 मई को पॉजिटिविटी रेट 30.20 प्रतिशत थी।

Labels:

ऑक्सीजन मित्र प्रतिदिन रोक रहे दो सौ सिलेण्डर का अपव्यय ,जिला कलक्टर की पहल पर लागू ‘त्रिस्तरीय व्यवस्था’ के आने लगे सकारात्मक परिणाम

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। आॅक्सीजन का अपव्यय रोकने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर लागू त्रिस्तरीय व्यवस्था का असर अब दिखने लगा है। माइक्रो लेवल तक की जा रही प्रभावी माॅनिटरिंग की बदौलत एमसीएच विंग के आॅक्सीजन प्लांट पर प्रतिदिन लगभग दो सौ सिलेण्डर का अपव्यय रुका है।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध आॅक्सीजन का समुचित उपयोग सबसे बड़ी चुनौती है। किसी भी कीमत पर आॅक्सीजन अपव्यय नहीं हो तथा गम्भीर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन मिलती रहे, इसे ध्यान रखते हुए एक-एक बैड की माॅनिटरिंग के मद्देनजर योजना तैयार की गई। ऊपरी स्तर पर वरिष्ठ आरएएस अधिकारियों को पूरी व्यवस्था के पर्यवेक्षण का जिम्मा दिया गया। वहीं राउंड द क्लाॅक तीन पारियों में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम एमसीएच विंग के ‘वार रूम’ में तैनात की गई, जो सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आॅक्सीजन की सप्लाई और अपव्यय पर नजर रख सके। इससे प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों में समन्वय बढ़ा और छोटी-छोटी समस्या का त्वरित समाधान होने लगा।

मजबूत कड़ी साबित हो रहे ‘आॅक्सीजन मित्र’

आॅक्सीजन अपव्यय रोकने की इस कवायद में ‘आॅक्सीजन मित्र’ सबसे मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं। जिला कलक्टर की पहल पर लगभग सौ नर्सिंग स्टूडेंट्स को ‘आॅक्सीजन मित्र’ नियुक्त किया गया। आठ-आठ घंटे की तीन पारियों में तैनात ‘आॅक्सीजन मित्र’ को आॅक्सीजन फ्लो माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह 

‘आॅक्सीजन मित्र’ बैड-टू-बैड नजर रखते हुए मरीज की आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन का फ्लो मेंटेन करते हैं। यानि जरूरत से ज्यादा फ्लो में आॅक्सीजन है तो उसे कम करना और आवश्यकता की तुलना में धीमे है, तो उसे बढ़ाना।

परिजनों से करते हैं समझाइश

‘आॅक्सीजन मित्र’ आॅक्सीजन का अपव्यय करने वाले मरीजों और उनके परिजनों से समझाइश भी करते हैं। इससे भी आॅक्सीजन बचत में प्रभावी सहयोग मिला है। एक और व्यवस्था करते हुए पीबीएम अस्पताल द्वारा लगभग 20 चिकित्सकों को भी पारी के आधार पर राउंड द क्लाॅक नियुक्त किया गया है, जिससे ‘आॅक्सीजन मित्रों’ की माॅनिटरिंग की जा सके और किसी स्तर पर रहने वाली कमी को तत्काल दूर किया जा सके।

इन सभी प्रयासों से वर्तमान में एमसीएच विंग के आॅक्सीजन प्लांट में प्रतिदिन लगभग दो सौ सिलेण्डर की बचत होने लगी है। पीबीएम अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में जहां इस प्लांट पर 800 सिलेण्डर की खपत होती थी, वहीं अब 600 सिलेंडर ही लग रहे हैं। जिला कलक्टर इसकी भी नियमित समीक्षा भी करते हैं। आॅक्सीजन प्लांट का नियमित निरीक्षण और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठकें करने के साथ इस व्यवस्था के तहत आॅक्सीजन के अपव्यय को रोकने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

Labels:

बीकानेर:मास्क के लिए रोका तो मोटर साइकिल छोड़ भागे युवा,प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नगर निगम की कार्यवाही जारी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 4 मई। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला।

निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया  कि कोविड प्रवर्तन दल द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत गाइडलाइन की अनुपालना की निगरानी के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में पर्यवेक्षण किया गया। इस दौरान गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले चार संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 7 हजार 500 रुपये की शास्ति वसूली गई। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वालों, मास्क नहीं लगाने वाले 65 लोगों के खिलाफ 8 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। 


 
चौखूंटी पुलिया क्षेत्र में एक मोटर साइकिल पर बिना मास्क घूम रहे तीन युवाओं को रोका तो तीनों मोटर साइकिल छोड़ कर भाग गए। नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि आरजे 07, सीएस 7486 नंबर मोटरसाइकिल पर तीन युवा बिना मास्क घूम रहे थे। जब उन्हें रोका तो तीनों मोटर साइकिल वहीं छोड़ गए। यातायात पुलिस द्वारा मोटर साइकिल जब्त कर ली गई है।

Labels:

अनावश्यक बाहर घूमने वाले 1900 लोेगों को किया गया संस्थागत क्वारंटीन,मेडिकल ऑक्सीजन और दवाईयों की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान शुरू

बीकानेर बुलेटिन






- मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी है स्पेशल टीम


जयपुर, 4 मई।  कोविड-19 महामारी में मेडिकल ऑक्सीजन और अतिआवश्यक दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। ऎसे लोगों की पहचान करने एवं उन पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गयी हैं। 

पुलिस महानिदेशक श्री एम.एल. लाठर ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा ऎसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। निर्देशों की पालना में सतर्कतापूर्वक पहचान की जाकर कार्यवाही शुरू कर दी गयी हैं। इसी संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वप्रेरणा से दायर रिट याचिका में 30 अप्रेल को भी विस्तृत आदेश जारी किये गए हैं। 

श्री लाठर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने इस आदेश में कोरोना के ईलाज में काम आने वाली दवाईयों, इंजेक्शनों की जमाखोरी, अधिक कीमत और नकली दवाईयों के बेचने, कालाबाजारी रोकने के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इनमें आमजन का उसकी असहाय स्थिति एवं परेशानी में शोषण कर लाभ कमाने का घृणित प्रयास करने वालों के विरूद्ध विशेष टीम गठित कर आपराधिक अभियोग चलाने की कार्यवाही के आदेश हैं। 

श्री लाठर ने बताया कि इस आदेश मेंं भारी संख्या में जनसमूह के एकत्रीकरण (मास-गेदरिंग) को कोरोना के संकर््रमण के लिए सुपरस्प्रेडर माना गया है। ऎसे व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी हैं। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुपरस्प्रेडर बनने की कार्यवाही को रोकने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को मास गेदरिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। वैवाहिक समारोहों एवं सावों के आयोजन में अति-न्यून संख्या में एकत्रित होने के लिए लगातर अपील की जा रही हैं। निर्देशों का उल्लंघन करने पर राज्य के महामारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत जुर्माना एवं अभियोग किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। 

श्री लाठर ने बताया कि 3 मई को राज्य में अनावश्यक खुले में घूमकर संकर््रमण फैलाने वाले 1900 व्यक्तियों को निरूद्ध कर उन्हें संस्थागत क्वारन्टीन किया गया है। पिछले 24 घंटों में बिना मास्क के घर से निकलने वाले अथवा मास्क को मुंह एवं नाक पर ठीक प्रकार से नहीं लगाने वाले 2701 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले 2120 व्यक्तियों एवं संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी संधारित नहीं करने वाले 26840 व्यक्तियों के विरूद्ध जुमाने की कार्यवाही की गई हैं।  

श्री लाठर ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते हुए भयावह संक्रमण की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोड़ने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। इन प्रयासों में पूर्ण सफलता तभी मिलेगी, जब प्रत्येक नागरिक द्वारा कड़ा अनुशासन रखा जायें। 

यह भी उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने वैक्सीन की कीमत की असमान दरें निर्धारित करने की नीति पर जीवन जीने के मूलभूत अधिकार, जन-स्वास्थ्य के संरक्षण एवं समता के अधिकार के प्रकाश में पुनर्विचार करने के निर्देश भी केंन्द्र सरकार को दिए हैं।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज भी 700 पार पर राहत भी मिली

बीकानेर बुलेटिन



Today report
Total sample- 3096
Total-734
Morning positive- 565
Evening positive-169
Today recover-869

बीकानेर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज आई पहली सूची में कोरोना के 565 मामलों की पुष्टि हुई थी। वही अभी आई दूसरी सूची में कोरोना के 169 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने की है। आज कुल 734 संक्रिमित आये वही राहत की अच्छी ख़बर ये है कि आज 869 रिकवर भी हुवे।

अभी आए संक्रमित मरीज रिडमलसर पुरोहितान, एमपी नगर मुरलीधर व्यास नगर,प्रताप बस्ती रेलवे कॉलोनी बछासर, वल्लभ गार्डन, गजनेर रोड, जामसर, गंगा शहर बंगला ,तिलक नगर, लूणकरणसर, नोखा, श्री डूंगरगढ़, नगर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीछवाल, गांधीनगर, पुरानी गिनानी, बरसिंगसर, चौतीना कुआं, रानी बाजार, रामपुरा, कावनी, सागर, पंचू, केके कॉलोनी, विराटनगर, गोगा गेट, जेल वेल, नापासर, बीएसएफ कैंपस, सादुल कॉलोनी, गर्ल्स हॉस्टल, सुभाषपुरा, जयपुर रोड, अशोक विहार, गाड़वाला, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड, अंबेडकर कॉलोनी, रानीसर बास, शिवबाड़ी, माजीसा की बाड़ी, इंदिरा कॉलोनी, गजनेर, कोडमदेस, र खारी, बीघा, सीएचसी कोलायत, पीएचसी सुरनाणा, पीएचसी सावंतसर , सीएचसी महाजन, सीएचसी बज्जू, गोस्वामी चौक, आरसीपी कॉलोनी, जेल रोड के पास धोबी तलाई आदि इलाकों से है।

Labels: ,

बीएसएनएल सस्ती दर पर देगा गूगल डिवाइस हेलो बीएसएनएल व्हाट्सएप्प सेवा के जरिए ली जा सकेगी सुविधा

बीकानेर बुलेटिन






 
बीकानेर,4 मई। बीएसएनएल ने अपने फाइबर उपभोक्ताओं के लिए सस्ती दर पर 2 नयी  गूगल डिवाइस , गूगल मिनी व गूगल हब की पेशकश की है ।

महाप्रबंधक  एन राम ने बताया कि उपभोक्ता मनोरंजन के लिए गूगल मिनी ( स्मार्ट स्पीकर बिना स्क्रीन के ) या गूगल हब (स्मार्ट स्पीकर स्क्रीन के साथ)  का प्रयोग कर सकते हैं ।यह सेवा  उपभोक्ता के फाइबर कनेक्शन से कनेक्ट रहेगी तथा वायस कमांड पर कार्य करेगी।  उपभोक्ता सेवा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गूगल मिनी फाइबर सेवा  799 या उससे बड़े प्लान  तथा गूगल हब 1999 या उससे बड़े प्लान वाले उपभोक्ता को अपना प्लान मासिक से वार्षिक करने पर उपलब्ध होगी जिसमें एकमुश्त राशि जमा करने पर एक से डेढ़ महीने के  किराये में छूट भी मिलेगी।

हेलो बीएसएनएल व्हाट्सएप्प सेवा देख रहे एस डी ओ  जितेन्द्र चिनिया ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 9462368600 पर गूगल लिखकर व्हाट्सएप पर सेंड करके ये डिवाइस खरीद सकते हैं। कोरोना के प्रसार को देखते हुए इसके लिए ऑफिस में कैश काउंटर पर ना आकर सीधे ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा दी गई है । शेष  सभी कार्यों के लिए उपभोक्ता सेवा केंद्र सुबह 9 बजे से 1 बजे तक खुला रहेगा । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में फाइबर सेवा के नंबर 0151-2204000 पर जेटीओ  राहुल चौहान व दिनेश व्यास से संपर्क किया जा सकता है ।

Labels:

मरीजों को समयबद्ध चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता, ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला की प्रेरणा से कोरोना राहत कोष संस्थान ने कोविड केयर सेंटर का किया अधिग्रहण

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 4 मई। ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला की प्रेरणा से मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर का अधिग्रहण कोरोना राहत कोष संस्था द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को समयबद्ध चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में सतत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जंग में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। सामूहिक प्रयासों से ही जिले को कोरोना मुक्त किया जा सकेगा।

कोरोना राहत कोष संस्था के संस्थापक महेन्द्र कल्ला ने बताया कि संस्था द्वारा कोविड केयर सेंटर के लिए दस एयर कंडीशनर, सेनेटाइजर मशीनें, थर्मल स्कैनर, आॅक्सीजन सिलेण्डर, गद्दे, तकिया, चाय-पानी, खाना, चद्दर आदि की व्यवस्था की गई है। संस्था द्वारा कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने आॅक्सीजन सप्लाई, बाइपैप, नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति सहित अस्पताल की विभिन्न आवश्यकताओं की जानकारी दी। 
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, रमेश अग्रवाल, महेश कुमार जोशी, उपेंद्र श्रीमाली, सुरेश व्यास, हेमचंद पुरोहित, विक्की चड्ढा, अशोक धारणिया, रामदेव दैया, प्रमोद खजांची, नवरत्न सिंघवी, लोकेश चांडक, व्यापार मंडल के झूमर सोनी, श्रवण रंगा, डॉ. जसविंदर गिल, डॉ. सी.एल. सोनी, डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, डॉ बी. के. तिवारी, डॉ संजय खत्री आदि मौजूद रहे। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. प्रवीण चतुर्वेदी ने आभार जताया।

Labels:

गंगाशहर विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 4 मई। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर बुधवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसागेस्ट हाउस गली, हंसागेस्ट हाउस के सामने, नोखा रोड, शिव वैली, चौपड़ा बाड़ी, करनानी मौहल्ला, गौतम चौक,संतोषी माता मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन,रामदेव मंदिर, तोलियासर भैरव मंदिर, रांका चौपड़ा मौहल्ला, हरीराम मंदिर पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, बालवाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बोथरा चौक ,बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम गौशाला, चौरड़िया चौक, जैनमंदिर, शिवशक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसंत, तुलसी विहार कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

लूणकरनसर की अभिनव पहल: नागरिक सेवा समिति,लूणकरनसर ने भेंट किए ऑक्सीजन सिलेण्डर

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 04 मई। कोविड-19 की बढ़ती माहमारी के बीच बढ़ती आॅक्सीजन की कमी बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। ऐसे दौर में जिले की लूणकरनसर की नागरिक सेवा समिति के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लूणकरनसर में कोविड-19 संक्रमित रोगियांे के उपचार के लिए 7 आॅक्सीजन सिलेेण्डर भंेट किए है।

उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ की उपस्थिति में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाॅक सीएमओ डाॅ. हिरामनाथ सिद्ध व चिकित्सालय स्टाॅफ को नागरिक सेवा समिति के सदस्यों ने 7 आॅक्सीजन गैस के भरे हुए सिलेण्डर भंेट किए। गौरतलब है कि हाल ही में उपखण्ड अधिकारी साख की अध्यक्षता में नागरिक सेेवा समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक मंे तहसील लूणकरनसर में बढ़ते कोविड-19 संक्रमित रोगियों की संख्या पर चिन्ता व्यक्त की गई थी। बैठक में समिति के सदस्यों ने लूणकरनसर प्रशासन और ब्लाॅक सीएमओ को भरोसा दिलाया था कि उनकी और से रोगियों के उपचार के लिए हरसंभव मदद की जायेगी।
प्रशासन की प्रेरणा से मंगलवार को नागरिक सेवा समिति के निर्मल कुमार, नवरतन मल, डालचंद, पुखराज-प्रदीप कुमार राखेचा, अजय गौड़,सुशील कुमार बोथरा, विमल कुमार, चन्दनमल पारीक व सुरेन्द्र कुमार-दिनेश कुमार ने चिकित्सालय को आॅक्सीजन गैस के सिलेण्डर भेंट किए और आगे भी सिलेण्डर सहित अन्य चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने का वादा भी किया। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कदम आगे भी उठाते रहेंगे, आॅक्सीजन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी साख ने नागरिक सेवा समिति, लूणकरनसर की इस अभिनव पहल की खुले मन से सराहना की।

Labels:

बीकानेर: क्लिनिक और मेडिकल स्टोर सीज

बीकानेर बुलेटिन







कोविड एडवाइजरी अवहेलना पर 

बीकानेर, 4 मई। पुरानी गजनेर रोड क्षेत्र में संचालित एक क्लिनिक और एक मेडिकल स्टोर पर अनावश्यक भीड़ होने और कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर दोनों को सीज करते हुए साढ़े बारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा और कोटगेट की जाइंट एनफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को खत्री क्लिनिक और कादरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मिले। इनमें से कई लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे और सोशल डिसटेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही थी। इसके मद्देनजर कार्यवाही करते हुए खत्री क्लिनिक के खिलाफ दस हजार तथा कादरी मेडिकोज के विरूद्ध ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए इन्हें आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है।

Labels: ,

बड़ी खबर:IPL 2021 पर कोरोना का कहर, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड हुआ टूर्नामेंट

बीकानेर बुलेटिन




इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। दो दिन के अंदर तीन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। आज सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एएनआई को बताया कि आईपीएल 2021 को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने रॉयटर्स को बताया कि कोविड-19 के चलते आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

राजीव शुक्ला ने एएनआई से कहा कि आईपीएल 2021 को अभी निलंबित किया गया है, इसको रद्द नहीं किया गया है। उन्होंने साथ ही कहा कि देखना होगा कि इसको कब रिशेड्यूल किया जा सकता है। इससे पहले सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच को स्थगित करना पड़ा था।

ऐसी खबरें आ रही थीं कि आईपीएल के बचे हुए सभी मैच मुंबई में कराए जाएंगे, लेकिन साहा के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल को फिलहाल सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। आईपीएल के अभी तक कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) कैंप से बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी की भी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईपीएल 2021 बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेला जा रहा था। ऐसे में खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद बहस इस बात पर शुरू हो गई है कि आखिर चूक कहां पर हुई है?

Labels:

SP प्रीतिचन्द्रा ऐक्शन मोड में, नोखा थानाधिकारी अरविंद सिंह को किया लाइन हाजिर

बीकानेर बुलेटिन



दुकानदार से मारपीट प्रकरण पर एक्शन


 

बीकानेर@ जनअनुशासन पखवाड़े में आमजन व दुकानदारों से अभद्रता करने वालों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा एक्शन मोड में है। एसपी ने नोखा में सोमवार को हुए घटनाक्रम को लेकर थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह ईश्वरानंद को नोखा का थानाधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा सुमन को लूणकरणसर का प्रभार सौंपा गया है। गौरतलब रहे कि सोमवार को नोखा में नोखा थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह द्वारा दो दुकानदारों के साथ मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद हरकत में आई जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता का जांचा और पूरी पड़ताल के बाद थानाधिकारी को लाईन हाजिर किया । थानाधिकारी की इस घटना से व्यापारियों में खासा रोष था।

Labels: