बीकानेर: क्लिनिक और मेडिकल स्टोर सीज
बीकानेर बुलेटिन
कोविड एडवाइजरी अवहेलना पर
बीकानेर, 4 मई। पुरानी गजनेर रोड क्षेत्र में संचालित एक क्लिनिक और एक मेडिकल स्टोर पर अनावश्यक भीड़ होने और कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर दोनों को सीज करते हुए साढ़े बारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा और कोटगेट की जाइंट एनफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को खत्री क्लिनिक और कादरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मिले। इनमें से कई लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे और सोशल डिसटेंसिंग की पालना भी नहीं की जा रही थी। इसके मद्देनजर कार्यवाही करते हुए खत्री क्लिनिक के खिलाफ दस हजार तथा कादरी मेडिकोज के विरूद्ध ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए इन्हें आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home