Wednesday, October 5, 2022

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS अफसरों के तबादले,बीकानेर में इनका हुआ तबादला, देखे सूची

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा आज राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना की बंपर सूची जारी की है। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा 201 राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है: देखें सूची














Labels: ,

बैंड की धुन पर स्वयंसेवक सड़क पर निकले, बीकानेर में विजयादशमी पर पथ संचलन, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



शहर को सात अलग अलग हिस्सों में विभाजित करते हुए पथ संचलन किया गया। हर मार्ग के लिए सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच का अलग अलग समय दिया गया था। तय समय पर पथ संचलन शुरू हुआ और शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा। पथ संचलन को लेकर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। हर मार्ग से निकले पथ संचलन के आगे और पीछे संबंधित थानों की पुलिस गाड़ी तैनात रही। इसके अलावा एडिशनल एसपी और सीओ सिटी व सीओ सदर भी लगातार पथ संचलन की रिपोर्ट लेते रहे।


पथ संचलन में लक्ष्मीनाथ पुराना शहरी क्षेत्र परकोटे के अंदर के लिए जनेश्वर पार्क से सुबह सात बजे, मुरलीधर व्यास नगर, बंगला नगर, अंत्योदय नगर, बजरंग नगर के लिए सुबह सात बजे जैसलमेर रोड स्थित जवाहर पार्क से, मार्कण्डेय नगर, मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, सर्वोदय बस्ती के लिए मुक्ता प्रसाद जी की मूर्ति (एमपी नगर) से सुबह सवा सात बजे, जूनागढ़ के आसपास के क्षेत्र के लिए गंगा गोल्डन जुबली क्लब से सुबह सात बजे, शिव नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र के लिए आदर्श विद्या मंदिर जयनारायण व्यास कॉलोनी से सुबह साढ़े सात बजे, नागणेचीजी नगर रानी बाजार क्षेत्र के लिए रानी बाजार चौपड़ा कटला से सुबह आठ बजे और गंगाशहर क्षेत्र के लिए चांदमलजी बाग सुजानदेसर से सुबह सात बजे पथ संचलन शुरू हुआ। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने इसमें हिस्सा लिया

Labels:

गंगाशहर जोन सहित इन क्षेत्रों में गुरुवार को बाधित रहेगी जलापूर्ति

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 5 अक्टूबर। शोभासर के स्वच्छ जल और रॉ वाटर पंप हाउस पर अतिआवश्यक पम्प मोटर संधारण कार्य करवाए जाने के कारण गुरुवार सुबह10 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर के अंदरूनी नयाशहर जोन, लक्ष्मीनाथ  जोन, नत्थूसर जोन, गंगाशहर जोन, मुक्ताप्रसाद जोन, रामपुरा जोन में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने यह जानकारी दी।

Labels:

दशहरा पर निकली झांकियां, होगा बुराई के प्रतीक का दहन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में दशहरे को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई है। स्टेडियम में आज कलाकारों ने क्रेन की मदद से 70 फुट के रावण ओर 65 फिट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को मैदान में खड़ा किया। आज स्टेडियम में होने वाले दशहरे उत्सव में आतिशबाजी के साथ इन पुतलों का दहन किया जाएगा।


विजयादशमी पर्व के उपलक्ष मे बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से सालाना की तरह इस बार भी 66वीं दशहरे पर्व पर धोबी तलाई स्थित तनेजा धर्मशाला,गली नं.3 से पंजाबी सिंधी समाज की ओर से सुन्दर झांकियों को निकाला गया।
इस अवसर अतिथि के तौर पर पधारे कांग्रेस नेता अरविंद मिड्ढा, पूर्व पार्षद दिपक अरोड़ा ओर भाजपा नेता अनिल पाहूजा ने झांकियो को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान पंजाबी सिंधी समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। कमेटी के तत्वावधान में आज शाम करणी सिंह स्टेडियम मे दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। इस बार भी हनुमान जी का रोल सलीम भाटी निभा रहे हैं,ओर रावण का रोल के.कुमार आहूजा।

आहूजा परिवार की तीन पीढ़ियां निभा रहीं रावण का किरदार-

झांकी में बनने वाले चार रावणाें में से एक रावण ताे आहूजा परिवार से ही बनता आ रहा है। 1957 में जब पहली बार झांकी निकली ताे स्व. माधाेदास आहूजा ने शहर के पहले रावण का किरदार निभाया। 1977 के बाद इनके बेटे आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा इस किरदार में रम गए। 2004 में उन्हाेंने अपने दत्तक पुत्र व भतीजे रंगकर्मी के. कुमार आहूजा काे यह जिम्मेदारी साैंप दी। के. कुमार आहूजा पिछले 19 साल से यही किरदार निभा रहे हैं।

आज शाम को इसमें रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जाएगा। इससे पूर्व शहर मे सजीव झांकी निकाली जा रही है।पात्र चयन के दौरान पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह स्याणी, ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, सतीश तनेजा, सुभाष मित्तल, दीपक अरोड़ा, अरविन्द मिढ्ढा, अनिल पाहूजा नरेश झाम, जितेश आरोड़ा, मुकेश धुडि़या आदि मौजूद रहे।


Labels:

युवक के साथ मारपीट कर छीने रुपये, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । युवक के साथ मारपीट कर पैसे छीनने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है । यह मामला घड़सीसर तालाब के पास रहने वाले सबीर अली पुत्र जलालदीन खा ने पर्चा बयान देते हुए दर्ज करवाया है । जिसमें आरोप लगाया है कि वह पदमा वुलन मिलस में काम करता है । 3 अक्टूबर को करीब 11-12 बजे वह सेठ से हिसाब करवा रहा था । उसी दौरान पन्नालाल व भैरुनाथ आए और उसके साथ लाठी – सरियों से मारपीट की । आरोप है कि जेब से 7465 रुपए निकालकर ले गए तथा मोबाइल तोड़ दिया । पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की ।

Labels:

गंगाशहर में सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर घायल,युवकों की हालत गंभीर, ट्रोमा में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।घर लौट रहे युवकों की बाइक सड़क पर बने सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकरा गई, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार सुजानदेसर निवासी हेमन्त गहलोत (20) पुत्र पप्पूराम गहलोत एवं रोहित (22) पुत्र विष्णु कच्छावा बाइक से किसी दोस्त के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। मीरा बाई धोरा रोड पर सीवर लाइन का चैम्बर सड़क से काफी ऊंचा था, जिससे बाइक टकरा गई। बाइक का स्टैंड चैम्बर के ढक्कन में अड़ने से बाइक सवार दोनों युवक उछल कर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों युवकों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


Labels:

लेनदेन के चक्कर में युवक पर चाकू से वार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पांच हजार रूपए के लेनदेन‌ के लिए चाकू चलाने का मामला सामने आया है। वारदात बीती रात की बताई जा रही है। जहां पशु चिकित्सालय के सामने, पानी टंकी के पास, धोबी तलाई में सिकंदर नाम के युवक ने बंगला नगर निवासी प्रकाश सिहाग पर चाकू से वार किया। हालांकि वार गंभीर नहीं था। प्रकाश के चेहरे व हाथ पर चाकू की लगी। 

कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा होना पाया गया है। पता चला है कि रामदेव नगर, नोखा रोड़ निवासी महिपाल चौधरी सिकंदर से पांच हजार रुपए मांग रहा है। रात को उसने तकादे का फोन किया तो सिकंदर ने उसे पशु चिकित्सालय के सामने स्थित पानी के टंकी के पास मिलकर पैसे देने की बात कही। महिपाल व प्रकाश दोनों वहां पहुंचे, जहां पर आरोपी ने चाकू चला दिया।

हालांकि पूरी कहानी आरोपी के मिलने के बाद पता चलेगी। सवाल यह भी है कि पांच हजार रूपए के लेनदेन के लिए महिपाल ने बंगला नगर निवासी प्रकाश को साथ क्यूं लिया? 

सीआई प्रदीप सिंह ने कहा कि सिकंदर बदमाश किस्म का युवक है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस तरह के बदमाशों को जल्द ही सबक सिखाया जाएगा।

Labels: