Monday, August 29, 2022

सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। अज्ञात चोर कभी घरों को तो कभी वाहनों को अपना निशाना बना रहे है। नयाशहर थाना इलाके के बंगलानगर में चोरी की वारदात होना सामने आई है। जहां चोर सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात 26 अगस्त की रात को जालुराम जी की खेड़ी में हुई। इस संबंध में हेतराम पुत्र कुंभाराम ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई कालूराम कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार हेतराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके मकान जालुराम की खेड़ी बंगलानगर से 26 अगस्त की रात को करीब एक बजे से पांच बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और सोने-चांदी के आभूषण व 74 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels:

फड़बाजार सब्जी के गाड़े राजीव गांधी मार्ग में शिफ्ट,अब दोनों साइड लगे ठेले

बीकानेर बुलेटिन



फड़बाजार के ठेले और थड़ियां राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट
संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार हुई कार्यवाही

बीकानेर, 29 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशानुसार सोमवार को फड़बाजार में लग रहे फल-सब्जियों के ठेले एवं थड़ियां राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट कर दिए गए। व्यापारिक गतिविधियों का केन्द्र फड़ बाजार सोमवार को काफी खुला-खुला नज़र आया, साथ ही यहां यातायात व्यवस्था भी सुगम होने से आमजन को राहत मिली है।
     
फड़ बाजार में किराने का सामान खरीद रहे ग्रामीण धन्नाराम ने बताया कि गाड़े शिफ्ट होने से आवागमन में काफी सहूलियत मिली है। पहले अत्यधिक भीड़-भाड़ के कारण काफी मुश्किलें होती थीं। उन्होंने बताया कि पहले यह कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि फड़ बाजार इस प्रकार से खुला नज़र आएगा। वहीं सुमन देवी ने बताया कि फड़बाजार में पूर्व में भीड़ के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
     
फल-सब्जी वालों ने अपने गाड़े राजीव गांधी मार्ग पर एक पंक्ति में सुव्यवस्थित रूप से लगा दिए हैं। यहां एक गाड़े से सब्जी खरीद रहे एक वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि राजीव गांधी मार्ग में पार्किंग व आने-जाने का पर्याप्त स्थान होने के कारण यहां से सब्जी खरीदने में काफी आसानी रहेगी। फड़ बाजार में वाहनों की भीड़-भाड़ व निराश्रित पशुओं के कारण सब्जी खरीदते समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था।

Labels:

राकेश टिकैत बीकानेर के दौरे पर, आंदोलन अभी जारी अब एमएसपी की बारी है, देशभर में बड़ा आंदोलन होगा

बीकानेर बुलेटिन




नरेंद्र मोदी सरकार के सामने किसानों के लिए लड़ने वाले राकेश टिकैत ने कहा है कि न्यूनतम खरीद मूल्य (एमएसपी) के लिए देशभर में बड़ा आंदोलन होगा। इसके उन्होंने विपक्ष की भूमिका का महत्वपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। टिकैत यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के यहां उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने कहा कि किसान को फसल खरीद के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य तय करना ही होगा। केंद्र सरकार को एमएसपी के लिए नए सिरे से नियम बनाने होंगे, ताकि किसान को उचित मूल्य मिल सके। वर्तमान एमएसपी से किसान का शोषण हो रहा है। बाजरा, मूंगफली, सरसों की खरीद एमएसपी पर होनी चाहिए। व्यापारी पहले फसल खरीदकर उसे होल्ड करता है, फिर बड़ी कीमत पर बेचता है। सरकार ने हाइवे निकालते हुए दो सौ मीटर में कोई दुकान नहीं खोलने की शर्त के खिलाफ लड़ना होगा। छोटे दुकानदार भी खतरे में है, उन्हें भी अपनी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय छोटे दुकानदारों के एकजुट होने का है। सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं दुकानदारों पर आने वाला है।

विपक्ष एकजुट हो

टिकैत ने कहा कि विपक्ष वाले भी कई प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं। लेकिन कोई लड़ना नहीं चाह रहा है। जब तक लड़ाई नहीं लड़ेंगे तब तक ऐसा ही होता रहेगा। ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रही है। विपक्ष को भी इससे परेशान होना ही पड़ेगा।

Labels: