Friday, February 26, 2021

10 मार्च को आयोजित होगी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर संत समागम और विशाल भजन संध्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में 10 मार्च को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन किया गया कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज उपाध्याय लाखूसर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य कलाकार अनिल नागौर एण्ड पार्टी के साथ भीखाराम जाजडा़ एण्ड पार्टी, सम्पत उपाध्याय एण्ड पार्टी, के साथ विभिन्न कलाकार अपने भजनों कि प्रस्तुतियां देंगे युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन को लेकर  पोस्टर विमोचन के साथ साथ कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर निमंत्रण व प्रचार प्रसार शुरू किया जा रहा है इस दौरान पोस्टर विमोचन में भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, कोजूराम सारस्वत,भवानी तावणियां अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ बीकानेर संभाग अध्यक्ष रविन्द्र जाजडा़, विप्र सेना के जिलाध्यक्ष राहुल पारीक, योगेश जाजडा़ आदि उपस्थित रहे।


Labels:

अपना घर आश्रम में पहुंचे स्वामी शिवसत्य नाथ जी महाराज

बीकानेर बुलेटिन




 
बीकानेर@ माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम रानीबाजार जो कि दीनहीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं पीड़ित मानव मात्र की सेवा के लिए संचालित है | अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपना घर आश्रम में आज श्री नवलेश्वर मठ-श्री विवेकनाथजी की बगीची के मठाधीश्वर श्री शिवसत्य नाथ जी महाराज एवं गोविन्दनाथ जी महाराज ने आश्रम में आवासरत प्रभु आवासियों को अपने हाथों से फल वितरित किये तथा अस्वस्थ प्रभु आवासियों की कुशलक्षेम जानी तथा जीवन के मुस्किल पडाव में परमात्मा को याद करना तथा उनकी भक्ति करने का मार्ग दिखाया |  




 इस ख़ास मौके पर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, हरिकिशन गहलोत, बाबूलाल सैनी, शिवकिशन गहलोत, राजकुमार गहलोत, मनमोहन गहलोत, प्रेम सेवग, राजू शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत व सेवादार आदि मौजूद रहें |

Labels: ,

जयप्रकाश ने बचाई बच्ची की जान

बीकानेर बुलेटिन





हम सभी जानते है कि रक्त एक ऐसी चीज है जो कृत्रिम नहीं बनाया जा सकता। हमें किसी की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान करते है। आप चाहे पुण्य कमाने के लिए कुछ भी करलो लेकिन पुण्य के साथ-साथ जो रिश्तों को भी मधुर बना दे वो रक्तदान है। और इसी तर्ज पर टीम फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी पिछले 9 महीने से काम कर रही है।


टीम के परियोजना प्रबंधक शाहिद खान कायमखानी ने बताया कि सरदारशहर चुरू से एक ढाई साल की बच्ची निशा पारीक जिसकी ब्लडिंग के कारण प्लेटलेट्स गिर गयी थी। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए तथा इंसानियत बचाने के लिए कोठारी ब्लड बैंक सुपरवाइजर जयप्रकाश ने अपनी प्लेटलेट्स दान की। बता दें कि यह जयप्रकाश ने तीसरी बार प्लेटलेट्स दान की है।


फिक्र-ए-मिल्लत के उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर गोरी ने बताया कि अब तक फिक्र-ए-मिल्लत 26 प्लेटलेट्स 22 प्लाज़्मा और 357 यूनिट रक्तदान करवा चुकी है।

Labels:

कैट और बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के आह्वान पर बंद सफल

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 26 फरवरी। केंद्र सरकार द्वारा असीमित रुप से (गुड्स सर्विस टैक्स) जीएसटी अधिकारियों को अधिकार के विरोध तथा गत दिनों गुजरात के व्यापारियों के साथ जीएसटी अधिकारियों द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के खिलाफ कनफैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के आह्वान पर शहर में बंद सफल रहा। बंद के दौरान कैट के सचिव रमेश पुरोहित, मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, मक्खनलाल अग्रवाल, प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी सहित अनेक पदाधिकारीगण, मंडल से जुड़े व्यापारी, उद्योगपति दिनभर सक्रिय रहे। मंडल ने बीकानेर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का निवेदन किया था। इस दौरान सभी व्यापारी, उद्योगपति हृदयस्थल कोटगेट के समीप एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारी को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। व्यापारियों ने कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी ने हमारे देश के नहीं बल्कि पूरे विश्व के पूरे व्यापार को प्रभावित किया है। इस समय जब व्यापार फिर से शुरू होने और अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करने की कोशिश कर रहा है, अनुपालन के संबंध में कुछ अधिसूचनाएं जारी की गई हैं, जिससे व्यवसायी का मनोबल बहुत नीचे आ गया है। 



पहले से ही पिछले 9 महीनों से कोई व्यवसाय नहीं था और सरकार द्वारा समय-समय पर लाए गए प्रतिबंधों के कारण, पूरा व्यापार धीरे-धीरे ऐसी परिस्थितियों में ईकॉमर्स में बदल रहा है, व्यवसायी इतना असहाय है कि इतने अनुपालन के साथ कैसे गुजारा जाए दायित्वों को। इस समय जब व्यापार सरकार से कुछ वित्तीय सहायता की उम्मीद कर रहा था जिसके लिए हमने उम्मीद खो दी है, दो अधिसूचनाओं की शुरूआत एक झटके के रूप में सामने आई है। इसलिए व्यापारियों ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि नोटिफिकेशन नंबर 01/2021 . सेंट्रल टैक्स नई दिल्ली, 1 जनवरी 2021 और नोटिफिकेशन नंबर 94/2020 सेंट्रल टैक्स नई दिल्ली, 22 दिसंबर, 2020 को तत्काल प्रभाव से वापस ले लें।

Labels:

आज बीकानेर में फिर कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन

कोरोना : आज 2 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए, अब 14 होम आइसोलेशन में और दो पीबीएम में उपचाराधीन




बीकानेर। जिले में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। धीरे धीरे रोजाना नये पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। जहां गुरूवार को छ:नये मामले रिपोर्ट हुए। वहीं आज फिर से दो नये कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 557 सैम्पल हुए। जिसमें से दो संक्रमित मिले। इनमें सागर होटल के सामने गंगानगर रोड के दम्पति है। इनको मिलाकर अब एक्टिव केस 16 हो गये है। इनमें दो पीबीएम में तथा 14 होम आइसोलेट है।


Labels:

जाति भेद के कारण बच्चों के बाल काटने से मना करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सांसी जाति के बच्चों के बाल नही काटने व धक्का देकर दुकान से बाहर निकालने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस के अनुसार मुदड निवासी सांसी जाति के बच्चों के बाल नही काटने व दुकान से धक्का देकर बाहर निकालने के आरोप के मुकदमे के आरोपी चेनाराम नाई निवासी मुंदड को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं से उसको जैसी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि 16 फरवरी को शिवलाल सांसी निवासी मुंदड ने रिपोर्ट दी कि 13 फरवरी को मेरे बच्चे रेवंतराम उम्र 15 वर्ष व मेरे छोटे भाई राजूराम का लड़का बिश्नाराम उम्र 15 वर्ष व बजरंगलाल उम्र 11 वर्ष गाँव मे नाई की दुकान कटिंग करवाने गए जहाँ पर चेनाराम नाई जहाँ पहले से उच्च वर्ग के बच्चों की कटिंग कर रहा था इंतजार के बाद दुकान में कटिंग के लिए लगी कुर्सी पर रेवंतराम बैठ गया। 



लेकिन चेनाराम नाई ने वापस कुर्सी से नीचे उतार दिया ओर कहा कि तीनों की कटिंग नही करूँगा क्योकि सांसी जाती के लोगो की कटिंग करने से दुकान नही चलेगी बिश्नाराम ने कहा कि दुकान लगी है तो करनी पड़ेगी तब तभी दुकानदार ने तीनों बच्चो को धक्का देकर जातिसूचक गालियां निकालकर भेज दिया बच्चे रोते हुए घर आए तो में खुद नाइ की दुकान गया तो उन्होंने कहा आप नीची जाती के हो आपकी बच्चो को यहाँ मत भेजा करो में कटिंग नही करूँगा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच नोखा सीजो नेमसिंह को दी।

फिर 22 फरवरी की सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सचिव गोपाल राम वर्मा के नेतृत्व में एक फैक्ट फाइडिंग टीम मुंदड पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलकर तथ्य जुटाए थे आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Labels:

5 मार्च तक एक-एक सोनोग्राफी केंद्र का होगा निरीक्षण,मुखबिर योजना में ढाई लाख ईनाम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 26 फरवरी। पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 एवं नियम 1996 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के उपखंड समुचित प्राधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित की गई। उपखण्ड बीकानेर के समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, बीकानेर जोन डाॅ. देवेन्द्र चैधरी द्वारा जिले में लगातार सुधरते लिंगानुपात की सराहना करते हुए इसे और बेहतर करने हेतु प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पीसीटीएस पोर्टल की रिपोर्ट अनुसार जिले में जन्म पर लिंगानुपात गत वर्ष के 974 प्रति हजार से बढ़कर 976 पर आ गया है।


 सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि लिंगानुपात के मामले में जिला राज्य में तीसरे स्थान पर विराजित है। जिले में सरकारी व निजी मिलाकर कुल 77 सोनोग्राफी केंद्र कार्यशील हैं। सभी मशीनों पर एक्टिव ट्रैकर लगे हैं तथा केन्द्रों को सीसीटीवी सर्विलांस पर रखा गया है। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी अनुपालन के लिए इनके नियमित निरीक्षण की आवश्यकता है। उपखण्ड खाजूवाला के समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं आरसीएचओ डाॅ. राजेश कुमार गुप्ता द्वारा ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ योजनान्तर्गत नवाचारों को बढ़ावा देने और जिले में मुखबीर तंत्र को सुदृढ करने पर बल दिया गया। उपखण्ड पूगल के समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं जिला टीबी अधिकारी डाॅ. चन्द्रशेखर मोदी द्वारा डिकाॅय कार्यवाहियों की नियमित गतिविधियाँ करने पर जोर दिया गया। 


उन्होंने बालिकाओं से जुडी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सामजिक संगठनो के समन्वय की बात कही जिससे बालिकाओं को आगे बढने का मौका मिल सके। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि माननीय चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देशानुसार 15 फरवरी से 05 मार्च, 2021 तक राज्य भर में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत समस्त पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों को कम से कम एक बार निरीक्षण करने, उन्हें इम्पैक्ट सॉफ्टवेयर में अपडेट करने एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 एवं नियम, 1996 की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बेटियों को आगे लाने के लिए ‘‘डॉटर्स आर प्रेशियस’’ तथा ‘‘डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स’’ जैसे नवाचारों की जानकारी दी।

मुखबिर योजना में ढाई लाख ईनाम का प्रावधान

सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन सम्बन्धी सूचना देने वाले मुखबिर के लिए सरकार द्वारा ढाई लाख रूपए तक ईनाम का प्रावधान किया गया है। कोई भी व्यक्ति टोल फ्री न. 104 या 108 पर सूचना दे सकता है साथ ही जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम न. पर भी सूचना दी जा सकती है। ऐसे मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाती है।

बीकानेर: शनिवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 26 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को पिलानियों की ढाणी, धनेरु श्री डूंगरगढ़ आएंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि श्री गहलोत शनिवार प्रातः 11 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पिलानीयों की ढाणी में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पिलानियों की ढाणी से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1 बजे मातृकुंडिया चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Labels:

बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में चुनावी तारीखों का एलान

बीकानेर बुलेटिन



नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए आज एलान कर दिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यवार तारीखों की घोषणा की. सभी राज्यों में दो मई को मतों की गिनती होगी.


तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं पश्चिम बंगाल में आठ और असम में तीन चरणों में वोटिंग होगी. असम और बंगाल में 27 मार्च से मतदान की शुरुआत होगी.


मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चार विधानसभा चुनावों में 824 सीटों के लिए 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर करीब 18.68 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा.


चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. आयोग ने कहा कि टीकाकरण से चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बना है, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को टीकाकरण अभियान के लिए अग्रिम मोर्चे का कर्मी घोषित किया गया है .



पश्चिम बंगाल


तारीखें और सीट
27 मार्च, 30 सीटें
एक अप्रैल, 30 सीटें
छह अप्रैल, 31 सीटें
10 अप्रैल, 44 सीटें
17 अप्रैल, 45 सीटें
22 अप्रैल, 43 सीटें
26 अप्रैल, 36 सीटें
29 अप्रैल, 35 सीटें


असम


निर्वाचन आयोग ने बताया कि असम में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को होंगे.


बीजेपी असम में 2016 के विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों में से 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. कांग्रेस 122 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 26 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. एजीपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 14 पर सफलता हासिल की थी.


Labels: ,

ब्राजी़ल की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में बीकानेर की डॉ मेघना रही सत्राध्यक्ष, जनजातीय वर्ग को आगे लाना हम सबका दायित्व : डॉ मेघना शर्मा

बीकानेर बुलेटिन








बीकानेर@ इंटरनेशनल सोशियोलॉजी एसोसिएशन के ब्राजील द्वारा आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चौथे दिन बृहस्पतिवार को तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए एमजीएसयू बीकानेर के सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज के निदेशक डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि जनजातीय वर्ग का आर्थिक, सामाजिक और नैतिक विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। 




उन्हें आगे लाने के लिए समाज के सभी वर्गों को प्रयास करने होंगे। सोशल एक्सक्लूजन एंड इकोनामिक मार्जिनलाइजेशन ऑफ हिमालयन ट्राइब्स विषय पर आयोजित सम्मेलन में तकनीकी सत्र में गवर्नमेंट कॉलेज ब्यावर के डॉ. आलोक कुमार, पालमपुर के डॉ. केवल कृष्ण, हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय के डॉ अमरजीत लाल, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भूप सिंह गौर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की शोध छात्रा बिनॉय ज्योति दास ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
डॉ मेघना के साथ सत्र की सह अध्यक्षता चंबा हिमाचल प्रदेश के डॉ. मोहिंदर सलारिया और कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की डॉ सीमा ओहरी ने की।


Labels:

दफ्तरी स्कूल प्रकरण:-आखिरकार प्रशासन आंदोलनकारियों के संघर्ष के आगे नतमस्तक हुई

बीकानेर बुलेटिन




शहर के अंदर पुराने विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक का में अध्यनरत बच्चों के भविष्य को लेकर पूर्व महापौर अशोक आचार्य और कैलाश भार्गव पिछले दिनों से आमरण अनशन पर थे । 


आखिरकार प्रशासन आंदोलनकारियों के संघर्ष के आगे नतमस्तक हुई। और न्यायालय के आदेश के विरुद्ध अपील की जाएगी और वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 50 मीटर की परिधि के भीतर भीतर अन्यत्र कहीं व्यवस्था की जाएगी इसी सकारात्मक आश्वासन के साथ आंदोलन समाप्त हुआ। 



अनशन कारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। इस संघर्ष में साथी रहे वरिष्ठ कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, भाजपा नेता दुर्गा शंकर आचार्य,कमल आचार्य, कांग्रेस के दबंग नेता आनंद जोशी, भाजपा के मालचंद सुथार, बी ड़ी आचार्य, नरेंद्र आचार्य लाला, शेखर आचार्य, चतनपुरी रामेश्वर रांकावत दीपा महाराज विजय स्वामी योगेश किराडू रामदेव आचार्य सुनील रामावत महेंद्र अचार्य बाबूलाल सुथार बाल ठाकरे आचार्य भरत व्यास मुकुल आचार्य, व मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने दोनों अनशन कारियों के संघर्ष को सराहा, और संघर्ष के जीत पर खुशी जाहिर की। 

Labels:

1 मार्च से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण का सेकेंड फेज, 45 साल से ऊपर के व्यक्ति लगवा सकेगें वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन



देश में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और किसी बीमारी के साथ जी रहे 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को दूसरे चरण में 1 मार्च से कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए 10 हजार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया है, जहां मुफ्त में इन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा लोग खरीदकर वैक्सीन ले सकेंगे.


सरकार ने कहा है कि लोग 20 हजार निजी केंद्रों पर इस वैक्सीन को लगा सकेंगे. इस संबंध में कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि निजी सेक्टर से वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसकी घोषणा अगले दो-तीन दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में निजी अस्पतालों से बातचीत चल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों के पास यह विकल्प होगा कि वे टीकाकरण के लिए निजी एवं सरकारी अस्पतालों का चयन कर सकें.वैक्सीन पर बने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के मुताबिक देश में 50 साल से ऊपर और किसी बीमारी के साथ जी रहे 50 के ऊपर के लोगों की कुल संख्या लगभग 27 करोड़ है.


16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन का पहला चरण हुआ था शुरू


बता दें कि 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था. इस चरण में अब तक 1.07 करोड़ डोज वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है. दूसरे डोज के तहत 14 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई. पहले चरण में 10 हजार सरकारी अस्पतालों को वैक्सीन देने के लिए चुना गया था. पहले चरण में सिर्फ 2000 निजी केंद्र शामिल थे लेकिन दूसरे चरण में निजी केंद्रों की भूमिका बढ़ेगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक देश के 12 हजार निजी अस्पताल आयुष्मान भारत से जुड़े हुए हैं जबकि इस योजना से नहीं जुड़ने वाले ज्यादातर निजी अस्पताल भी कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ने के लिए तैयार हैं.


45 से ऊपर किन लोगों को लगेगा टीका


बता दें कि यह भी तय होना है कि  किसी बीमारी के साथ जी रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में किन-किन बीमारियों को शामिल किया जाएगा, इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. इस सूची में जिन-जिन बीमारियों के नाम होंगे, उन बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक के उम्र के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे. जल्द ही बीमारियों की एक सूची जारी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में 1.23 करोड़ से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को टीके की खुराक दी गई है.



देश में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहा है इजाफा


 गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. देश में बुधवार को छह दिनों में तीसरी बार संक्रमण के 13,000 से ज्यादा मामले आए.


 वैक्सीन के लिए कैसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन


सरकार के पहले के नोटिफिकेशन के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को सबसे पहले Co-Win app पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक बार जब रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तब व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस से इसकी सूचना दी जाएगी. इस सूचना में वैक्सीन लगाने की तारीख, जगह और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन के लिए ये आई कार्ड मान्य रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, जॉब कार्ड, मनरेगा कार्ड, हेल्थ इंस्योरेंस स्मार्ट कार्ड, एमपी, एमएलए और एमएलसी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आईडी कार्ड आदि मान्य होंगे.

Labels:

राजस्थान:दोपहिया वाहन पे तीन सवारी मिली तो अब चालान कटने में...

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। परिवहन विभाग ने प्रदेश में दूसरी बार मोटर वीकल एक्ट के जुर्मानों को कम कर दिया है। इससे पहले 1 सितंबर 2019 को केन्द्र सरकार के संशोधित मोटर वीकल एक्ट के प्रावधानों को राज्य सरकार ने 9 महीने बाद जुर्माना राशि कम करते हुए 8 जुलाई 2020 को लागू किया था। लेकिन इसके बाद भी अन्य राज्यों से प्रदेश में जुर्माना राशि अधिक थी। ऐसे में परिवहन मंत्री लगातार जुर्माना राशि कम करने की कवायद में जुटे थे। परिवहन विभाग ने विधि विभाग से मंजूरी के बाद सीएम अशोक गहलोत को इसका प्रस्ताव भेजा था। उसे मंजूर करते हुए सीएम गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करने के दौरान जुर्माना राशि को कम कर दिया है। सीएम की घोषणा के बाद परिवहन विभाग ने भी इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
किस गलती के लिए कितना जुर्माना
सामान्य अपराध के दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर – 100 और 200 रुपए
बस में बिना टिकट यात्रा करने पर – 100 रुपए
बस में क्षमता से अधिक यात्री होने पर – प्रति यात्री 200 रुपए
बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर – 1000 रुपए
14 साल से कम उम्र के बच्चे को बिना बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर – 500 रुपए
दोपहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवार पाए जाने पर -100 रुपए
एम्बुलेंस को साइड नहीं देने पर – 1000 रुपए
अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने पर – 500 रुपए
प्रतिबंधित क्षेत्र में हॉर्न बजाने पर – 1000 रुपए
परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर कार पर 5000 रुपए, दुपहिया-तिपहिया और बसों पर 2000 रुपए, भारी वाहनों पर 10000 रुपए
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर – 1000 रुपए
वाहन ओवरलोड पाए जाने पर 5 हजार रुपए प्रति टन
तेज गति से वाहन चलाने पर – 1000 रुपए
भारी वाहन पर – 2000 रुपए
मांगी गई जानकारी देने से इनकार करने पर – 1000 रुपए
यदि चालक मानसिक और शारीरिक रूप से अयोग्य पाया गया तो- 500 से 1000 रुपए
अप्राधिकृत व्यक्ति को वाहन चलाने की स्वीकृति देने पर – 5000 रुपए
कंडक्टर की ओर से कर्तव्य की अवहेलना किए जाने पर- 500 रुपए
सरकार की स्वीकृति के बिना दौड़-गति का आयोजन करने पर पहले 5000 और फिर 10000 रुपए

Labels:

डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा का संचालन फिर से शुरू

बीकानेर बुलेटिन



रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम में अजमेर-सियालदाह-अजमेर रद्द रेलसेवाओं की रद्दकरण की अवधि को बढाया जा रहा है। साथ ही अजमेर-अमृतसर-अजमेर व डिब्रुगढ-लालगढ- डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा का संचालन बहाल किया जा रहा है।
  
 कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्न रेलसेवाओं को रद्द/बहाल किया जा रहा हैः- 

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. 02988 अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन 01.03.21 से 31.03.21 तक
2. 02987 सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन 02.03.21 से 01.04.21 तक

संचालन बहाल रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक 04.03.21 से
2. 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 05.03.21 से
3. 05909 डिब्रुगढ-लालगढ 01.03.21 से
4. 05910 लालगढ-डिब्रुगढ 04.03.21 से


बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर व जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवाऐं अब एलएचबी रैक से संचालित होगी

Labels:

बीकानेर:फांसी लगाकर इहलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन




खाना खाकर सोने का बोलकर गए व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई मदन लाल निवासी बड़ी जस्सोलाई ने कोटगेट थानो में मर्ग दर्ज करवाया हैं। घटना 24 फरवरी की रात करीब 11 बजे प्रार्थी के घर की हैं। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई मोहनलाल उर्फ मोनू उम्र 35 रात को खाना खाकर सोने का बोलकर अपने कमरे में चला गया।सबसे छोटा भाई प्रदीप बाहर गली में चल गया। जब प्रदीप करीब 11 बजे घर आया तो देखा की मृतक के कमरे में लाईट जल रही हे और गेट आधा खुला सा है। जिस पर प्रदीप ने जाकर देखा तो पाया कि मोनू ने चुनी का फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटका हुआ मिला। जिस पर प्रदीप ने शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग भी आ गए। घटना की सूचना मितले ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels: