Sunday, March 14, 2021

बीकानेर प्रेस क्लब का पुरस्कार वितरण समारोह, केके आहूजा कोरोना वारियर्स से सम्मानित

बीकानेर बुलेटिन

बीकानेर के पत्रकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कलम चलाते हैं-डॉ. बी.डी. कल्ला

कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों में पत्रकारों ने जन समस्या को बखूबी उठाया-महापौर श्रीमती सुशीला कंवर


बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब का द्वितीय पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को नागरी जुबली भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया। बजरंग शर्मा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार रौनक व्यास को तथा मदनगोपाल बिस्स स्मृति फोटो जर्नलिज्म पुरस्कार दिनेश गुप्ता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे तथा विशिष्ट अतिथि बीकानेर नगर निगम की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर थी। 



  इस अवसर पर कोरोना वारियर्स फोटो ग्राफर अवार्ड भी प्रदान किए गए। ये अवार्ड  प्राप्त करने वालों में अजीज भुट्टा, मनीष पारीक, गुलाम रसूल, नौशाद अली, धीरज जोशी, महेन्द्र मेहरा, राजेश छंगाणी, गिरीराज भादाणी, घनश्याम स्वामी, रामरतन मोदी, अलंकार गोस्वामी, जितेन्द्र बालेचा, दिनेश जोशी, राज भोजक, बी.के. सिंह, अंकित बिस्सा, मोहन कड़ेला व केके आहूजा  शामिल हैं। कार्यक्रम में  डाॅ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर के पत्रकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कलम चलाते हैं। यहां पत्रकारिता की समृद्ध परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में युवा पत्रकारों को पुरस्कृत करना सराहनीय पहल है। उन्होंने स्व. बजरंग शर्मा को पत्रकारिता का एनसाइक्लोपीडिया बताया तथा कहा कि वह जन जीवन से जुड़े हुए पत्रकार थे। 



उन्होंने बीकानेर की लोक संस्कृति और रम्मतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने स्व. मदन गोपाल बिस्सा को सिद्धहस्त फोटो पत्रकार बताया तथा कहा कि युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम रही। पत्रकारों ने सरकार द्वारा किए राहत कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई। वहीं आमजन में कोरोना एडवाइजरी के प्रति चेतना भी जागृत की। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब के विधायक कोष से लिए पांच लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की। 



विशिष्ट अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों में पत्रकारों ने जन समस्या को बखूबी उठाया तथा उनके समाधान के प्रयास किए गए। उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की तथा युवा पत्रकारों के सम्मान की परंपरा को अच्छी शुरुआत बताया। इससे पहले  वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारु ने सभी आगंतुंकों का स्वागत किया। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग हर्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कीं। क्लब के महासचिव मनीष पारीक व कोषाध्यक्ष उमाशंकर ने सभी का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन ज्योति रंगा ने किया।


Labels: ,

रक्तदान की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बचाया जा सकता है-भाटी

बीकानेर बुलेटिन






पूर्व प्रधान भोमराज आर्य की पुण्य तिथि पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर


बीकानेर, 14 मार्च। बीकानेर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान स्व. भोमराज आर्य की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर गांव बासी बरसिंहसर में भोमराज आर्य सर्वजन परमार्थ ट्रस्ट के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर, स्वर्गीय आर्य को श्रद्धासुमन अर्पित कर, श्रद्धांजलि दी गई।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय भोमराज आर्य के द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रक्तदान कक्ष का अवलोकन किया और युवाओं के इस कदम की सराहना करते हुए हौसलाअफजाई की।

रक्तदान महादान-उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने स्वर्गीय भोमराज आर्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदाताओं की खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बचाया जा सकता । उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ उपहार है। मानव शरीर से दिया हुआ रक्त अगर किसी व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में उजियारा लेकर आता है तो इससे बड़ा पुण्य और परोपकार की बात क्या हो सकती है 

भाटी ने कहा कि यह सत्य है कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में तमाम तरक्की के बावजूद रक्त को किसी लैब, फैक्टरी या संस्थान में तैयार नहीं किया जा सकता है और न ही मनुष्य को जानवर का खून दिया जा सकता है। रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए।


रक्तदान विश्व का सबसे बड़ा दान- भाटी ने कहा कि रक्तदान को विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से मरते हुए व्यक्ति की जिंदगी बचती है तो आपको कितनी खुशी होगी। उन्होंने कहा कि दरअसल रक्तदान के महत्व को लेकर किए जाते रहे प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों के दिलोदिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं, जैसे रक्तदान करने से संक्रमण का खतरा रहता है, शरीर में कमजोरी आती है, बीमारियां शरीर को जकड़ सकती है। उन्होेंन कहा कि इस तरह की भ्रांतियों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार रक्तदान करने से शरीर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता बल्कि रक्तदान से तो शरीर को कई फायदे ही होते है।


उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का वैक्सीनेशन अन्य राज्यों की तुलना में अधिक हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, इससे सावचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोविड-19 के लिए जारी गाइड लाइन की पालना करते हुए हमें कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण करवाना है। तहसीलदार सुमन शर्मा ने भी ग्रामीणों को कोविड वैक्सीनेशन लगवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी।  
इस अवसर पर अम्बाराम इणखियां, लक्ष्मण कडवासरा, शिवलाल गौदारा, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग, वल्लभ कोचर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य माणकदास, हरफुल सैनी, पंचायत समिति सदस्य राम निवास गोदारा,रामचंद्र चैधरी, नारायण राम कस्वां,सुमित कोचर, नन्दराम गोदारा, जगदीश कस्वां आदि ने स्व.भोमराज आर्य को सच्चा जनहितेषी,गरीब की मदद को तैयार रहने और ग्रामीण विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इससेे पहले समारोह में सभी अतिथियों ने स्वर्गीय भोमराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रक्तदान शिविर में पीबीएम अस्पताल की रक्तबैंक की टीम ने सेवाएं दी। टीम में शामिल डाॅ. कुलदीप मेहरा व डाॅ. कालूराम मेघवाल के नेतृत्व में लैब टैक्सीयिन ने 300 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। डाॅ.मेहरा ने बताया कि शिविर में पुरूषओं व महिलाओं ने  रक्तदान किया।

Labels:

यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए राजेन्द्र कुमार गर्ग के सौजन्य से हुआ बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन



रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि भामाशाह श्री राजेंद्र कुमार गर्ग के आर्थिक सहयोग से आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बीकानेर जंक्शन प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 6 पर नव निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण भामाशाह के परिवार जन द्वारा किया गया।

भामाशाह श्री राजेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा अपनी माता कमला देवी गर्ग एवं पिता देवराज गर्ग की पुण्य स्मृति में उपरोक्त जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।

स्टेशन अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल एवं प्रकल्प संयोजक कृष्णा बिन्नाणी ने बताया कि मरूभूमि बीकानेर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आम जन हेतु शीतल पेय जल प्रबंधन के लिए 400 लीटर का वॉटर कूलर मय केज का निर्माण रोट्रेकट क्लब की प्रेरणा से करवाया गया है।

उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अथिति के रूप में कौशल साहू एवं डिस्ट्रिक्ट 3053 के ड़ी.आर.आर सुरेन्द्र जोशी रहे।


कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष विनोद दम्मानी, सचिव सुनील सारड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद जी पच्चीसिया, विनय हर्ष डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी, गौरव चौधरी, मेहुल पुरोहित, कमल राठी, सोमेश सोमानी सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

विदित रहे रोट्रेकट परिवार सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प में सदैव अग्रणी रहता है।

Labels:

बीकानेर: कोरोना बन रहा जानलेवा, एक महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में एक बार फिर कोरोना न केवल बढ़ रहा है वरन यह जानलेवा भी हो गया है। बीती रात को नोखा की एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हुई जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी। यह जांच भी मृतका के नेत्रदान करवाने से पहले करवाई गई थी। ऐसे में आशंका यह भी है कि जांच नहीं होने से जहां रोगी सामने नहीं आ रहे वहीं मौतें भी हो रही हैं। इन सबके बीच शनिवार को मृतका सहित सात नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से दो की रेलवे स्टेशन पर हुई जांच के बाद बीमारी की पुष्टि हुई। पीबीएम में भर्ती झुंझुनू और हनुमानगढ़ के एक-एक रोगी की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। नए पॉजिटिव रोगियों में नोखा रोड, कथूरिया काॅलोनी के एक-एक वाशिंदे शामिल हैं।


Labels:

परिजनों के साथ पीबीएम पहुंचकर डॉ कल्ला ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन





 बोले टीका पूरी तरह सुरक्षित, किसी तरह की भ्रांति ना रखें
कोरोना एडवाइजरी पालना की भी अपील की

बीकानेर, 14 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ  बी डी कल्ला ने रविवार को पत्नी और  अन्य परिवारजनों के साथ पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला डोज लिया। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 एडवाइजरी की  पालना करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात वैक्सीनेशन करवाया।
डॉ कल्ला के साथ उनके ससुर सूरज नारायण व्यास,पत्नी शिवकुमारी कल्ला , पुत्र अश्विनी कल्ला सहित परिवार और स्टाफ के सदस्यों ने भी वैक्सीनेशन करवाया।


डॉ कल्ला ने इस दौरान कहा कि कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी से लंबे समय तक जूझने के बाद वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत से टीके को इजाद किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं ।यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की  भ्रांति  ना पाले और अपनी और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। टीका लगवाने से घबराए नहीं , टीकाकरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और हम कोरोना से मुक्त हो सकेंगे।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संकट के दौरान संवेदनशीलता से हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया है। वैक्सीनेशन  की दिशा में भी राज्य सरकार पूरी गंभीरता से प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगे यह सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में राज्य सरकार अपने प्रत्येक  नागरिक से सहयोग की अपेक्षा करती है।
डॉ कल्ला ने कहा कि वैक्सीन को लेकर आमजन में जागरूकता आए, किसी प्रकार का डर ना रहे, यह संदेश देने के लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में टीका लगवाया है।

कोरोना एडवाइजरी की करें पालना

डॉ कल्ला ने कहा कि मास्क पहनें, 2 गज की दूरी बनाए रखें और  सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने से बचें। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संकट टला नहीं है हमें सावधानी रखने के साथ साथ कोरोना वैक्सीनेशन करवाना होगा। बाहर के कुछ देशों से नया स्टेन आया है, इस संदर्भ में राज्य सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं।

संक्रामक रोगों के इलाज के लिए बनेगा विशेष अस्पताल
विधायक निधि से 1 करोड़  रुपए स्वीकृत

डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर संक्रामक बीमारी के इलाज लिए बीकानेर जिला मुख्यालय पर अलग से अस्पताल निर्माण के लिए उन्होंने अपने विधायक निधि कोष से एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। अस्पताल निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा। साथ ही इस अस्पताल के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि राज्य सरकार और सीएसआर से दिलवाई जाएगी।

Labels:

बीकानेर: मेडिकल स्टोर संचालक से मिली अवैध नशीली गोलिया,आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने अवैध नशीली गोलियों की तस्करी करने के मामले में मेडिकल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया है। बीकानेर के ड्रग कंट्रोलर सुभाष मुटनेजा की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं।

मुटनेजा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक्स-रे गली निवासी 63 वर्षीय राजकुमार पुत्र अजायबचंद खत्री अपने घर पर अवैध नशीली गोलियां रखता है। तुरंत इस कि इत्तला सदर पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के एक्स-रे गली स्थित रिहायशी मकान पर दबिश दी तो वंहा से 1405 ट्रोमाडोल नशीली गोलियां बरामद हुईं।


जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है। सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने यह अवैध गोलियां किससे खरीदी व किनको बेचता था । इस कार्यवाही को अंजाम देने वालों में ड्रग कंट्रोलर सुभाष मुटनेजा, डीआई चंद्रकांत शर्मा व सदर पुलिस के उनि मोहर सिंह मय टीम शामिल रहे ।

Labels: ,

बीकानेर: यहाँ लगा है आज न्यूरोथेरेपी कैंप आप भी करवा सकते है नि:शुल्क उपचार

बीकानेर बुलेटिन



अर्पण सेवा समिति, पवनपुरी, बीकानेर एवं डॉ. लाजपतराय
मेहरा न्यूरोथेरेपी केंद्र, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क
न्यूरोथेरेपी कैंप का आयोजन 14 मार्च 2021 रविवार को गीता
मंदिर, कमला कॉलोनी बीकानेर में आयोजित किया जाएगा, अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र प्रसाद उप महापौर नगर निगम बीकानेर एवं वरिष्ठ अतिथि श्रीमान हर भगवान जी अनेजा गीता मंदिर अध्यक्ष होंगे। सचिव कमल कसेरा ने बताया की कैम्प में वरिष्ठ न्यूरोथेरेपीस्ट श्री नकुल सिंह राठौड़ व उनकी टीम घुटनों तथा जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शुगर, बीपी आदि रोगों का उपचार करेंगे, महिला संबंधी रोगों का उपचार डॉ निधि गौड करेंगी।

Labels: