Saturday, July 30, 2022

स्वास्थ्य केन्द्र गंगाशहर के निर्माणाधीन भवन में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया

बीकानेर बुलेटिन




स्वास्थ्य केन्द्र गंगाशहर के निर्माणाधीन भवन में तोडफ़ोड़ करने और शिलान्यास की पट्टिका ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में सहायक अभियंता लव मुदगल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना किया मोटर्स के सामने गंगाशहर में 24 जुलाई की शाम को 4 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि गंगाशहर स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन बन रहा है। जिसका 20 जुलाई को मंत्री डॉ. कल्ला ने शिलान्यास किया था। जिसके बाद काम चल रहा था लेकिन 24 जुलाई को अज्ञात लोगों ने भवन में तोडफ़ोड की और शिलान्यास की पट्टिका को तोड़ दिया। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने इस दौरान ऑफिस की चाबी भी ले गए और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

हर घर तिरंगा अभियान, संभाग को मिले ढाई लाख झंडे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर ग्रामीण हाट में पहला विक्रय केंद्र स्थापित

बीकानेर, 30 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीकानेर संभाग को ढाई लाख तिरंगे झंडे प्राप्त हुए हैं। इनमें से बीकानेर जिले को एक लाख तथा शेष तीनों जिलों को पचास-पचास हजार तिरंगे झंडे आवंटित किए गए हैं।
 संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत संभाग के चारों जिलों में बड़ी संख्या में तिरंगे झंडे लगाए जाएंगे। इसके लिए पहले चरण में संभाग को ढाई लाख झंडे प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आमजन से हर घर झंडा अभियान में उत्साह के साथ भागीदारी का आह्वान किया है।
 जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में एसएचजी के माध्यम से तिरंगे झंडे का पहला विक्रय केंद्र स्थापित किया गया है। शहरवासी यहां से तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकेंगे। नगर निगम द्वारा भी शहर के प्रमुख स्थानों पर शीघ्र ही ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर तक तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Labels:

राज्यपाल ने कपिल मुनि मंदिर के दर्शन किए

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 30 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शनिवार को श्रीकोलायत स्थित कपिल मुनि मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के पुजारी बनवारी लाल ने राज्यपाल को विधिवत पूजन करवाया तथा शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर राज्यपाल का अभिनंदन किया। 
राज्यपाल ने कपिल मुनि, गरुड़ भगवान और मुनि वशिष्ठ की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कपिल सरोवर में दीपदान किया। 
इस दौरान जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी तथा पुजारी शिवनारायण, सुंदरलाल, राजकुमार, नवरतन, मनोजकुमार, आशीष शर्मा और ललित शर्मा  मौजूद रहे।

Labels:

आजादी का अमृत महोत्सव, साइकिल रैली से दिया देश भक्ति का संदेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 30 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को सेना की रणबांकुरा डिविजन द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। 
साइकिल रैली रेलवे स्टेशन परिसर स्थित तिरंगा स्तंभ से रवाना होकर जूनागढ़ और गंगा थिएटर के आगे से होती हुई अनंत विजय ऑडिटोरियम पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान आमजन को देश प्रेम का संदेश दिया गया और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया गया। इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य के युवाओं के हित में आज बड़ा फैसला लिया

बीकानेर बुलेटिन



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के युवाओं के हित में आज बड़ा फैसला लिया है। युवाओं को तोहफा देते हुए गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं में दो वर्ष आयु सीमा में छूट की घोषणा की है। गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी की लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी।


Labels:

बीकानेर, दिल्ली, गंगानगर, जयपुर और दिल्ली की ये ट्रेनें रद्द या मार्ग परिवर्तित

बीकानेर बुलेटिन




उत्तर रेलवे के अंबाला रेल मंडल पर दोहरीकरण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

1. ट्रेन संख्या 14735 श्रीगंगानगर -अंबाला एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक श्री गंगानगर से बठिंडा तक ही जाएगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों बठिंडा और अंबाला के बीच रद्द रहेगी।


2. ट्रेन संख्या 14736 अंबाला कैंट -श्री गंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक अंबाला कैंट के स्थान पर बठिंडा स्टेशन से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों में अंबाला कैंट और बठिंडा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

3. ट्रेन संख्या 12455 दिल्ली -बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022 से दिनांक 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग से जायेगी जिसके कारण ये रेलसेवा संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुरा फूल स्टेशनों से होकर नहीं जाएगी ।

4. ट्रेन संख्या 12456 बीकानेर -दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022से दिनांक 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग से जायेगी जिसके कारण ये रेलसेवा रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, संगरूर से होकर नहीं जाएगी।


प्रयागराज- जयपुर ट्रेन अनापेक्षित विलंब से चलने के कारण बीकानेर जाने वाली लिंक ट्रेन रद्द

प्रयागराज से जयपुर आने वाली ट्रेन संख्या 12403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस के 520 मिनट (8 घंटे 40 मिनट) विलंब से चलने के कारण दिनांक 30.07.2022 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04705 जयपुर-बीकानेर लिंक तथा 31.07.2022 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04704 बीकानेर-जयपुर लिंक रद्द रहेंगी।

Labels:

दो लाख 4 हजार 74 विद्यार्थियों को दी गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी, लगातार पांचवे शनिवार स्कूलों में आयोजित हुए कार्यक्रम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 30 जुलाई। शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिले के 2 हजार 363 सरकारी और निजी स्कूलों में 2 लाख 4 हजार 74 विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय की जानकारी दी गई।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चल रहे अभियान के तहत जिले के 1 हजार 814 सरकारी और 549 निजी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें निजी स्कूलों के 54 हजार 725 तथा सरकारी स्कूलों के 1 लाख 49 हजार 349 बच्चों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर के बारे में बताया गया। साथ ही चाइल्ड हैल्प लाइन की जानकारी दी गई। जिला स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स ने माहवारी के दौरान स्वच्छता की आवश्यकता के बारे में बताया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिले में 2 जुलाई से प्रत्येक शनिवार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर की निजी स्कूलों के 976 तथा सरकारी स्कूलों के 16 हजार 781, खाजूवाला की निजी स्कूलों के 3 हजार 25 तथा सरकारी के 13 हजार 245, श्रीकोलायत की निजी स्कूलों के 11 हजार 654 तथा सरकारी के 28 हजार 387, लूणकरणसर की निजी स्कूलों के 12 हजार 345 तथा सरकारी के 26 हजार 507, नोखा की निजी स्कूलों के 9 हजार 483 तथा सरकारी के 22 हजार 283, पांचू की निजी स्कूलों के 8 हजार 496 तथा सरकारी के 25 हजार 251 एवं श्रीडूंगरगढ़ की निजी स्कूलों के 8 हजार 746 तथा सरकारी स्कूलों के 16 हजार 895 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।

Labels:

एमजीएसयू चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने आर्ट केंप में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर बनाया अनूठा कीर्तिमान

बीकानेर बुलेटिन





चित्रकला विभाग के आजादी के अमृत महोत्सव विषयक आर्ट कैंप में रिकॉर्ड 17 घंटे 48 मिनट में 75 स्वतंत्रता सेनानियों के पोर्ट्रेट हुए तैयार : डॉ. मेघना शर्मा

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एमजीएसयू चित्रकला विभाग में हुआ आर्ट कैंप आयोजित, विद्यार्थियों ने बनाया एक और कीर्तिमान, सभी विद्यार्थी होंगे पंद्रह अगस्त को सम्मानित  : डॉ बिठ्ठल बिस्सा

चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों की इस अनूठी उपलब्धि को रिकॉर्ड बुक्स में शामिल करवाने के होंगे प्रयास : विनोद कुमार सिंह


एमजीएसयू के चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने 17 घंटे 48 मिनट मात्र का समय लेते हुए 75 पोट्रेट तैयार कर अनूठा कीर्तिमान रचा है। चित्रकला विभाग की सह प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर आयोजित आर्ट कैंप के तहत बारह विद्यार्थियों ने आजादी की यात्रा में आहुति देने वाले 75 स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी कूची के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए अमृत महोत्सव को सच्चे अर्थों में जीने का सुकार्य किया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र जी परिसर में आगमन की पूर्व संध्या पर आर्ट कैंप की समाप्ति पर सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. राजाराम चोयल ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
विश्वविद्यालय में  आज़ादी के अमृत महोत्सव के नोडल ऑफिसर उपकुलसचिव  डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने कुलपति सिंह का शॉल पहनाकर अभिनंदन करने के उपरांत बताया कि विद्यार्थियों द्वारा तैयार समस्त पोट्रेट राज्यपाल महोदय के आगमन पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित अहिंसा पार्क में अलंकृत किए जाएंगे जहां राज्यपाल महोदय कलाकृतियों का अवलोकन करेंगे व प्रतिभागी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद भी करेंगे। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को पंद्रह अगस्त कों होने वाले स्वाधीनतादिवस समारोह में सम्मानित करवाने की भी बात कही। 
अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मात्र 17 घंटे 48 मिनट में 75 पोट्रेट तैयार करना चित्रकला विभाग का अपने आप में एक अनूठा नवाचार है। चित्रकला विभाग के कीर्तिमान की ओर अग्रसर विद्यार्थियों में राम कुमार भदाणी, फराह मुगल, मंजू जांगिड़, लक्ष्मी, रोहिताष, खुशबू स्वामी, जयश्री, मनमोहन बिस्सा, गणेश, गौरव कृष्ण, सौरभ शामिल रहे। प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों कों आश्वासन दिया कि इस गतिविधि को चित्रकारी क्षेत्र के पूर्व कीर्तिमानों के अवलोकन व शोध पश्चात रिकॉर्ड बुक्स में शामिल करवाने के प्रयास भी विश्वविद्यालय द्वारा किए जाएंगे।
आर्ट कैंप में विद्यार्थियों द्वारा कलाकृतियां तैयार करवाने में निर्देशन डॉ. राकेश किराडू का रहा।
अंत में डॉ॰ मदन राजोरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


  

Labels:

युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मानसिक रूप से बीमार युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में मृतक के छोटे भाई मोहित वाल्मीकी ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना परिवादी के मकान में 28 जुलाई की शाम को सात बजे के आसपास की है।

इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भाई रोहित मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। 28 जुलाई की शाम को वह घर पर अकेला था। इसी दौरान प्रार्थी के भाई ने कमरे में पंखे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद प्रार्थी व उसके दोस्तों ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन रुद्राभिषेक का चल रहा अनुष्ठान

बीकानेर बुलेटिन



भगवान आशुतोष शंकर को प्रसन्न करने के लिए धर्मशास्त्र में अभिषेक, शिव मंत्र जाप के साथ-साथ कई प्रकार के शिवलिंग की अर्चना का महत्व शिव पुराण में बतलाया गया है। स्वर्ण, रजत, गंध, बाणलिंग, स्फटिक शिवलिंग पूजा के साथ ही शिव पुराण में पार्थिव (मिट्टी) शिवलिंग निर्माण पूजन का विशेष महत्व बतलाया गया है।सावन के दौरान शहर में विभिन्न शिवालयों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन अनुष्ठान पूरे एक माह तक चलता है। इस दौरान शिवभक्त शिव मंत्रोच्चार के बीच प्रतिदिन हजारो पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक-पूजन करते है। अनुष्ठान के दौरान सवा लाख पार्थिव शिवलिंग तैयार कर उनका अभिषेक-पूजन किया जाता है।

4500 शिवलिंग का रोज निर्माण

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन के प्रत्येक अनुष्ठान स्थल पर लगभग 4500 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर प्रतिदिन कर उनका पूजन अभिषेक किया जाता है। वेदपाठी ब्राह्मण एवं शिवभक्त सावन के दौरान दिनभर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण मंत्रोच्चारण के बीच करते है।

इनसे बनते है पार्थिव शिवलिंग

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए पवित्र सरोवर की मृदा(मिट्टी) का उपयोग किया जाता है। मिट्टी में गंध, पुष्प, गोबर, यव गोधूम, वंश लोचन, चावल का चूर्ण, भस्म, घी, केशर, गंगाजल, गुलाबजल, मक्खन, सुगंधित द्रव्य, औषधियां आदि मिलाकर पार्थिव शिवलिंग तैयार किए जाते है। पंडित किराडू के अनुसार अलग-अलग कामनाओं की सिद्धि के लिए मिट्टी में अनेक द्रव्य मिलाकर शिवलिंग निर्माण कर पूजा की जाती है।

एक इंच तक आकार, घंटो शिवलिंग निर्माण

पंडित जयकिशन पुरोहित के अनुसार पहले मिट्टी का शुद्धिकरण, मिट्टी पूजन कर औषधियां व अन्य सामग्री मिट्टी में मिश्रित कर मिट्टी तैयार की जाती है। सामान्यत: एक इंच आकार के पार्थिव शिवलिंग तैयार किए जाते है। प्रत्येक शिवलिंग पर चावल लगाया जाता है। प्रतिदिन एक बड़े आकार का शिवलिंग भी बनाया जाता है। प्रतिदिन छह से सात घंटे तक शिवलिंग निर्माण होता है। बाद में शिवलिंगों का सामूहिक पूजन, अभिषेक कर आरती की जाती है। अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर हवन, सामूहिक पूजन कर पवित्र सरोवर या नदी में विसर्जित किए जाते है। शहर में आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर यह अनुष्ठान चल रहा है।

Labels: ,