Saturday, February 18, 2023

मंदिर में आग की सूचना, पुलिस ने जलता सिलेंडर निकाला बाहर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में अब से कुछ देर पहले एक मंदिर में आग लग गई। जिससे एकबारगी मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के रोहितास नाम के पुलिसकर्मी की साहस ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया क्योकि रोहितास खुद एक जलता हुआ सिलेंडर लेके बाहर आया इस जलती आग में से पुलिसकर्मियों ने मंदिर में रखे गैस सिलेंडर बाहर निकाले, ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आग लगी कैसे लेकिन बताया जा रहा है कि आज यह पर शिवरात्रि का प्रोग्राम चल रहा था। पुलिस मौके पर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी चौराहा के पास अय्यप्पा मंदिर है जिसमें यह घटना हुई है।

Labels:

अवैध अफ़ीम के साथ दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने आईजी और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक बोलेरो को रूकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में मौजूद दोनो लोगों के पास से 100 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अवैध अफीम मिलने पर बज्जू निवासी राजेशन थापन और रणजीतपुरा निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है।

Labels: ,

गंगाशहर में टैंट गोदाम में लगी आग, सामान जलकर राख

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में टैंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड टीम को फोन किया। मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के पांच नंबर रोड स्थित विश्वकर्मा मार्बल वाली गली में आदर्श टैंट हाउस में आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। किन्तु ऐसा बताया जा रहा है कि किसी चिंगारी के कारण आग लग गई और इसमें रखा टैंट का सामान जलकर राख हो गया। बाद में फायर बिग्रेड की टीम के सदस्यों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि लोगों का कहना है कि फायर बिग्रेड की गाडियां देरी से पहुंचने के कारण टैंट हाउस में रखा सामान जलकर राख हो गया ।

Labels: ,

22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना का मामला सामने आया है। घटना गजनेर डाकोता का मौहल्ला की है। जहां 22 वर्षीय पुजा पुत्री बीरबलराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के भाई पवन कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उसकी बहन पुजा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, एक युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शनिवार सुबह गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। एएसआई रणजीत सिंह के अनुसार यह हादसा सुबह करीब छह बजे के आसपास हुआ। जहां उदयरामसर बाइपास स्थित पुल के पास हुआ है। जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान लाडेरा निवासी रामदेव के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Labels:

पोस्टर का लोकार्पण: ब्राह्मण हित के मुद्दों पर विप्र सेना देश में करेगी महापंचायत, पहली 19 को जयपुर में

बीकानेर बुलेटिन



विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवारी शुक्रवार काे बीकानेर जिले के दाैर पर रहे। वे विप्र सेना की ओर से देशभर में इस साल की जाने वाली चार ब्राह्मण महापंचायताें की जानकारी देने के लिए राज्य के दाैरे पर निकले हैं। ब्राह्मण हित के मुद्दाें काे लेकर हाेने वाली इन महापंचायताें की शुरुआत 19 मार्च काे जयपुर से हाेगी। इसमें राज्य के हर जिले से ब्राह्मण समाज के लाेग पहुंचे और एक लाख लाेग जयपुर में समाज हित के लिए चर्चा करे, इसके लिए डेढ़ महीने से सुनील तिवारी राज्य के दाैरे पर हैं और जनसंपर्क में लगे हैं।

शुक्रवार काे सबसे पहले उन्हाेंने श्रीडूंगरगढ़ में समाज के लाेगाें से मिलकर उन्हें ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इसके बाद महापंचायत का उद्देश्य बताया। सुबह साढ़े दस बजे वे सर्किट हाउस पहुंचे। वहां पर विभिन्न ब्राह्मण समाज लाेगाें ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हाेंने सर्व ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियाें के साथ बैठक की। बैठक में उन्हाेंने बताया कि पूरे भारत में चार ब्राह्मण महापंचायत हाेगी। पहली राजस्थान में, दूसरी झारखंड, तीसरी गुजरात और चाैथी हरियाणा में प्रस्तावित है। पहली सभा में सभी लाेग पहुंचे, इसके लिए अभी से प्रयासाें में जुट जाए।

इस दाैरान संपर्क अभियान के पाेस्टर का विमाेचन किया गया। छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष भंवर लाल व्यास के नेतृत्व में समाज के लाेगाें ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर समता आंदोलन समिति के पाराशर नारायण शर्मा, सचिवालय कर्मचारी संघ के महेश व्यास, संपत पारीक, जगदीश उपाध्याय, रमेश शर्मा सांवरमल उपाध्याय, गणपत शर्मा, हरिगोपाल उपाध्याय, ओम प्रकाश जोशी, पार्षद रामदयाल पंचारिया आदि उपस्थित थे। बैठक के बाद विप्र सेना प्रमुख ने शहर में कई जगहाें पर जाकर बैठक ली। उन्हाेंने कोलासर चामुण्डा माता, सती दादी मन्दिर मेघासर और करणी माता मंदिर देशनोक के दर्शन किए।


इन मुद्दाें पर हाेगी महापंचायत
विप्र सेना प्रमुख ने संपर्क अभियान के दाैरान महापंचायत के उद्देश्य बताए। उन्हाेंने केंद्र में विप्र आयाेग का गठन करने, ब्राह्मण पुजारियाें पर हमला हाेने पर उसे गैर जमानती अपराध घाेषित करने, ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्राें में ब्राह्मणाें काे ही चुनावी टिकट देने सहित अन्य मांगाें से अवगत करवाया।
विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी ने अपनी टीम के साथ धरने का समर्थन दिया। इस दौरान विप्र सेना बीकानेर अध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के जिला महामंत्री दिनेश सिंह भदौरिया, छैलूसिंह भाटी बरसलपुर, ने धरने को समर्थन दिया।

संपर्क अभियान के पोस्टर का लोकार्पण

Labels:

तारबंदी तोड़ खेत में जा घुसी कार, कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंगाशहर थाने के हवलदार लक्ष्मण नेहरा ने बताया कि कार उदयरासर के पास कंवर कृषि फार्म के निकट हादसे का शिकार हुई।

हादसे में कार सवार रामलाल पुत्र भंवरलाल गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तारबंदी तोड़ खेत में जा घुसी
हवलदार नेहरा ने बताया कि हादसा स्थल का पता करने में पुलिस को बेहद परेशानी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने से घटनास्थल का पता ही नहीं चला। ना ही क्षतिग्रस्त कार मिली।

बाद में पुलिस टीम दोबारा मौके पर गई, तब कार कंवर कृषि फार्म के पास तारबंदी को तोड़कर खेत में घुसी दिखी। हादसे में कार सवार गंभीर घायल हो गया था।

Labels:

मेयर सुशीला कंवर के खिलाफ FIR दर्ज,जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नगर निगम बीकानेर में महापौर और सचिव के बीच पनप रहे विवाद ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया है। कमरे में वाद-विवाद होने की गूंज अभी जिले भर में चल ही रही थी कि अब पूरे विवाद ने पुलिस केस का भी रूप ले लिया है। इसके चलते सचिव हंसा मीणा ने मेयर सुशीला कंवर और उनके निजी सचिव अंनत पारीक के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जातिसूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह लगाया आरोप

बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि नगर निगम सचिव हंसा मीणा पत्नी जगमोहन मीणा ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत दिसम्बर माह में महापौर सुशीला कंवर ने उनके कार्यालय कक्ष में जबरन प्रवेश कर गोपनीय दस्तावेज और निजी सामान गायब कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इस घटना को लेकर पुलिस जांच के चलते कार्यालय कक्ष बंद चल रहा था। इसकी चाबी भी महापौर के पास थी। बुधवार को आयुक्त नगर निगम ने एक आदेश जारी कर कार्यालय कक्ष खोलने के लिए एक समिति का गठन कर दिया, जिससे घटना की सत्यता का पता चल सके। गुरुवार को कार्यालय पहुंची महापौर सुशीला कंवर ने जांच कार्रवाई से पहले ही कक्ष खोल लिया और उसमें जाकर बैठ गईं।

साथ ही घटना से जुड़े सबूतों को खुद-बुर्द कर दिया। परिवादिया ने बताया कि वह अपने कक्ष में पहुंचीं, तो वहां पहले से मौजूद महापौर और उनके निजी सचिव अनंत पारीक ने उन्हें कार्यालय कक्ष में बैठने नहीं दिया और राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जातिसूचक गालियां निकालीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Labels: