Tuesday, April 20, 2021

अब 'नो मास्क-नो मूवमेंट पर रहे जोर मुख्यमंत्री स्व-अनुशासन में रहकर निभाएं जीवन रक्षा का फर्ज

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर 20 अप्रैल मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की दूसरी घातक लहर पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार नो मास्क नो एन्ट्री से एक कदम आगे बढ़कर पूरी सख्ती के साथ प्रदेश में नो मास्कनी मूवमेन्ट अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी हो गया है कि बिना मारक के कोई भी घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के साथ-साथ कोवित प्रबंधन में नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों स्वच्छता कर्मियों और इन संस्थाओं के तमाम कार्मिकों की अहम भूमिका है।

श्री गहली मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर बीडियो कॉन्फ्रेंस प्रदेश के नगरीय निकायों के महापौर, उप महापौर नगर परिषद सभापति उप सभापति, नगर पालिका चैयरमेन एवं बाइस चैयरमेन, सीईओ, कमिश्नर ईओ, स्वच्छता कर्मियों आदि के साथ कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन तथा मुख्यमंत्री विरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर संवाद कर रहे थे। उन्होंने आह्वान किया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को उपचार की चिंता से मुक्त करने के लिए लाई गई मुख्यमन्त्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों के समय पर रजिस्ट्रेशन करवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई देशों में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग तथा कोडि प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना के कारण ही यहां संक्रमण रोकने में सफलता मिली। कई अध्ययन भी यह बताते हैं कि संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय मास्क सोशल डिस्टेसिंग और वैक्सीन ही है। ऐसे में लोग राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कड़े कदमों की पालना में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बिना अनुशासन हम संक्रमण की चैन नहीं तोड़ सकते. इसी को ध्यान में रखकर जन अनुशासन पखवाड़े जैसा कदम सरकार में पूरी गंभीरता के साथ उठाया है। इससे कुछ समय के लिए लोगों को असुविधा हो सकती है. लेकिन जीवन बनाने के लिए हम सभी को स्व अनुशासन में रहकर जीवन का का फर्ज निभाना होगा।

श्री गहलोत ने कहा कि प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर जुर्माने या शास्ति वसूलना सरकार का उद्देश्य नहीं है। इसके पीछे की भावना लोगों को सख्ती से अनुशासन की पालना के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिस घातक गति से कोरोना संक्रमण रहा है. देशभर में लोगों की मौत हो रही है, कई राज्यों में स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऑक्सीजन बैड वेन्टीलेटर एवं जरूरी दवाओं सहित संसाधन कम पढ़ने लगे हैं। ऐसे में कोवि प्रोटोकॉल की पालना किए बिना हम इस लड़ाई को नहीं जीत सकते, क्योंकि यह लढाई सिर्फ अस्पतालों में नहीं, घर और समाज को साथ लेकर लड़नी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली पीक में देशभर में सर्वाधिक 97 हजार स एक दिन में आए थे, जबकि दूसरी लहर में अब तक यह आंकड़ा तीन गुना बढ़कर 2 लाख 73 हजार को छू गया है और आगे स्थिति क्या होगी, कोई नहीं बता सकता। उन्होंने कहा कि इस स्थिति का सामना करने के लिए वार्ड एवं पंचायत स्तर तक जनप्रतिनिधियों को प्रशासन के साथ कदम मिलाकर अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना होगा।

नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मशा के अनुरूप प्रदेशभर में नगरीय निकाय संस्थाओं के माध्यम से कोरांना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। सैनिटाइजेशन, इन्दिरा रसोई माध्यम से जरूरतमंदों एवं कोविठ रोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था, मास्क वितरण जागरूकता अभियान तथा उल्लंघन पर कार्यवाही करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा रसोई योजना के एक्सटेंशन काउण्टर खोलने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े में समाज का हर वर्ग पूरी प्रतिबद्धता से अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि 14 दिन का स्वप्रेरित अनुशासन ही हमें इस महामारी से मुकाबले की ताकत देगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन 7 लाख लोगों को वैक्सीनेशन करने की सुविधा उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे।

प्रमुख सचिव गृह श्री अभय कुमार ने कहा कि संक्रमण के ग्राफ को नीचे लाने के लिए एन्फोर्समेन्ट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेशभर में 1900 माइको कन्टेनमेंट जोन बनाकर होम आइसोलेशन की पालना सुनिश्चित कराई जा रही है। उल्लंघन करने पर 24 घंटे में 55 लोगों को संस्थागत क्यारेटीन किया गया है।

पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर ने कहा कि प्रदेशभर में जन अनुशासन पखवाड़ा बेहतर ढंग से लागू किया जा रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि संक्रमित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण राज्य में ऑक्सीजन की खपत भी तेजी से बढ़ी है। इसकी उपलब्धता के लिए स्थानीय संसाधनों के साथ-साथ केन्द्र सरकार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा बैंकपोस्टों पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री भवानी सिंह देखा ने बताया कि इन्दिरा रसोई के माध्यम से कोविड रोगियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू हो गई है। सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है। कोविद से मृत्यु होने पर लावारिस शयों का सम्मानपूर्वक अन्तिम संस्कार करवाया जा रहा है। साथ ही, जागरूकता अभियान को भी और गति दी जा रही है।

आरएचयूएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर चिकित्सा विशेषज्ञ . वीरेन्द्र सिंह ने भी जन अनुशासन को प्रोटोकॉल तथा उपचार को लेकर विचार व्यक्त किए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, एडीजी कानून व्यवस्था श्री सौरभ श्रीवास् शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैजय गालरिया, आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी श्री वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। कोविड व्यवस्थाओं के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी, जिला कलेक्टर पुलिस आदि भी पीसी से जुड़े।

Labels: ,

राजस्थान:प्रदेश में बाहर से आने वाले यात्रियों को आगमन से पूर्व,वेब पोटर्ल पर सूचनाएं अपलोड करना अनिवार्य,ऐसे करे आवेदन

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर, 20 अप्रेल। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी में संक्रमण की दूसरी लहर के प्रसार व बढ़ते हुए प्रकोप की शृंखला को रोकने एवं नियंत्रण करने के उद्देश्य से राजस्थान में बाहर से आने वाले लोगों को राजस्थान सरकार द्वारा विकसित वेब पोर्टल पर सभी सूचनाएं अपलोड करनी होंगी। 

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार ने बताया कि वेब पोर्टल के URL http://emitra.rajasthan.gov.in पर आगमन से पूर्व वेब पोर्टल पर मांगी गई सभी सूचनाएं अपलोड करना अनिवार्य होगा। 

उन्होंने बताया कि राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन से पूर्व यात्रा प्रारंम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जाँच रिपोर्ट इस पोर्टल पर सभी वांछित सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी।

जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारी इस पोर्टल के माध्यम से अपने जिलों में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निम्न प्रक्रिया द्वारा प्राप्त कर सकते हैं-


sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपनी Govt. SSO ID से लॉगइन करे, ओपन हुए पोर्टल पर "COVID 19 STATISTICS" एप्लीकेशन को ओपन करें।

एप्लीकेशन के ओपन हो जाने पर "VISUAL ANALYTICS" मेनू में RERORT/STATISTICS  क्लिक करे।

आगन्तुकों की जिलेवार सूचना देखने के लिए 0-INWARD"  पर क्लिक करें। 

Labels:

बीकानेर:अब विवाह समारोह में नही किया इन आदेशो की पालना तो

बीकानेर बुलेटिन


विवाह समारोहों के दौरान करवानी होगी कोविड प्रोटोकॉल की पालना



बीकानेर, 20 अप्रैल। लूणकरणसर तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने विवाह समारोह के दौरान कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश महाजन के उप तहसीलदार, क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों, भू अभिलेख निरीक्षकों तथा पटवारियों को दिए गए हैं। आदेशानुसार संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से गाइडलाइन की किसी भी स्तर पर अवहेलना नहीं हो। अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त निजी आयोजनों जैसे विवाह आदि में आमंत्रित अतिथियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी। विवाह समारोह में बैंड बाजा वलों को 50 व्यक्तियों की संख्या से अलग रखा जाएगा। विवाह के संबंध में सूचना उपखंड अधिकारी को पूर्व में दी जानी आवश्यक होगी। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी रखने, स्क्रीनिंग और स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। प्रवेश और निकास के स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग, हैंडवाश और सैनिटाइजर रखा जाएगा। विवाह आयोजन कर्ता द्वारा समारोह की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा चाहे जाने पर यह उपलब्ध करवाया जाना आवश्यक होगा। यदि कोई मैरिज गार्डन संचालक कोविड-19 प्रोटोकॉल के प्रावधानों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस मैरिज पैलेस को 1 सप्ताह के लिए कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की पालना करने का निर्देश भी दिए गए हैं। उक्त आदेशों की अनुपालना 21 अप्रैल से 31 मई तक करवानी होगी।

Labels:

LIVE: देश को संबोधित कर रहे है PM मोदी, कोरोना पर करेंगे बात


बीकानेर बुलेटिन

Labels:

बीकानेर: बदला मौसम का मिजाज आँधी के बाद बारिश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में अचानक मौसम ने मिजाज बदला है। अभी अभी शहर में तेज आंधी  के बाद बारिश शुरू हुई है । वहीं ग्रामीण अंचल में आँधी के बाद जबरदस्त बारिश हुई। कई गांवों में तेज आंधी के बाद ओले भी गिरे। मिली जानकारी अनुसार बज्जू, पलाना गांव में ओले गिरे वहीं दियातरा, बरसिंहसर, देशनोक में बारिश के समाचार मिले है।


Labels: ,

बीकानेर:कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, बचाव के लिए मास्क और दूरी जरूरी-जिला कलक्टर, जनसंपर्क विभाग स्टीकर्स के माध्यम से करेगा जागरूक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 20 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक है। इसके मद्देनजर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी रखने जैसी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।

मेहता ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कोरोना जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्टीकर चस्पा अभियान की शुरूआत करते हुए यह बात कही। विशेषज्ञों के अनुसार मास्क लगाने और पर्याप्त दूरी रखने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं के बराबर रहता है। जिला प्रशासन द्वारा इसके प्रति जागरुकता के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। आमजन को भी इसे समझना होगा तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बिना मास्क नहीं रहे।

जिला कलक्टर ने बताया कि इन स्टीकर्स को शहर के सरकारी कार्यालयों, एटीएम, बैंक, पेट्रोल पम्प, उचित मूल्य दुकानों सहित प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा, जिससे आमजन इसे व्यवहार में ला सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खुद समझते हुए दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना होगा।
जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार 5 अप्रैल से ई-रिक्शा के माध्यम से आमजन को जागरुक किया जा रहा है। वहीं प्रमुख स्थानों पर सन बोर्ड लगाए गए हैं। इसी श्रृंखला में मास्क एवं सोशल डिसटेंसिंग के प्रति प्रेरित करने वाले स्टीकर्स चस्पा किए जाएंगे।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, जागरुकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान खुली रहेगी कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें, ई-मित्र केंद्र भी सायं 5 बजे तक खोले जाने के आदेश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 20 अप्रैल।  जिले में खरीफ और जायद फसलों की बुवाई कार्य प्रगति पर होने और मूंगफली बुआई शीघ्र शुरू होने के मध्यनजर जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें शाम 4 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर किसानों की खाद, बीज, रासायनिक उवर्रक सहित अन्य आवश्यकताओं के चलते कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें व बिक्री परिसर खुले रखने की आदेश जारी किए हैं। 

इसी प्रकार जिले में समस्त ई मित्र केंद्रों को भी सायं 5 बजे तक खुले रखने की छूट प्रदान की गई है। ई मित्र व बीज केंद्र खोले जाने के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करवानी होगी।

Labels:

बीकानेर:गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर,20 अप्रैल। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के कारण 22 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि करमीसर रोड सेक्टर डी-1,बिश्नोई मोहल्ला,जीवननाथ बगीची, रामपुरिया मोहल्ला, कुम्हारों का मोहल्ला, गोलछा मोहल्ला क्षेत्रों में  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

कोरोना अपडेट: 464 के बाद फिर आये 382 पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में आज सुबह पहली रिपोर्ट में 1440 सेम्पल से 464 पॉजिटिव सामने आए थे वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी रिपोर्ट में 1145 सैंपल में से 382 पॉजिटिव सामने आये है। आज कुल 846 संक्रमित आये है।ये आंकड़े अब तक के सबसे बड़ी संख्या में आये है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।



Labels: ,

जिला कलक्टर ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक, संसाधनों एवं सुविधाओं की ली जानकारी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 20 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक ली तथा इन अस्पतालों के संसाधनों एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में कोविड रोगियों के लिए आरक्षित बैड, आॅक्सीजन उपलब्धता, आपूर्ति एवं खपत, वेंटीलेटर्स-बाईपैप, दवाइयों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की। चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों द्वारा कितने कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इसकी जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जाए। आॅक्सीजन का किसी भी स्तर पर दुरूपयोग नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल के कार्मिकों, मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा किसी भी कोविड प्रोटोकाॅल की अवहेलना नहीं की जाए। प्रत्येक निजी चिकित्सालय कोविड डेडिकेटेड बैड की संख्या बढ़ाने के प्रयास करें, जिससे आवश्यकता पड़ने की स्थिति में मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि एमसीएच विंग में लगभग पांच सौ बैड की व्यवस्था की गई है। इसे पांच सौ बैड क्षमता तक और बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में लगभग 170 मरीज यहां भर्ती है। ऐसे में वर्तमान में स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। इसके बावजूद प्रत्येक निजी अस्पताल अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद रखें। प्रत्येक अस्पताल उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए, जिससे कोरोना मरीजों को तत्काल राहत मिल सके। बैठक में कोठारी अस्पताल, वरदान हाॅस्पिटल, एमएन अस्पताल तथा गोविंदम् के प्रतिनिधियों ने उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताया। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाॅ. आर. के. गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Labels:

तीनों फर्म प्रतिदिन कर सकेंगी लगभग ढाई हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग,जिला कलक्टर ने किया अधिग्रहित फर्मों का अवलोकन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 20 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आॅक्सीजन गैस की सुचारू सप्लाई और पर्याप्त उपलब्धता के लिए अधिग्रहित फर्मों का अवलोकन मंगलवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन फर्मों द्वारा आॅक्सीजन रीफिलिंग अनवरत रूप से की जाए, जिससे आॅक्सीजन आपूर्ति को लेकर को लेकर कोई परेशान नहीं हो। पीबीएम अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सहायक औषधि नियंत्रक की देखरेख में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राथमिकता से इसकी आपूर्ति की जाएगी। सक्षम अधिकारियों की अनुमति के बिना सिलैण्डर की सप्लाई नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए।

इन फर्मों का किया अवलोकन

 जिला कलक्टर ने करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित दिलीप गैस एंटरप्राइजेज तथा विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित बीकानेर गैसेज के प्लांट का अवलोकन किया। दिलीप गैस एंटरप्राइजेज की भराव क्षमता एक हजार तथा बीकाणा गैसेज की क्षमता 850 सिलेण्डर प्रतिदिन है। उन्होंने सिलैण्डर की उपलब्धता तथा सिलेण्डर भरने की प्रक्रिया भी देखी। वहीं जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) अजीत सिंह राजावत, सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा ने सैरूणा स्थित बी एस एयर प्रोडक्ट्स का अवलोकन किया। इसकी भराव क्षमता 600 सिलेण्डर प्रतिदिन है। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर द्वारा सोमवार को आदेश जारी करते हुए तीन संस्थानों का अधिग्रहण किया था।

Labels: ,

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इंदौर में शादी-ब्याह पर रोक, 30 अप्रैल तक नहीं मिलेगी विवाह की अनुमति

बीकानेर बुलेटिन




इंदौर जिला प्रशासन ने कोविड -19 मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच 30 अप्रैल तक शादियों की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है. इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा, "फिलहाल शादी समारोह के आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि कोरोना संक्रमण का जोखिम अपने चरम पर है. लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घर परिवारों में होने वाले शादी-विवाह के आयोजनों को स्थगित करें और 30 अप्रैल तक घर में ही रहें."

प्रशासन का मानना है कि इससे कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी, क्योंकि शहर के अस्पताल अब मरीजों से पूरी तरह से भर चुके हैं और अस्पतालों की क्षमता अब पूरी हो चुकी है. कलेक्टर ने स्वीकार किया कि कोरोना संक्रमित मरीजों दिए जाने वाले रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं. इस तरह की जरूरी दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर ने बताया कि कालाबाजारी के आरोप में पकड़े गए दो लोगों को एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तरह आरोपित किया गया है. कालाबाजारी करने वाला कोई अस्पताल हो या फिर दुकानदार किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.




Labels:

राजस्थान:सब्जी,फल,दूध,किराना दुकानदारों को प्रथमिकता से लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन





राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार ने इसे देखते हुए पूरे राज्य में 3 मई तक सशर्त लाॅकडाउन लगा रखा है। सब्जी, दूध, किराना और दवाइयां बेचने वालों को छूट दी है। सामान बेचने वाले इन लोगों के जरिए अन्य लोगों को कोरोना न फैले इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए सबसे पहले इनका वैक्सीनेशन कराने का निश्चिय किया है। ऐसे लोग जो फल-सब्जी, दूध, दवाइयां, किराना का सामान बेचते हैं और जिनकी उम्र 45 या उससे ज्यादा है, उन्हें प्राथमिकता से कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को यह आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में कोरोना प्रभावित या कहें हॉटस्पॉट एरिया में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों, उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों, फल-सब्जी का ठेला लगाने वाले या दुकानें पर बेचने वाले, दूध, दवाइयां बेचने वाले, अखबार बांटने वाले हॉकर्स और मीडियाकर्मियों के टीकाकरण की कार्यवाही करें।


इनके अलावा आदेशों में जिन फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिस, राजस्व विभाग, पेयजल, बिजली कर्मचारी) ने अब तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें भी जल्द से जल्द टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इनकी ड्यूटी जब कोरोना संक्रमण से प्रभावित वाले एरिया में लगे तो इनकी जान को खतरा न हो।

Labels:

राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

बीकानेर बुलेटिन




कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मामूली लक्षण मिलने पर मैंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। राहुल गांधी ने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षित रहने की भी अपील की है। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना संक्रमण की वजह से एम्स में भर्ती हैं। इसके अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

Labels:

बीकानेर: अब आमजन को ये सुविधा व्हाट्सएप के जरिए भी उपलब्ध

बीकानेर बुलेटिन





जन अनुशासन पखवाड़े में आमजन की सुविधा के लिए बीएसएनएल ने शुरू की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा
 व्हाट्सएप के जरिए कर सकते हैं आवेदन

बीकानेर, 20 अप्रैल।  जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान आमजन को  घरों से काम करने हेतु हाईस्पीड इंटरनेट की आवश्यकता के मद्देनजर बीएसएनएल द्वारा हाईस्पीड की निर्बाध मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं  उपलब्ध करवाई जा रही है।
बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक एन. राम ने बताया कि आम लोगों को वर्क फार्म होम और विद्यार्थियों की आनलाईन कक्षाओं के दौरान निर्बाध सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को  हेलो बीएसएनएल सेवा के व्हाट्सअप्प नंबर 9462368600 पर *बीओओके* लिखकर सेंड करके हाई स्पीड इंटरनेट हेतु आवेदन करना होगा । आवेदन करने पर घर बैठे इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
महाप्रबंधक ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा जिला मुख्यालय  के साथ- साथ सभी तहसील मुख्यालयों पर भी उपभोक्ताओं की मांग पर तुरंत हाई स्पीड फाइबर सेवाएं दी जाएगी जिससे उन्हें 300 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी। इस बाबत ज़िले भर में त्वरित रेस्पॉन्स टीम का गठन भी किया गया है जो किसी भी आवेदन पर तुरंत सेवाएं देना सुनिश्चित करेगी। 

 एसडीई मनोज चौहान ने बताया कि कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के लिए फाइबर के पॉपुलर प्लान को  फिर से लॉन्च किया गया है । इसके अतिरिक्त इस दौरान उपभोक्ता सेवा केंद्र भी 4 बजे तक खुला रहेगा जहाँ पर सिम बदलना, नया कनेक्शन ,बिल जमा करना जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहेगी। महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री ने बताया कि उपभोक्ताओं के हितार्थ इस महीने विभाग द्वारा नए कनेक्शन पर स्थापना शुल्क नहीं लेने का निर्णय भी किया गया है ।

Labels:

राजस्थान: एमबीबीएस फस्र्ट और सेकंड बैच की ऑनलाइन चलेंगी कक्षाए- चिकित्सा शिक्षा आयुक्त

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर, 19 अप्रैल। कोविड स्थिति और जन अनुशासन पखवाड़े को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमबीबीएस की कक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही चलाने का निर्णय लिया है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि एमबीबीएस के फस्र्ट और सेकंड बैच की सभी सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षाएं अब ऑनलाइन ही पढ़ाई  जाएंगी। राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी हुए आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक ये सभी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सबसे बड़ा अस्त्र है। राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में इसकी पालना और छात्र-छात्राओं को संक्रमण से बचाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के उपाय को अपनाया गया है।

Labels:

कोरोना अपडेट:दिन की पहली रिपोर्ट में 464 संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। बीकानेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में 1440 सैम्पल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट सुबह प्राप्त हुई इन रिपोर्ट में से 464 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं।


Labels: ,

बीकानेर:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मीणा को लगाया बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन



शहर में कोरोना की भयावता को देखते हुए किसी तरह से इस संक्रमण को रोका जाये इसके लिए प्रशाासन अपने स्तर पर उन अधिकारियों की राय ले रहा है जो पहले बीकानेर में अपनी सेवाएं दे चुके है। इसी तर्ज पर बीकानेर जिला कलक्टर नमिता मेहता के विशेष आग्रह पर बीकानेर के पूर्व सीएमएचओ बी.एल.मीणा को विशेष सेवा के लिए बीकानेर लगाया गया है जो आज शाम को अपनी कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Labels: