Thursday, October 27, 2022

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय कृषि भूमि पर बसे अल्प आय वर्ग के लोगों को मिलेंगे रियायती दर पर पट्टे

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए कृषि भूमि पर बसी हुई कॉलोनियांे में अल्प आय वर्ग के लोगों को भूखण्डों की प्रीमियम दर में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

प्रस्ताव के अनुसार, 120 वर्गमीटर तक के आवासीय भूखण्डों की प्रीमियम दर 5 रूपये प्रति वर्गमीटर पर एवं प्रीमियम दर की चार गुना दर पर दस वर्ष की एकमुश्त लीज राशि जमा करवाने पर तथा 500 रूपए का भवन निर्माण स्वीकृति शुल्क जमा करवाने पर फ्रीहोल्ड पट्टा दिया जा सकेगा। इनमें ऐसी कॉलोनियां शामिल हैं जिनके ले-आउट प्लान स्वीकृत हो चुके हैं अथवा सुओ-मोटो सर्वे एवं धारा 90-ए की कार्यवाही कर ले-आउट प्लान/सर्वे प्लान स्वीकृत किए जाने हैं। 

उल्लेखनीय है कि विभिन्न नगर पालिकाओं में उनके गठन से पूर्व अथवा मास्टर प्लान लागू होने से पूर्व कृषि भूमि पर कॉलोनियां बस चुकी हैं। इन कॉलोनियों में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग, अल्प आय वर्ग व मध्यम आय वर्ग के भूखण्ड हैं। मुख्यमंत्री की स्वीकृति से इन कॉलोनियों में बसे लोगों को रियायती दर पर सुगमता से पट्टा मिल सकेगा तथा उनका अपने भूखण्डों पर कानूनी रूप से मालिकाना हक मिलने का सपना साकार हो सकेगा। 

Labels:

घर के बाहर खड़े युवक पर लाठियों से किया जानलेवा हमला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में अपने घर के बाहर खड़े युवक पर बदमाशों ने लाठी, चौसंगी व बोतल से हमला बोल दिया। इस हमले में युवक के सिर में चोटें आई है। मामले में चार जनों को नामजद किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट बेलासर में रहने वाले छैलूसिंह राजपूत (26) पुत्र किशोर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 26 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन दो बजे वह अपने घर के आगे खड़ा था। आरोप है कि इसी दौरान इसी गांव में रहने वाले मांगू सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, सोनू सिंह पुत्र शैतान सिंह, महेन्द्र सिंह पुत्र अजीत सिंह व केपी सिंह पुत्र तेजू सिंह ने उस पर लाठी, चौसंगी व बोतल से मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे उसके सिर में चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Labels:

राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन नवंबर से बांटे जाएंगे

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत से दिए जाएंगे। हैंडसेट जियो, सैमसंग और नोकिया कंपनी के होंगे। सरकारी सिम पहले से ही एक्टिवेट होगा और दूसरी सिम नहीं चला सकेंगे। उसका स्लॉट बंद रहेगा। इन स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है।

गहलोत सरकार ने इस योजना के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। गांवों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। शहरों में यही कैंप वार्डों में लगाए जाएंगे।

तीन साल फ्री इंटरनेट की सुविधा के साथ स्मार्टफोन सप्लाई करने के टेंडर में तीन कंपनियों को काम दिया गया है। जियो, एयरटेल और बीएसएनएल इस योजना में स्मार्टफोन सप्लाई करेंगे। एक कंपनी एक साथ 1 करोड़ 35 लाख हैंडसेट सप्लाई नहीं कर सकती थीं, इसलिए तीन कंपनियों को यह काम दिया गया है।

कस्टमाइज्ड हैंडसेट मिलेंगे, सिम नहीं बदल सकेंगे
स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। ये कस्टमाइज्ड हैंडसेट होंगे, जिनमें सरकार की दी हुई सिम ही काम करेगी, दूसरा सिम स्लॉट बंद रहेगा। दूसरी सिम इस फोन में नहीं डाल सकेंगे।

कैंप में मोबाइल कंपनियों के कर्मचारी रहेंगे, सिम एक्टिवेट करके स्मार्ट फोन दिए जाएंगे

महिलाओं को कैंपों में स्टॉल लगाकर स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। कैंपों में एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के कर्मचारी रहेंगे जो स्मार्टफोन में सिम एक्टिवेट करके लाभार्थी महिला को देंगे। इससे पहले केवाईसी के दस्तावेज लेकर वहीं ऑनलाइन वैरिफिकेशन भी किया जाएगा।

मुफ्त मिला स्मार्टफोन बेच नहीं सकेंगे

महिलाओं को दिए जाने वाले मुफ्त स्मार्टफोन को लाभार्थी या उसका परिवार ही यूज कर सकेगा। इस योजना में मिले स्मार्टफोन को बेचने पर रोक रहेगी। इसीलिए इसमें सरकार की दी हुई सिम के अलावा दूसरी सिम काम नहीं करेगी। मुफ्त स्मार्टफोन में वहीं सिम काम करेगी, जो सरकार एक्टिवेट करके देगी, दूसरी सिम काम नहीं करेगी।

चुनाव से पहले सभी 1.35 करोड़ महिलाओं तक स्मार्टफोन पहुंचाने पर जोर
गहलोत सरकार का फोकस अगले साल विधानसभा चुनाव तक चिरंजीवी योजना में शामिल परिवार की मुखिया महिला तक स्मार्टफोन पहुंचाने का है। सरकार इसे डिजिटल लिटरेसी की योजना बता रही है,हालांकि चुनावी साल में इस योजना का मकसद सियासी बताया जा रहा ​है।

मुफ्त स्मार्टफोन के जरिए कांग्रेस सरकार का मकसद महिलाओं के वोट लेना है। बीजेपी भी इसी तरह का लाभार्थी फाॅर्मूला चुनावों में अपनाती रही है। लाभार्थी फाॅर्मूले के जरिए अब कांग्रेस भी वोटों पर फोकस कर रही है।

Labels:

बदमाशों के हौसले बुलंद, महिला पर चढ़ा दी जेसीबी, मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वे अब वारदात को अंजाम देने के लिये किसी भी हद तक जा रहे है। ऐसी एक घटना बीती रात सामने आई है। जिसमें महिला से चैन खीचने में नाकाम होने पर बदमाशों ने उस पर जेसीबी चढ़ा दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शहर के बीछवाल थाना इलाके के बजरंग धोरे के पास पुल पर महिलाएं व बच्चे कोई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी पुल पर कुछ लोगों ने महिलाओं के गले पहनी चैन खीचने की कोशिश की। इस पर बात बिगड़ गई। बताया जा रहा है उस समय वो बदमाश चल गये बाद में जेसीबी लेकर आये उन महिलाओं पर चढ़ाने की नीयत से उनके पीछे भागे। जिस पर महिलाएं व बच्चे इधर उधर भागे। परतु एक महिला प्रेम बाई पत्नी चेतनराम जेसीबी की चपेट मे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। सुबह परिजन व रिश्तेदार पीबीएम मोर्चरी के आगे जुट गये है।रिपोर्ट में कैलाश नायक, डूंगर नायक, दानाराम नायक व मोती को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआई महेंद्र दत्त के अनुसार मामला इरादतन हत्या का लग रहा है।

Labels: