घर के बाहर खड़े युवक पर लाठियों से किया जानलेवा हमला
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में अपने घर के बाहर खड़े युवक पर बदमाशों ने लाठी, चौसंगी व बोतल से हमला बोल दिया। इस हमले में युवक के सिर में चोटें आई है। मामले में चार जनों को नामजद किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट बेलासर में रहने वाले छैलूसिंह राजपूत (26) पुत्र किशोर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 26 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन दो बजे वह अपने घर के आगे खड़ा था। आरोप है कि इसी दौरान इसी गांव में रहने वाले मांगू सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, सोनू सिंह पुत्र शैतान सिंह, महेन्द्र सिंह पुत्र अजीत सिंह व केपी सिंह पुत्र तेजू सिंह ने उस पर लाठी, चौसंगी व बोतल से मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे उसके सिर में चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home