बदमाशों के हौसले बुलंद, महिला पर चढ़ा दी जेसीबी, मौत
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वे अब वारदात को अंजाम देने के लिये किसी भी हद तक जा रहे है। ऐसी एक घटना बीती रात सामने आई है। जिसमें महिला से चैन खीचने में नाकाम होने पर बदमाशों ने उस पर जेसीबी चढ़ा दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शहर के बीछवाल थाना इलाके के बजरंग धोरे के पास पुल पर महिलाएं व बच्चे कोई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी पुल पर कुछ लोगों ने महिलाओं के गले पहनी चैन खीचने की कोशिश की। इस पर बात बिगड़ गई। बताया जा रहा है उस समय वो बदमाश चल गये बाद में जेसीबी लेकर आये उन महिलाओं पर चढ़ाने की नीयत से उनके पीछे भागे। जिस पर महिलाएं व बच्चे इधर उधर भागे। परतु एक महिला प्रेम बाई पत्नी चेतनराम जेसीबी की चपेट मे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। सुबह परिजन व रिश्तेदार पीबीएम मोर्चरी के आगे जुट गये है।रिपोर्ट में कैलाश नायक, डूंगर नायक, दानाराम नायक व मोती को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआई महेंद्र दत्त के अनुसार मामला इरादतन हत्या का लग रहा है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home