Monday, December 19, 2022

बेच रहे थे अवैध डीजल, 400 लीटर जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 19 दिसंबर। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला के नेतृत्व में छत्तरगढ़ के मंडी 465 आरडी क्षेत्र में अवैध रूप से डीजल विक्रय पाए जाने पर कार्यवाही की गई।

महला ने बताया कि इस दौरान मोहन राम की दुकान से 400 लीटर डीजल और नापने तोलने के सामान जब्त किए गए। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक योगेश चौधरी और पवन सुथार साथ रहे।

Labels: ,

गंगाशहर में अवैध पिस्टल ओर कारतूस सहित युवक को पकड़ा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आये दिन शहर में फाययिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे है इसी को रोकने के लिए बीकानेर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम कर रही है। ऐसे ही गंगाशहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काली माता मंदिर के पास अवैध तरीके से पिस्टल लेकर घुम रहा है।

इस पर पुलिस के रणजीत सिंह सउनि ने मौके पर दबिश देकर जयकिशन पुत्र रामनारायण जाट निवासी नौरंगदेसर को दबोचा उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच लाभूराम सउनि को दी गई है।

Labels: ,

शवयात्रा को रास्ता नहीं दे पाने पर मिली जाति सूचक गालीगलौच, मारपीट करने का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा सुरपुरा में एक व्यक्ति व उसकी पुत्रियों के साथ कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक गाली गलौच व मारपीट करने का मामला रविवार को थाने में दर्ज कराया गया। 

पुलिस के मुताबिक सुरपुरा निवासी बंशीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। 28 अक्टूबर की दोपहर में ऊंटगाड़े से घरेलू सामान लेकर घर के सामने पहुंचा, तो उस समय शवयात्रा आ रही थी। उसने भागकर घर का गेट खोला और ऊंटगाड़े को अंदर डालने लगा। इतने में ही शवयात्रा में शामिल गांव के रामचंद्र, मोडाराम, जेठाराम, राजूराम सहित 5-7 अन्य लोगों ने उसे रोककर जातिसूचक गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे वह घायल हो गया। उसका बीच-बचाव करने आई तीन पुत्रियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया।

Labels: ,

करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए दोस्त और उसकी पत्नी की मदद से कर दी प्रेमिका की हत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। मोनालिसा की हत्या उसके प्रेमी भवानी सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। आरोपी ने हत्या के सबूत मिटाने में अपने दो दोस्तों का साथ लिया। पुलिस ने उसके एक साथी को पकड़ लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी भवानीसिंह को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार बुड़ानिया ने प्रेसवार्ता में दी। बुड़ानिया ने बताया कि भवानीसिंह ने मोनालिसा की हत्या की। इसके पुख्ता प्रमाण मिले हैं। आरोपी ने अपने साथी बीछवाल स्थित करणी नगर कॉलोनी निवासी जितेन्द्र शर्मा व उसकी पत्नी सोनिका शर्मा को साथ लेकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की। पुलिस ने जितेन्द्र को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी भवानी को न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है। आज भवानीसिंह व जितेन्द्र को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

बयानों में अलग-अलग ब्यौरा

आइपीएस बुड़ानिया ने बताया कि घटना पुष्टि के लिए मृतका की माता रुना चौधरी व आरोपी भवानीसिंह के 164 सीआरपीसी में अलग-अलग बयान दर्ज करवाए गए। दोनों के बयानों में मोनालिसा की मौत की तारीख व घटना के संबंध में अलग-अलग बातें सामने आईं, जिससे भवानी का कृत्य संदिग्ध लगा। आरोपी ने मोनालिसा के फिसल कर बेहोश होने की झूठी कहानी बनाई। घटना के समय दोस्त को बुलाने और मोनालिसा को अस्पताल ले जाने की बात बताई, जबकि पुलिस ने अस्पताल का रेकार्ड चेक किया, तो पता चला कि वह उसे अस्पताल लेकर गया ही नहीं। आरोपी ने माता की अनुमति के बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी भवानी ने मोनालिसा की हत्या कर, हत्या के सबूत नष्ट करने की कोशिश की और महीनेभर तक रुना चौधरी को गुमराह किया।

यह है मामला

दो साल पहले कोरोनाकाल में मोनालिसा की जयपुर में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए परिवाद दिया, लेकिन दर्ज नहीं हुआ। इस पर मोनालिसा के परिजनों ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। तब 21 नवंबर, 22 को यह मामला सदर थाने में दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में जयपुर रोड िस्थत करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए मोनालिया की साजिशन हत्या करने का भवानीसिंह, रविन्द्र रामपुरिया, चिराग रामपुरिया, जसवंत जाट व एक अन्य पर आरोप लगाया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया मामले की जांच कर रहे हैं।

Labels: ,