Tuesday, January 26, 2021

कोलायत में पकड़े दो नशे के सौदागर, बड़ी खेप पकड़ी

बीकानेर बुलेटिन



कोलायत पुलिस ने मंगलवार को अल्प सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर नाकेबंदी के दौरान नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसमे पुलिस ने सांखला फांटा पर नाकेबंदी पर जब गाड़ी चेकिंग के दौरान गाड़ी में 28500 नशे की गोलियां बरामद की।थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश अनुसार गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ऑपरेशन प्रहार के तहत नाकेबंदी की जिसमे एक कार रोकने पर कार में दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया इनसे नशे की 28500 गोलियां बरामद की गई है। गाड़ी जो की फलोदी की तरफ से आर ही थी जो नशे की गोलियां बाड़मेर से लाना और पंजाब ले जा रही थी। आरोपियों का पीसी रिमांड लेकर आगे की कार्यवाही नाल थाना सीआई विक्रम को सुपुर्द की गई है

Labels: ,

महिला से दुष्कर्म कर प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नागौर की महिला से दुष्कर्म कर प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने के मामले में पुलिस ने एक दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पांचू राम जाट बताया जा रहा है। पांचू राम गांगवा गांव का निवासी है। वहीं श्रवण गुर्जर व कानाराम जाट की तलाश जारी है। 

बता दें कि घटना नागौर के परबतसर थाना इलाके में 19 जनवरी की सुबह की है। जब पीड़िता आरोपियों के यहां छाछ लेने गई थी। इस समय तीनों आरोपियों के अलावा घर पर कोई नहीं था। यहां आरोपियों द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए डराया गया। इसके बाद तीनों दरिंदों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। आरोपी यहीं नहीं रुके। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी। 
पीड़िता घर तो चली गई लेकिन आरोपियों की धमकी के डर से किसी को भी घटना के बारे में बता नहीं पाई। पांच दिन बाद पीड़िता ने आपबीती बताई तो थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। हालांकि घटना के पांच दिन तक मुकदमा दर्ज ना करने के आरोप भी पुलिस पर लग रहे हैं।

Labels: ,

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया समाजसेवी भामाशाह मूलचंद डागा सहित कोरोना वोरियर्स का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर जिला उद्योग संघ ने कोरोना काल में बीकानेर में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने एवं समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर सहयोग करने वाले महानुभावों का सम्मान किया गया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में कोरोना काल में विशेष कार्य करने वाले भामाशाह मूलचंद डागा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया |

कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू नैन गोदारा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र बीकानेर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान अनूप सक्सेना, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रिको लिमिटेड बीकानेर, विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रेमालाल रेगर, क्षेत्रीय अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर, श्रीमान आर.सी.सोनगरा, विधि अधिकारी, रिको लिमिटेड बीकानेर एवं श्रीमान मूलचंद डागा, उद्यमी व समाजसेवी के सान्निध्य में आयोजित किया गया |

साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ में नव स्थापित 10 किलोवाट के सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर योग गुरु विनोद जोशी, एस.के.राठी, राजीव शर्मा, गिरिराज मिमाणी, नीरज जोशी, मांगीलाल सुथार आदि का सम्मान किया गया | इस अवसर पर सचिव विनोद गोयल, मोहित करनानी, केदारचंद अग्रवाल, बेगराज नागपाल, सुनील शर्मा, उमाशंकर माथुर, वीरेंद्र किराडू, सुरेन्द्र जैन, जुगराज दफ्तरी, प्रकाश ओझा, रचना सेठिया, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा,श्रीधर शर्मा, कन्हैयालाल सेठिया, शिवरतन पुरोहित, हरिकिशन गहलोत, निर्मल पारख, विनोद जोशी, विजय जैन, अशोक गहलोत, डॉ. पंकज मोहता, कुन्दनमल बोहरा, मांगीलाल सुथार, सुभाष मित्तल, माणकचंद चौधरी, पवन चांडक, कांतिलाल भूरा, चंद्रकांत नाहटा, संदीप मुसरफ, शिवशंकर प्रजापत, महावीर दफ्तरी, कमल राठी, अजय मिश्रा, पप्पू चौधरी, विपिन मुसरफ आदि उपस्थित हुए |

Labels: ,

कोरोना वॉरियर्स को व्यापार उद्योग मंडल देगा कोरोना मुक्त वीर स्मृति चिन्ह, पोस्टर का हुआ विमोचन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल 'फन्ना बाबू', कन्हैयालाल बोथरा, कन्हैयालाल कल्ला ने मंगलवार को मंडल कार्यालय में कोरोना मुक्त वीर स्मृति चिन्ह का पोस्टर विमोचन किया। मंडल के अनिल सोनी 'झूमरसा' ने बताया कि इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, नरपत सेठिया, ईश्वर चंद बोथरा, राजेंद्र, विनोद भोजक, दिलीप कुमार, महावीर सिंह चारण, नवीन बिश्नोई, राजेश गोयल, हेतराम गौड़, दीपक अग्रवाल, सतीश पुरोहित, संतोकचंद मुसरफ, महेंद्र मोदी, शांतिलाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मनोज सोलंकी, रतनलाल सोमानी, दीपक पारीक, वेदप्रकाश अग्रवाल, श्रीलाल व्यास, सोनूराज आसूदानी, महावीर कुमार प्रजापत सहित अनेक मौजूद थे। 

इस अवसर पर फन्ना बाबू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अनेक कोरोना वॉरियर्स ने घर परिवार, रिश्तेदारों को समय न देकर कोरोनाकाल में पीडि़तों की मदद की ऐसे कोरोना वॉरियर्स को मंडल की ओर से कोरोनामुक्त वीर स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग है जो कोरोना संक्रमण काल में हॉटस्पॉट घोषित होने वाली जगहों पर पहुंचकर लोगों को संक्रमण के प्रति सावधान करने के साथ ही मरीजों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें स्वस्थ होने का भरोसा दिलाते रहे। कोरोना संक्रमण काल में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों, चिकित्सकों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सेवा को भुलाया नहीं जा सकता। इससे पहले मंडल कार्यालय में झण्डारोहण भी किया गया।

Labels:

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने देशनोक व नोखा के कई संवेदशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन



जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने देशनोक व नोखा के कई संवेदशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण भय मुक्त और शान्तिपूर्ण मतदान करवाने के दिए निर्देश बीकानेर, 26 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने देशनोक और नोखा नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को संवेदशील मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया और दोनों ही नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

मेहता ने देशनोक और नोखा नगर पालिका चुनाव हेतु मतदान दलों की रवानगी,उनकी वापसी तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान के पश्चात ईवीएम जमा करवाने के स्ट्राॅंग रूम में इवीएम की सुरक्षा के बारे में संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर से जानकारी ली। उन्होंने देशनोक नगर पालिका चुनाव के लिए राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित स्ट्राॅंग रूम में इवीएम रखने की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही इस विद्यालय में बने 3 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा कासर विद्यालय में बने संवेदशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश किए मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रांे पर कोविड-19 के लिए जारी एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करवाई जाए।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मतदाताओं से पालिका चुनाव के संबंध में जानकारी ली तथा मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि बिना भय के शत प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने इस दौरान देशनोक कस्बे का कानून व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण,कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने नोखा नगर पालिका चुनाव के लिए राजकीय बागड़ी महाविद्यालय में बनाए गए मतदान दल रवानगी तथा मतगणना स्थल का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ वार्ड नम्बर 11 व वार्ड संख्या 13 के दो-दो संवेदशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में प्रवेश व निकासी सहित कानून व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर, चुनाव कार्यों की समीक्षा की।


 उन्होंने पालिका चुनाव में निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें इस बात का उन्हें भरोसा दिलाया जाए। इस दौरान उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, देशनोक नगर पालिका की रिटर्निंग अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ पुलिस जगदीश सिंह शेखावत, भू-अभिलेख निरीक्षक देशनोक हरी नारायण सिंह और नोखा में रिटर्निंग अधिकारी नोखा सीता शर्मा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश तथा उप अधीक्षक पुलिस नेम सिंह चौहान मौजूद थे।



Labels:

जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा मंत्री डाॅ.कल्ला ने ध्वजारोहण किया, इनको किया पुरस्कृत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 26 जनवरी। 72 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह डाॅ.करणीसिंह स्टेडियम में मंगलवार को परम्परागत एवं उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने राष्ट्रीय घ्वज तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने शान्ति के दूत सफेद कपोत और रंगबिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस पावन अवसर पर परेड में दसवीं तथा थर्ड आरएसी की प्लाटुन, राजस्था पुंलिस की महिला एवं पुरूष प्लाटुन, अरबन होमगार्डस तथा महारानी काॅलेज की एन.सी.सी. की टुकड़ी ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षकों ने व्याम और योगा का प्रदर्शन किया। आरएसी की दसवीं बटालियन के जवान सूरज राणा ने मोटर साइकिल पर हैरगंेज करतब दिखाए।


             
 इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डाॅ.कल्ला ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारतीय संसद में भारत के संविधान के लागू होते ही हमारा देश पूरी तरह से लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि देश के लिए आज का दिन काफी अहम है। आज देश अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान में समानता, एकता और धार्मिक सहिष्णुता की बात कही गई है। उन्होंने आव्हान किया कि देश को बेरोजगारी व मंहगाई से मुक्त करवाने तथा सभी को स्वालम्बन बनने की दिशा में मिलजुलकर हम आगे बढे़। उन्होंने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण किया और कहा कि हम संकल्प लें कि धार्मिक, जाति के नाम पर विवाद नहीं करंेगे।

डाॅ.कल्ला ने गत् दो वर्षों में राज्य मे हुूए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि राज्य के 33 जिलों में नए मेडिकल काॅलेज बने और 1496 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ। जल जीवन मिशन के तहत अगले 3 वर्षों में सभी को घर-घर पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। सवा करोड़ लोग इंदिरा रसोई का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए साढे़ पांच सौ करोड़ रूपये की पेयजल योजना प्रक्रियाधीन है।
     

     
 डाॅ.कल्ला ने किया पुरस्कृत- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। जिसमंे नगर विकास न्यास की शहर में हुए विकास कार्यों पर आधारित  झांकी को प्रथम, निगर निगम द्वारा इंदिरा रसोई की झांकी द्वितीय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ’कोरोना’ पर आधारित झांकी तृतीय स्थान पर रही। इन विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के ’सशक्त बालिका-सशक्त समाज’ विषयक प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र मंे रवाना किया। 

संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा, आईजी पुलिस प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता  चौधरी  , अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा, आयुक्त नगर निगम ए.एच.गौरी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश, उपायुक्त निगम पंकज शर्मा, पूर्व सांसद जमना बारूपाल, यशपाल गहलोत, पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, महेन्द्र गहलोत, जियाउर रहमान आरिफ, सुमित कोचर, सुषमा बारूपाल सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों ने समारोह में शिरकत की। संचालन रविन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा तथा मंदाकनी जोशी ने किया।

Labels:

एसकेआरएयू में मनाया गणतंत्र दिवस, कुलपति ने किया ध्वजारोहण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 26 जनवरी। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को परम्परागत तरीके से मनाया गया। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा सुरक्षा प्रहरियों के मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन स्वत्रंत भारत के गणतांत्रिक परिवेश का अहसास करवाने वाला पवित्र दिन है। हमें संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताया। कुलपति ने कहा कि सतत प्रयासों से विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सभी कार्मिक इस ऊर्जा को बरकरार रखें। इस दौरान कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी एल सर्वा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. वीर सिंह, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा मौजूद रहे। संचालन डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी ने किया।

Labels:

बैरिकेड तोड़कर दिल्ली पहुंचे किसान, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, कई जगह किया हंगामा

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले किसान अब दिल्ली में दाखिल हो चुके हैं. गाजीपुर बॉर्डर से किसान आगे बढ़ते हुए दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क तक पहुंच गए. इससे पहले जब ये किसान अक्षरधाम मंदिर तक पहुंचे थे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे. शांतिपूर्व प्रदर्शन का दावा करने वाले किसानों के मार्च में जमकर हंगामा हो रहा है. किसानों ने अपना प्रदर्शन भी तय वक्त से पहले शुरू कर दिया. किसान तय रास्ते से हटकर किसान दिल्ली में घुस चुके हैं, इसके आगे भी कुछ जगहों पर तय रूट से अलग जाने के लिए अड़े हैं. सुबह से किसानों के ट्रैक्टर मार्च में क्या क्या हुआ.


  1. राष्ट्रीय राजधानी से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार को पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए. इसके बाद ये किसान काफी समय तक मुकरबा चौके पर बैठे, लेकिन फिर उन्होंने वहां लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधक तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद किसानों के समूह पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
  2. मौके पर मौजूद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि किसानों के कुछ समूह अवरोधक तोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस और किसानों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी थी कि वे निर्धारित समय पर परेड शुरू करेंगे, लेकिन वे जबरन दिल्ली में दाखिल हो गए. तय मार्ग के अनुसार उन्हें बवाना की ओर जाना था लेकिन उन्होंने आउटर रिंग रोड की ओर जाने की जिद शुरू कर दी.’’
  3. दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधकों को ट्रैक्टरों से तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों के समूह पर मंगलवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. राष्ट्रीय राजधानी के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित किए गए समय से पहले अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए थे.
  4. किसान नेता कक्काजी ने कहा, "पुलिस को हमें तय रास्ते पर जाने देना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने हमें रोके रखा. जब प्रशासन अपनी बात पर अडिग नहीं रही, तो किसानों को भी थोड़ा रास्ता बदलना पड़ा. प्रशासन हमें लाइनअप नहीं करने दे रहा था, तो किसानों को तय समय से पहले आगे बढ़ना पड़ा. हम स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. कोई वारदात नहीं होगी, सबकुछ काबू में है."
  5. राष्ट्रीय राजधानी के सीमा बिंदुओं पर ट्रैक्टरों का जमावड़ा दिखाई दिया जिन पर झंडे लगे हुए थे और इनमें सवार पुरुष व महिलाएं ढोल की थाप पर नाच रहे थे. सड़क के दोनों ओर खड़े स्थानीय लोग फूलों की बारिश भी कर रहे थे. वहीं, सुरक्षा कर्मी किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वे राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद तय समय पर परेड निकालें.
  6. दिल्ली पुलिस ने वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड के बाद किसानों को ट्रैक्टर परेड निकालने की रविवार को अनुमति दे दी थी. प्रदर्शनकारियों को कहा गया था कि वे राजपथ के जश्न को बाधित नहीं कर सकते, इस पर किसानों ने इस बात पर जोर दिया था कि उनकी परेड ‘‘शांतिपूर्ण’’ होगी. अधिकारी ने कहा, ‘‘ लेकिन किसानों के कुछ समूह माने नहीं और पुलिस के अवरोधक तोड़ कर आउटर रिंग रोड की ओर बढ़ने लगे.’
  7. दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रस्तावित ‘किसान गणतंत्र परेड’ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने एक फरवरी को संसद तक पैदल मार्च करने की भी घोषणा की है. एक फरवरी को संसद में वार्षिक बजट पेश किया जाएगा.
  8. किसानों को परेड के लिए निर्देश दिए गए हैं- परेड में ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ी चलेंगी, लेकिन ट्रॉली नहीं जाएगी. जिन ट्रालियों में विशेष झांकी बनी होगी उन्हें छूट दी जा सकती है. अपने साथ 24 घंटे का राशन पानी पैक करके चलें. हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए. किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा. अपने साथ किसी भी तरह का हथियार ना रखें, लाठी या जेली भी ना रखें. किसी भी भड़काऊ या नेगेटिव नारे वाले बैनर ना लगाएं.
  9. किसान नेताओं ने आज सुबह 10 बजे नौ जगहों से ट्रैक्टर परेड शुरू करने की घोषणा की थी. ढांसा, चिल्ला, शाहजहांपुर , मसानी बराज, पलवल और सुनेढ़ा बॉर्डर से भी ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया गया था. पुलिस से बातचीत होने के बाद भी दो किसान संगठन नहीं माने, रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की. वहीं गाजियाबाद लोनी बॉर्डर से बैरिकेडिंग तोड़कर किसान दिल्ली में घुस गए.
  10. बता दें कि हजारों किसान पिछले साल 28 नवम्बर से दिल्ली से लगी सीमाओं पर केन्द्र के नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने और उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्यों की कानूनी गारंटी की मांग करे रहे हैं. इनमें अधिकतर किसाल पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं.





Labels:

राजपथ पर दिखा भारत के गणतंत्र का गौरव, आसमान में राफेल की गर्जना ने भरा रोमांच

बीकानेर बुलेटिन

गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी पारंपरिक कुर्ता पायजामा, जैकेट पहने और कंधे पर शॉल डाले नज़र आए.



पूरे देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को देश का सविधान लागू हुआ था और उसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस साल हालांकि गणतंत्र दिवस के मौके पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला भी किया है.

 

गणतंत्र दिवस पर होने पर परेड में देश की सेना की ताकत की झलक देखने को मिलेगी. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान को भी परेड में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टी-90 टैंकों और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी प्रदर्शन का हिस्सा होंगे.

 

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय की 6 झांकियां भी निकलेंगी. अर्धसैनिक बलों की 9 झांकियां प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर आत्मनिर्भर भारत और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों का प्रदर्शन देखने को भी मिलेगा.

 


किसानों का मार्च भी निकेलगा

 

दिल्ली में दो महीने से तीन नए कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. किसान तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रह हैं.

 

ट्रैक्टर मार्च के मद्देनज़र देश की राजधानी में सुरक्षा के बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Labels: