Monday, December 5, 2022

बीकानेर में आँखों में मिर्ची पाउडर डाल व्यापारी के साथ 35 लाख की लूट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाका क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ लूट का मामला सामने आया है।करीब पैंतीस लाख रुपए लूटकर युवक भाग निकले हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। उसे श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया है।सोमवार शाम को कृषि उपज मंडी की दुकान गुरू हंसोजी ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापारी भागीरथ नाथ पुत्र सुखरामनाथ ज्याणी अपनी दुकान से लौट रहे थे और रास्ते में कुछ लोगों ने लूट की। भागीरथ नाथ अपनी स्विफ्ट कार में श्रीडूंगरगढ़ मंडी से अपने गांव लिखमादेसर जा रहा था। स्टेट हाईवे पर ठुकरियासर से लिखमादेसर फांटे पर मुड़ने के लिए गाड़ी की स्पीड कम हुई तो पीछे से एक बाईक पर सवार दो युवकों ने अपनी मोटरसाईकिल उसकी गाड़ी के आगे लगा दी। भागीरथ नाथ ने गाड़ी का शीशा नीचे कर बात करनी चाही, तभी हाथ में मिर्च पाउडर लिए आए युवक ने भागीरथ के मुंह पर मिर्च फैंक दी।ये मिर्च उसकी आंखों में गई। वो कुछ समझ पाता, उससे पहले उसकी कार में रखे करीब पैंतीस लाख रुपए लूट लिए गए। भागीरथ नाथ के चिल्लाने की आवाज सुन कर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं उसे संभाला। भागीरथ को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। उधर, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पूरे एरिया में नाकेबंदी कर दी है। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर पुलिस तैनात है। आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका जा रहा है

Labels:

लूट, छीना झपटी, मोटरसाइकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 24 नवम्बर को कृषि मंडी के सामने खाद बीज की दुकान से यूरिया के दस थैले अपने गांव ले जा रहे किसान के साथ यूरिया थैले व नकदी लूट लेने के मामले में जेएनवीसी पुलिस थाना ने दो जनों को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में नागौर निवासी दुर्गाराम मेघवाल,बंगलानगर निवासी कालूराम उपाध्याय व अम्बेडकर कॉलोनी निवासी श्याम नायक को हिरासत में लिया है। पुलिस की गठित टीम में एएसआई राधेश्याम,पूरनसिंह,हैड कानि रोहिताश भारी,दीपक यादव,कानि ओमप्रकाश,भगवान सिंह,रामवतार,प्रभूराम शामिल रहे। गौर तलब रहे कि 24नवम्बर को गाढ़वाला निवासी लिछमाराम के साथ यह लूट हुई थी।

Labels:

बिना अनुमति के पेड़ काटा तो होगी कानूनी कार्रवाई

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को अनुपालना सुनिश्चित करवाने के  दिए निर्देश

बीकानेर, 5 दिसंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बिना अनुमति के वृक्षों की कटाई की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने इस संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर सभी उपखंड अधिकारियों को यह  निर्देश जारी किए।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में विभिन्न कंपनियों अथवा व्यक्तियों द्वारा प्रतिष्ठान व उद्यम की स्थापना के लिए वृक्षों की अवैध कटाई की लगातार शिकायतें  प्राप्त  हो रही है ।उन्होंने कहा कि क्रय अथवा लीज पर ली गई भूमि से वृक्ष हटाया जाना आवश्यक होने पर भी नियमानुसार अनुमति लेना अनिवार्य है।  साथ ही वृक्ष की कटाई की अनुमति लेने के बाद भी 2 वृक्ष लगवाए जाना सुनिश्चित किया जाए। बिना अनुमति के वृक्ष काटे जाने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Labels:

नामी रेस्टोरेंट मे घुस कर संचालक के साथ मारपीट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीती रात जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसे बदमाशों ने संचालक के साथ मारपीट की तथा उसको जान से मारने की कोशिश की। हालांकि अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर बदमाशों ने मारपीट क्यों व किस लिए की है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट कटैया राही जिला सुमौल बिहार हाल सांगलपुरा निवासी सौरभ कुमार ठाकुर पुत्र विद्यानंद सागर ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी में "भूख लगी है" रेस्टोरेंटज् है। जिसमें 3 दिसम्बर को देर रात वह काम कर रहा था। आरोप है कि इन्द्रजीत सिंह शेखावत व दो अन्य उसके रेस्टोरेंट में घुस आये और उसके साथ माारपीट की गालियां निकाली तथा जान से मारने की कोशिश की।

Labels:

ग्राम विकास अधिकारी पर जानलेवा हमला, कार्य बहिष्कार करने की दी चेतावनी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । कोलायत थाने में स्थित नोखड़ा ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण दान देपावत पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। ग्राम विकास अधिकारी को गंभीर चोटें आई है। साथी ग्राम विकास अधिकारियों को सूचना मिलने पर हॉस्पिटल ले गए उसके पश्चात थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। साथ ही पंचायत समिति कोलायत के विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया । नोखड़ा सरपंच पुत्र व अन्य लोगों पर आरोप लगाए है । चेतावनी दी गई कि संबंधित के खिलाफ अगर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त ग्राम विकास अधिकारी कार्य बहिष्कार करके धरना देंगे।

Labels:

ट्रैक्टर और मोटरसाईकिल की टक्कर में युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बॉम्बे कॉलोनी के नजदीक हाइवे पर यह हादसा हुआ जिसमें ट्रैक्टर और मोटरसाईकिल में टक्कर हो गई। हादसे में बिग्गा बास निवासी शकील पुत्र सलीम तंवर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर आपणों गांव सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए है तथा पुलिस हादसे को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Labels:

रोही में मिला 28 वर्षीय युवक का शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। घर से टैक्सी लेकर निकले युवक का शव रोही में मिला है। घटना जामसर थाना क्षेत्र की है। जहां बंबलू गांव निवासी युवक का शव आज सुबह गांव से तीन किलोमीटर दूरी रोही में मिला। मृतक घनश्याम पुत्र केसराराम बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन दिसंबर को घर से निकला था। शव मिलने की सूचना पर जामसर थानाधिकारी इन्द्रकुमार मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Labels:

हत्याकांड में 38 माह से फरार आठ हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, हैड कांस्टेबल दीपक यादव ने ट्रेस आउट कर दिलाई कामयाबी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जैसा गांव में हुए लक्ष्मण जांघू हत्याकांड में 38 माह से फरार आरोपी गिरधारी सिंह को डीएसटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आईजी ओमप्रकाश पासवान ने आठ हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। वह रेंज के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था। साईबर सैल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव को आरोपी की धरपकड़ का टारगेट दिया हुआ था। साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव अपनी टीम के साथ पिछले एक साल से आरोपी को ट्रेस करने के प्रयास कर रहे थे। उसे भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की तस्दीक के लिए डीएसटी टीम ने पिछले दो दिनों में भीलवाड़ा की 20 कपड़ा फैक्ट्रियां जान मारी। टीम ने यह कार्य हुलिया बदलकर किया और सफलता भी मिल गई। 

ये था मामला:- लक्ष्मण जांघू और पड़ोसी गांव का मदन सिंह साथ में काम धंधा करते थे। हत्या की वारदात से पहले दोनों में पैसों के लेनदेन को लेकर फोन पर बातचीत हुई। बातचीत गहमागहमी में बदल गई। दोनों के बीच चैलेंजबाजी हुई। मदन अपने दो साथियों गिरधारी सिंह व प्रेम के साथ आया। लक्ष्मण गाड़ी से बाहर खड़ा था। आरोपियों ने गाड़ी लक्ष्मण पर चढ़ा दी, उसकी मौत हो गई। मामले में मदन सिंह व प्रेम की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। मदन अब भी जेल में है। वहीं गिरधारी फरार हो गया था।


तीन साल से परिवार से नहीं कर पाया संपर्क: गिरधारी ने पुलिस के डर से तीन साल से अपने परिवार से फोन पर भी संपर्क नहीं किया। वहीं गांव से भी दूरी बना रखी थी। उसने नेपाल, भुटान, यूपी, एमपी, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, बिहार, जयपुर, जोधपुर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली व नागौर में फरारी काटी।

उल्लेखनीय है कि आरोपी को एएसपी सुनील कुमार के निर्देशन व लूणकरणसर वृताधिकारी नोपाराम के सुपरविजन में लूणकरणसर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह व डीएसटी के दीपक यादव मय टीम ने दबोचा। इस सफलता के पीछे दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।



Labels: