Saturday, March 27, 2021

गौतम सेवा ट्रस्ट महिला मंडल ने कान्हा संग मनाया फागोत्सव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के उप नगर गंगाशहर के महावीर कल्याण भवन में गौतम सेवा ट्रस्ट ,गंगाशहर , बीकानेर (महिला मंडल) द्वारा होली फाग उत्सव कान्हा संघ गुलाब के फूलों व गुलाल से होली खेली गई। जिसमें रूपा महाराज रंगा टीम द्वारा फागणिया भजनों द्वारा प्रस्तुति दी गई। जोशी मोहल्ला में महावीर कल्याण भवन में काफी संख्या में महिलाओं ने कान्हा संग होली खेली और सभी सखी सहेलियों ने होली की शुभकामनाएं दी। जिसमें जी .एस टी ग्रुप ( महिला मंडल) से सीमा जोशी, लीला पंचारिया, संगीता उपाध्याय, मैना पंचारिया, आरती पंचारिया, भावना पानेचा, इंदु जोशी, इमरती जोशी, पूजा उपाध्याय, आदि ने मिलकर कान्हा संग गुलाब के फूलों की होली खेली और एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई दी ।

Labels: ,

बीकानेर: आज फिर बढ़ाई कोरोना ने चिंता, इन इलाकों से आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सतरंगी होली के त्योहार के साथ बीकानेर में कोरोना ने चिंताएं बढ़ानी शुरू कर दी है। रोजाना दस से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। जहां शुक्रवार को डेढ़ दर्जन मामले आएं वहीं शनिवार को भी करीब 16 नये मामले सामने आएं है। इनमें सात पॉजिटिव तो अकेले नापासर से है।  वहीं शेष बीकानेर से है। इनमें गांधी चौक, वल्लभ गार्डन, जयपुर रोड, जय नारायण व्यास कॉलोनी, रानी बाजार, डाक घर के पास व मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कोरोना पॉजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।

नापासर से आये सात मरीज

कस्बे में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है,शनिवार को आई रिपॉर्ट में कस्बे से एक साथ सात जने कोरोना पॉजिटिव आये है,एक बुजुर्ग जो गायत्री पुरश्चरण यज्ञ में शामिल हुए थे वह गुरुवार को पॉजिटिव आये थे,उसके बाद शुक्रवार को उनके संपर्क वाले 37 जनो की जाँच की गई थी,जिनकी आज आई रिपोर्ट में 7 जने कोरोना पॉजिटिव आये है,अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उनके घर पहुंच रहे है,स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद उनको क्वांरेटिन किया जाएगा।

Labels: ,

नहरबंदी के दौरान अंतिम छोर तक पेयजल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-डाॅ. कल्ला

बीकानेर बुलेटिन





ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

बीकानेर, 27 मार्च। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि नहरबंदी के दौरान जिले के अंतिम छोर तक पेयजल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। नहरबंदी के चुनौतीपूर्ण समय में आईजीएनपी और पीएचइडी के अधिकारी बेहतर समन्वय रखें तथा प्रभावी व्यवस्था के अनुसार पेयजल वितरण सुनिश्चित करें।

डाॅ. कल्ला ने शनिवार को विद्युत और जलदाय विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी जल भंडारण स्त्रोतों का चिन्हीकरण करते हुए इन्हें भर लिया जाए। विभागीय अधिकारी आमजन को बूंद-बूंद पानी के सदुपयोग की समझाइश भी करें तथा पानी की चोरी नहीं हो, इसके मद्देनजर सावधानी रखें। इस दौरान जिला प्रशासन के सतत संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा करती है। विभागीय अधिकारी भी इसकी गंभीरता समझें।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा शहर में अगले तीस-पैंतीस वर्षों की पेयजल आवश्यकता के मद्देनजर कार्य किया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण से संबंधित 600 करोड़ रुपये के कार्य होने हैं। इनके अलावा भीनासर में उच्च जलाशय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। मुरलीधर व्यास काॅलोनी, बंगलानगर और करमीसर में यह कार्य अंतिम चरण में है। जयनारायण व्यास काॅलोनी और भीनासर में तीन-तीन, करमीसर में दो और महानंद तलाई में एक ट्यूबवेल का निर्माण हो चुका है। वहीं सात अन्य ट्यूबवेल स्वीकृत कर दिए गए हैं।

कोलायत को नहरी पानी से जोड़ने की योजना पर होगा काम

जलदाय मंत्री ने कहा कि जन-जन की आस्था के केन्द्र कोलायत के तालाब को नहरी जल से जोड़ने की योजना पर काम होगा। इसके लिए उन्होंने आइजीएनपी के चीफ इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोलायत में 'कुरूक्षेत्र माॅडल' की तर्ज पर कार्य करवाने के प्रयास होंगे, जिससे यहां के तालाब में बारह महीनों पानी रह सके। साथ ही तालाब के सौंदर्यकरण की संभावनाओं पर भी चर्चा की। जलदाय मंत्री ने देशनोक, मुकाम, सियाणा, पुनरासर सहित जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर पेयजल वितरण व्यवस्था की समीक्षा की।

जानी विद्युत सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति

ऊर्जा मंत्री ने जिले में विद्युत सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति भी जानी। उन्होंने बताया कि छत्तरगढ़ में 220 केवी जीएसएस निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मुरलीधर व्यास काॅलोनी में 132 केवी तथा कुचैर, मोमासर एवं बिदासरिया में 33 केवी के जीएसएस निर्माण प्रगतिरत हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत निगम के अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनें तथा इनके त्वरित समाधान के प्रयास किए जाएं। नहरबंदी के दौरान विद्युत सप्लाई के कारण पेयजल वितरण बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कोरोना एडवाइजरी की पालना का आह्वान

इस दौरान डाॅ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतर प्रबंधन के कारण कोरोना पर प्रभावी अंकुश पाया गया। वर्तमान में इसकी दूसरी लहर से बचने के लिए अधिक सावधानी की जरूरत है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करें। मास्क लगाएं और सोशल डिसटेंसिंग की पालना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति टीका जरूर लगाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

समस्याएं सुनी, समाधान के दिए निर्देश

इससे पूर्व डाॅ. कल्ला ने पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा की तथा विधायक निधि के कार्यों को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। पेयजल, विद्युत सप्लाई तथा सड़कों जैसे परिवादों पर उन्होंने नियमानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए तथा कहा कि आमजन की समयबद्ध सुनवाई के प्रति राज्य सरकार गंभीर है तथा जनसुनवाई की नई त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सतत जनसुनवाई होगी तथा इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

रंगोलाई में ट्यूबवेल निर्माण के लिए किया मौका मुआयना

डाॅ. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में बनने वाले नए ट्यूबवेल के लिए स्थान का मौका मुआयना किया। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता, विद्युत निगम के अधीक्षक अभियंता अशोक गोयल भी साथ रहे। उन्होंने ट्यूबवेल निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

Labels:

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 24 घंटे में आए 62 हजार नए केस, 291 संक्रमितों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. देशभर में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना केस आए और 291 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.


  • कुल मामले- एक करोड़ 19 लाख 8 हजार 910
  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 95 हजार
  • कुल एक्टिव केस- चार लाख 52 हजार 647
  • कुल मौत- एक लाख 61 हजार 240
  • कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 डोज दी गई
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.

करीब 6 करोड़ टीके के दिए गए डोज
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. कोरोना टीकाकरण के 70वें दिन तक कुल पांच करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बीते दिन कुल 26 लाख 5 हजार वैक्सीन की खुराक दी गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.


महाराष्ट्र में 24 घंटों में 36,902 मामले आए
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कल कोरोना के 36 हजार 902 नए केस आए. वहीं कल 112 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 17,019 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अबतक कोरोना के 26 लाख 37 हजार 735 केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 53 हजार 907 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी दो लाख 82 हजार 451 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में अबतक 23 लाख लोग ठीक हुए हैं.


Labels: ,

बीकानेर: कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध काटे चालान

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर,  26 मार्च। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नगर निगम द्वारा शुुक्रवार को विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ चालान काटते हुए जुर्माना राशि वसूल की गई । प्रशिक्षु  आईएएस  कनिष्क कटारिया और  नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित दलों ने स्टेशन रोड पर स्थित दो प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए 600 रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क और अन्य प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 9 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 3300 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।

जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के तहत नगर निगम ने रानी बाजार क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाते हुए गुरुवार को 7600 रुपए की राशि वसूली थी। इस प्रकार निगम द्वारा पिछले 2 दिनों में कुल 11 हजार 500 का जुर्माना राशि वसूल की गई है ।निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि निगम की टीम द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाइश भी की गई और होली के मद्देनजर सभी लोगों से  प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की गई है।

Labels:

बीकानेर: 96 वर्षीय डूंगरराम सहित 8,245 ने लगवाई वैक्सीन शनिवार को 99 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 26 मार्च। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार का दिन फिर से बुजुर्गों के आशीर्वाद के नाम रहा। जिले भर में आयोजित 109 टीकाकरण सत्रों में 8,245 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इनमें 4,560 व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक आयु के थे। 96 वर्षीय डूंगरराम ने नोखा के जांगलू केंद्र पहुंचकर वैक्सीन लगवाई वहीं 91 की अनी देवी ने लालमदेसर बड़ा में टीका लगवा कर खुद को कोरोना के विरुद्ध प्रति रक्षित करवाया। इसी के साथ कोरोना से बचाव व टीकाकरण के लिए जिले भर में रैलियां, चौपाल बैठकें व माइकिंग जैसी गतिविधियां व चालानिंग की कार्यवाहियां भी हुई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की दर को बढाने के लिए डिस्पेंसरियों से दूरस्थ बस्तियों के लोगों को मोबिलाइज करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जिला परिषद् ओ.पी. मेहरा ने भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारीयों की बैठक लेकर अधिकाधिक आमजन का टीकाकरण करवाने पर मंथन किया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि गांव से लेकर शहर तक 109 सत्र आयोजित कर 8,016 को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 229 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु के 8,002 बुजुर्गों ने कोविड टीका लगवा कर कोरोना के विरुद्ध अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की। वही 45 से 60 वर्ष आयु के 3,232 व्यक्तियों ने टीके लगवाए। कुल 150 फ्रंटलाइनर को दूसरी डोज दी गई जबकि 187 ने पहली डोज लगवाई। स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो 79 का टीकाकरण दूसरी डोज के साथ पूरा हुआ जबकि 37 ने अपनी पहली डोज लगवाई। 
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 860 जबकि को-वैक्सीन की 3 वायल उपयोग में ली गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 99 सत्रों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी। इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल, लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल रहेंगे। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी नंबर 4 पर केवल दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।  

Labels:

बीकानेर: 'भलाई की दीवार' पर आधी रात को चली जेसबी..

बीकानेर बुलेटिन



पब्लिक पार्क के गेट के बाहर जयपुर रोड पर बनाई गयी “भलाई की दीवार” आज रात को नगर निगम की जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया भलाई की दीवार नगर विकास न्यास के द्वारा पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका के कार्यकाल में बनाई गई थी।जिसमे जरूरतमंद लोगों के लिए पहनने के लिए कपड़े रखे जाते थे।शहर के लोग अपने पुराने कपड़े उस भलाई की दीवार में रख देते थे और वहां से जिसको जरूरत होती वह पहनने के कपड़े ले लेता।



लेकिन पिछले काफी समय से इस भलाई की दीवार में कपड़े लदालद भरे हुवे थे और यहां से कपड़े जरूरतमंद कम और गाड़ियों की रिपेयरिंग के मिस्त्री ज्यादा कपड़ा ले जाते थे।
लेकिन आज रात इस दिवार पर जेसीबी चल गई, मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारी से इस दीवार को हटाने की वजह पूछी तो उन्होंने कई वजह बताई पहला उन्होंने बताया कि इस दीवार पब्लिक पार्क के गेट का हेरिटेज लुक का व्यू खत्म हो रहा है, दूसरा यह मुख्य रोड है, रोड पर होने की वजह से ट्रैफिक में दिक्कत होती है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, इसीलिए इस दीवार को तोड़ा जा रहा है तीसरा उन्होंने बताया कि यहां पर आए दिन कपड़े लेने आने वाले लोग लड़ते रहते हैं ऐसा कहकर उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब के आर्डर हैं इसीलिए हम यह दीवार हटा रहे हैं।

Labels: