Saturday, November 12, 2022

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का बीकानेर दौरा, सरकार पर किया कटाक्ष, खुद को बचाने में लगे हैं सभी मंत्री

बीकानेर बुलेटिन




केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार खुद को ही बचाने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की करोड़ों रुपए की योजनाओं को राज्य सरकार धरातल पर नहीं ला पा रही।

यहां गजनेर पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए शेखावत ने बीकानेर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोई काम नहीं कर पा रही। सरकार के मंत्री ही इसकी परतें खोलने में लगे हुए हैं। मंत्री ही ये बोल रहे है अगर मुख्यमंत्री नहीं बदला गया तो राजस्थान मे आगामी चुनाव में फॉर्च्यूनर गाड़ी जितने विधायक रह जाएंगे। मंत्री हर रोज सरकार पर हमले कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इस तरह के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आज राजस्थान पिछड़े राज्यों की सूचकांक में अंतिम पायदान पर है।

केंद्र सरकार की योजनाओं पर कांग्रेस सरकार काम नहीं कर रही। ये ही कारण है कि करोड़ों रुपए का बजट तो राजस्थान को मिल रहा है लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है। इससे पहले एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग गजेंद्र सिंह का स्वागत करने पहुंचे। भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महावीर रांका, शंभू गहलोत, गोकुल जोशी आदि ने स्वागत किया। 

Labels:

बीकानेर में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी का नाम घोषित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में हाल ही में रिक्त हुए वार्ड संख्या पांच के पार्षद पद हेतु आगामी 25 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने श्रीमती कान्ता भाटी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया की प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से पिछले निगम चुनाव में इसी वार्ड से पार्टी प्रत्याशी रही श्रीमती कान्ता भाटी का नाम तय किया गया है।सिंह ने बताया कि संगठन की पूरी मजबूती के साथ यह उपचुनाव गोपेश्वर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत के संयोजन में गठित चुनाव संचालन समिति की देख रेख में लड़ा जाएगा।

Labels:

वाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है । इस संबंध में परिवादी ने कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । पुलिस के अनुसार मामला पूर्बियों का मौहल्ला हेड ऑफिस के पास रहने वाले अमित कुमार पुत्र रामकुमार ने दर्ज करवाया है । परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर को उसके वाट्सएप पर कॉल आया । कॉल करने वाले व्यक्ति ने फिरौती की मांग की तथा पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी । 

उक्त फोन नम्बर की डिटेल निकालकर प्रकरण में अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरू की जिला साईबर टीम व डीएसटी की मदद से आरोपी हंसराज सोनी पुत्र धरम चंद सोनी जाति सोनी उम्र 20 साल निवासी दाईयो की गली ब्रहमपुरी चौक बीकानेर हाल नरसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को दस्तयाब किया गया व जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।

Labels:

मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो, प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

बीकानेर बुलेटिन



फ्लैगशिप योजनाओं की जानी प्रगति, विकास कार्य समयबद्ध करने के दिए निर्देश

बीकानेर, 12 नवम्बर। प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से गति दी जाए, जिससे आमजन को इनका त्वरित लाभ मिल सके।

प्रभारी सचिव ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की समीक्षा की और कहा कि चिरंजीवी योजना के पंजीकरण से शेष रहे सभी परिवारों को जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायतवार कार्य योजना बनाकर जुडवाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि चिरजीवी योजना के बकाया क्लेम का भुगतान प्राथमिकता से करवाया जाए। शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की समीक्षा की और नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि इसकी सही प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि बजट घोषणा में स्वीकृत सडकें निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएं। पेचवर्क आदि कार्य तुरन्त कराए जाएं। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना में प्रगति कम होने को गंभीरता से लिया और निर्देश दिए स्वीकृत आवेदकों को ॠण उपलब्ध करवाया जाए, जिससे वे अपना रोजगार स्थापित कर सके।

उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का संचालन सरकार की मंशा के अनुसार करवाएं, जिससे विद्यार्थियों को इनका भरपूर लाभ मिले। 

प्रभारी सचिव ने जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूलों में स्टाफ व प्रवेशित विद्यार्थियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण  शिक्षण व्यवस्था पर ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ घरातल पर आमजन को मिले।

प्रभारी सचिव ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए इस अभियान को निरंतर जारी रखें तथा मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत लोगों को इस योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। चिकित्सालय के शौचालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव गुप्ता ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की फ्लैगशिप योजना की जानकारी ली और पेंशन प्रकरणों की भुगतान की स्थिति को जाना।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि निर्देशों की पालना समयबद्ध रूप से करवाई जाएगी। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना के भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया और कहा कि अधिकारी समय समय पर इसकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया और कहा कि समन्वित प्रयासों से इसमें गति लाई जाए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीना, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

लापता युवक का शव मिला देशनोक में, लापता होने के कारणों का अभी नही लगा पता

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शुक्रवार सुबह बीकानेर से लापता हुए युवक का शव आज सुबह देशनोक में मिला है। देशनोक थाने के हैड कांस्टेबल जयकिशन मेहरा ने बताया कि पलाना से ढ़ाई किलोमीटर देशनोक की तरफ रेलवे ट्रैक के पास शव मिला। अनुमान है कि वह चलती ट्रैन से नीचे गिरा हो या चलती ट्रैन में चढ़ने का प्रयास करते वक्त गिर गया हो। ट्रैन के आगे आता तो ट्रैन जरूर रुकती। 

वहीं इंचार्ज थानाधिकारी एएसआई रामस्वरूप ने बताया कि मृतक का एक पैर व एक हाथ कटा हुआ था। शरीर पर गंभीर चोटें थी। मामला दुर्घटना अथवा आत्महत्या का लग रहा है। सुबह आठ बजे रेलवे कर्मचारी ने शव मिलने की सूचना दी थी। 

परिजनों ने अभी शव की शिनाख्त कर ली है। शव रामपुरा गली नंबर 6 निवासी 22 वर्षीय रिंकल ढ़ींगड़ा पंजाबी पुत्र अनिल कुमार का है। परिजनों के अनुसार रिंकल शनिवार दोपहर 2 बजे गणपति प्लाजा से मोटरसाइकिल लेकर निकला था। दस मिनट का कहकर गया मगर नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। लापता होने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Labels:

वाट्सएप कॉल के जरिए मांगी फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की मिली धमकी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है । इस संबंध में परिवादी ने कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । पुलिस के अनुसार मामला पूर्बियों का मौहल्ला हेड ऑफिस के पास रहने वाले अमित कुमार पुत्र रामकुमार ने दर्ज करवाया है । परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर को उसके वाट्सएप पर कॉल आया । कॉल करने वाले व्यक्ति ने फिरौती की मांग की तथा पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

Labels:

इतने करोड़ में होगा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल का कायाकल्प, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का इंतजार

बीकानेर बुलेटिन



संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल की दशा सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई है। अगर किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत नहीं आई, तो निकट भविष्य में अस्पताल में कई तरह के विकास कार्य कराए जाएंगे। गत 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक में कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। इसके बाद जिला कलक्टर तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने प्राचार्य के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान एक-एक वार्ड तथा शौचालय की स्थिति देखी गई। हर जगह कहीं पर पानी लीकेज, तो कहीं पर दीवारों पर प्लास्टर उतरा हुआ नजर आया।

इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने तकमीना तैयार किया। अस्पताल की दशा सुधारने के लिए करीब 35 कराेड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। इस राशि से शौचालयों का निर्माण, रंगरोगन, अस्पताल के बरामदों में जीर्णोद्धार, बिजली तथा पानी की व्यवस्था को सुधारने तथा क्षतिग्रस्त चारदीवारी की मरम्मत सहित मरीजों के लिए कई तरह की सुविधाएं जुटाई जाएंगी। साथ ही अस्पताल परिसर के चारों ओर रंगाई का काम भी किया जाएगा, ताकि अस्पताल नए स्वरूप में नजर आए।


सड़कों की भी होगी मरम्मत

अस्पताल परिसर में इस समय पुरानी सीवरलाइन की जगह नई सीवरलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस वजह से पूरे परिसर में सड़क को खोदा गया है। आवागमन भी बाधित हाे रहा है। योजना के अनुसार सीवर लाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए अलग से बजट तैयार किया जाएगा। संभवत: आगामी माह में नई सीवरलाइन का काम पूरा होने के बाद सड़क का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीम निरीक्षण कर अनुमानित बजट तैयार करेगी।

Labels:

पेड़ की छंगाई करते समय गिरा किसान, हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पेड़ की छंगाई करते समय किसान नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिग्गा की है। जहां कानाराम पुत्र ईशरराम मेघवाल अपने खेत में खेजड़ी पेड़ की छंगाई कर रहा था। इस दौरान वह नीचे गिर गया। गंभीर चोटें लगने के कारण कानाराम को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र अमरचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Labels:

10 दिन में 19 ट्रक सीज, जारी रहेगा अभियान

बीकानेर बुलेटिन



सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने कर चोरी के आरोप में पिछले 10 दिन में कुल 19 ट्रक सीज किए हैं। इसमें 16 ट्रकों में मूंगफली और उसका दाना भरा हुआ था। उल्लेखनीय है कि अनाज मंडी में मूंगफली की बम्पर आवक शुरू होने के साथ ही उसकी कर चोरी का खेल भी शुरू हो चुका है। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त देव कुमार ने बताया कि ट्रकों से मूंगफली और उसके दाने की कर चोरी किए जाने की भनक लगने के साथ ही फ्लाइंग अधिकारियों को मुस्तैद कर दिया था।

उन्होंने बताया कि पिछले दस दिन में कर चोरी का माल परिवहन करने के आरोप में कुल 19 ट्रकों को सीज किया है, इसमें 16 ट्रकों में मूंगफली और उसका दाना भरा हुआ था, जो दूसरे राज्यों में आपूर्ति करने से पहले ही उन्हें सीज कर लिया। अतिरिक्त आयुक्त देव कुमार ने बताया कि मूंगफली और उसके दाने के अलावा स्क्रैप, टू-व्हीलर तथा तिरपाल के एक-एक ट्रक को कर चोरी का माल परिवहन करने के आरोप में सीज किया है।

जारी रहेगा अभियान, मूंगफली पर विशेष नजर 
 सेल टैक्स डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त देव कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक के साथ ही देखने में आ रहा है कि कर चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो चुका है। उन्होंने बताया कि कर चोरी करने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए फ्लाइंग ऑफिसर को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मूंगफली से भरे ट्रकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 19 ट्रकों को सीज करने वाली टीम में उपायुक्त रामकुमार, सहायक आयुक्त सुनील रिणवा, सुखराम गोदारा, कुसुम चाहर तथा बहादुर सिंह का विशेष योगदान रहा।

Labels: