Tuesday, April 13, 2021

बीकानेर: तीन दुकानें सीज, एक हजार रुपये जुर्माना वसूला

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 13 अप्रैल। कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पाए जाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में गठित जॉइंट एनफोर्समेंट टीम द्वारा तीन दुकानों को सीज किया गया तथा मास्क नही लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कटारिया ने बताया कि टीम द्वारा मंगलवार को लाभुजी कटला तथा खजांची मार्केट में कार्यवाही करते हुए एक-एक दुकान को सीज किया गया। वहीं केईएम रोड पर संगम ज्यूस सेंटर को भो सीज किया गया। इसी प्रकार मास्क नहीं लगाकर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस और नगर निगम के अधिकारी साथ रहे।

Labels:

उचित मूल्य की 107 दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित 12 मई तक किये जा सकते हैं आवेदन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर,13 अप्रैल । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक और पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं । जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि जिले में 107 स्थानों पर उचित मूल्य दुकानों के लिए ये आवेदन मांगे गए हैं।
    जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र 11 मई 5 बजे तक तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 100 रुपए का पोस्टल आर्डर प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन इसी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रपत्र में 12 मई को 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि नोखा तहसील में 29 ,  लूणकरणसर तहसील में 18, पूगल व खाजूवाला तहसील में 7-7,  छतरगढ़ की 2, श्रीडूगरगढ में 29, कोलायत तहसील में 10 तथा बज्जू तहसील में 5 स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए हैं । उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के अनुसार विभाग की वेबसाइट व जिला रसद कार्यालय में  भी उचित मूल्य दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Labels:

पांच और ई-मित्र केंद्र 15 दिनों के लिए निलंबित, एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर,13 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण शिविरों में अनुपस्थित रहने एवं आदेशों की अवहेलना के दोषी पाए जाने के कारण पांच और ई मित्र केंद्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित करने के साथ एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सोमवार को भी पांच ई मित्र केंद्रों के विरुद्ध ऐसी ही कार्यवाही की गई थी।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सँयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में ढिलाई को गम्भीरता से लिया गया और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई। इसके तहत राकेश कुमार गहलोत, मोहम्मद सलीम, नारायण प्रसाद परिहार, स्वामी ई मित्र, बरकत अली के ईमित्र केंद्रों को निलंबित किया गया है तथा जुर्माना लगाया गया है। साथ ही भविष्य में नियमानुसार कार्य करने के लिए भी पाबंद भी किया गया है।

Labels:

सात राज बटालियन के चार सौ कैडेट्स आमजन को सिखाएंगे 'कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर

बीकानेर बुलेटिन


जिला कलक्टर ने कैप पहनाई और बैज लगाया, 'कोरोना वारियर्स' के रूप में करेंगे काम


बीकानेर, 13 अप्रैल। सात राज बटालियन के लगभग चार सौ कैडेट्स को जिला प्रशासन की ओर से 'कोरोना वारियर्स' के रूप में मनोनीत किया गया है। यह कैडेट्स शहर भर में आमजन को 'कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर' के लिए प्रेरित करेंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को इन कैडेट्स को कैप पहनाई तथा बैज लगाया तथा कहा कि सभी कैडेट्स पूर्व की भांति जीवन रक्षा के पुनीत उद्देश्य के साथ आमजन के बीच जाएं और उन्हें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा कोरोना से बचाव के प्रति प्रेरित करने का काम करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जागरूक रहना तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना बेहद जरूरी है। जिला प्रशासन की जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों द्वारा लगातार सख्ती बरती रहा है। इसके बावजूद आमजन को जागरूक करने के लिए आईईसी की गतिविधियों का भी सतत आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड तथा सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि भी 'कोरोना वारियर्स' के रूप में काम करेंगे और आमजन को प्रेरित करेंगे।


 नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने पूर्व में कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी प्रभावी सेवाएं दी थी। सभी एक बार फिर पूर्ण मनोयोग के साथ जुटें और जन-जन तक कोरोना से बचाव का संदेश पहुंचाने का प्रयास करें।
जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जागरूकता अभियान की बदौलत पूर्व में भी कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश पाया गया था। एक बार फिर जागरूकता अभियान को जन-जन का अभियान बनाया जाएगा।
 सात राज बटालियन के सूबेदार जी.बी. भाई ने कहा कि सभी कैडेट्स बुधवार से अलग-अलग क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करेंगे तथा कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों को 'टोकेंगे'। इस दौरान जिला कलेक्टर ने एनसीसी कैडेट और सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों को बैज  लगाए और कैप पहनाई।

Labels:

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने महर्षि गौतम जयन्ती पर सामुहिक हवन यज्ञ कर नववर्ष पर कोरोना का कहर खत्म होने की दी आहुतियां

बीकानेर बुलेटिन




मंगलवार न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की जयन्ती पर गौतम नारायण सेना (108) सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के बैनर तले चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य महर्षि गौतम ऋषि कि जयन्ती समाज जनों ने महर्षि गौतम मार्ग गंगाशहर नई लाईन स्थित गुर्जर गौड़ भवन के हनुमान मंदिर में श्रद्धा से मनाई।

जिलाध्यक्ष माणक बच्छ ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते महर्षि गौतम जयन्ती 13 अप्रैल को होने वाली भव्य शोभायात्रा नहीं निकाल कर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने बड़ी और सार्थक पहल की।


समाज के लोग महर्षि गौतम जयन्ती पर हर साल हजारों की संख्याओं में समाज बंधु उत्साह से शामिल होते हैं इस बार कोरोना वायरस और केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार महर्षि गौतम जयन्ती पर सभी बड़े कार्यक्रम निरस्त करते हुए गौतम नारायण सेना 108 एक सौ आठ सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन व मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामुहिक हवन पूजा अर्चना कर नववर्ष पर बीकानेर जिले के साथ देशभर से कोरोना का कहर खत्म होने की प्रार्थना करते हुए आहूतियां दी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष माणक बच्छ, दिनेश जोशी, सुशील पंचारिया, धीरज पंचारिया, लक्ष्मण उपाध्याय, जय  किशन उपाध्याय (जैना महाराज),रवि पंचारिया, दिलीप पंचारिया, राजेश जाजडा़, तरूण जाजडा़, के साथ गौतम नारायण सेना (108) एक सौ आठ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के साथ समाज बंधु उपस्थित रहे।

Labels: ,

बीकानेर:एसडीएम ने की औचक कार्यवाही, जिम सीज, ढाई हजार जुर्माना भी लगाया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 13 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने औचक कार्यवाही करते हुए मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में संचालित जिम को आगामी आदेशों तक सीज किया है और ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान में जिम के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गाइडलाइन की पालना के लिए औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परफेक्ट फिटनेस सेंटर खुली पाई गई। इस आगामी आदेशों तक सीज करते हुए ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज 171 संक्रमित इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ आज दो दिनों के मुकाबले ट्रिपल डिजिट में पॉजिटिव आने का शिलशिला जारी है।आज 171 संक्रमित इन इलाकों से।


Labels: ,

मौसम अपडेट:फिर से आंधी बारिश के आसार

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान में फिर से पश्चिमी विक्षोभ बनने लगा है। इसका असर बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में होगा। 14 से 16 तक इसका असर रहेगा। बीकानेर में वैसे दो दिन असर रह सकता है, लेकिन 16 को आंधी और हल्की बारिश की संभावना ज्यादा है। मौसम विभाग ने भी इसके संकेत दिए हैं। हालांकि अब चना और सरसों की ज्यादातर फसल कट चुकी है। खलिहानों में भी बहुत कम फसल बची है लेकिन गेहूं की फसल अब कटने लगी है। अगर तेज आंधी आती है तो खेतों में कटी फसल को नुकसान हो सकता है। इसलिए किसान आने वाले दो दिन तक सावधानी बरतें। इस बीच न्यूनतम तापमान में एक डिग्री फिर से गिरावट हुई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री दर्ज किया गया अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा।

Labels:

बीकानेर:रेलवे ट्रैक पर मिले युवक युवती के शव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। रेलेव ट्रेक पर युवक और युवती का शव मिलने की खबर सामने आयी है। यह शव चुरू के रतनगढ़ में रेलवे ट्रेक पर मिले है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनो शव को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनो शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। रेलवे ट्रेक के पास बाइक भी मिल है। जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है।

Labels:

अवैध कनेक्शन के कारण पेयजल से वंचित बरजू:किया घेराव

बीकानेर बुलेटिन







पूगल पंचायत समिति के ग्राम बरजू में पेयजल की किल्लत हमेशा बनी रहती है।बरजू एक बरानी गांव है। जहां पर पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों ने कई बार मौखिक एवं लिखित रूप में प्रशासन को अवगत करवा दिया कि अवैध कनेक्शन के कारण बरजू तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। लेकिन प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। काफी लंबे अरसे से पेयजल की किल्लत के कारण बरजू में10 किमी दूर करनीसर से टेंकरो से पानी सप्लाई किया जाता है जो गरीब व मजदूर आदमी नही झेल पाते है। पशु खेलियाँ भी खाली पड़ी है जिसके कारण आवारा पशु प्यास से मर रहे हैं।


पेयजल समस्या के कारण

बरजू एक ग्रामीण इलाका है जिसके कारण पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से होती है बदरासर से पानी सप्लाई लाखुसर होता है और लाखुसर से बरजू तक पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति होती है लेकिन लखुसर और बरजू में अवैध कनेक्शन होने के कारण बरजू के जीएलआर तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण लम्बे समय से पेयजल किल्लत है।

JEN शैलेंद्र मीणा से बातचीत के दौरान बराला सरपंच गिरधारी लाल मेघवाल ने कहा कि अवैध कनेक्शन को हटाया जाए। बरजू को पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जाए 3 दिन में यदि कनेक्शन नहीं हटाये गए तो बरजू की पेरायटी बन्द कर दी जाए। और ग्रामीण कलेक्टरेट के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे। जो लोग अवैध कनेक्शन नहीं हटा रहे है उनको नोटिस जारी किए जाए। साथ में रहे बराला उपसरपंच अकबर शैख़,लाखुसर सरपंच हंसराज कस्वां, हाजी खान,मघाराम,रजाक खान,मम्मी खान

Labels:

गंगाशहर सहित 17 स्थानों पर निकलेगी धर्मयात्रा,कोरोना एडवाइजरी की होगी अनुपालन

बीकानेर बुलेटिन





नव संवतसर पर सामूहिक रूप से निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार अलग अलग खंड़ों में निकाली जाएगी। इसके लिये 17 ब्लॉक निर्धारित किये गये। जहां के कार्यकर्ता अपने ब्लॉकों में धर्मयात्रा निकालकर पूजा अर्चना करेंगे। हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि 13 अप्रैल को नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार एक साथ नहीं निकलेगी। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर नमित मेहता को एक पत्र देकर अवगत करवा गया है कि नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा को17 क्षेत्रों में विकेन्द्रीकरण किया गया है। जिसके तहत शहर में 17 स्थानों पर अपने-अपने क्षेत्रों में रैली निकाली जाएगी और बाद में उसी क्षेत्र में महाआरती होगी। व्यास ने बताया कि जूनागढ़ पर महाआरती का आयोजन तो होगा लेकिन यहां वे लोग ही आरती करेंगे जो इसी क्षेत्र से आते है। उन्होंने बताया कि हिन्दु धर्मयात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है, लोगों में उत्साह है परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार उत्साह थोड़ा फीका जरूर हुआ है।

इन स्थानों पर निकलेगी धर्मयात्रा

व्यास ने बताया कि भालचंद गणेश मंदिर किराडू बगेची, मार्कण्डेय मंदिर लालगढ़, माताजी मंदिर सेक्टर 12 एमपी नगर, राम मंदिर सर्वोदय बस्ती, हनुमान मंदिर बांदरा बास, मंदिर त्यागी वाटिका, गोपेश्वर महादेव मंदिर गोपेश्वर बस्ती, रामदेव मंदिर सुजानदेसर, जूनागढ़, हनुमान मंदिर सुभाषपुरा, नागणेची जी मंदिर पवनपुरी, गुफा मंदिर पवनपुरी, माताजी का मंदिर सूरजपुरा, लक्ष्मीनाथ मंदिर शीतलागेट, आदि गणेश मंदिर जोशीवाड़ा, माताजी का मंदिर करणीनगर, करमीसर गांव से हिन्दु धर्मयात्रा निकलेगी और उसी स्थान पर महाआरती होगी


गंगाशहर थाना क्षेत्र की धर्म यात्रा गोपेश्वर महादेव मन्दिर से 5 बजे प्रारंभ होगी।। महा आरती का आयोजन महावीर वाटिका गंगाशहर पर होगा ।।

आप सभी से अनुरोध है सभी भाई मास्क लगाकर कोरोना ऐडवाइज़री की पालना करते हुये हिन्दू नववर्ष के प्रथम आयोजन को सफल बनाये ।।

धर्मयात्रा का मार्ग :- गोपेश्वर महादेव मंदिर, शिवपार्वती मन्दिर चौराहा, कुम्हारों का मोहल्ला, रामदेव जी का मंदिर, हरिराम जी मंदिर, दफ़्तरी गली, सुजानदेसर, कृष्ण गोशाला, सालमनाथ जी का धोरा, भीनासर, मुरलीमनोहर जी मंदिर, सेठिया बास भीनासर, नोखा रोड, हंशा गेस्ट हाउस, ब्राह्मण मोहल्ला, रामदेव जी मंदिर, चौरड़िया चौक, गांधी चौक, इंदिरा चौक, बांठिया स्कूल, मुख्य बाजार से होते हुए महावीर वाटिका पर महाआरती होगी।



Labels: ,