Wednesday, January 27, 2021

नाबालिग युवती को भगाने का आरोप, पिता ने करवाया मुकदमा दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



नाबालिग लड़की के कहीं चले जाने और युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का शक जताने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी ने कोटगेट थाने में महेन्द्र पुत्र दौलतराम निवासी बुटाटी नागौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं।

घटना 25 जनवरी दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बेटी 25 जनवरी की दोपहर बिना बताएं ही घर से निकल गयी। प्रार्थी ने शक जताते हुए बताया कि आरोपी युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

Labels: ,

39 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित, अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की रहेगी तैनाती, गुरूवार को प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 27 जनवरी। जिले की तीन नगरपालिकाओं में गुरूवार को होने वाले मतदान में 1 लाख 3 हजार 671 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने यह जानकारी दी। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान के लिए 5 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, वही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। मतदान प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में 29 मतदान केन्द्रों पर 14 हजार 748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 7 हजार 662 पुरूष मतदाता एवं 7 हजार 86 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 79 मतदान केन्द्रों पर 42 हजार 636 मतदाता वोट डाल सकेंगे, जिसमें 22 हजार 115 पुरूष मतदाता एवं 20 हजार 519 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि नोखा नगर पालिका क्षेत्र में 82 मतदान केन्द्रों पर कुल 46 हजार 287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 23 हजार 732 पुरूष मतदाता एवं 22 हजार 555 महिला मतदाता हैं।

39 मतदान केन्द्र है संवेदनशील

  मेहता ने बताया कि तीनों नगरपालिका क्षेत्रों में 39 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में प्रत्येक केन्द्र पर 5 पुलिस कार्मिक सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए जाएंगे।

तीन एरिया मजिस्ट्रेट, 23 सेक्टर अधिकारी करेंगे भ्रमण
मेहता ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में निष्पक्ष एवं भयुक्मत मतदान हेतु एरिया मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। उन्होंने बताया कि देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में 1 एरिया मजिस्ट्रेट, 1 रिटर्निंग अधिकारी एवं 6 सैैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 1 एरिया मजिस्ट्रेट, 2 रिटर्निंग अधिकारी एवं 8 सैैक्टर अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नोखा नगरपालिका क्षेत्र में 1 एरिया मजिस्ट्रेट, 2 रिटर्निंग अधिकारी एवं 9 सैैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

मतदान हेतु फोटोयुक्त पहचान पत्र होगा आवश्यक
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी हो चुके है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए यह पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

मेहता ने बताया कि यदि कोई मतदाता किसी कारणवश मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो वह आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, सांसदो व विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा कर्मचारी का फोटोयुक्त पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटो युक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र और बैंक तथा डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक प्रस्तुत कर सकता है।

दो पर्यवेक्षक नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोखा तथा देशनोक नगरपालिका चुनाव के लिए अजीतसिंह राजावत (मोबाईल नं. 9828590000) तथा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए गोपालराम बिरदा (मोबाईल नं. 9414222165) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। निर्वाचन सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बंधित के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Labels: , ,

महिला के साथ गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि महिला ने तीन नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बिठनोक निवासी मुन्ने खां को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पीड़िता का आरोप था कि बिठनोक निवासी मुन्ने खां, मुखत्यार ख़ां, मोटासर निवासी शेरू खां व उसके दो साथियों ने 2015 के जुलाई माह में कोल्ड ड्रिंक में दवाई मिलाकर पिलाई, जिससे वह बेहोस हो गई। इस दरम्यान पीडिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Labels: ,

बीकानेर में पहली पिंक ऑटो की आज हुई शुरुआत, महिलाएं कर सकती है सफर, ड्राइवर भी महिला होंगी

बीकानेर बुलेटिन



आत्मनिर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान में बीकानेर नगर निगम मेयर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी पिंक ऑटो योजनांतर्गत शहर का पहला पिंक ऑटो लाभार्थी श्रीमती कौशल्या देवी को सुपुर्द किया गया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर पूर्व क्षेत्र से विधायक सिद्धीकुमारी, कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रीति चंद्रा, एसबीआई एजीम की मौजूदगी में कलेक्टर मेहता ने कहा कि जीवन में किसी भी अचीवमेंट को पाने के लिए फाईनेंशियल आत्मनिर्भर होना जरुरी है। बीकानेर को देखकर दूसरे जिले भी प्रेरणा लें। मेयर व निगम टीम को बधाई देते हुए मेहता ने कहा कि प्रशासन के रुप में मदद के लिए वे तैयार हैं।

एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लीक से हटकर कॉन्सेप्ट पर काम किया जाए, जिससे सबका ध्यान एक तरह से ध्यानाकर्षण हो तो निश्चित तौर पर समाज में एक मैसेज जाएगा। इस प्रयास का परिणाम भी काबिलेतारीफ होगा। ऐसे कार्यों को प्रशंसनीय के रुप में बीकानेरवासी देखेंगे।
महिलाओं को मौका देंगे तो वे निश्चित रुप से रिजल्ट्स देंगी।

 मेयर के निजी सचिव अनंत पारीक ने बताया कि समारोह का संचालन करते हुए किशोर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि निगम द्वारा मातृशक्ति को 100 पिंक ऑटो प्रदान किए जाएंगे। जिसमें क्लीन एनर्जी है, इलेक्ट्रिसिटी से चलेंगे और इसमें बाकायदा पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। नारी सशक्तिकरण के साथ आर्थिक स्वावलम्बन का भी ध्यान रखा जाएगा।

Labels:

आश्रम के बच्चों का किया सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आनंद मार्ग चिल्ड्रन होम बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा बच्चों के साथ ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, गायन,अभिनय,भाषण द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों के हुनर को पहचान दिलाना व उन्हें प्रोत्साहन देना है। सुविधाओं के आभाव से इन बच्चों की योग्यता छिपी रह जाती, हमारी संस्थान भविष्य मे इनके हुनर को इनकी पहचान बनाना चाहती है। संस्थान द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, गर्म कपड़े, वाटर बॉटल,स्कूल बैग, स्टेशनरी, बिस्किट्स, मिठाई आदि भेंट किए गए। संस्थान के सचिव सुरेंद्र जोशी ने गणतंत्र दिवस के इतिहास व महत्ता  बच्चों को समझाई। संस्थान के कोऑर्डिनेटर सौरभ बंसल ने बच्चों को मास्क वितरित कर सावधानी ही बचाव है समझाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष विश्नोई,कमल शर्मा, विनय हर्ष,खुशबू बुच्चा, निशा जैन, रिमझिम जैन आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरुधरा एवं रोट्रेक्ट क्लब ने किया 400 पुलिसकार्मिकों का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



गणतंत्र दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरुधरा एवं रोट्रेक्ट क्लब ने किया 400 पुलिसकार्मिकों का सम्मान मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष शेखर पेड़ीवाल एवं रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा ने बताया की 26 जनवरी को 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर शहर के नो थाने एवं पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी के स्थानों पर क्लब एवं मंच सदस्य अलग अलग टीम बना कर पहुँचे एवं 400 पुलिसकर्मियों का सम्मान एक साथ एक ही समय पर गुलाब के फूल एवं तिरंगे की लेपन पिन भेंट कर के किया गया। क्लब सचिव प्रशांत कल्ला एवं मंच सचिव महावीर सियाग ने बताया की पुलिस प्रशासन समाज का एक ऐसा वर्ग हैं, जिनके लिए अपने घर, परिवार, समाज, रिश्तो से भी अग्रणी होता है - "अपना फ़र्ज़ एवं अपनी डयूटी, एसे पुलिस प्रशासन के भाइयों को सम्मानित करना हम सभी सदस्यों के लिए गर्व की बात हैं। इस अवसर पर विनय हर्ष, गौरव चौधरी, मोहित करनाणी, कमल राठी, आकाश बेगानी, ऐश्वर्य बिनानी, सोमेश सोमानी, रविंद्र जाजड़ा, राहुल पारीक, अजय खत्री, नितेश स्वामी, निखिल अग्रवाल के निर्देशन में अनेक टीम शहर के अलग अलग हिस्सों में पहुँच कर पुलिसकार्मिकों का सम्मान कर के आयी और और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की गई।

Labels:

शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में पीडि़ता ने नयाशहर थाने में गोविंद सिह चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 3 साल पहले बीकानेर की हैं। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया।

शादी का वादा कर आरोपी ने पीडि़ता के साथ कई मर्तबा शारीरिक संबध बनाए। जब पीडि़ता को कुछ गड़बड़ लगी और शादी के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और उसके चरित्र पर गलत टिप्पणी करने लगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे झूठे झांसे में फांसकर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को सौंपी हैं

Labels: ,

समाज के वंचित वर्ग थर्ड जेंडर को समान धारा में जोड़ने की अनूठी पहल- भीम पाठशाला

बीकानेर बुलेटिन




भीम पाठशाला के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडा फहराने का कार्य समाज के वंचित वर्ग थर्ड जेंडर को समान धारा में जोड़ते हुए बहन मुस्कान, बहन तनु, बहन शैलजा के द्वारा किया गया इस अवसर पर बहन मुस्कान ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान को थर्ड जेंडर के लिए वरदान मानते हुए सामाजिक समानता मेला कर खड़ा करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया साथ ही भीम पाठशाला ने पहली बार उन्हें किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया इसके लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने भीम पाठशाला के छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री भेंट की!

Labels:

सुनील शर्मा को जिला अध्यक्ष जयपुर शहर बजरंग सेना मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन




बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय मंत्री धर्म रक्षा श्री संत दास त्यागी जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा,प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,प्रदेश महासचिव शांति लाल सोलंकी की सहमति से श्री सुनील  शर्मा को जिला अध्यक्ष जयपुर शहर  बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना प्रदेश महासचिव राजस्थान श्री शांति लाल सोलंकी  ने बताया शर्मा के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए  आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे । सुनील शर्मा का मनोनय होने पर बजरंग सेना के प्रदेश सयोजक सुरेन्द्र शर्मा , प्रदेश मन्त्री मदनमोहन चतुर्वेदी,प्रदेश प्रभारी युवा श्री संजय शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा चन्दू मानपुरा,प्रदेश उपाध्यक्ष युवामोर्चा चेतन चौहान सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।

Labels:

मतदान दल के सदस्य किसी का आतिथ्य स्वीकार ना करें-मेहता

बीकानेर बुलेटिन



– नगर पालिका चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाए पूरी
– मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर किया रवाना

बीकानेर,27 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के चुनाव के मद्देनजर बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण और अधिकारियों को दिषा-निर्देष दिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मतदान दलों के अंतिम प्रषिक्षण में कार्मिकों को मतदान के दौरान ध्यान में रखने वाली बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि नगर पालिका चुनाव के मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। सभी कार्मिक भयमुक्त होकर, शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराए।

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही आपके व्यवहार में निष्पक्षता झलकनी चाहिए। उन्होंने सभी को चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और कोविड-19 पालना करने के बात कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आप सभी ने पूर्व में बहुत बेहतर ढ़ंग से चुनाव करवाए हैं। उसी शिद्दत के साथ यह चुनाव भी आप संपादित करेंगे। कानून व्यवस्था संधारित रहे इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अधिकारी सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ मतदान केंद्र प्राइवेट स्कूलों में भी बनाए गए हैं । ऐसे में यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि आज बुधवार से स्कूल का कोई भी निजी स्टाफ इस भवन में अब नहीं रुकेगा। यहां केवल मतदान से जुड़े अधिकारी, बीएलओ, पुलिस और होमगार्ड के जवान ही भवन परिसर में रहेंगे। यह भी सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन भी किसी भी विद्यालय अथवा महाविद्यालय का कोई भी निजी स्टॉप स्कूल भवन में प्रवेश नहीं करेगा। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक प्रिती चंद्रा ने विभिन्न वार्डों के करीब 2 दर्जन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में प्रकाष व्यवस्था, रैम्प, बीएलओ की बैठक व्यवस्था और कोविड-19 कोे लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी दिव्या चैधरी, तहसीलदार नगर विकास न्यास कालूराम सहित मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।

Labels: ,

चांदमल बाग के गंदे पानी की समस्या का शीघ्र होगा समाधान: डाॅ कल्ला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 27 जनवरी। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि पाबूबारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया जाएगा। डॉ कल्ला ने बताया कि इसके लिए वे शिक्षा मंत्री को पत्र लिख चुके हैं और शीघ्र ही इसका फॉलोअप करते हुए इस विद्यालय का नाम डाॅ अम्बेडकर पर किया जाएगा। वार्ड संख्या 771 में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में डॉ कल्ला ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने इसके लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को मौके पर ही निर्देश दिए कि अगले 3 दिनों में इस क्षेत्र में पानी कनेक्शन से बकाया रहे सभी घरों में कनेक्शन कर दिए जाएं।

 

संक्रामक रोगों के इलाज के लिए बनेगा डेडीकेटेड अस्पताल


डॉ कल्ला ने कहा कि कोविड-19 और इस जैसे गंभीर संक्रामक रोगों से बचाव के लिए शहर में शीघ्र ही एक डेडीकेटेड अस्पताल बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए उन्होंने अपने विधायक निधि कोष से 1करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस अस्पताल के निर्माण के लिए राज्य सरकार से भी अतिरिक्त सहयोग लिया जाएगा। इससे शहरवासियों को संक्रामक रोगों के इलाज हेतु अलग से अस्पताल उपलब्ध हो सकेगा और कोविड 19 जैसी बीमारियों में अतिरिक्त सुविधा रहेगी। इस कार्य के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है । शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने क्षेत्र के पार्षद प्रफुल्ल हटीला से क्षेत्र की समस्याएं लिखित रूप में अगले 3 दिनों में उपलब्ध करवाने की बात कही। इस अवसर पर मदन मेघवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, हरि प्रकाश, पुरखाराम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

चांदमल बाग समस्या के निस्तारण हेतु 10 करोड़ स्वीकृत
इससे पूर्व डॉ कल्ला का चांदमल बाग के पास आयोजित समारोह में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि इस समस्या से निजात के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नगर विकास न्यास द्वारा चांदमल बाग की गंदे पानी की समस्या  का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोतरी के मददेनजर गंगा शहर स्थित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पुराने ऑफिस में सेटेलाइट अस्पताल बनाया जाएगा साथ ही क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए यहां आवश्यकतानुसार दो जनता क्लिनिक खोले जाएंगे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करने की अपील करते हुए कहा कि शहर की सफाई बनाए रखने में सभी नागरिक अपना योगदान दें, सफाई आदतें विकसित करने से हम विभिन्न बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

प्रतिभाओं का किया सम्मान

गंगाशहर पुलिस थाने के पीछे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने उत्कृष्ट प्रतिभाओं, समाजसेवकों और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड 19 जैसे संकट मानवता की असली परीक्षा का समय होता है। कोरोना संकट में परोपकार की भावना का परिचय देते हुए इन लोगों ने केवल मानवीय मूल्यों का परिचय दिया बल्कि भावी पीढ़ी के सामने भी अनुकरणी मिसाल पेश की है। डाॅ कल्ला ने इंजीनियरिंग चिकित्सा सहित विभिन्न परीक्षाओं में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया और कहा कि खेल और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में गहन परिश्रम की आवश्यकता होती है । खेल भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं इससे बुद्धि, यश, बल और आयु बढ़ती है। खेल और शिक्षा सभी क्षेत्रों में विद्यार्थी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखें और वैश्विक स्तर पर अपनी, अपने परिवार और अपने शहर की अलग पहचान बनाए। डाॅ. कल्ला ने गंगाशहर नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन शुभकरण चैरड़िया, पूर्व सीएमएचओ नरसिंह दान बीठू का अभिनंदन किया। मोहल्ले में सफाई जागरूकता अभियान चलाने वाले किशन सैन व रामेश्वर सोनी को सम्मानित किया गया। मीनाकारी में उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने पर विनोद सोनी व घनश्याम का अभिनंदन किया गया। कुमारी नयर बैद, कुमारी खुशी जैन, जयेश जैन मुस्कान चैहान, जितेन्द्र बालेचा को एमबीबीएस व इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने पर सम्मानित किया गया। पार्षद सुशील सुथार, शिवकुमार पड़िहार का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।  कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वालों में विमल चंद सेठिया, यशवंत सेठिया, रौनक मारू, नथमल मारू व महेश मारू का सम्मान किया गया। इससे पहले रतनलाल मारू, जवाहर मेघवाल बद्री गहलोत, मनोज सिंह राजपुरोहित, टी,राज मारू, गौरीशंकर चैहान आदि ने डाॅ. कल्ला, गोपाल गहलोत व उद्यमी कन्हैयालाल बोथरा को माल्यापर्ण कर स्वागत किया। रतनलाल मारू ने सभी का आभार जताया और कार्यक्रम का संचालन श्याम मारू ने किया।
                 
 इससे पूर्व गंगाशहर स्थित रामाभवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में डाॅ कल्ला ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए एक बड़ी धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।  विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 25 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से 132 केवी जीएसएस का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होगा। शहर की 2052 तक की आबादी को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था के लिए दो नए जलाशय में निर्मित करवाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास से औद्योगिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने में मदद मिल सकेगी और इससे यहां आर्थिक निवेश की संभावनाओं के नए द्वार भी खुल सकेंगे।

Labels:

मेड इन इंडिया गेम FAU-G आगया गूगल प्ले स्टोर पर

बीकानेर बुलेटिन




मेड इन इंडिया एक्शन मोबाइल गेम FAU-G गूगल प्ले स्टोर पर डानलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे पॉप्युलर गेम PUBG Mobile के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। गेम को nCore Games नाम की कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी ने FAU-G (फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स) गेम की घोषणा सितंबर में की थी और पहले यह नवंबर में लाया जाना था। हालांकि बाद में योजना में बदलाव करते हुए गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर लॉन्च करने का ऐलान किया गया। 

ऐसे करें डाउनलोड

यह गेम डाउनलोडिंग के लिए मुफ्त उपलब्ध है और इसका साइज 46MB का है। एंड्रॉइड यूजर्स इस गेम को अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Play स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर्स को प्ले स्टोर पर FAU-G Game सर्च करना होगा और Install पर क्लिक करना होगा।

यह एक थर्ड पर्सन शूटिंग गेम है, जिसमें कई सारे प्लेयर एक साथ खेल सकेंगे। बैटल रॉयल और मल्टीप्लेयर दोनों ही मोड इसमें बाद में जोड़े जाएंगे। कंपनी की मानें, तो यह गेम एंड्रॉइड 8 और उससे ऊपर के एंडॉइड वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन में चलेगा। यह एप्पल यूजर्स के लिए कब तक आएगा, इस बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है। 

मिले 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन
बता दें कि पिछले साल नवंबर में FAU-G Game के लिए प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी। गेम को शुरुआती 24 घंटे में ही 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे। वहीं, पिछले दिनों ही इस गेम ने गूगल प्ले पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार किया था। अगर आपने इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है तो आपको इस गेम के लॉन्चिंग के बाद नोटिफिकेशन आ जाएगा।

Labels:

मंदिर दर्शन करके घर लौट रहे थे, परिवार के 8 लोगो की सड़क हादसे में मौत

बीकानेर बुलेटिन



जिले में खाटूश्याम के दर्शन करके वापस अपने घर लौट श्रृद्वालुओं की जीप को मंगलवार देर रात जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बनास पुलिया के समीप तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव निवासी थे और एक ही परिवार के हैं। मृतकों में चार पुरुष, दो महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं।

टोंक पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर हादसा हुआ। ये लोग रात करीब 9.30 बजे खाटूश्यामजी से रवाना हुये थे। रास्ते में टोंक के पास एक पुलिया पर श्रद्धालुओं की इस जीप को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे जीप पुलिया की दीवार और ट्रेलर के बीच में फंस गई।

रात को इस हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सभी को अस्पताल भिजवाया और राजमार्ग पर लंबा जाम खुलवाया। इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये।

Labels:

कीकाणी व्यास चौक मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

बीकानेर बुलेटिन




गणतंत्र दिवस के मौके पर कीकाणी व्यास चौक स्तिथ साफे वालो कि गली में गणतंत्र समारोह का आयोजन धूमधाम से मानाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि युवा उद्यमी राहुल व्यास ने ध्वजा रोहण करते हुवे देश मे अमन चैन ओर शांति की कामना करते हुवे अहिंसा और एकता की शपथ दिलवाई।

 कार्यक्रम के दौरान मौहल्ले वासियो द्वारा देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम मे रविकांत व्यास, तुषार व्यास, अनुरुद्ध पुरोहित, शौर्य पुरोहित, शिवम हर्ष, माधव पुरोहित द्वारा नाटक के माध्यम से स्वस्छ भारत के लिए आमजन को जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम से पूर्व नंदनी, शिवानी, नीलिमा और गुंजन ने रंगोली बनाई। 

कार्यक्रम में पवन व्यास एवं लोकेश ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुवे कहा कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर हो रही अफवाहों से हम सब को दूर रहते हुवे अब भी हमे सतर्क रहना होगा। इस मौके पर शालू,शुभम, शिवम,विजय व्यास, प्रेम पुरोहित आदि लोग मौजूद थे।

Labels: