Sunday, April 11, 2021

बीकानेर:ट्रैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। कोटगेट थाना क्षेत्र की घटना। मृतक की शिनाख्त पारीक चौक निवासी मनीष पारीक उम्र 38 साल बताई जा रही। मनीष पारीक शिक्षा विभाग में कार्यरत था।

Labels: ,

बीकानेर को कोविड वैक्सीन की 20,000 डोज मिलने से फिर बनेगी रफ़तार,29 बूथों पर 3,101 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 अप्रैल। जिले को सोमवार तक कोविशील्ड वैक्सीन की 20,000 डोज मिल जाएगी। निदेशालय जयपुर से मिलने वाली इस राहत की वैक्सीन से बीकानेर में टीकाकरण फिर से जोर पकड़ेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के अथक प्रयासों से जिले को कोवैक्सीन की 10,000 डोज मिली थी जिससे रविवार के दिन भी टीकाकरण को सुचारु रखा गया। अब 20,000 कोविशील्ड डोज मिलने से आगामी दिवसों में अधिकाधिक सत्र लगाकर टीकाकरण का लाभ आमजन को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को 29 बूथों पर 3,101 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। इनमें अधिकांश शहरी डिस्पेंसरी व आउटरीच वैक्सीनेशन कैंप शामिल रहे। 2,777 व्यक्तियों को वैक्सिन की पहली जबकि 324 को दूसरी खुराक दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गंगाशहर के अरुणोदय विद्या मंदिर में खबर मंडी न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टीकाकरण शिविर में सर्वाधिक 410 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।  सोमवार को 6 निजी अस्पतालों सहित 41 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण चलेगा।

भीनासर स्थित ओसवाल पंचायत समिति, चौखूंटी रेलवे क्रॉसिंग के पास सरस्वती शिक्षा मंदिर, नथूसर बास में हनुमान मंदिर, जेएनवी कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट व किसमीदेसर के गौरो जी का कुआं स्थित भैरू जी के मंदिर में आउटरीच टीकाकरण शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।

Labels:

जिला कलेक्टर मेहता देर रात रहे शहर के दौरे पर, नाइट कर्फ्यू की पालना की जानी हकीकत

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर,11 अप्रैल। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार देर रात शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना और नाइट कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया।  प्रशासनिक अमले के साथ जिला कलेक्टर मेहता ने कलेक्ट्रेट से होते हुए महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, रानी बाजार पुलिया,  पवनपुरी,जयनारायण व्यास कॉलोनी, खतुरिया कॉलोनी, जयपुर रोड से होते हुए मेजर पूर्ण सिंह सर्किल तक स्थिति का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि नाइट कर्फ्यू की पूर्ण पालना हो। हर हाल में रात 8 बजे तक सभी दुकानें और बाजार बंद हो जाएं। सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
मेहता ने कहा कि  मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे रोकथाम उपायों का विशेष ध्यान रखना होगा। आमजन के सकारात्मक सहयोग से ही कोरोना संकट की चुनौती से मुकाबला किया जा सकेगा।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेन्द्र इन्दोलिया, कन्हैया लाल सोनगरा, बिंदु खत्री, सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी साथ रहे। 

इससे पूर्व सभी जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त भ्रमण कर रात 8 बजे दुकानों को बंद करवाने के निर्देशों की अनुपालना करवाई। दाऊजी रोड से लेकर चौतीना कुआं क्षेत्र तक पुलिस के अधिकारियों ने भी कोविड एडवाइजरी की पालना करवाई।


Labels: , ,

गंगाशहर: साढ़े 8 तक खुली मिली दुकान 72 घंटे के लिए हुई सीज

बीकानेर बुलेटिन





तहसीलदार सुमन शर्मा के नेतृत्व में जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने गंगाशहर में हीरालाल ज्वेलर्स की दुकान में 72 घंटे के लिए सीज किया। तहसीलदार ने बताया कि रात 8.30 बजे तक दुकान खुली पाई गई, जो कि एडवाइजरी का उल्लंघन था। इसके मद्देनजर दुकान को 72 घण्टों के लिए सीज कर दिया गया है।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज आये136 पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में आज कोरोना ने विस्फोटक शतक लगाया है। आज जारी हुई लिस्ट के अनुसार बीकानेर में आज 136 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। 



शनिवार को करणी नगर, रोशनीघर चौराहा, बांठिया चौक, राम राज्य चौक, भीनासर, समता नगर, गंगाशहर के हरिराम मंदिर, यूको बैंक के पास, चौपड़ा स्कूल, न्यू लेन, पुरानी लाइन क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं। इसके अलावा तिलक नगर, सार्दुलगंज, करणी नगर, बीछवाल, इंदिरा कॉलोनी, सीताराम गेट जस्सूसर गेट, जयपुर रोड, मुरलीधर व्यास नगर, लालगढ़ रामपुरा, समता नगर, सर्वोदय बस्ती, जवाहर नगर, गोपेश्वर बस्ती, सुसांत सिटी, जस्सूसर गेट, पुरानी गिन्नाणी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, आंबेडकर सर्किल, पवनपुरी, सत्तासर, सुदर्शना नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, राजनगर, उदासर, रानी बाजार, शास्त्री नगर, उदयरामसर, डूंगरगढ़, रिडमलसर, ड्यप्लेक्स कॉलोनी, सिपानी चाैक, आचार्यों का चौक, धरणीधर कॉलोनी, नोखा, आईएबीएम कॉलेज, बड़ा बाजार, बरसिंहसर, ईदगाह बारी और गजनेर रोड़ क्षेत्र से पॉजीटिव केस आये हैं।


Labels: ,

बीकानेर: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायत स्तर तक जनप्रतिनिधियों से किया संवाद

बीकानेर बुलेटिन




खाजूवाला की 14 बी डी ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा, 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐतिहासिक, जनता रहेगी राज्य सरकार की आभारी'

बीकानेर, 11 अप्रैल। खाजूवाला की 14 बी डी ग्राम पंचायत के सरपंच राजाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐतिहासिक योजना है। इस योजना से प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को राहत मिलेगी। ऐसी महत्वाकांक्षी योजना के लिए जनता सदैव मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार की आभारी रहेगी।
 कस्वां ने रविवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित वार्ड व पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला और विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही। कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक जनप्रतिनिधियों से संवाद किया गया। इस दौरान 14 बीडी ग्राम पंचायत सरपंच ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना की देश और विदेश में भरपूर सराहना हुई थी।  अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जा रही है। इससे प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने गांव के लघु सीमांत किसानों सहित प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रेरित करने का विश्वास दिलाया तथा कहा कि जिले के अधिकारी और कर्मचारी भी इसके  क्रियान्वयन को लेकर प्रभावी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना को लागू करने पर जनता सदैव मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार की आभारी रहेगी।
इस कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।  वही उपखंड,  पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि इस कार्यशाला से जुड़े।

Labels:

माइक्रो कन्टेन्टमेंट जॉन की रखें नियमित निगरानी, कोविड मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 अप्रैल। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने माइक्रो कंटेंटमेंट जोन  की नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा यहाँ सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखना सुनिश्चित करें। इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट जॉन में बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित किया जाए तथा पुलिस द्वारा भी इसकी निगरानी की जाए।

 मेहता रविवार को कोविड-19 मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एडवाइजरी की अनुपालना करवाना वर्तमान में प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर इसकी अवहेलना ना हो, इसके मद्देनजर प्रत्येक अधिकारी पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा की जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित औचक दौरे करें तथा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यक्तियों  के खिलाफ चालान और प्रतिष्ठानों के सीजिंग की कार्यवाही में गति लाई जाए।
जिला कलेक्टर ने एमसीएच विंग में दवाइयों तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति सहित कोविड मैनेजमेंट से जुड़े सभी बिंदुओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का हो व्यापक प्रचार

 जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लगाए जा रहे विशेष पंजीकरण शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए तथा कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी परिवार पंजीकरण से वंचित न रहे। उन्होंने ग्राम स्तर तक सतत रूप से आई आईईसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दीजिए।

 इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, आरसीएच ऑफ डॉ आर सी गुप्ता मौजूद रहे।

Labels: ,

कोविड गाइडलाइन पालना व टीकाकरण जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 11 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम  गाइडलाइन की पालना तथा टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी अधिकारी  नियुक्ति किए हैं।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार सामान्य एवं समन्वय प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी आर धोजक व आयुक्त नगर निगम ए एच गौरी, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा व बीकानेर उपखंड मजिस्ट्रेट मीनू वर्मा, भोजन सामग्री प्रकोष्ठ में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर व जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला, संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेन्टर व्यवस्था व मास्क तथा सैनिटाइजेशन वितरण प्रकोष्ठ में नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित व उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी तरह माइक्रो कंटेंटमेंट एवं बैरीकेडिंग प्रकोष्ठ में अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह व अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जेपी अरोड़ा प्रभारी अधिकारी होंगे।

आदेशानुसार कोविड वैक्सिनेशन प्रकोष्ठ के लिए शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश मेहरा तथा आरसीएचओ डॉ. आरके गुप्ता, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, अस्पताल व्यवस्था प्रकोष्ठ में गोपाल राम बिरला, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप व सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा को प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष, सूचना संकलन एवं संप्रेषण प्रकोष्ठ में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सबीना विश्नोई व जिला सांख्यिकी अधिकारी धर्मपाल खीचड़, प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य व सहायक परियोजना समन्वयक सतत शिक्षा एवं साक्षरता राजेंद्र जोशी प्रभारी अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त कांटेक्ट  ट्रेसिंग प्रकोष्ठ में अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सुभाष बिजारणियां व डॉ. वाई बी माथुर को प्रभारी बनाया गया है।

Labels:

रमजान के दौरान घर से ही नमाज अता करने के आह्वान पर मिला सकारात्मक सहयोग का भरोसा, जिला प्रशासन और प्रमुख मस्जिद प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर रविवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिला प्रशासन और शहर की प्रमुख मस्जिदों के इमाम और मौलवियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मेहता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण फैलाव की गति पहले की तुलना में कई गुना अधिक है। ऐसे में हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियातन कदम उठाए गए हैं तथा रविवार से रात्रि कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया है। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। 

मेहता ने कहा कि धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों की श्रंखला में शनिवार को शहर के प्रमुख मंदिरों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मंदिर प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नवरात्रि के दौरान मंदिरों में आमजन के प्रवेश को वर्जित रखने में सहमति जताई तथा देशनोक स्थित करणी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों को नवरात्रि के दौरान बंद रखने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। 


जिला कलक्टर ने आह्वान किया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रमजान माह के दौरान मुस्लिम समाज भी ऐसे कदम उठाए, जो संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायक हों।
 नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने कहा कि रमजान के दौरान लोग घरों में ही नमाज अता करें तथा स्वप्रेरित होकर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों में जीवन रक्षा के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है। इससे हम स्वयं तथा दूसरों को भी कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचा सकते हैं। 

अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने गत वर्ष रमजान के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आगे आकर मस्जिदों को अस्थाई रूप से प्रभावी तरीके से बंद करवाए जाने की सराहना की तथा एक बार फिर इस दिशा में सकारात्मक सहयोग की अपील की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण जिस गति से फैल रहा है, ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपनी जिम्म्मेदारी समझें और ऐसे निर्णय लें, जो जनजीवन की रक्षा के लिए जरूरी हों। 
बैठक के दौरान मस्जिद प्रतिनिधियों ने कोविड के खिलाफ सामूहिक प्रयासों में पूर्व की भांति प्रभावी सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा सर्वोपरि है। इसे देखते हुए जल्दी ही सर्वसम्मत निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में पुलिस वृताधिकारी सुभाष शर्मा सहित पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Labels:

बीकानेर:अश्लील फोटो एडिट कर महिला की फोटो वायरल करने की धमकी

बीकानेर बुलेटिन





महिला के एडिट किए हुए अभद्र और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और उसके एवज में रूपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने नयाशहर थाने में समीर पुत्र शौकत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 मार्च को वैद्य मघाराम कॉलोनी की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी बहन की फोटो को एडिट किया। जो कि अभ्रद और अशलील थे। उसके बाद आरोपी ने एडिट किए हुए अभद्र और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग की। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Labels: ,

रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि शाम 6 बजे से 6 बजे तक बढ़ाई जाए,कोरोना संक्रमण की समीक्षा लोग स्वयं हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करें, नहीं तो सरकार करेगी सख्ती: मुख्यमंत्री

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर, 10 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेशवासी अपने लापरवाही भरे व्यवहार में बदलाव लाकर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा भीड़ से दूर रहने के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगे, तो राज्य सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है तथा सभी लोग स्वास्थ्य नियमों की पालना कर इसे नियंत्रित रखने में सरकार की मदद करें।

श्री गहलोत मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार रात को संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रसार के दौरान जिस तरह सभी वर्गों एवं समुदायों के लोगों ने राज्य सरकार का भरपूर सहयोग दिया और सभी स्वास्थ्य नियमों एवं अन्य दिशा-निर्देशों की पालना की उसी भावना और समर्थन की फिर से आवश्यकता है। 
बैठक में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने संक्रमण की तेज गति को नियंत्रित करने के लिए आगामी दिनों में निम्नलिखित कदम उठाने के सुझाव दिए-

 1 वैवाहिक एवं सामाजिक आयोजनों में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 50 की जाए।
 2 रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि शाम 6 बजे से 6 बजे तक बढ़ाई जाए।
 3 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में धार्मिक मेलों, उत्सवों, जुलूस आदि पर रोक लगे।
 4 सरकारी कार्यालयों की तर्ज पर निजी कार्यालयों में उपस्थिति 75 प्रतिशत की जाए। 
 5 रेस्टोरेंट आदि में केवल ‘टेक-अवे‘ की सुविधा की अनुमति हो।
 6 कोचिंग संस्थानों में कक्षाओं पर रोक लगाई जाए।
 7 स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को केवल परीक्षा के लिए ही प्रवेश हो। 
 8 बसों एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत की जाए।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकर सामझाइश तथा सख्ती के माध्यम से आमजन से स्वास्थ्य नियमों की पालना करवाने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि अगले एक-दो दिन में सभी कलेक्टर विभिन्न व्यापारी एवं व्यवसायिक संगठनों धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों एवं अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकें करें। इसी प्रकार पुलिस अधिकारी भी थाने के स्तर तक कम्युनिटी लाइजन ग्रुप (सीएलजी) के सदस्यों के साथ आवश्यक रूप से बैठकें कर कोविड प्रोटोकॉल की पालना में उनका सहयोग लेना सुनिश्चित करें।
 
श्री गहलोत ने बताया कि उदयपुर में सबसे तेज गति से संक्रमण फैलने के कारण  रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घण्टे की अवधि के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं, फिर भी हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। यहां पॉजिटीविटी दर 30 प्रतिशत तक पहुंचने के साथ ही शहर के अस्पतालों में 66 प्रतिशत आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा, जोधपुर और जयपुर में भी संक्रमण की गति काफी तेज है। इन शहरों में शनिवार को पॉजिटिविटी दर क्रमशः 22, 15 और 8.4 प्रतिशत रही, जो गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं से चर्चा कर यह संदेश देना चाहिए कि वे लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि संक्रमण अधिक बढ़ने पर हालात बहुत बिगड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब एवं गुजरात सहित कई राज्यों में संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो रही है। 

श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कई स्थानों पर कोविड टीकाकरण का काम रोकना पड़ सकता है। शनिवार को कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गई है। उन्होेंने कहा कि केंद्र सरकार ने रविवार को वैक्सीन के 4 लाख डोज उपलब्ध कराने की बात कही है, लेकिन हमारे पास 5 लाख 80 हजार वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है, जो देश में सर्वाधिक है। ऐसे में, 4 लाख डोज एक दिन में लगाने के लिए भी पर्याप्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी उपलब्ध वैक्सीन की डोज लगा देने के बाद राजस्थान चाहकर भी 11 अप्रेल से 14 अप्रेल के दौरान केंद्र सरकार के ‘टीका उत्सव‘ में दुर्भाग्य से नहीं मना सकेगा। 
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी आम लोगों द्वारा मास्क पहनने जैसे सामान्य से लेकिन जरूरी हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर खिन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लोगों का स्वास्थ्य अनुशासन की पालना करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बार-बार समझाइश और अपील के बावजूद यदि लोग व्यवहार में बदलाव नहीं लाएंगे तो सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी।
 
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया ने प्रदेश में सोमवार को 56 हजार सेम्पल टेस्ट किए गए तथा कुल 4 हजार 401 पॉजीटिव मरीज सामने आए। उन्होंने बताया कि जोधपुर और कोटा में सर्वाधिक लगभग 600-600 पॉजीटिव मामलें दर्ज हुए। उन्होंने बताया कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना की गई है तथा सार्वजनिक जगहों पर उसका असर भी देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए प्रदेश के 10 शहरों के साथ ही बीकानेर में जिला कलेक्टर ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के लिए आदेश जारी किए हैं।

बैठक में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, प्रमुख सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री भवानी सिंह देथा, आयुक्त परिवहन श्री महेन्द्र सोनी, अतिरिक्त निदेशक श्री राजपाल यादव सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

जॉइंट एनफोर्समेंट टीम करे सख्त कार्यवाही, नहीं हो ढिलाई

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 10 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जॉइंट एनफोर्समेंट टीम (जेइटी) के सभी अधिकारियों की बैठक ली तथा कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और अधिक सख्ती बरतने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि संक्रमण की बढ़ती गति के मद्देनजर किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाए। थानावार नियुक्त जॉइंट एनफोर्समेंट टीम के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त दौरा करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान और सीजिंग की कार्यवाही को और अधिक बढ़ाया जाए। उन्होंने प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। 

मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी प्रत्येक गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना करवाई हो। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के होम आइसोलेशन पर नजर रखी जाए। मिनी कन्टेन्टमेंट क्षेत्रों में किसी स्तर पर ढिलाई नहीं हो। प्रशासन, पुलिस, नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय रखें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया सहित जेइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Labels: ,

बीकानेर: अपना घर आश्रम के प्रयासों से अपनों से मिला कैलाशदास डॉ कल्ला ने सौंपा विदाई पत्र

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर,10 अप्रैल। मानव सेवा के लिए तत्पर अपना घर आश्रम के प्रयासों से पिछले कई साल से  परिवार जनों से बिछड़ा कैलाश दास अपने परिवार से मिल सका। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला शनिवार को कैलाश दास को उसका विदाई पत्र सौंपते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अपना घर आश्रम में पिछले वर्ष अगस्त से निवास कर रहे कैलाश दास को यहां मानसिक रूप से पीड़ित के रूप में  लाया गया था। कैलाश दास को आश्रम परिवार ने उचित चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए इलाज करवाया, इसके फलस्वरूप वह ठीक हो सका ।  उसके बताए गए पते पर संपर्क करने के पश्चात शनिवार को उसका दामाद बिहार से कैलाश दान को लेने पहुंचा। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने बताया कि आश्रम द्वारा निरंतर पीड़ित मानवता को संबल देने की दिशा में काम किया जा रहा है।

Labels: