Sunday, April 11, 2021

बीकानेर: अपना घर आश्रम के प्रयासों से अपनों से मिला कैलाशदास डॉ कल्ला ने सौंपा विदाई पत्र

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर,10 अप्रैल। मानव सेवा के लिए तत्पर अपना घर आश्रम के प्रयासों से पिछले कई साल से  परिवार जनों से बिछड़ा कैलाश दास अपने परिवार से मिल सका। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला शनिवार को कैलाश दास को उसका विदाई पत्र सौंपते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अपना घर आश्रम में पिछले वर्ष अगस्त से निवास कर रहे कैलाश दास को यहां मानसिक रूप से पीड़ित के रूप में  लाया गया था। कैलाश दास को आश्रम परिवार ने उचित चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए इलाज करवाया, इसके फलस्वरूप वह ठीक हो सका ।  उसके बताए गए पते पर संपर्क करने के पश्चात शनिवार को उसका दामाद बिहार से कैलाश दान को लेने पहुंचा। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने बताया कि आश्रम द्वारा निरंतर पीड़ित मानवता को संबल देने की दिशा में काम किया जा रहा है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home