बीकानेर: "महर्षि गौतम जयंती" कोरोना के कारण शोभायात्रा स्थगित
बीकानेर बुलेटिन
शुक्रवार को गौतम नारायण सेना (108) सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के जिलाध्यक्ष माणक बच्छ ने गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अराध्य महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव पर हर वर्ष निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा इस बार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के चलते से इस वर्ष शोभायात्रा नहीं निकाले जाने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष बच्छ ने बताया कि महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव पर पूजा अर्चना यज्ञ हवन आदि कर महर्षि गौतम से प्रार्थना करें कि देशभर से जल्द कोरोना का कहर खत्म हो। गंगाशहर में स्थित गुर्जरगौड़ भवन के हनुमान मंदिर में यज्ञ हवन और महाआरती का आयोजन वैदिक प्रवचन मंत्रोच्चार अनुष्ठान के साथ किया जाएगा। बैठक में मगन पाणेचा, दिनेश जोशी, श्याम जाजड़ा, मनोज पाणेचा, धीरज पंचारिया, पंकज जोशी, लक्ष्मण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home