Friday, November 11, 2022

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगने के मामले में एक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में भरतपुर के नदबई के रहने वाले रोहिताश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल भरतपुर के नदबई निवासी रोहिताश कुमार ने फर्जी दस्तावेज से जीए के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली । सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ . दुर्गा टाक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया । प्रारंभिक जांच – पड़ताल में मामला सही पाए जाने पर रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया गया , जिससे पूछताछ की जा रही है । ग़ौरतलब है कि करीब छह महीने पहले स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम के रिक्त पदों की भर्ती हुई थी । गजनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त पद की सूचना पर आरोपी रोहितश ने फर्जी दस्तावेज पेश कर जीएनएम की नौकरी हथिया ली ।

Labels:

बजरंग दल के विभाग संयोजक दूर्गा सिंह शेखावत विवाह बंधन में बंधे

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। युवावर्ग के चहेते चेहरे एवं बजरंग दल के विभाग संयोजक दूर्गा सिंह शेखावत विवाह बंधन में बंध गए, दुर्गा सिंह एवं उनके छोटे भाई भगवान सिंह दोनो ही भाइयों ने बिना किसी प्रकार के दहेज एवं नकद भेंट लिए बिना विवाह की रस्मो को पूर्ण कर युवाओं को बहुत ही सुंदर और प्रेरित करने का संदेश दिया है, गणमान्य लोगों ने  दोनों भाइयों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से स्वस्थ समाज की सरंचना बनती है आशा करते है कि युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा लेकर दहेज रूपी दानव के अंत के लिए आगे बढ़ेगी ।।


Labels:

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सोमवार से गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी और न्यूरोलॉजी विभाग में 5 दिन ओपीडी सेवाएं होगी शुरू

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 नवम्बर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन सुपर स्पेश्लिटी ब्लॉक में सप्ताह में 5 दिन गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी और न्यूरोलोजी विभाग की ओपीडी सोमवार से शुरू होगी। 

प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि गैस्ट्रोएन्ट्रोलोजी विभाग में डॉ. आशीष जोशी प्रत्येक सोमवार, डॉ. सुशील फलोदिया प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार तथा डॉ. विनीता चौधरी प्रत्येक शनिवार को व इसी प्रकार न्यूरोलोजी विभाग में प्रत्येक सोमवार और द्वितीय शनिवार को डॉ. इंद्रपुरी, प्रत्येक मंगलवार और प्रथम शनिवार को डॉ. जगदीश चंद्र कुकणा, प्रत्येक बुधवार और तृतीय शनिवार को डॉ. महेन्द्र सिसोदिया, प्रत्येक शुक्रवार तथा चौथे और पांचवें शनिवार को डॉ. अभिषेक कोचर ओपीडी में मरीजों को परामर्श देंगे।

Labels:

डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । शहर के मोहता सराय क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है । जानकारी मिली है कि देररात करीब साढ़े दस – ग्यारह बजे के आसपास छीपों के मोहल्ला निवासी शाबिर उम्र 35 वर्ष अपने बाइक से जा रहा था कि अचानक बाइक डिवाइडर से टकरा गई । इससे वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे गंभीरावस्था में पीबीएम ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के भाई ने गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है ।

Labels:

पुलिस थाने के पास मिला भूर्ण, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



श्रीकोलायत पुलिस थाने से करीब 300 मीटर दूर गुरुवार को एक भ्रूण मिला है। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसआइ अनोप सिंह के अनुसार बीकानेर रोड पर ईंट भट्टों के पास दुकान करने वाले पवन बिस्सा ने बताया कि गुरुवार सुबह रेवड़ चरवाह ने बताया कि ईंट भट्टे के पास किसी का भ्रूण पड़ा है। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो झाड़ियों में चार महीने का भ्रूण पड़ा था। इस पर पुलिस को सूचना दी। एएसआइ अनोप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर भ्रूण को श्रीकोलायत अस्पताल की मोर्चरी लेकर रखवाया गया तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया। भ्रूण को लेकर पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Labels:

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिली है कि वार्ड नं 2 महाजन निवासी बाबूलाल रंगा के 24 वर्षीय पुत्र सुनील ने अपने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि घर वाले खेत गये हुए थे। जब लौटे तो देखा की सुनील कमरे में फांसी के फंदे पर लटका है। तुरंत पुलिस को इतला दी गई। घटना की इतला मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Labels:

महिला को अकेले जाते देख बढ़ाये मदद को हाथ और कर दिया..

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. ननिहाल से पीहर जा रही महिला के बैग से जेवर व नकदी चोरी हो गई। पीडि़ता को सामान चोरी होने का पता पीहर पहुंचने पर लगा। इसके बाद विवाहिता के पिता ने बीछवाल पुलिस थाने में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बीछवाल पुलिस के मुताबिक शोभासर निवासी सावंतसिंह राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी खेतु चार नवंबर को अपने ननिहाल सोवा गांव मामा के बेटे की शादी में गई थी। उसके बैग में कपड़े, गहने व नकदी रुपए थे। वह बीकानेर में पूगल फांटा पर बैग लेकर उतर गई।

परिवादी ने बताया कि बस में बेटी के साथ गोविंदसर निवासी बजरंगलाल नाई, जो शादी में काम करने के लिए गया हुआ था। वह भी खेतु के साथ बीकानेर आया था। चौपड़ा कटला रानीबाजार उतर गया। परिवादी की बेटी पूगल फांटे उतर गई और शोभासर जाने के लिए बस का इंतजार करने लगी। इतने में बजरंगलाल व उसके दो साथी आए। उन लोगों ने बस में बैठाया, सामान रखने में मदद की।

खेतू का बैग बजरंगलाल व उसके साथियों ने ही बस में रखा था। बजरंगलाल पूगल फांटे पर ही रुक गया था। बजरंग के दो साथी बस में ही सवार हो गए। यह दोनों व्यक्ति पूगल ओवरब्रिज पर बस धीरे हुई, तो चलती बस से उतर गए। खेतु ने घर जाकर बैग चेक किया, तो उसमें रखी गले की सोने की आड, बाजूबंध, दो अंगूठी, कानों के झुमके, चांदी की पायल एवं पांच हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: