Tuesday, November 29, 2022

दुकान के ताले तोड़कर सेंधमारी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दुकान के ताले तोड़कर नकबजनी करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजुवाला पुलिस ने की है। पुलिस ने आईजी बीकानेर के निकट सुपरविजन में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने 25 नवम्बर को प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए ताला तोड़कर नकबजनी करने के मामले में जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खाजुवाला निवासी मुकेश कुमार नायक, फाजिल्क पंजाब के जयप्रकाश नायक, गंगानगर के सुरेन्द्र कुमार, गंगानगर के मंगलाराम, गंगानगर महेन्द्र ओर गंगानगर के जससिह को गिरफ्तार किया है। जिनसे नकबजनी के माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।

Labels:

महात्मा गांधी स्कूल्स में अब तीन साल के बच्चों का होगा एडमिशन, आवेदन एक दिसम्बर से शुरू

बीकानेर बुलेटिन



प्रदेश के 925 महात्मा गांधी स्कूल्स में प्री प्राइमरी क्लासेज शुरू की जा रही है। इन क्लासेज में एडमिशन के लिए मंगलवार को शिड्यूल जारी करने के साथ ही छह जनवरी 2023 से क्लासेज शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि शिक्षा सत्र का अधिकांश हिस्सा बीत चुका है और स्कूल्स में फिलहाल एडमिशन का समय नहीं है। विभाग को उम्मीद है कि बीच सत्र में भी बड़ी संख्या में सरकारी महात्मा गांधी स्कूल में प्री प्राइमरी के एडमिशन होंगे।

विभाग की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार एक दिसम्बर से एडमिशन के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके साथ ही दो दिसम्बर से पंद्रह दिसम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। प्रवेश के लिए मिले आवेदनों की लिस्ट सोलह दिसम्बर को स्कूल में नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी। प्रत्येक क्लास में पच्चीस स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इससे अधिक आवेदन होने पर 21 दिसम्बर को लॉटरी निकाली जाएगी। 22 दिसम्बर को लॉटरी से चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित होगी। इसके साथ ही एडमिशन की कागजी कार्रवाई 23 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी। क्लासेज छह जनवरी से शुरू होगी।

चार घंटे लगेगी स्कूल

बाल वाटिका प्री प्राइमरी क्लासेज सिर्फ चार घंटे संचालित होगी। इसके लिए सर्दी में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस बजे से दो बजे तक स्कूल का संचालन होगा जबकि एक अप्रैल से तीस सितम्बर तक सुबह आठ बजे से बारह बजे तक स्कूल चलेंगे। सप्ताह में पांच दिन क्लासेज चलेंगी और शनिवार व रविवार अवकाश रहेगा।

Labels:

अस्थाई रूप से लगने वाले बाजारों के लिए संभागीय आयुक्त ने जारी किए दिशा निर्देश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 29 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने अस्थाई रूप से संचालित बाजारों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कड़ाई से इनकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

संभागीय आयुक्त ने रतन बिहारी पार्क के अस्थाई बाजार में हुई आगजनी की घटना के मद्देनजर संभाग के समस्त जिलों में अस्थाई तथा मौसमी बाजारों पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बिना सक्षम स्वीकृति के कोई भी बाजार नहीं लगाया जाएगा। यहां फायर एनओसी लेना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त यातायात, पार्किंग की पर्याप्त सुविधा, फायरप्रूफ टैन्ट को प्राथमिकता, सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त गार्ड्स लगाना जाना तथा अस्थाई बाजारो में आने-जाने हेतु आगमन व प्रस्थान हेतु पर्याप्त गेट होना अनिवार्य होगा।

Labels:

अवैध डीजे चलते पाए जाएं, तो डीजे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए-संभागीय आयुक्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 29 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने अवैध रूप से चल रहे डीजे साउण्ड सिस्टम के विरुद्ध कार्यवाही के लिए संभाग के चारों जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है।

संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की कड़ाई से पालना में डीजे साउंड सिस्टम बंद करवाने के निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध डीजे सिस्टम को बंद करने के लिए थानावार एवं तहसीलवार नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इसके अतिरिक्त सभी उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों की अक्षरशः पालना करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी प्रावधान का उल्लंघन पाया जाता है तो ऐसे डीजे साउंड संचालकों के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थिति में अवैध डीजे का संचालन नहीं हो तथा पूर्व में जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। इसके बावजूद डीजे चलते पाए जाएं, तो डीजे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

Labels:

बीकानेर के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को दी कड़ी चेतावनी

बीकानेर बुलेटिन





कभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे बीकानेर के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चेतावनी दी है कि समय रहते सुधर जायें अन्यथा बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी RLP के कार्यकर्ताओं के साथ भाटी का एक फोटो नए राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा कर रहा है।


भाटी ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को सिर्फ वोट बैंक समझती है, कार्यकर्ताओं को भी पिच्छलगू नहीं बनना चाहिए। समय आने पर आंख भी दिखानी चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम लिए बगैर भाटी कहा कि जिन नेताओं के हाथ में पार्टी की कमान है, वो कभी जमीनी नेता नहीं रहे। आज कार्यकर्ता अगर संकट में आए जाए तो जयपुर का नेता उसको पुचकारता नहीं है, उस पर हाथ नहीं फैरता है। अगर राज में भी ये ही नेता आ जाएंगे तो उनके निकट ही नहीं जा सकेंगे। आज जिसके पास कुर्सी नहीं है, वो जनता के बीच नहीं जाता। फिर राज में तो कार्यकर्ता को देखेंगे ही नहीं। पानी का संकट हुआ, कानून का संकट हुआ लेकिन ये नहीं आए। ऐसे नेता राज में आ गए तो और मारेंगे। इसलिए कार्यकर्ताओं को ऐसे नेताओं को थोड़ी आंख दिखानी चाहिए।

भाटी से हुई बातचीत के संपादित अंश।

आरएलपी के साथ जाएंगे आप?

सरदारशहर में आरएलपी का समर्थन करना है अथवा नहीं करना है? इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। कल जाकर आया था, वापस जाऊंगा। अगर लगेगा कि आरएलपी का साथ देना चाहिए तो देंगे। हम चाहते हैं कि सरदारशहर में ऐसा कुछ करें कि अलग स्थिति बनें और कार्यकर्ता की इज्जत हो।

आरएलपी से समझौता सिर्फ सरदारशहर तक?

हमेशा एक जगह से शुरूआत होती है। फिर आगे मामला बढ़ता चला जाता है। हमने सामाजिक न्याय मंच की लड़ाई एक जगह से शुरू की थी, पचास लोग थे। आज आर्थिक आधार पर आरक्षण उसी की देन है। संविधान में प्रावधान नहीं है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले लेकिन सामाजिक न्याय मंच की आवाज को बल मिला और ये हो गया। कल सरदारशहर में मीटिंग के बाद तय होगा कि आरएलपी के साथ कैसा समझौता होगा।

आप वसुंधरा के साथ हैं, हनुमान बेनीवाल विरोधी

उनका आपसी रिश्ता क्या है? इससे हमें कोई लेना देना नहीं है। मेरा भी हनुमान बेनीवाल से कोई ज्यादा रिश्ता नहीं है। वो अपना काम करते हैं, मैं अपना काम करता हूं। वसुंधरा और हनुमान बेनीवाल के बीच क्या है? उनके पर्सनल मामले में नहीं जाता। मैं ये कह सकता हूं कि बीजेपी में कोई नेता है तो वो वसुंधरा राजे में है। जो क्षमता उनमें है, वो प्रदेश के किसी अन्य नेता में नहीं है।

आप अर्जुनराम का विरोध करेंगे तो बीजेपी कैसे लेगी?

मैंने कब कहा कि मैं बीजेपी ज्वाइन करुंगा? मैंने कभी आवेदन नहीं किया। किसी को कहा भी नहीं। हां, अगर कोई मेरे लिए प्रयास करता है वो जाने। मैंने कभी पूनिया जी या किसी को जाकर कहा नहीं? आगे भी नहीं कहूंगा।

अर्जुनराम से आपकी किन मुद्दों पर अदावत है?

अर्जुनराम ने कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा को विधानसभा चुनाव में हरवाया था। हमारे पास इसका प्रमाण है। जो वोट उन्हें लोकसभा में मिले, वो विधानसभा में कांग्रेस को मिले। अभी जिला परिषद् चुनावों में भी छह वोट कांग्रेस की झोली में डाल दिए थे। इससे ज्यादा क्या प्रमाण चाहिए।

देवीसिंह भाटी अगला चुनाव लड़ेंगे?

मेरा अभी तय नहीं है। मैं चाहता हूं कि मेरा कार्यकर्ता मजबूत हो। मैं केंद्र में मोदी के साथ हूं, आंख मूंदकर साथ हूं लेकिन प्रदेश में नेतृत्व सही नहीं है।

Labels:

बाल गोपाल योजना प्रारम्भ,पोषण के लिए सप्ताह में दो दिन मिलेगा दूध, जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म भी की गई वितरित

बीकानेर बुलेटिन



मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण से बच्चों में आएगी समरूपता-मोडाराम

जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म भी की गई वितरित


बीकानेर, 29 नवंबर। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि बच्चों के लागू की गई मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना से स्कूली बच्चों  में समरूपता का भाव विकसित होगा तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना उनके पोषण को सुनिश्चित करेगी।

योजनाओं के लागू होने पर राजकीय महारानी सुदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रमुख ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से भावी पीढ़ी लाभान्वित होंगी। योजनाओं को लागू करने में जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग रहेगा।

अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि इन दोनों योजनाओं से समाज के ऐसे वर्ग को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कमजोरी के चलते पोषण से वंचित थे। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है तथा भविष्य का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसी के मद्देनजर ये योजनाएं प्रारम्भ की गई है। इससे समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को भी अन्य बच्चों की भांति पोषण मिल सकेगा और उनका भविष्य सुदृढ़ बन सकेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से समय के महत्व को समझते हुए और मेहनत करने की अपील की।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में समरुपता महसूस करवाने के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। विद्यार्थी सद्भावना के भाव के साथ रहें, ज्ञान अर्जित करें, दूध पिएं, पोषित बनें, खुली आंखों से सपने देखें और मन लगाकर अपनी प्रतिभा को तराशें और अपने सपने पूरा करें। उन्होंने कहा कि शरीर के संतुलित विकास के लिए पोषण जरुरी है । इसी भावना से दूध वितरण किया जाएगा। बच्चे दूध जरुर पिएं।
कार्यक्रम में गंगा चिल्ड्रन स्कूल और महारानी सुदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को सांकेतिक रूप से यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों को दूध पिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। अतिरिक्त  जिला शिक्षा अधिकारी   (प्रा शि) पद्मा टिलवानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी, प्रिंसीपल शारदा पहाड़िया सहित अन्य शिक्षक व बालिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Labels:

ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शादी समारोह में शिरकत कर सोमवार को लौट रहा एक ट्रैक्टर पलट गया जिससे दो जनों की मौत हो गई। हादसे में 3-4 ज़ने घायल हो गए। बज्जू सीआइ भूपसिंह सारण ने बताया कि सीमा के पास ही गज्जेवाला पोस्ट के पास सोमवार दोपहर को हादसा हुआ। हेड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को एक ट्रैक्टर में 5-7 लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सड़क पर ज्यादा ढलान व अचानक मोड़ आने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया जिससे सभी घायल हो गए। इनमें 2-3 ज़ने ट्रैक्टर के नीचे दब गए। उन्हें लोगों ने बज्जू के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे में लालूराम (60) पुत्र मुल्तानाराम बिश्नोई निवासी गज्जेवाला व अनिल कुमार (25) पुत्र बीरबलराम की मौत हो गई तथा बीरबलराम गंभीर घायल हो गए। वहीं दिनेश सहित दो अन्य को भी चोट आई। मृतकों के परिजन प्रतापाराम ने लिखित रिपोर्ट दी। वुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

बीएसएफ के जवानों ने की मदद
सीमा पोस्ट गज्जेवाला से कुछ दूरी पर हादसा होने पर मौके पर तैनात जवानों ने हादसा देखा तो भागकर घायलों को संभाला और गाड़ियों से सभी को रणजीतपुरा तक पहुंचाया। जहां से लोग सभी को बज्जू अस्पताल तक लेकर पहुंचे।

Labels:

बीकानेर में वुलन मार्केट में आग का ताण्डव, आग में जलकर एक व्यक्ति की मौत, वुलन मार्केट में लगी सभी अस्थाई दुकाने जलकर हुई खाक

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रतन बिहारी पार्क परिसर में देर रात लुधियाना वूलन मार्केट में भीषण आग लग गई। आग में एक दुकानदार जिंदा जल गया। आग ने मार्केट में लगी करीब चालीस गर्म कपड़ों की दुकानों को चपेट में ले लिया। तेजी से आग फैली की चंद मिनटों में पूरा मार्केट आग का गोला बन गया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बारीकी से घटना स्थल का मुआयना किया तो एक व्यक्ति का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि मृतक की पहचान रमजान (55) के रूप में हुई है।

मार्केट में आग लगने का पता चलते ही सभी दुकानदार दौड़कर बाहर निकल गए थे। परन्तु रमजान नींद में होने के चलते बाहर नहीं निकल पाया और आग से घिर गया। देर रात आग के विकराल रूप धारण करने के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की 06 दमकल गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में लगी रही। आग से लगभग 50 दुकानों में रखा कपड़े जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि आग से व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुक़सान हुआ है। हर साल इस मार्केट को रतन बिहारी पार्क में लगया जाता है। इस बार जिला प्रशासन ने यहां वाहन पार्किंग स्थल बना दिया है।

आग का रौद्र रूप देखकर आसपास के लोग सहम गये लुधियाना वून मार्केट में लगने वाली आधे से अधिक दुकाने स्थानीय लोगों की है। देर रात को वहां मौजूद लोगों ने मार्केट में धुआं उठता देखा लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग भयंकर रूप से फैलने लगी। फिलहाल पुलिस अन्य कारणों का पता लगा रही है।

Labels:

बीकानेर में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चलता है अवैध धंधा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र में जिप्सम का अवैध रूप से खनन जारी है। अब प्रशासन व विभागों को इन खनन को रोकने के लिए अन्यत्र जगह से अतिरिक्त स्टाफ बुलाना पड़ रहा है। खाजूवाला क्षेत्र के 15 केजेडी में रविवार रात को वन क्षेत्र से अवैध जिप्सम निकालने की शिकायत मिलने पर वन-विभाग की 61 हैड, छतरगढ़ व दंतौर की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी के लिए खनन क्षेत्र में पहुंची।

यहां खनन माफिया के साथ टीम की कहासुनी भी हुई। इस पर पूगल पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया। वन-विभाग ने अवैध रूप से जिप्सम से भरे एक ट्रक को यहां पकड़ा है। वहीं तीन खाली ट्रक बताए जा रहे थे जो खनन माफिया लेकर फरार हो गए। वन-विभाग ने मुकदमा भी दर्ज किया है। पकड़े ट्रक को खाजूवालाद थाने में खड़ा करवाया गया है।


क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्रपाल मीणा ने बताया कि खाजूवाला के 15 केजेडी सामरदा से सूचना मिली कि यहां अवैध रूप से जिप्सन का खनन किया जा रहा है। इस पर उपवन संरक्षक छतरगढ़ के आदेश पर कार्रवाई की गई है। इसके लिए वन-विभाग की दो टीमें बनाई गई और रविवार रात्रि को गश्त के दौरान यहां खनन किया पाया गया। इस पर यहां वन-विभाग की रेंज दंतौर, 61 हैड, छतरगढ़ की टीमों को बुलाया गया तथा पूगल पुलिस की टीम को भी बुलाया गया।

इसके बाद खनन करते एक ट्रक को 15 केजेडी से एक एडीएम की ओर आते पकड़ा। इसमें अवैध रूप से जिप्सम भरा था। वहीं मौके पर तीन खाली ट्रक व एक जेसीबी पाई गई, जिसे खनन माफिया वन-विभाग की टीम को देखते ही भगा ले गए। इस पर वन-विभाग में चालक विक्रम निवासी सत्तासर व प्रताप सिंह निवासी कुम्हारा की ढ़ाणी जोधपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं एक ट्रक को पकड़कर खाजूवाला थाने में खड़ा करवाया गया है।

सूत्रों के अनुसार खनन माफिया वन-विभाग व पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान वन-विभाग की महिला कार्मिक पर खनन माफिया द्वारा गाड़ी चढ़ाने के प्रयास की घटना सामने आ रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वन-विभाग, पुलिस तथा खनन माफिया में काफी देर तक कहासुनी हुई। वहीं एक दूसरे को देख लेने की बात भी सामने आ रहा है।

Labels: