Monday, October 31, 2022

स्नैचर व‌ लुटेरे सक्रिय,मोबाइल छीनने आए बाइक पर सवार होकर तीन युवक, बाइक छोड़ फरार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्नैचर व‌ लुटेरे सक्रिय हैं। रविवार रात काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने हुई वारदात से स्नैचरों व लुटेरों के सक्रिय होने की पुष्टि हुई है। धर्म नगर द्वार निवासी नंदकिशोर ओझा के अनुसार वह बीती रात करमीसर रोड़ स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर फोन पर बात करते हुए जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। सफलता ना मिलने पर रुककर लूट की कोशिश की। नंदकिशोर तीनों बदमाशों से भिड़ गया। नंदकिशोर के अनुसार उसने बदमाशों को चार पांच थाप मुक्के तो जड़ ही दिए थे। तभी एक जीप आती दिखी तो लुटेरे बाइक छोड़कर भाग गए। हीरो कंपनी की यह काले रंग की बाइक बिल्कुल नयी है। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं है। लुटेरों द्वारा छोड़ी गई यह बाइक चोरी की है या उनकी खुद, यह स्पष्ट नहीं है। 

नंदकिशोर ने पार्षद प्रदीप उपाध्याय की राय पर आज शाम बाइक नयाशहर पुलिस को सुपुर्द कर दी। इससे पहले दिनभर बाइक के बारे में पता लगाने का भी प्रयत्न किया। अब नयाशहर पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने का प्रयत्न करेगी। हालांकि नंदकिशोर ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है मगर बाइक मालिक का पता लगाना भी आवश्यक है। संभावना है कि लुटेरों ने ये बाइक कहीं से चोरी की है।

ज्ञात रहे कि दीपावली के दिन व्यास कॉलोनी में भी इसी तरह स्नैचरों के मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। यह घटना यू-क्लीन ड्राईक्लीन के डायरेक्ट सुशील गहलोत के साथ उनके स्टोर के आगे ही हुई थी।

Labels:

"ज्ञानोत्कर्ष" में हुआ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 से अधिक शख्सियतों का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन




ज्ञानायाम के ज्ञान मान सम्मान के अभिनव आयाम "ज्ञानोत्कर्ष" में हुआ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 से अधिक शख्सियतों का सम्मान 

राजस्थान के कोने कोने से आए शिक्षा से जुड़े व्यक्तित्व

बीकानेर। वॉयस ऑफ़ एज्यूंकेशन "ज्ञानायाम" के माध्यम से प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) एवं उत्कर्ष सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में आयोजित राज्य स्तरीय एज्यूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह "ज्ञानोत्कर्ष" में बीकानेर सहित राजस्थान के कोने कोने से शिक्षा से जुड़ी 300 से अधिक शख्सियतों ने सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर पांच श्रेणियों विद्या वारिधि, शिक्षा पुरोधा, शिक्षा सारथी, ज्ञान भगीरथ एवं ज्ञान - सेतु के अंतर्गत शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 100 से अधिक शख्सियतों तथा 5 संस्थाओं का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप ममेंटो, शाल एवं करुणा साहित्य भेंट किये गये। ज्ञान मान सम्मान के इस अभिनव आयोजन के संयोजक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में उदाहरणों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को न केवल उजागर किया अपितु सिद्ध भी किया। उन्होंने ज्ञानायाम के शैक्षणिक सरोकारों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को हौंसला मिलता है और अन्य जन उनसे प्रेरणा भी लेते हैं। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के इस पावन कार्यक्रम में शामिल होना ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने शिक्षकों को अपने दायित्व का पालन समर्पित भाव से करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट, जयपुर के संस्थापक आचार्य मनमोहन विश्वकर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट के आयामों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता संवित् स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज, पूर्व संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, डॉ विजय शंकर आचार्य, सिंथेसिस इंस्टीटयूट के मनोज बजाज, हल्दीराम एज्यूकेशनल सोसाइटी के रमेश कुमार अग्रवाल, डॉ. श्याम अग्रवाल, शिक्षाविद्, लेखक, कवि, स्पीकर डॉ मुकेश मांडण (जोधपुर), जीवेम एज्यूकेशनल सोसाइटी, झुंझुनू के डॉ दिलीप मोदी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), सुनील बोड़ा, ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय के उप प्राचार्य रतन बिश्नोई, टी एन ज्वैलर्स के रेंवत जाखड़ इत्यादि ने भी इस दौरान अपने अपने संबोधन प्रस्तुत किए। गिरिराज खैरीवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों व उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए स्वागत संबोधन दिया। इस अवसर पर जादूगर जहाँगीर ने जादूई मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक व बैज लगाकर किया गया तथा अतिथियों को शाल, करुणा साहित्य एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्ञानायाम के विशेषांक का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने किया। इस मौके पर मुकेश पुरोहित ने कामेडी, मिमिक्री और गीत की प्रस्तुति देकर सभी को मोहित कर दिया। नीरज स्वामी ने मनभावन गीत सुनाया तो नवोदित कवयित्री कनक रतनू ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियां देकर दाद लूटी। इस दौरान कार्यक्रम के सहयोगियों होटल पाणिग्रहण के हरिनारायण स्वामी, सिंथेसिस के मनोज बजाज, टी. एन. ज्वैलर्स के रेंवत जाखड़, करुणा इंटरनेशनल के घनश्याम साध, ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय के रतन बिश्नोई, नीशू ग्राफिक आर्ट के रामचंद्र अग्रवाल, मनन प्रोडक्शन के नीतेश शर्मा व संवित् सांउड के आलोक साध को स्मृति चिन्ह, करुणा साहित्य एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं सौरभ बजाज, केवलचंद भूरा, ओमदान चारण, शिव कुमार शर्मा, प्रेमसिंह राजपुरोहित, गिरिराज आचार्य, मनोज सिंघला, विनोद सिंह राजपुरोहित, गोविंद जयपाल, रोहिणीकांत खैरीवाल, ज्योति राजपुरोहित, तन्वी जोशी, शुभम आसदेव, सुधांशु सुथार, देवराज जीनगर, महेश बाणिया, लोकेश बाणिया, कपिल बाणिया, विनायक राजपुरोहित, निर्मन्यु राजपुरोहित, अश्लेषा खैरीवाल, राण सिंह राजपुरोहित तथा भंवरी देवी इत्यादि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन भरतपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद् रेणुदीप गौड़ ने किया। करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र के एज्यूकेशन आफीसर घनश्याम साध ने आभार प्रकट किया। 

इनका हुआ सम्मान

आर एन बजाज, चेयरमैन, आर एन बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर, सूरज रतन सोनी, प्रधानाचार्य, राजकीय बांठिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीनासर, बीकानेर, भारती शर्मा, प्रधानाचार्या, सेठ रावतमल बोथरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर, बीकानेर, सरोज सोलंकी, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी, बीकानेर, मोहनलाल जीनगर, प्रधानाचार्य, राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स उच माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर, योगेश्वर कुमार साध, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, विद्या कन्नौजिया, सहायक निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, ललिता रानी, सहायक निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, शिव शंकर चौधरी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर, डॉ. प्रशांत बिस्सा, प्राचार्य, नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय, बीकानेर को विद्या वारिधि सम्मान से सम्मानित किया गया। 
डॉ. दिलीप मोदी, चेयरमैन, झुंझुनू एकेडमी, झुंझुनू, मुकेश मांडण, ड्यून वुड्स वर्ल्ड स्कूल, जोधपुर, मनोज कुमार शर्मा "अमन", भूमिजा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, झोटवाड़ा, जयपुर, काननाथ भाटी, विद्या भारती, जालौर, अनिल कुमार, सेठ नंदलाल धानुका हर्ष कान्वेंट स्कूल, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, रेणुदीप गौड़, ज्ञान गंगा मदर्स एकेडमी, भरतपुर, भागीरथ मल पचार, बाल भारती विद्यापीठ, सुजानगढ़, चूरू, जयशंकर त्रिवेदी, कृष्णा विद्या मंदिर, पाली, कैलाश आचार्य, अभिनंदन माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, भारत भूषण कौशिक, सरस्वती बाल निकेतन, हनुमानगढ़ जंक्शन, जितेन्द्र अरोड़ा, पुष्प गोकुल सागर ग्रुप आफ एज्यूकेशन, ब्यावर, अजमेर, तरूण त्रिवेदी, द विवेकानंद एकेडमी, बारोदिया, बांसवाड़ा, लोकेश जैन, प्रिया पब्लिक स्कूल, देवली, टोंक, भगवान स्वरूप शर्मा, सोफिया पब्लिक स्कूल, अलवर, प्रियकांत चौबीसा, शारदा पब्लिक स्कूल, डूंगरपुर, मदनलाल वर्मा, सरस्वती पब्लिक स्कूल, भवानी मंडी, झालावाड़, नरेंद्र कुमावत विशाल एकेडमी, बस्सी, चित्तौड़गढ़, प्रमोद चौधरी, न्यू सरस्वती विद्या निकेतन, धुंआ कला, देवली, टोंक, आनन्द जे थोरी, श्री गणेश विद्या मंदिर, बाड़मेर, निरंजन त्रिवेदी, टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय, तलवाड़ा, बांसवाड़ा, मृदुला गौड़, ज्ञान गंगा मदर्स एकेडमी, भरतपुर, डॉ. दीपक राज, क्रिएटिव ग्रुप आफ एज्यूकेशन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, डॉ. राजेंद्र कुमार डूडी, प्राचार्य, एमडी बीएड कॉलेज, पल्लू, हनुमानगढ़, दयानंद गेपाला, श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर, मारवाड़ मूंडवा, श्रीकृष्ण स्वामी, एमडीएस विद्या निकेतन, 465 आरडी, छतरगढ़, बीकानेर, नारायण बाहेती, लव फर्न लर्न स्कूल, नोखा, बीकानेर, ओमप्रकाश स्वामी, भारती निकेतन, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, मनोहर लाल, महर्षि जसनाथ विद्या मंदिर, बरसिंहसर, राजकुमार कुमार भट्ट, मातृ एवं बाल शिक्षण संघ (बालबाड़ी), गंगाशहर, बीकानेर, रमेश कुमार मोदी, शांति विद्या निकेतन, बीकानेर, बृज भूषण शर्मा, जी आर पब्लिक स्कूल, बीकानेर को शिक्षा पुरोधा सम्मान से नवाजा गया। जागृति त्यागी, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी, बीकानेर, महेश कुमार व्यास, वरिष्ठ सहायक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर, सुमन शर्मा, श्री वागीश्वरी कान्वेंट स्कूल, मारवाड़ मूंडवा, नागौर, कांता प्रजापत, कनिष्ठ सहायक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर, सुनीता साध, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गड़ियाला, धीरज चायल, सीनियर काउंसलर, लेक्चर देखो, बीकानेर, दिनेश उतरेजा, समग्र शिक्षा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीकानेर, सुनीता सेवग, लायल पब्लिक स्कूल, घड़सीसर, अक्खाराम चौधरी, सृजन भविष्य का, गंगाशहर, बीकानेर, कमल चंद धोबी, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ, बीकानेर, हनुमान छींपा, शांति विद्या निकेतन, बीकानेर, नीलकंठ सारस्वत, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोहनपुरा, नोखा, हेमलता जोशी, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानदेसर, जुगुनू आचार्य, बीकानेर तथा ख्वाजा हुसैन, नागौर को शिक्षा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। जगदीश चंद्र,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरसिंहसर, बीकानेर, छगनाराम कुमावत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया बास, श्रीकोलायत, महेश सोलंकी, व्याख्याता, राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर, डॉ. रंजना निर्मल, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरेरां, बीकानेर, दूलीचंद भाटी, व्याख्याता, सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय, गंगाशहर, बीकानेर, गिरिराज पटवा, सांता किड्स एकेडमी, चित्तौड़गढ़, संतोष व्यास, व्याख्याता, स्वामी विवेकानंद कॉलेज फॉर प्रोफेशनल स्टडीज, सींथल, बीकानेर, शशि वर्मा, राजस्थान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, घड़सीसर, बीकानेर, जयपाल सिंह भाटी, सरस्वती आदर्श शिक्षण संस्थान, गुड़ा, श्रीकोलायत, हीरालाल मोटसरा, संस्कार किड्स एकेडमी, लूनकरणसर, खारी, राकेश बिश्नोई, व्याख्याता, ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय, बीकानेर, रूचि गुप्ता, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी, गंगाशहर, बीकानेर, अजय सिंह राठौड़, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़, सुनील कुमार त्रिपाठी, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोलायत तथा रूपश्री सिपानी, जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर, मनीष सिरोही, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेरूणा 
को ज्ञान भगीरथ सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 5 संस्थाओं विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट, जयपुर, प्रज्ञानम, बीकानेर, हल्दीराम एज्यूकेशन सोसाइटी, बीकानेर, महावीर इंटरनेशनल महिला विंग, बीकानेर, डॉ श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल को ज्ञान - सेतु सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाली राजकीय मूक बधिर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती सुनीता गुलाटी तथा वैदिक गणित का नवाचारों के साथ प्रचार प्रसार करने वाली सुप्रिया शर्मा, जोधपुर तथा शिक्षा सेविका रेणु गुजरानी, बीकानेर को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

Labels:

माँ करणी की ओरण परिक्रमा इस बार 2 दिन लगेगी, 24 घँटे पट रहेंगे खुले

बीकानेर बुलेटिन



देशनोक स्थित मां करणी की ओरण परिक्रमा इस बार दो दिनों तक चलेगी। इस सम्बंध में श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास की और से सूचना जारी की गयी है। जिसमें बताया गया है कि 12 कोसी पवित्र ओरण परिक्रमा इस बार 6 और 7 नवम्बर दोनो दिन व रात के समय में होगी। जिसके चलते इस बार दोनो दिन 24 घंटे माँ करणी का मंदिर आम भक्तों के लिए खुला रहेगा साथ ही प्रन्यास की और से जनहित में सूचना जारी की गयी है कि ओरण परिक्रमा में प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।

Labels:

सरकारी अधिकारी को लोगों ने पीटा, दो अफसरों में झगड़ा,पिटाई के बाद सरकार ने किया निलंबि

बीकानेर बुलेटिन





नगर पालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (EO) की लोगों ने लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने ईओ पर हमला किया। मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ का सोमवार दोपहर 12 बजे का है। 

दरअसल, यहां ईओ के पद पर भवानीशंकर व्यास को लगा रखा था। 9 दिन पहले 21 अक्टूबर को सरकार ने इनका ट्रांसफर भरतपुर के बयाना कर दिया और ललित सिंह देथा को यहां लगा दिया। ट्रांसफर के खिलाफ व्यास कोर्ट चले गए और स्टे ले लिया। इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।

सोमवार सुबह 12 बजे भवानीशंकर व्यास पहले ऑफिस पहुंचे और EO की सीट पर जाकर बैठ गए। इसके बाद हाल ही में ट्रांसफर होकर आए ललित सिंह देथा सीट पर बैठने के लिए पहुंचे। वहां पहले से व्यास को देखकर वो नाराज हुए। इस पर देथा को सीट पर देखने के इच्छुक लोगों ने व्यास को सीट से उठने के लिए बोला।

व्यास ने कोर्ट आदेश से सीट पर रहने की बात कही तो लोग नाराज हो गए। लोग नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। एकाएक प्रदर्शन कर रहे लोग रूम में घुसे और भवानीशंकर व्यास से मारपीट करने लगे। लोगों ने व्यास पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने व्यास पर हमला किया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर व्यास को छुड़ाया।। फिर भी कुछ लोग पिटाई करने लगे।

EO की पोस्ट पर ट्रांसफर होकर आए देथा ने 21 अक्टूबर को ही चार्ज संभाल लिया था। इसके बाद सोमवार को ही दोनों अफसर एक सीट पर बैठने की जल्दबाजी में थे। व्यास जल्दी पहुंचे और कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इसी से नाराज होकर व्यास के विरोधी लोगों ने हमला कर दिया।

आरोप लगाया जा रहा है कि भवानीशंकर व्यास ने चार्ज नहीं दिया तो EO देथा ने रूम का ताला तोड़कर एंट्री ली।

फर्जी पट्‌टों का है विवाद
श्रीडूंगरगढ़ में करोड़ों रुपए के फर्जी पट्‌टों को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष का आरोप है कि कुछ लोग दबाव बनाकर पट्‌टे लेना चाहते हैं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि EO व्यास पट्टों का वितरण नहीं होने दे रहे। दोनों पक्षों के अपने तर्क है, शिकायत है।

व्यास बोले- जानबूझकर लोगों को इकट्‌ठा किया
पूरे मामले में भवानीशंकर व्यास ने कहा- यहां जानबूझकर लोगों को इकट्‌ठा किया गया। मेरे साथ मारपीट की गई। पुलिस को बार-बार फोन करके बुलाया, लेकिन समय पर पुलिस नहीं आई। ये लोग फर्जी पट्‌टे बनाकर नगर पालिका की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।


ललित सिंह देथा ने कहा- ये तो भवानीशंकर व्यास की गलती है कि जब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है, रिलीव कर दिया गया है। फिर वो सीट पर क्यों बैठे हैं? मारपीट मेरे सामने नहीं हुई, मेरी जानकारी में नहीं है।

घटना के बाद शाम 5 बजे राज्य सरकार ने आदेश जारी करके भवानीशंकर व्यास को निलंबित कर दिया है। इस आदेश में कहा कि बयाना नगर पालिका के ईओ के पद पर ट्रांसफर हुए व्यास के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ में जांच पैंडिंग है, ऐसे में उन्हें निलंबित किया जाता है। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय बांसवाड़ा का परतापुरगढ़ी रहेगा।

Labels:

गंगाशहर में क्रॉसिंग को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। मामूली बात को लेकर दो समुदायों में पत्थरबाजी होने का मामला सामने आया है। घटना भीनासर टंकी के पास की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार वाहन की क्रॉसिंग को लेकर दो चार जनों में बोलचाल हुई। देखते ही देखते दो जातीय समूह आमने सामने हो गए। रात करीब 11 बजे माहौल गरमा गया। पत्थर तक फेंके गए। लाठियां भी चलीं। 

सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के काफी लोग आमने सामने हो गए थे। रेगर समुदाय ने माली समुदाय के 10-12 नामजद लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं दूसरा पक्ष अभी थाने नहीं आया है। 

हालांकि घटना में किसी के अधिक चोटें लगने की बात सामने नहीं आई है। थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार एक दो जनों के चोटें लगी। बात बेहद मामूली थी। दोनों पक्षों को इस तरह उग्र होने की आवश्यकता नहीं थी। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखनी चाहिए। दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत

बीकानेर बुलेटिन



नोखा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की संदिग्ध अवस्था मौत हो गई। सूलण्डिया निवासी राजेश बिश्नोई ने नोखा पुलिस को सूचना दी कि उसके पिताजगदीश बिश्नोई पिछले 3-4 माह से दिमागी रूप से परेशान चल रहे थे। जिनका दो बार एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया, लेकिन मेरे पिताजी 29 अक्टूबर को सुबह हमारे घर से नोखा आ गए थे, जो देर शाम तक घर पर वापिस नहीं आए। इससे पहले उसके पिताजी कई बार रात के समय घर पर नहीं आते थे, जिसके कारण हमने पिताजी की रात को तलाश नहीं की।

इसके बाद रात के समय नवलीगेट के पास वाली गली में उसके पिता के बेहोश होने पर किसी ने 108 पर इसकी सूचना दी, और उन्हे इलाज के लिए नोखा अस्पताल लेकर आया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

Labels:

कैंपर और कार की भिड़ंत में डॉक्टर सहित चार घायल, पीबीएम रैफर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। नेशनल हाइवे पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों में रविवार देर रात एक निजी अस्पताल का डॉक्टर व उनके साथ काम करने वाला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, रविवार देर रात एक कैंपर और कार की आमने-सरामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार डॉक्टर जगदीश रॉय और अस्पताल के सहयोगी प्रवीण व्यास सहित दो अन्य घायल हो गए। उसी मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने घायलों को अपनी गाड़ी में डालकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से बाद में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायलों के परिजन भी देर रात पीबीएम अस्पताल पहुंचे। देर रात तक पीबीएम अस्पताल में काफी भीड़ एकत्र हो गई। घायलों के सिर, पैर व हाथ में चोट आई है।

सबसे ज्यादा हादसे इसी मार्ग पर
बीकानेर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर सबसे ज्यादा हादसे बीकानेर-जयपुर मार्ग पर होते हैं। इसमें भी श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आसपास सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं। जैसे-जैसे कोहरा बढ़ता है, वैसे-वैसे इस मार्ग पर हादसों की संख्या बढ़ जाती है। सड़क हादसों को रोकने के लिए ही इस मार्ग पर वाहनों की स्पीड चैक करने व चालान काटने के लिए पुलिस तैनात रहती है लेकिन रात के समय तेज स्पीड हादसों का कारण बनती है। आवारा पशु भी एक कारण है, जो सड़क के बीच में बैठे रहते हैं।

Labels: