Tuesday, April 11, 2023

जिले के समस्त अस्पतालों में मरीजों के लिए भी मास्क हुआ अनिवार्य, 15 पॉजिटिव आए आज

बीकानेर बुलेटिन




15 कोविड पॉजिटिव और आए, 67 हुए ऐक्टिव केस

बीकानेर, 11 अप्रैल। जिले की समस्त अस्पतालों,  शहरी डिस्पेंसरी, ग्रामीण पीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल आदि में चिकित्सक, स्टाफ के साथ साथ अब मरीज व उनके परिजनों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। पीबीएम अस्पताल में पहले से ही उक्त नियम लागू किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने इस आशय का आदेश जारी कर सभी अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने परिसर में समस्त कोविड प्रोटोकॉल व एप्रोप्रियेट बिहेवियर को शत-प्रतिशत लागू करें। आने वाले प्रत्येक मरीज व उनके परिजनों को एप्रोप्रियेट बिहेवियर की जानकारी देकर आदेशों की पालना करवाएं। परिसर में इधर-उधर थूकने वालों पर कार्यवाही की जाए। सभी अस्पतालों में सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 

देशभर सहित जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी चिकित्सा सचिव डॉ पृथ्वी द्वारा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए थे। 

इसी बीच मंगलवार को भी कोविड पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी रहा। कुल आए 15 पॉजिटिव में से 3 मरीज अन्य बीमारी के चलते पहले से पीबीएम के विभिन्न वार्ड में भर्ती है जबकि शेष सभी घर पर आइसोलेट है। एक खाजूवाला व एक नोखा से है शेष सभी बीकानेर शहर निवासी है जिनकी कोई ट्रैवल्स हिस्ट्री भी नहीं है व वेक्सीन से प्रतिराक्षित है। इसी के साथ जिले में कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।

Labels: ,

ट्रेलर ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत आठ घायल

बीकानेर बुलेटिन




जिले के जामसर थाना इलाके में अज्ञात कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी चालक आजम अली, शब्बीर खां, फत्तू खा तनवीर, तब्बसुम, खुशबू, सतवीर, गौरव घायल हुए है। हादसे में दाऊदसर निवासी या खां पुत्र अन्नू खां ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। अन्य घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बीकानेर से दाऊदसर की की ओर से जा रहे इस ऑटो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। इस हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।


Labels: ,

बजरी खान के टीले पर मिले शव की हुई शिनाख्त, दो दिनों से था लापता

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र जनता प्याऊ के सामने खान के टीले पर शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय चंद्राराम गहलोत के रूप में हुई है। हैड कांस्टेबल हंसराज के अनुसार मृतक चंद्राराम टैक्सी चलाता था। वह महानंदी तलाई में अपने 22 वर्षीय पुत्र जितेंद्र के साथ रहता है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है, मामला संदिग्ध लग रहा है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को ही चंद्राराम की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। वह 9 अप्रेल शाम से गायब था। मृतक भांग का नशा करता था। 

चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक के पास कोई घर अथवा झोंपड़ी तक नहीं थी। वह पुत्र के साथ खुले में रहता था। मृतक टैक्सी चलाता, वहीं जितेंद्र सब्जी बेचता है। भोजन वह किसी ढ़ाबे अथवा होटल से लाते। पुलिस ने जब जितेंद्र को पूछा तो उसने बताया कि उनके पास किसी तरह की छत्त नहीं है, वे खुले में रहते हैं। बारिश आती है तो मंदिर में चले जाते हैं। जब वह एक साल का था तब मां पिता से अलग होकर चली गई। मूलतः वें श्रीरामसर के हैं। परिवार में पिता पुत्र दो ही थे। चौंकाने वाली बात यह भी है कि शहर के बीचोंबीच बिना छत्त के कोई गुजर बसर कर रहा है, और किसी ने मदद तक नहीं की। जबकि झोंपड़ी तो बनाई ही जा सकती थी। 

पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया मामला नशे की ओवरडोज का लग रहा है। ख़बर लिखने तक शव के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही थी। 

वहीं सूत्रों के अनुसार मौके पर जब शव उठाया जा रहा था, तब पुत्र ने बताया कि दो दिन पहले जब वह पिता को भोजन देने गया, तो उन्होंने कहा था कि दो व्यक्ति उन्हें परेशान कर रहे थे।

Labels:

स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

बीकानेर बुलेटिन




खेत से स्कूटी पर सवार होकर लौट रहे व्यक्ति का चर्च के पास सड़क पर अचानक बैलेंस बिगड़ गया। स्कूटी अचानक ही एकदम दाहिनी ओर घूमते हुए डिवाइडर से टकराकर गिर गई। स्कूटी सवार उछलकर डिवाइडर के पार दूसरी ओर की सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान सामने से आई एक बस की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर जेएनवीसी पुलिस और बाद में सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसा सदर थाना क्षेत्र में होने के कारण पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सदर सीआइ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि नयाशहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट क्षेत्र निवासी कमलसिंह (42) पुत्र नथमलसिंह राजपूत सोमवार की अपरान्ह करीब चार बजे रायसर िस्थत अपने खेत से स्कूटी पर घर लौट रहे थे। जयपुर रोड चर्च के पास उनकी स्कूटी सड़क पर चलते हुए अचानक ही एकदम से दाहिनी ओर घूमने लगी और कुछ ही दूर आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से कमलसिंह उछल कर रॉन्ग साइड (दूसरी ओर की सड़क) पर जा गिरा। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि दूसरी सड़क पर सामने से आ रहे स्कूल बस के चालक को ब्रेक आदि लगाने का मौका ही नहीं और बस सड़क पर गिरे हुए कमलसिंह के सिर के ऊपर से गुजर गई। मौके पर ही कमल सिंह की मौत हो गई।

शहर के अति व्यस्ततम मार्ग पर अपरान्ह चार बजे हुए हादसे से तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क के बीचो-बीच पड़े शव के आगे अवराेधक खड़ा कर यातायात को डायवर्ट किया। करीब 20-25 मिनट तक शव सड़क पर ही पड़ा। इसके बाद पुलिस एवं असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार, खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब मौके पर पहुंचे और शव को एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

घटनास्थल के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। सीसीटीवी में स्कूटी सवार जयपुर की तरफ से आता दिखाई दे रहा है। चर्च से थोड़ा पहले अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर की ओर मुड़ती है और पलट जाती है। हादसे में स्कूटी सवार सड़क के दूसरी तरफ गिरते हुए दिखाई देता है। सामने से आई स्कूल बस और उसकी नीचे आए सवार का पूरा वाकया कैमरे में कैद हो जाता है। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर भाग गया।


Labels: , ,

बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात शव, मौके पर पहुंची पुलिस

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के नया शहर थाना क्षेत्र में शव मिलने की खबर सामने आ रही है।पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस ने बताया कि दशनाम मोहल्ला के पास खानों में ये शव मिला है।

शव के आस पास बदबू फैली हुई है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है शव कुछ दिन पुराना हो सकता है। खबर मिलने के बाद आस पास लोग की भीड़ इकट्ठा हो गई है।शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है शव पुरुष का बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष की अधिक हो सकती है।



Labels: ,