Wednesday, December 23, 2020

फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, जिला बीकानेर के चुनाव हुए निर्विरोध सम्पन,रामप्रताप बने अध्यक्ष

 




 बीकानेर@ संघ के चुनाव दिनांक 26 दिसंबर, 2020 को होना था तथा यह चुनाव तीन पदों के लिए होने थे जो कि निम्नलिखित हैं 

अध्यक्ष पद , महासचिव पद, कोषाध्यक्ष पद, नामांकन चुनाव  में अध्यक्ष पद पर रामप्रताप पानेचा,व किशोर जी तंवर ,महासचिव पद पर जेठमल जी शर्मा व सुनील जी धीर ओर कोषाध्यक्ष पद पर विजय कुमार बोड़ा व वाजिद अली

   चुनाव की प्रक्रिया को क्रमबद्ध रखते हुए उम्मीदवार नामांकन के लिए अपना नाम दिनांक 21 दिसम्बर, 2020 और 22 दिसंबर, 2020 को नामंकन भरे गए थे । 

आज  दिनांक 23 दिसंबर 2020, नाम वापसी में अध्यक्ष पद से किशोर कुमार तंवर व महासचिव पद से जेठमल जी शर्मा और कोषाध्यक्ष पद से वाजिद अली अपना नाम वापस लिया। जिसमे अब संघ चुनाव प्रक्रिया में तीन दावेदार मौजूद रहे जिसमे अध्यक्ष पद के लिए राम प्रताप पानेचा व महासचिव पद के लिए सुनील धीर ओर कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार जी बोड़ा रहे।सामने कोई भी पद पर प्रतायासी चुनाव में नही रहा इसलिए मतदान की आवश्यकता नही रह जाती है। नाम वापसी के निर्धारित समय के बाद मतदान की आवश्यकता नहीं रहने से अध्यक्ष पद के लिए राम प्रताप पानेचा को निर्वाचित घोषित किया जाता है। महासचिव पद के लिए सुनील धीर को निर्वाचित घोषित किया जाता है। कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार बोड़ा को निर्वाचित घोषित किया जाता है। चुनाव अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल जी शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी मनोज कुमार जी सुरोलिया  द्वारा  संघ के निर्वाचित उम्मीदवारों को का प्रणाम पत्र जारी किया गया ।


 इस चुनाव की प्रक्रिया में पूर्ण रूप से उत्साह के साथ भागीदारी ली तथा तन मन से संघ के लिए कार्य करने के लिए सभी पदधिकारीयो को चुनाव अधिकारी ने शुभकामनाएं दी।


Labels: ,

छह जिलों के प्रगतिशील एवं नवाचारी किसानों को दिया जाएगा ‘चौधरी चरण सिंह स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार’

 



बीकानेर, 23 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रगतिशील और नवाचारी किसानों को ‘चौधरी चरण सिंह स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय प्रभार वाले छह जिलों के एक-एक किसान को प्रतिवर्ष दिया जाएगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बुधवार को प्रदेश के पहले वर्चुअल किसान मेले के दौरान यह जानकारी दी।


विश्वविद्यालय द्वारा वर्चुअल किसान मेले के दूसरे दिन को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस दौरान कुलपति ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर वर्ष 2001 से 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत हुई। प्रो. सिंह ने कहा कि ‘सशक्त किसान, समृद्ध किसान’ उनका सपना था। विश्वविद्यालय द्वारा भी इसी ‘थीम’ पर किसान मेला आयोजित किया गया।


इन जिलों के किसान होंगे पात्र


कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा चौधरी चरण सिंह के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनकी स्मृति में यह पुरस्कार प्रारम्भ किया गया है। अगले साल से प्रतिवर्ष यह पुरस्कार मिलेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। वहीं पुरस्कार के लिए आवेदन संबंधित कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, जैसलमेर और झुंझुनूं जिलों के किसान इस पुरस्कार के आवेदन के लिए पात्र होंगे।


कुलपति ने किया ई-स्मारिका का विमोचन
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने किसान मेले की ‘ई-स्मारिका’ तथा प्रसार शिक्षा निदेशालय की मासिक पत्रिका ‘चोखी खेती’ के नए अंक का ई-विमोचन किया तथा बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में ई-संस्करण किसानों तक सुगमता से उपलब्ध हो सकें, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। किसान मेले के दूसरे दिन तक 2 हजार 700 से अधिक किसानों का पंजीकरण हुआ। इसे फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।


पांच विशेषज्ञों के हुए व्याख्यान


प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने मेले के विभिन्न सत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन डाॅ. आर. एस. राठौड़ ने ‘पाॅली हाउस में टमाटर व खीरा उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीक’, डाॅ. विमला डुंकवाल ने ‘कृषि उद्यमी के लिए चुनौतियां एवं संभाावनाएं’, डाॅ. विजय शंकर आचार्य ने ‘रबी फसलों के प्रमुख कीट एवं समन्वित कीट प्रबंधन, डाॅ. दाताराम ने ‘फसलों की प्रमुख व्याधियां एवं समन्वित रोग प्रबंधन’ तथा डाॅ. मधु शर्मा ने ‘कृषि व्यवसाय प्रबंधन में भविष्य’ विषय पर व्याख्यान दिए। इस दौरान किसानों के प्रश्न भी प्राप्त हुए।


समापन सत्र में प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा, अनुसंधान निदेशक डाॅ. प्रकाश सिंह शेखावत तथा उपनिदेशक प्रसार डाॅ. राजेश कुमार वर्मा बतौर वक्ता मौजूद रहे। संचालन डाॅ. सुशील कुमार एवं विवेक व्यास ने किया। तकनीकी टीम का नेतृत्व विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने किया।

Labels:

कोरोना अपडेट:- 1160 सेम्पल से आये इतने पॉजिटिव इन इलाकों से

 


बीकानेर@ बीकानेर में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट जारी है, वंही इसका दायरा भी सीमित होता जा रहा है । जँहा आज बुधवार को आई रिपोर्ट में 1160 सेम्पल में से 8 नए पॉजिटिव रिपोर्ट मरीज सांमने आये है । जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने की है ।


Labels: ,

विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,मामला दर्ज

 


बीकानेर@ जिले के दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच खाजूवाला वृताधिकारी (सीओ) देवानंद कर रहे हैं। थानाधिकारी चन्द्रभान चोटियान के अनुसार पीडिता का मेडिकल मुआयना करवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार पीडिता ने रिपोर्ट दी कि 21 दिसंबर शाम 3-4 बजे के आसपास कामल व खैरण मोटरसाइकिल लेकर आये और उसे बाइक पर बिठाकल अन्य दूसरी जगह पर ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वापिस बाइक पर बिठाकर घर के सामने पटक कर चले गए। पुलिस के अनुसार पीडिता शादीशुदा है। आरोपितों के खिलाफ धारा 365, 323, 342, 376(2)(एन), 376 डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

बीकानेर:- प्रेमी जोड़े ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की

 


बीकानेर@ जिले के पांचू थानान्तर्गत क्षेत्र के भादला गाँव की रोही में प्रेमी युगल ने कुमटा के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बन्ध में परिवादी किशनाराम नायक ने मर्ग दर्ज करवाई कि उसका पुत्र अनोपाराम (17 वर्ष) जो सोमवार रात्री मे नरुराम नायक के खेत में जाकर कुमटा के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सुचना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे धुड़ाराम ने दी। वहीं, धुड़ाराम नायक ने बताया कि उसकी पुत्री सोमा (15 वर्ष) मंगलवार सुबह घर पर नहीं मिली। कुछ समय बाद मेरे परिवार की महिलाएं शौच करने नरुराम नायक के खेत तरफ गई तो पुत्री सोमा कुमटा के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झुल रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पाँचू पुलिस थाना के हेड कॉन्स्टेबल टीकूराम, कॉन्स्टेबल रामनिवास, ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को पाँचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Labels: ,

बीकानेर:- झोपड़ी में लगी आग,घरेलू सामान जल के राख

 


बीकानेर@ नोखा के सूरपुरा गांव में बुधवार को सुबह झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया । मिली जानकारी के अनुसार झोपड़ा झंवरलाल नाई का बताया जा रहा है। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारणों का पता नही चला।

Labels: ,

देश में कोरोना के करीब 24 हजार नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे

 


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी जारी है. इस बीच एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 24 हजार संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं करीब 27 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा चुका है. देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख से कम बनी हुई है.


देश में 22 दिसंबर को करीब 6 महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए थे. हालांकि आज फिर से इनमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 23950 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है. देश में कोरोना से संक्रमित हुए 26895 और मरीज रिकवर हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक 96,63,382 मरीजों का इलाज किया जा चुका है.


वहीं देश में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 333 मरीजों की जान जा चुकी है. अब तक देश में 1,46,444 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन लाख से नीचे आ चुकी है. फिलहाल देश में 2,89,240 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. वहीं अब तक देश में कोरोना के 16,42,68,721 सैंपल जांच किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 10,98,164 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

Labels: ,

अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन तिथि बढ़ाई

 


अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 के कारण छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ा दी है। अब सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 08 जनवरी, 2021 तक परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर निर्धारित की गई थी। मंगलवार तक 20 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों ने बोर्ड की वर्ष 2021 की परीक्षाओं क लिए अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन किया है। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालय नहीं खुलने की वजह से अनेक विद्यार्थी अपने विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके। अनेक शाला प्रधानों ने बोर्ड से परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। तत्पश्चात् बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा आवेदन तिथि 17 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये 600/- तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये 650/- निर्धारित है । प्रायोगिक परीक्षा शुल्क रू. 100/- प्रति विषय पृथक से देय होगा एवं विशेष आवश्यकता वाले दृष्टिबाधित परीक्षार्थी, दिव्यांग और युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र, पुत्रियों और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है किन्तु इन्हे टोकन शुल्क रूपये 50/- जमा कराना होगा।

Labels: ,

अपना घर आश्रम के फेसबुक अकाउंट को किया गया हैक

 


बीकानेर@ माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर जी की दिनहिन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं मानव मात्र की सेवा के लिए संचालित है |

अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपना घर आश्रम की सोशल मीडिया अकाउंट को किसी अज्ञात गिरोह द्वारा हैक कर लिया गया | उसके बाद आश्रम की फेसबुक फ्रेंड्स को सन्देश भेज कर पैसे की मांग की | इसमें हैकर का मुख्य उदेश्य अपना घर आश्रम के नाम के जरिये पैसे हडपना ही था लेकिन इसमें हैकर कामयाब नहीं हुवा | इसी के सन्दर्भ में आज अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया व पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा द्वारा कोटगेट थाने में ज्ञापन सौंप कर इस अपराधिक गिरोह को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई |

Labels: ,

कोविड 19 व पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

 


बीकानेर, 22 दिसम्बर। 5 साल तक के बच्चों को पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित करने पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। पोलियो रविवार यानिकी राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस को बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई जाएंगी। पल्स पोलियो अभियान व कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान को लेकर मंगलवार को आईटी केंद्र में संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, बीपीएम, पीएचसी-सीएचसी प्रभारियों व मोनिटर प्रभारियों का अभियान को लेकर आमुखीकरण किया गया। संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर अभियान की तैयारियों की मोनिटरिंग करने व पिछले अभियानो से सीख लेकर आगे सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर बार प्रत्येक अभियान में 0 से 5 साल तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलानी जरूरी है। बीकानेर आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने अभियान की पुख्ता माइक्रोप्लानिंग करने, हाई रिस्क क्षेत्रों को शामिल करने, गुणवत्तापूर्ण सर्वे करने और तय कार्यक्रमानुसार फील्ड स्तर तक बैठकें-प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश समस्त बीसीएमओ को दिए। डॉ. गुप्ता ने टीकाकरण की प्रगति और लाइन लिस्टिंग की समीक्षा कर सम्पूर्ण टीकाकरण को शत प्रतिशत तक लाने के लक्ष्य को जल्द हासिल करने की कार्ययोजना पर चर्चा की। 


विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. अनुरोध तिवारी ने पल्स पोलियो अभियान के वैश्विक परिदृश्य से शुरू करते हुए माइक्रोप्लानिंग व प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि भारत पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित हो चुका है परन्तु भारत के 2 पड़ौसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में अब भी पोलियो के केस निकल रहे हैं ऐसे में राजस्थान को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। यूएनडीपी के संभागीय समन्वयक योगेश शर्मा ने जिले के टीकाकरण आंकड़ों का विश्लेषण प्रस्तुत कर अभियान की शुद्ध माइक्रोप्लानिंग की तकनीकों पर चर्चा की। कार्यशाला में बीकानेर जिला स्तर से वी.सी. में डॉ सी.एस. मोदी, डॉ सीएल सोनी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डीएनओ मनीष गोस्वामी, डॉ विवेक गोस्वामी, डॉ मनुश्री सिंह व डॉ यश मुद्गल शामिल हुए। 


कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थी सूची हो रही अपडेट


कार्यशाला में संयुक्त निदेशक डॉ चैधरी ने कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान के लिए लाभार्थियों की अद्यतन सूची को जल्द से जल्द अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों व फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समस्त निजी अस्पतालों, लैब व मेडिकल-पैरामेडिकल प्रशिक्षण केन्द्रों से एक भी लाभार्थी न छूटे इसके लिए सभी स्टेक होल्डर्स की जिला व खंड स्तर पर बैठकें आयोजित की जावे। डॉ गुप्ता ने वैक्सीन के संधारण के लिए सभी कोल्ड चैन पॉइंट्स को स्वयं विजिट कर जमीनी हाल जानने के निर्देश सभी बीसीएमओ को दिए।

Labels: ,

सभी थानों को तम्बाकू व धूम्रपान मुक्त आदर्श, कोटपा एक्ट को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ कार्यशाला आयोजित

 


बीकानेर@ जिले को तम्बाकू व धूम्रपान मुक्त करना ना केवल चिकित्सा, पुलिस व सहयोगी विभागों का काम है बल्कि ये एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी भी है इसलिए पहले सभी थानों को तम्बाकू व धूम्रपान मुक्त आदर्श के रूप में विकसित किया जाएगा। ये कहना था जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह कृष्णईया का, वे सदर थाना सभागार में कोटपा एक्ट 2003 को लेकर आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक्ट की समस्त धाराओं की अक्षरश: पालना करते हुए थानों में तम्बाकू उपयोग करने वालों पर सख्ती व प्राथमिकता के साथ कार्यवाई बढाई जाएगी। उन्होंने योजनाबद्ध कार्यवाही और समन्वित चालानिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोटपा एक्ट का उल्लंघन कर रहे उत्पादों को जब्ती की कार्यवाही भी की जाए ताकि उत्पादकों तक नकेल कसी जा सके। डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा ने जानकारी दी कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिये हानिकारक तो है ही अपितु परोक्ष धूम्रपान से भी कैंसर, अस्थमा, स्ट्रोक आदि रोग होने की संभावना बढ़ जाती है और कोविड जैसे संक्रमण होने पर पहले से खराब फेफड़ों के चलते जीवन जोखिम की संभावना भी ज्यादा है।

इसे भावी पीढ़ी तक जाने से रोकना कोटपा एक्ट की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के महेंद्र जयसवाल ने कोटपा एक्ट की धारा 4, 5, 6 व 7 की विस्तृत जानकारी देते हुए लागू करने में पुलिस विभाग की अपेक्षित भूमिका रेखांकित की। कार्यशाला में समस्त वृताधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ, चिकित्सा विभाग से एपिडेमोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, डॉ यश मुद्गल, सोशल वर्कर कमल नारायण पुरोहित, किशन गौड़, उमेश व्यास, संजय शर्मा, नंदलाल इंदौरा आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर :- देर रात महापौर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, स्टाफ अनुपस्थित

 


बीकानेर@ आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नगर निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित आश्रय स्थलों (रैन बसेरों) का देर रात औचक निरीक्षण किया। वर्तमान में योजना के अंतर्गत चार आश्रय स्थल संचालित है फायर स्टेशन परिसर प्राइवेट बस स्टैंड परिसर सेटेलाइट हॉस्पिटल परिसर एवं रेलवे स्टेशन के पास मटका गली में है। महापौर एक के बाद एक चारों आश्रय स्थल पहुंची।


निरीक्षण के दौरान महापौर को आश्रय स्थल संचालन में भारी अनियमितताएं मिली। नगर निगम द्वारा सभी आश्रय स्थलों पर सुचारू व्यवस्था हेतु प्रति आश्रय स्थल एक प्रबंधक 3 केयर गिवर्स (8-8 घंटों के हिसाब से) तथा एक सिक्योरिटी गार्ड निगम स्तर पर अनुबंधित संस्था के माध्यम से नियुक्त किए गए हैं।


निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका में अनियमितताएं मिली। मौजूदा स्टाफ अनुबंध की शर्तों के अनुसार नहीं था तथा कुछ जगह अनुपस्थित भी था। आश्रय स्थलों में सफाई को लेकर एवं व्यवस्थाओं को लेकर महापौर खासा नाराज नजर आई। महापौर के पूछने पर मौजूदा स्टाफ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। निगम द्वारा हर आश्रय स्थल पर कुल 7 पंजीकाएं उपलब्ध करवाई गई है लेकिन निरीक्षण के दौरान किसी भी आश्रय स्थल पर यह 7 पांजिकाएं नहीं मिली।


महापौर ने बताया कि आश्रय स्थलों में चल रही अनियमितताओं के बारे में कई शिकायतें प्राप्त हुई तथा पिछले दिनों जिला विधिक प्राधिकरण की औचक निरीक्षण के दौरान भी कुछ कमियां पाई गई। जिसको देखते हुए आज मैंने नगर निगम आयुक्त पंकज जी शर्मा के साथ सभी आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। आश्रय स्थलों में जिस संस्था के माध्यम से स्टाफ की नियुक्ति की गई है उन्होंने अनुबंध की शर्तों को पूरा नहीं किया है अनुबंध की शर्तों के अनुसार प्रबंधक कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए लेकिन दो आश्रय स्थलों के प्रबंधक दसवीं पास भी नहीं मिले तथा केयरटेकर भी तय शैक्षणिक योग्यता के नहीं थे। प्राइवेट बस स्टैंड परिसर आश्रय स्थल में महिला कक्ष में काफी गंदगी मिली । उपस्थिति पंजिका में भी काफी गड़बड़ मिली है । इस पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी एवं कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान महापौर ने आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों से भी बात कि एवं उनके हालचाल जाने।


गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा अनुबंधित संस्था जिसके द्वारा स्टाफ नियुक्त किया गया है , उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाता है । ऐसे में इतनी अनियमितताओं के बावजूद संस्था को हो रहा भुगतान भी जांच का विषय है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त पंकज शर्मा , डे- एन यू एल एम योजना प्रबंधक नीलू भाटी मौजूद रहे।


Labels:

बीकानेर:- 24 दिसम्बर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

 


बीकानेर, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस वर्ष उपभोक्ता दिवस की थीम न्यू फीचर्स ऑफ कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 2019 रखी गई है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया जाएगा। अधिकार संरक्षण की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Labels: