Monday, August 22, 2022

38 कॉलोनियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए वाद दायर, 121 कॉलोनियां चिन्हित

बीकानेर बुलेटिन



अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध सहायक कलक्टर न्यायालय में वाद दायर
संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार हुई कार्यवाही

बीकानेर, 22 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार जिले की 38 अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध भू-राजस्व अधिनियम 1955 की धारा 175-77 के तहत सहायक कलक्टर, बीकानेर के न्यायालय में सोमवार को वाद दायर किए गए हैं।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि जिले में अवैध रूप से कॉलोनियां बसाए जाने को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गत दिनों आयोजित बैठक की अनुपालना में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक प्रथम द्वारा 78, उप पंजीयक द्वितीय द्वारा 28 और उप पंजीयक तृतीय द्वारा 6 सहित कुल 121 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं। इनमें से 38 के विरूद्ध सोमवार को वाद दायर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि करमीसर क्षेत्र के 19, किसमीदेसर के 10, नापासर के 3, गंगाशहर क्षेत्र के 2 तथा हिमतासर, रिड़मलसर पुरोहितान, सरह कजानी, नाल छोटी और 16 बीएसएम के एक-एक मामले हैं। उन्होंने बताया कि अवैध चिन्हित 121 कॉलोनियों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।



Labels:

बीकानेर में एंट्री करने के साथ ही दिखेगा ये नजारा, संभागीय आयुक्त ने शहर की दशा सुधारने के लिए उठाया नया कदम

बीकानेर बुलेटिन



कुछ वर्षों में ही बीकानेर में एंट्री करने के साथ ही काफी दूरी तक हरे भरे पेड़ ही नजर आएंगे। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने शहर की दशा सुधारने के लिए ये नया कदम उठाया है। पवन ने सोमवार से बीकानेर शहर की ओर आने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर दस किलोमीटर तक हरे पेड़ लगाने की कवायद शुरू कर दी है।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि इस पौधारोपण का उद्देश्य शहर के आबादी विस्तार के बावजूद इस क्षेत्र में पारिस्थितिकी का संधारण सुनिश्चित करते हुए ग्रीन बेल्ट विकसित करना है। इस वर्ष बेहतर मानसून के परिणामस्वरूप पौधों को लगाने और देखभाल में आसानी रहेगी। संभागीय आयुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए क्षेत्र में निवेश कर रही विभिन्न निजी कंपनियों से सीएसआर फंड के तहत यह कार्य करवाए जा रहे हैं।

जयपुर रोड़ पर म्यूजियम चौराहे से आगे दस किलोमीटर क्षेत्र में अडाणी ग्रुप द्वारा पौधारोपण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस क्षेत्र में नीम लगाने के साथ साथ पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाने का कार्य भी करवाया गया है। आने वाले दिनों में इससे क्षेत्र में सघन हरियाली हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त ने गत दिनों आयोजित संभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस में संभाग मुख्यालय के जिले के सभी प्रवेश मार्गों पर 10 किलोमीटर, अन्य तीनों जिला मुख्यालयों में पांच और उपखंड मुख्यालयों में तीन किलोमीटर पौधारोपण के निर्देश दिए थे, जिससे इनके भविष्य में यह मार्ग हरियाली से आच्छादित हो सके। जिसकी अनुपालना में यह कार्य प्रारंभ हो गया है।

Labels:

बीकानेर में लगी आग, लपटें बढ़ी तो बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के मोहता सराय एरिया में अवैध खनन क्षेत्र में आग लग गई है। इस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में कींकर व अन्य पेड़ लगे हुए हैं। काफी प्रयास करने के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है। आग सिस्टर निवेदिता कॉलेज के पीछे अवैध खनन क्षेत्र में लगी है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले शीतला गेट के बाहर मोहता सराय रोड सिस्टर निवेदिता कॉलेज के पास बजरी की खदाने हैं। करीब सौ से डेढ़ सौ फीट गहरी इन खदानों में पिछले दिनों तेज बारिश के बाद पेड़ उग गए हैं। लोग यहां कचरा फैंकते हैं। इसी कारण कहीं से आग लगी। दोपहर तक तो यहां से धुआं नजर आ रहा था लेकिन सोमवार शाम यहां से आग की लपटे नजर आने लगी। धीरे धीरे आग बढ़ती गई। पहले तो स्थानीय लोगों ने आग पर पानी डालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल बुलाई गई। आग को लगातार बढ़ते देख अन्य दमकल भी मंगवाई गई है।

आग के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि काफी गहराई में लगी आग के आसपास कोई रहता नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पहुंच रही है।

Labels:

नकल गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकल गैंग में शामिल सुरेन्द्र धारीवाल की दिल्ली से गिरफ़्तारी

बीकानेर बुलेटिन




पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सप्लाई करने का आरोपी सुरेंद्र धारीवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र धारीवाल को पुलिस ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सुरेंद्र रीट भर्ती परीक्षा से जुड़े नकल प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था। उसने तुलछाराम कालेर को इलेक्ट्रॉनिक चप्पलें बनाकर दी थी। रीट के बाद पटवार भर्ती परीक्षा हुई, पटवार नकल प्रकरण में भी आरोपी शामिल रहा। पुलिस सूत्रों मुताबिक पटवार परीक्षा नकल प्रकरण का मुख्य आरोपी पौरव कालेर फरार हो गया था। इसी बीच 7 जनवरी को रीट मामले में जेल में बंद सुरेंद्र धारीवाल जमानत पर बाहर आ गया। 15-16 जनवरी को उसने तत्कालीन गंगाशहर थानाधिकारी व एएसआई आदि पर एसीबी की कार्रवाई करवाई। आरोपी तब बाहर था, लेकिन पौरव की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। 14 फरवरी को पौरव की गिरफ्तारी हुई। पौरव ने नकल के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सप्लाई करने में सुरेंद्र धारीवाल का नाम लिया। तब से पुलिस आरोपी सुरेंद्र की तलाश कर रही थी। अब एएसपी अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव व कोतवाली थाने के कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा है।

उल्लेखनीय है कि तुलछाराम कालेर व उसका भतीजा पौरव कालेर आदतन अपराधी हैं। ये बदमाश हर बार जेल से छूटते ही अगली परीक्षा में नकल करवाने की तैयारियों में जुट जाते हैं। वहीं सुरेंद्र धारीवाल भी इन दोनों गैंग का मुख्य हिस्सा बताया जाता है।

Labels:

बीकानेर में भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही

बीकानेर बुलेटिन






राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का बहावलपुर रहा, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही। इसी वजह से भूकंप के झटके राजस्थान के बीकानेर तक आए।

भूकंप के झटकों का असर पूरे बीकानेर जिले के बजाय सीमावर्ती क्षेत्र पर पुंगल, खाजूवाला तक सीमित रहा। भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भारतीय समयानुसार भूकंप रविवार-सोमवार की रात करीब 2 बजकर 1 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन से 10 किलाेमीटर अंदर था। भूकंप के केंद्र वाले बहावलपुर की बीकानेर से दूरी लगभग 236 किलोमीटर है। ऐसे में यहां हल्के झटके ही महसूस किए गए। मामूली असर बीकानेर के पुंगल, खाजूवाला और गंगानगर के रावला मंडी के आसपास देखा गया।

6 की तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

ऐसे लगाते हैं भूकंप की तीव्रता का अंदाजा
भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र (एपिसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है। सैकड़ों किलोमीटर तक फैली इस लहर से कंपन होता है। धरती में दरारें तक पड़ जाती हैं। भूकंप का केंद्र कम गहराई पर हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है, जिससे बड़ी तबाही होती है।

Labels:

सौम्य शर्मा अंडर 11 केटेगरी में गोल्ड मेडल के साथ बना कूड़ो डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन

बीकानेर बुलेटिन




कूड़ो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर द्वारा आयोजित 9वें  ज़िला स्तरीय कैंप व टूर्नामेंट में शाना इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर के कक्षा छः के छात्र सौम्य शर्मा ने अंडर 11 केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। 
शाना इंटरनेशनल स्कूल के डाइरेक्टर कमलेश चंद्रा ने बताया कि  युवा व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (KIFI) व कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF), जापान द्वारा स्वीकृत कूड़ो एसोसियेशन बीकानेर द्वारा श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में दिनाँक 19 से 21 के मध्य आयोजित त्रि-दिवसीय कूड़ो कैंप में शाला के विद्यार्थी सौम्य ने भाग लिया व ज़िला स्तर पर अपनी केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
शाना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिन्सिपल पुष्पलता झा ने कहा कि टेक्निकल डाइरेक्टर रेन्शि प्रीतम सेन  द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में राजस्थान कूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया, पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो देवेंद्र विश्नोई व अतिरिक्त निदेशक मध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया अतिथि के रूप में शामिल रहें।

उल्लेखनीय है कि सौम्य एमजीएसयू में इतिहास विभाग की संकाय सदस्य डॉ॰ मेघना शर्मा के सुपुत्र हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुये डॉ॰ मेघना ने कहा कि संतान की उपलब्धि किसी भी माँ के जीवन की सार्थकता और संपूर्णता को पोषित करती है।

Labels: