Wednesday, August 31, 2022

अधजला शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जेएनवीसी थाना इलाक़े में अधजला शव मिला है । शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई । सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुँची और शव को क़ब्ज़े में लिया । हत्या कर शव को जलाने की आशंका है । मृतक गजनेर थाना इलाक़े का निवासी बताया जा रहा है | ASP सिटी अमित कुमार ने कहा शव की शिनाख्त कर ली गई है सभी पहलुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है ।

Labels:

भवनों के बाहर नोटिस किया चस्पा, सीज कर जड़ा ताला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आर्थिक मंदी की मार झेल रहे नगर निगम ने अब राजस्व को बढ़ाने के लिये नया तरीका अपनाया है और निगम की जमीन पर बने उन सामुदायिक भवनों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। जो निगम को समय पर राजस्व जमा नहीं करवाते। इसी कड़ी में निगम की ओर से आज दो भवनों पर कार्यवाही करते हुए दो सामुदायिक भवनों को सीज करते हुए ताले जड़ दिये। साथ ही भवनों के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया। होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज की अगुवाई में जेलवेल स्थित सामुदायिक भवन ओर पवनपुरी के सामुदायिक भवन पर आज ताले लगा दिए। बताया जा रहा है कि इन दोनों की भवनों को पूर्व में नोटिस जारी किये जा चुके है। निगम के राजस्व अधिकारी का तर्क है कि इन भवनों को ट्रस्ट या समितियां संचालित करती है। जो भवनों से राजस्व कमाकर निगम को नहीं जमा करवाती। जबकि ऐसे भवन निगम की जमीनों पर निगम की ओर से ही बनाएं गये है। इस वजह से शहर के ऐसे सात भवनों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें से आज दो भवनों पर कार्यवाही की गई है।

Labels:

कल इन इलाकों में बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । ट्री ट्रिमिंग व एच टी लाइन रख रखाव के लिए 01 सितम्बर को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दो अलग – अलग समय में बिजली कटौती रहेगी । जिसमें सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक आरसीपी कॉलोनी , बीछवाल गांव , एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी , आरटीओ ऑफिस , बीकानेर जेल , रीको कॉलोनी , 10 वी बटालियन , वाटर वर्क्स , कृषि मण्डी , रोडवेज , सागर होटल , उरमूल डेयरी , वसन्त विहार , लालगढ पैलेस , करनी सिंह स्टेडियम , सेक्टर सी ( समता नगर ) . समता नगर , करनी नगर सेक्टर ए.बी. , डी , ई , आरएसी कॉलोनी वेटेनरी , गांधी नगर , भूमि विकास बैंक . राजमाता नोहरा , वेटेनरी सर्किल , नीलम ट्रेवल्स , एसीबी . एस . बी . बी.जे. बैंक , फलेम गैस , गांधी कॉलोनी , दूरदर्शन , कैलाश पुरी कॉलोनी , राठौड ट्रैवल्स , नरेन्द्रा भवन , इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी , रामकृष्ण आश्रम , करनी पैलेस , पूजा एनक्लेव , शिक्षा विभाग , रजिस्ट्रार ऑफिस , लालगढ ट्यूबवैल , एमएलए सुरमिला क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी 

Labels:

अग्निपथ योजना:सेना भर्ती रैली 4 सितम्बर से

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 31 अगस्त। अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली 4 से 26 सितम्बर तक स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित होगी। रैली में राजस्थान के पांच जिलों (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं झुंझुनू) के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर प्रदान किए जाएंगे। रैली को लेकर मैदान पर तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ चल रही है।

Labels:

आमजन को ट्रेफिक जाम व वायु-ध्वनि प्रदूषण में प्रभावी कमी से मिली राहत, संभागीय आयुक्त के प्रयासों का दिखा असर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 31 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी रोड, सट्टा बाज़ार क्षेत्र में नो पार्किंग जोन तथा वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था लागू होने से आमजन को ट्रेफिक जाम व वायु-ध्वनि प्रदूषण में कमी से काफी राहत मिली है। ट्रेफिक जाम में फंसने से आमजन को अनेक बार अस्पताल, परीक्षा स्थल, रेलवे स्टेशन, ऑफिस पहुंचने में काफी देर हो जाती थी।
         
इस क्षेत्र में शहर का प्रमुख ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थल कोटगेट स्थित है, वहीं रतनबिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। महात्मा गांधी रोड व सट्टा बाज़ार क्षेत्र वस्त्र, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, मिठाई-नमकीन, बर्तन, सजावटी सामान आदि का प्रमुख व्यापार केन्द्र होने से प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में आमजन व देशी-विदेशी पर्यटक खरीददारी करने आते हैं। यहां दो स्थानों पर रेलवे फाटक होने से दिन में अनेक बार भीषण ट्रेफिक जाम लगता था, जिससे आमजन के समय का नुकसान तो होता ही था, साथ ही वाहनों के कारण वायु-ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी विकराल हो रही थी। दुकानों के आगे बेतरतीब रूप से खड़े वाहन इस समस्या को बढ़ा रहे थे। यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी इस कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने शहर की वर्षों पुरानी इस समस्या का प्रभावी हल निकालने की दिशा में कार्ययोजना के तहत इस क्षेत्र में नो पार्किंग जोन तथा वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था लागू करवाई, जिसके बेहतरीन परिणाम सामने आए हैं। वहीं बार-बार बंद होने वाले रेलवे फाटकों के कारण हो रही दिक्कत से निजात पाने के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है। रतनबिहारी पार्क परिसर में स्थित खाली भूमि पर व मटका गली में पार्किंग स्थल चिन्हित कर यहां वाहनों की पार्किंग करवाई जा रही है। आमजन भी अब इन पार्किंग स्थलों पर स्वेच्छा से अपना वाहन खड़ा कर व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दे रहे हैं। 

महात्मा गांधी रोड स्थित वस्त्र की एक दुकान पर खरीददारी करने आई गृहिणी श्रीमती पूर्णिमा ने बताया कि पहले यहां वाहनों की भीड़भाड़ के कारण दुर्घटना होने का भय बना रहता था। अपना मोबाइल ठीक करवाने आए छात्र मोहित ने बताया कि यह व्यवस्था लागू होने से पूर्व, बेतरतीब वाहनों के कारण जैन मार्केट में प्रवेश करना भी मुश्किल हो जाता था, अब नई व्यवस्था से काफी आराम है। वहीं सट्टा बाज़ार में मिठाई खरीद रहे सुखदेव भी इस व्यवस्था से प्रसन्न दिखे।

Labels:

रेल ब्लॉक मिलते ही शुरू होगा रानी बाजार अंडर ब्रिज का कार्य

बीकानेर बुलेटिन



जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने किया मौका मुआयना

बीकानेर, 31 अगस्त। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को रानी बाजार स्थित रेलवे अण्डर ब्रिज की प्रगति और क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर विकास न्यास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी साथ रहे।
जिला कलक्टर ने रानी बाजार रेलवे फाटक पर स्वीकृत रेल अण्डर ब्रिज के  संबंध में यूआईटी सचिव से अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यूआईटी अधिकारी, रेलवे के अधिकारियों से समन्वय कर, अण्डर ब्रिज के लिए रेल ब्लॉक लेने की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों से जाना कि रेल ब्लॉक लेने के बाद कितने समय में अंडरब्रिज के ब्लॉक लगा दिए जाएंगे? 

न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया गया कि न्यास द्वारा रेल प्रशासन को पत्र भेजकर दो आठ आठ घंटे के हिसाब से दो टुकड़ों में रेल ब्लॉक मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इस अण्डर ब्रिज पर 4 रेलवे लाईन हैं। पहले रेल ब्लॉक के दौरान दो रेल लाइन के नीचे ब्रिज का कार्य होगा। इस कार्य की शुरूआत अम्बेडकर सर्किल की ओर से की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर विकास न्यास इस कार्य पर 546 लाख रुपये खर्च करेगा। नगर विकास न्यास ने अण्डर ब्रिज तैयार से संबंधित पूरी तैयारी कर ली है। अण्डर ब्रिज के लिए ब्लॉक, 12 एल टाइप रिटर्निंग वॉल और अण्डर स्लैब तैयार कर लिए गए हैं। 

सहायक अभियंता उस्मान ने बताया कि रेल ब्लॉक मिलते ही दो रेलवे लाइन के नीचे अण्डर ब्रिज का कार्य 8 घण्टे में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 8-8 घन्टे के दो रेल ब्लॉक मांगे गए हैं। अण्डर ब्रिज पर आने-जाने का रास्ता रखा गया है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सड़कों के पेचवर्क की प्रगति जानी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ता ने बताया कि 8 सड़कों का पेचवर्क कार्य पूरा कर लिया गया हैं। इन सड़कों का डामरीकरण 6 सितंबर से कार्य शुरू किया जायेगा। 

Labels:

बाप बेटी के रिश्ते पर कलंक: दो साल से अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के खाजूवाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां को खो चुकी एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही कर रहा था। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पिता को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया गया है।

पुलिस को शिकायत मिली कि खाजूवाला क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में 38 वर्षीय पिता ने अपनी ही पंद्रह साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया। एक बार नहीं बल्कि पिछले दो साल से बार बार उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। पुलिस को दी गई रिपोर्ट ने आरोप हैं कि पिछले 3 साल पहले मां का देहांत हो गया। इसके बाद पिता बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग बेटी ने अपनी आप बीती अपने चाचा को बताई और चाचा ने नाबालिग भाई के साथ जाकर पुलिस थाना खाजूवाला जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग लड़की के चाचा ने पुलिस थाना खाजूवाला में रिपोर्ट दी हैं।

एफआईआर के मुताबिक वे कुल तीन भाई बहन हैं। 3 वर्ष पहले मां का देहांत हो जाने के बाद ये लड़की अपने 16 वर्षीय भाई व 9 वर्षीय बहिन के साथ पिता के पास गांव में रह रही थी। पीड़िता का आरोप हैं कि कुछ समय तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु अब लगभग 2 साल से उसका पिता उसके साथ डरा धमकाकर जबरन बलात्कार कर रहा है। पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार जब उसने व उसके भाई ने इसका विरोध किया और चाचा को बताने को कहा तो उसके पिता ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को बीकानेर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए। ये परिवार मजदूरी करने वाला है और अब परिवार की सारी जिम्मेदारी भी इन बच्चों पर ही है।

Labels: