Wednesday, August 31, 2022

भवनों के बाहर नोटिस किया चस्पा, सीज कर जड़ा ताला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आर्थिक मंदी की मार झेल रहे नगर निगम ने अब राजस्व को बढ़ाने के लिये नया तरीका अपनाया है और निगम की जमीन पर बने उन सामुदायिक भवनों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। जो निगम को समय पर राजस्व जमा नहीं करवाते। इसी कड़ी में निगम की ओर से आज दो भवनों पर कार्यवाही करते हुए दो सामुदायिक भवनों को सीज करते हुए ताले जड़ दिये। साथ ही भवनों के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया। होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज की अगुवाई में जेलवेल स्थित सामुदायिक भवन ओर पवनपुरी के सामुदायिक भवन पर आज ताले लगा दिए। बताया जा रहा है कि इन दोनों की भवनों को पूर्व में नोटिस जारी किये जा चुके है। निगम के राजस्व अधिकारी का तर्क है कि इन भवनों को ट्रस्ट या समितियां संचालित करती है। जो भवनों से राजस्व कमाकर निगम को नहीं जमा करवाती। जबकि ऐसे भवन निगम की जमीनों पर निगम की ओर से ही बनाएं गये है। इस वजह से शहर के ऐसे सात भवनों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें से आज दो भवनों पर कार्यवाही की गई है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home