Sunday, September 11, 2022

सोमवार को गंगाशहर के इन इलाकों में बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



विद्युत उपकरणों के रखरखाव को लेकर 12 सितम्बर को सवेरे 6 बजे से 9 बजे तक तीन घंटे विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक पाबू चौक, इन्द्रा चौक, वार्ड 12 भीनासर, शारदा चौक, गुरुजी का कुआं, रेगरों का मोहल्ला, मैन बाजार, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगाशहर, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, बाबू चौक, गल्र्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल का बाग आदि क्षेत्र शामिल है।

Labels:

उधारी देने से मना करने पर दुकान को लगाई आग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । दुकानदार द्वारा उधार सामान देने से मना करने पर दुकान में आग लगा देने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में खतुरिया कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह पंवार ने जेएनवीसी थाने में महावीर विश्नोई व तीन – चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना मन मंदिर के पास करणी जनरल स्टोर पर 10-11 सितम्बर की रात की है । प्रार्थी ने बताया कि आरोपी महावीर विश्रोई उसकी दुकान में दिन में उधार सामान लेने के लिए आया । जब परिवादी ने उसे उधार सामान देने से मना कर दिया तो आरोपी उसे धमकी देकर चला गया । जिसके बाद आरोपी ने कुछ साथियों के साथ मिलकर आधी रात को उसकी दुकान में आग लगा दी । जिससे उसकी दुकान में रखा काफी सामान जल गया । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Labels:

वृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




पुरानी गिन्नाणी में एक वृद्धा ने शनिवार दाेपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका कमलादेवी मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार के राजूसिंह की रिपाेर्ट पर सदर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। राजूसिंह ने पुलिस काे बताया कि उसकी बड़ी मां कमलादेवी घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेली रहती थी। दाेपहर में जब वह नीचे नहीं आई ताे उसने देखने के लिए गया। उस वक्त कमलादेवी ने फांसी लगा रखी थी, जिसकी सूचना पुलिस काे दी गई।

पुलिस के आने पर कमलादेवी काे नीचे उतारकर पीबीएम हाॅस्पिटल ले जाया गया, जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। जांच अधिकारी एएसआई अशाेक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से काेई सुसाइड नाेट नहीं मिला है। पाेस्टमार्टम करवाकर शव परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया है।

Labels:

नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन

File Photo


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में सुजानगढ़ तहसील के गांव कानूता के पास शनिवार शाम को चूरू पुलिस ने नकली नोट के साथ दो जनों को पकड़ा। हालांकि, उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपी कलर प्रिंटर के जरिए असली नोटों की फोटोकॉपी करते और उसमें चमकीली टेप लगा कर हूबहू असली जैसा बना देते थे। इनके कब्जे से एक कलर प्रिंटर, नोट कटिंग करने वाले कटर सहित कई उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने बाइक व कार भी जब्त कर ली है।

बीकानेर में पिछले दिनों हो चुकी है गिरफ्तारी
पिछले दिनों कोटगेट पुलिस ने जाली नोट गिरोह से जुड़े मनोज को बीकानेर से व लुधियाना से कुलदीप को दबोचा था। उनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि मुक्तसर पंजाब के बादल गांव निवासी मंदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह भी इनके नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। मनोज ने मंदीप को जाली नोटों की खेप भेजी थी। मामले की जांच कर रहे कोटगेट के एसआई राजेन्द्र ने बताया कि मंदीप को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है, जिसे रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बीकानेर में तीन करोड़ के जाली नोटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस कड़ियों की तलाश में जुटी हुई है। छह सितंबर को 29 हजार 600 रुपए के नकली नोट के साथ मनोज पकड़ा गया। उसके बाद लुधियाना से कुलदीप की गिरफ्तारी हुई। माना जा रहा है कि चूरू का मामला भी इसी कड़ी से जुड़ा हो।

पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है। करीब एक महीने से टीम जुटी हुई थी। शनिवार शाम को कानूता से तेलाप जाने वाली कच्ची सड़क पर एक बाइक व कार में सवार तीन युवक नकली नोट लेकर सुजानगढ़ की तरफ आ रहे थे। चूरू पुलिस टीम ने इनका पीछा कर दबोचा। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के मुताबिक, दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवकों के कब्जे से एक लाख 23 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए, जिनमें 200 के 601 नोट व 100 के 29 नोट शामिल थे। युवकों की पहचान पखाटू बड़ी थाना क्षेत्र के कसारी निवासी गोपाल (32) पुत्र भंवरलाल जाट, नागौर के जायल थाना क्षेत्र के धारणा निवासी प्रह्लाद स्वामी (24) पुत्र सीताराम के रूप में हुई, जबकि कार की ड्राइवर सीट पर बैठा जायल निवासी प्रह्लाद बटेसर फरार हो गया।

सोशल मीडिया से आए थे संपर्क में
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। मनोज कुलदीप से पहले भी कागज मंगवा चुका है। मनोज लुधियाना से कागज मंगवा कर नकली नोट छापने वाले गिरोह को सप्लाई करता था। मनोज ने मंदीप को नकली नोटों की सप्लाई की थी। अब पुलिस यह जानने में लगी है कि आरोपी मनोज ने बीकानेर में किस-किस को नकली नोट और इम्पोर्टेड कागज सप्लाई किया था।

Labels: ,

बड़े हादसों को न्योता दे है गड्ढे, जमीन धसने बना 20 फिट का गड्ढा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर की सूरत को बदलने में लगे प्रशासन के सामने शहर की सड़के किसी चुनौतियों से कम नहीं है। आएं दिन कही न कही सड़क के चलते हादसे हो रहे है। बल्कि राहगीरों व वाहन चालकों का सड़कों पर चलना भी दुर्भर हो गया है। हालात यह है कि अब तो सड़कों पर गढढ़े किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देने लगे है। अभी तक गर्वेमेन्ट प्रेस रोड व फोर्ट डिस्पेन्सरी के सामने पड़े गढ्ढों की मरम्मत भी नहीं हुई थी कि अब पंडित पेट्रोल पंप के पीछे वाली गली में सड़क किनारे हुए गड्ढा हादसे का निमंत्रण देने लगा है। जिसकी शिकायत पर आज स्थानीय पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने मौके पर पहुंचकर बीस फीट गहरे गड्ढे को कवर करवाकर रास्ता बंद करवाया।

Labels:

लँपी का कहर अब आया इंसानों में!,पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक ने नकारा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के ओपन जेल में सजायाफ्ता कैदी में लंपी बीमारी जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। कैदी के शरीर पर गायों में फैली लंपी रोग के जैसे घाव और दाने हो गए। जिसे जेल प्रशासन की ओर पीबीएम अस्पताल के ओपीडी में दिखाया गया। जानकारी के अनुसार चूरू जिले निवासी कैदी एचआईवी पॉजिटिव है। हत्या के मामले में कैदी 13 साल से ओपन जेल में सजायाफ्ता है। कैदी के हाथ और पैर पर घाव और दाने हो गए। वहीं इस मामले को लेकर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी ने बताया की ओपीडी में एक सजायफ्ता कैदी को इलाज के लिए लाया गया था। कैदी एचआईवी पॉजिटिव हैं जिसके शरीर पर घाव हो रखे है। अधीक्षक के अनुसार अभी तक मनुष्यों में लंपी बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए है। कैदी के एचआईवी पॉजिटिव होने के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है जिसके चलते मरीज के शरीर पर घाव हो जाते है। फिलहाल मरीज को उपचार कर वापस ओपन जेल ले जाया गया है। वहीं जेल अधीक्षक टी अनंतेश्वरण ने बताया की चूरू जिले के एक कैदी के शरीर पर घाव हो गए थे जिसे जेल प्रशासन इलाज के लिए अस्पताल ले गया था। इलाज के बाद कैदी को वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Labels: