Thursday, October 20, 2022

गाड़ी में आए 4 लोगों ने की फाइनेंस कर्मचारी से ढाई लाख की लूट, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । इस वक़्त खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है । जहां सवा दो लाख की लूट हुई है । यह वारदात आज यानी गुरुवार शाम साढ़े चार बजे की बताई जा रही है । थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि भारत फाइनेंस का कलेक्शन एजेंट दीपाराम आज शाम खाजूवाला लौट रहा था । इसी दौरान 8 केवाईडी में डिजायर कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी । दीपाराम मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया । कार में बैठे बदमाशों ने उसका बैग छीना और भाग गए । शेखावत ने बताया कि कलेक्शन एजेंट के अनुसार कार में चार बदमाश थे । पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है । आरोपियों की तलाश जारी है ।

Labels:

16 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।शहर के सिटी कोतवाली एरिया में महज सोलह साल की लड़की ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की के माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं। मां जब नौकरी से वापस लौटी तो बेटी को फंदे से लटका हुआ देखकर होश उड़ गए। लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की ने अपने घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। पुलिस शव का पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता आनंद पुत्र माणकचंद पड़िहार निवासी छींपो का मोहल्ला ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी कविता पड़िहार उम्र 16 वर्ष घर पर अकेली थी। वह काम पर गया था तथा उसकी पत्नी हॉस्पिटल में काम पर गई हुई थी। पत्नी जब हॉस्पिटल से घर आई तो पुत्री घर के चौक में बने जाल पर साड़ी का फंदा लगाकर फांसी पर लटकी हुई थी। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि लड़की के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे पता चल सके कि किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया गया है। लड़की घर पर अकेली रहती थी और माता-पिता दोनों काम पर जाते थे। किसी तरह के तनाव या परेशानी के बारे में परिजन भी नहीं बता रहे हैं। फिर भी पुलिस लड़की के मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है।

Labels:

अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी बस, बस में सवार आधा दर्जन सवारियों के लगी चोट,

बीकानेर बुलेटिन



जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में सवारियों से भरी बस पलटा खा गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बस आरजे 07 3077 सत्तासर मार्ग पर हुए इस हादसे में आधा दर्जन सवारियों के चोटें आई है। जिसमें बस का ड्राइवर व एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी जयकुमार भादू मौके पर पहुंचे।



Labels:

सब्जी मंडी में दुकानों में लगी आग,नगदी सहित रेहड़िया जलकर नष्ट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। लूणकरनसर की सब्जी मंडी में दुकानों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। दुकानों में लगी आग से नगद रुपए और रोकड़ खातों के साथ सब्जियां भी जलकर नष्ट हो गई। ज्यादातर रेहड़ियों में आग लगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।लूणकरनसर में कालू रोड पर स्थित सब्जी की दुकानों में आग लगी है। रात करीब सवा एक बजे आग लगने से वहां रखी रेहड़ियों तक आग पहुंच गई। सागर होटल के पास अस्थायी दुकानों तक आग पहुंच गई। इससे दुकानों में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदारों ने बताया कि आग के कारण काफी नुकसान हुआ है। रेहड़ियों की इन दुकानों में गरीब सब्जी बेचने वालों के रुपए भी रखे हुए थे। इसके अलावा सब्जियां भी रखी हुई थी। पानी डालकर आग पर काबू पाया अन्यथा आग भयंकर रूप ले सकती थी। पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं हो सका। जब तक आग बुझी तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची। ASI ईश्वर सिंह, कांस्टेबल विकास मीणा, कास्टेबल ओम प्रकाश टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़, सोनू वर्मा, अशोक आचार्य ,रमेश तातेड, श्यामा स्वामी आदि ने मौके पर पहुंचे।

Labels:

दीपावली से ठीक पहले जुआरियों के झुंड पर देर रात बोला धावा,एक साथ 43 गिरफ्तार, गंगाशहर सहित इन क्षेत्रों से गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर पुलिस की जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) ने दीपावली से ठीक पहले जुआरियों के झुंड पर धावा बोल दिया है। डीएसटी ने एक साथ 42 जुआरियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपियों से एक लाख 32 हजार रूपए भी बरामद हुए हैं। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक सूचना पर बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, साईबर सैल व डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव मय टीम ने मोहता सराय में रेड की। यहां झुंड में जुआ खेला जा रहा था। जहां जुआ खेला जा रहा था, वह कोतवाली व गंगाशहर थाने की सीमा है। ऐसे में एकबारगी तो सीमा भ्रम की वजह से सभी को पुलिस बस में भरकर गंगाशहर थाने लाया गया। बाद में गंगाशहर थाने से कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह को सूचना दी गई।

बताया जा रहा है कि एएसपी अमित को मिली शिकायत पर ये कार्रवाई की गई थी। पुलिस के इस एक्शन से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई है। पकड़े‌ गए जुआरी अलग अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। आरोपियों की पहचान गंगाशहर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र मेघराज गहलोत, लक्ष्मीनाथ रोड़ निवासी सुनील गहलोत पुत्र संपतलाल, लक्ष्मीनाथ टंकी के पास निवासी पंकज पुत्र बंशीलाल माली, शीतला गेट निवासी राजूराम पुत्र भीखाराम जाट, चौपड़ा बाड़ी निवासी श्यामलाल गहलोत पुत्र बुलाकीदास, शीतला गेट निवासी राजा बड़गुर्जर पुत्र श्याम, नयाकुंआ निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र प्रताप नाथ, दर्ज़ियों की बड़ी गुवाड़ निवासी मनोज कच्छावा पुत्र कंवर लाल, दर्ज़ियों की बड़ी गुवाड़ निवासी गंगाबिशन पुत्र जगदीश सुथार, लक्ष्मीनाथ पानी की टंकी निवासी गिरधारीलाल पुत्र बुलाकीदास माली, छबीली घाटी निवासी भैरूंरतन पुत्र शिवरतन माली, बीदासर बारी निवासी कपिल देवड़ा पुत्र गौरीशंकर, बीकाजी टेकरी निवासी नवीन कुमार पुत्र घनश्याम दास बणिया, लाल गुफा निवासी मोहम्मद शरीफ निवासी बाबूलाल साईं, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी गोपाल पारीक पुत्र रामेश्वर लाल, चौतीना कुंआ निवासी करण मारु पुत्र विनोद, बड़ा बाजार निवासी यशु छंगाणी पुत्र सुरेश कुमार, भाटों का बास निवासी बंटी पुत्र गोकुल पुष्करणा, हमालों का मोहल्ला निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद हनीफ, चौपड़ा बाड़ी निवासी कालू पुत्र अहमद अली, लालगुफा निवासी नंदकिशोर पुत्र माणकचन्द बिस्सा, हमालो की बारी निवासी मुरली मनोहर पुत्र सुंदरलाल माली, हमालों की बारी निवासी सुनील पुत्र शंकरलाल माली, मोहता सराय निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, लक्ष्मीनाथ घाटी निवासी वसीम अकरम पुत्र अब्दुल जब्बार, लक्ष्मीनाथ घाटी निवासी रामकिशन पुत्र सुंदरलाल माली, सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी विनय पुत्र गौरीशंकर जोशी, सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी बसंतकुमार पुत्र घनश्याम व्यास, बड़ा बाजार चौकी के पीछे निवासी चौरूलाल पुत्र हनुमान दास ब्राह्मण, छबीली घाटी के नीचे निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र रामरतन माली, छींपों की मस्जिद के पास निवासी पूनमचंद कच्छावा पुत्र जीवनलाल, छबीली घाटी निवासी कुशाल पुत्र भंवरलाल माली, दर्ज़ियों की बड़ी गुवाड़ निवासी लालचंद पुत्र नथमल पंवार, छबीली घाटी निवासी नेमीचंद पुत्र लखपत राम माली, लक्ष्मीनाथ घाटी निवासी मोहम्मद कयूम पुत्र मोहम्मद हनीफ, गोपेश्वर बस्ती निवासी शिव कुमार पुत्र लवकेश, कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर निवासी हरीशचंद्र पुत्र रतनलाल कुम्हार, बेनीसर बारी निवासी रामचंद्र पुत्र शांतिलाल ब्राह्मण, रांगड़ी चौक निवासी हीराचंद शर्मा पुत्र बद्रीनारायण, शीतला गेट निवासी विष्णु मोदी पुत्र ब्रजरतन, शीतला गेट निवासी कालूराम पुत्र भंवरलाल जाट, रांगड़ी चौक निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र हनुमान दास पारीक व सोमेश मोदी पुत्र भवानीशंकर के रूप में हुई है।

कार्रवाई करने वाली टीम में एचसी महावीर सिंह, दलीप सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र, लखविंद्र, सूर्य प्रकाश, श्रीराम व पूनम चंद ड्राईवर शामिल थे।

Labels: