Tuesday, March 23, 2021

बीकानेर: जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ देर रात किया शहर का दौरा,रात 10 बजे तक दुकानें बंद करने के निर्देश

बीकानेर बुलेटिन





कोरोना एडवाइजरी अनुपालना का लिया जायजा 
मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी हिदायत
रात 10 बजे तक दुकानें बंद करने के निर्देश






बीकानेर, 23 मार्च। कोरोना संक्रमण रोकथाम के मध्यनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार देर रात  पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर मेहता कलेक्ट्रेट से कोटेगेट , रेलवे स्टेशन, गोगागेट, रानी बाजार पुलिया होते हुए जयनारायण व्यास कालोनी पहुंचे और मुख्य मार्गों पर दुकानों, बाजारों की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने गोगागेट, रानी बाजार और जयनारायण व्यास सर्किल पर रुककर अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और कहा कि ठेलों आदि पर आवश्यक भीड़ ना हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी नियमित गश्त करें। ठेले वाले ग्राहकों को पैकिंग कर ही सामान उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने  मास्क पहनने के लिए समझाइश के साथ-साथ सख्ती बरतने  के निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस के साथ नियमित भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क पहने और यदि कोई बिना मास्क पाया जाए तो उसका चालान काटें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।


रात 10 बजे तक बंद हो जाएं दुकानें

जिला कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर यह भी सुनिश्चित हो कि बाजार रात 10 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद हो जाएं। अभी कुछ दिन अतिरिक्त सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा आमजन से स्वअनुशासित रहते हुए एडवाइजरी की शत-प्रतिशत अनुपालना करने की समझाइश की जाए। 

जिला कलेक्टर के साथ प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  शैलेंद्र इंदोलिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा , बीकानेर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी साथ रहे।

Labels:

फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 801 यूनिट का ऐतिहासिक रक्तदान

बीकानेर बुलेटिन



सर्वसमाज के युवाओं एवं महिलाओं ने  रक्तदान कर दी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि





बीकानेर- देश को आजाद करवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को उनके दो साथी सुखदेव सिंह और राजगुरु के साथ फांसी लगाई गई थी। शहीद भगतसिंह की याद में हर साल 23 मार्च के दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर द्वारा सर्वसमाज के सानिध्य में आज 23 मार्च 2021  शहीद दिवस के अवसर पर  सर्वसमाज का ऐतिहासिक रक्तदान शिविर लगाकर 801 यूनिट रक्तदान करवाकर शहीदो को सच्ची खिराज ए अकीदत पेश की गई।

टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत के अध्यक्ष समीर अहमद (रफ्तार खान)  ने बताया कि संस्था अपने वजूद में आने के बाद लगातार जरूरतमन्दों की मदद के लिए अग्रणी रही है।इसके अलावा आज शहीद दिवस के मौके पर 801 यूनिट रक्त संग्रह कर राजकीय रक्तकोष पीबीएम, जीवन ज्योति ब्लड बैंक (कोठारी हॉस्पिटल) एवं रामपाल ब्लड बैंक, जयपुर को दिया गया ।


फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा आयोजित शहीद दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर में बीकानेर शहर के कई समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया जिसमें  मुस्लिम छिंपा समाज के हाजी यूनुस एवं - हाजी महबूब की तरफ से रक्तदाताओं हेतु सम्मान प्रतीक (मोमेंटो) उपलब्ध करवाए गये। इसी क्रम में जगत फार्मा कंपनी बेंगलोर के रिप्रेजेन्टेटिव याकुब खान ने रक्तदाताओं के लिए  500 एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध करवाए ।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी  के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि इस  रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर शहर की प्रथम नागरिक  नगरनिगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, श्रीमती राजकंवर पत्नी सर्वगीय आनंदपाल सिंह सांवराद, पूर्व लोकसभा प्रत्यासी मदन गोपाल मेघवाल, समाजसेवी अनारदीन हाजी छोटू खान,गोटन पूर्व यूआईटी चेयरमैन, महावीर रांका, समाजसेवी इक़बाल समेजा,पूर्व उप महापौर हारून जी राठौड़, कांग्रेस नेता अब्दुल मजीद खोखर, जियाउर्रहमान आरीफ कॉंग्रेस नेता पूर्व यूआईटी चेयरमेन, एवं पूर्व महापौर मकसूद अहमद, उमर दराज यू डी, डॉ. अबरार पँवार, पीबीएम नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. अब्दुल वहीद डॉ. हैदर अली जुनेजा, पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, कर्मचारी नेता महेंद्र देवड़ा, कॉंग्रेस  नेता सलीम भाटी, पार्षद जावेद खान,पार्षद नंदलाल जावा, अकबर खादी पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद रमजान कच्छावा,  अय्यूब अली कायमखानी, पार्षद आनंद सिंह सोढा, पार्षद प्रफुल्ल हटिला, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन कादरी, पार्षद वसीम फ़िरोज़ अब्बासी, पार्षद महेंद्र सिंह बड़गुजर, जामसर सरपंच इमरान शाह, वसीम कल्लर, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी, पार्षद रफ़ीक़ खान, पार्षद एडवोकेट सुशील कुमार सुथार,पार्षद सुनील गेधर, पार्षद अब्दुल वहीद ( बब्लू )  यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष फरमान कोहरी, मोंटू सोढा, साज़िद भुट्टो,  व फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के ख्वाजा हसन, एडवोकेट राकेश खान बरकत अली रँगरेज, अबरार रोशन, एडवोकेट हैदर मोलानी, अबरार कायमखानी, शाहिद खान कायमखानी,डॉ. रिज़वान रँगरेज, बंटी गौरी, सेम खान, अनीस उस्ता, तौफ़ीक़ उस्ता,  सलमान पँवार,बब्लू खान, अकबर शेख, आदिल रहमान,साबीर राव,अविनाश जनागल, यूनुस रँगरेज, रहीम चड़वा, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, राजकुमार खड़गावत, समीर खान, बिलाल खोखर व बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स सदस्य रोशन खान, माणक सोनी,हिमांशु,समर भाटी, आसिफ गौरी, ईरशाद खान,अजीज खान, अमीर खान, आदि सदस्य मौजूद रहे ।

Labels:

शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू की शहादत को नमन, अहिंसा यात्रा में गूंजा वंदे मातरम का नाद

बीकानेर बुलेटिन






आजादी का अमृत महोत्सव- कार्यक्रमों की श्रृंखला

बीकानेर, 23 मार्च। कुर्बान कर दी जिदंगी जिन्होंने वतन की हिफाजत में, उन्हीं के दम पर आज हिंदूस्तान कायम है...शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहादत दिवस पर उनको नमन करने के लिए यहां हर कोई भावविभोर खड़ा था। जनप्रतिनिधि, युवा और आमजन ने मंगलवार को  बीकानेर तहसील के शेरेरां गांव में अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू को श्रद्धाजंलि दी गई और अहिंसा यात्रा निकाली गई। 
शेेरेरां गांव में मंगलवार की सुबह यह अहिंसा यात्रा पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के सान्निध्य में निकाली गई। अहिंसा यात्रा के बाद शेरेरां गांव की चौपाल में ही विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। विचार गोष्ठी में शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि हमारा देश  ऐसे ही आजाद नहीं हुआ, भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे आजादी के सूरमाओं ने अपनी शहादत दी और आजादी के लिए लड़ी जा रही जंग में क्रांति आई और देश  आजाद हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का युवा पीढ़ी को संबोधित यह कथन ‘जिनके रास्ते सही हैं वो मंजिल को जरूर पाएंगे‘, आज भी प्रासंगिक है।  

पूर्व गृह राज्य मंत्री बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष तथा देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव युवा पीढ़ी के लिए इस मायने में प्रेरणा स्त्रोत का काम करेगा और इसी से ऐसे आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ समानता, सर्वधर्म समभाव, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का जो संदेश  उस समय दिया, वो आज भी प्रेरणादायक है। बेनीवाल ने कहा कि अनेकता में एकता का भाव अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है। 

कार्यक्रम में बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। नापासर  अर्जुनराम कूकणा ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बापू का जीवन दर्शन ही उनका संदेश है। क्रांति का अर्थ है परिवर्तन लाने का प्रयास, जिसकी वर्तमान परिस्थितियों में भी कई मायनों में जरूरत है।


अहिंसा यात्रा व विचार गोष्ठी में जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र गोदारा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव भूराराम शर्मा, शेरेरां के भागीरथ गोदारा, समाजसेवी कन्हैयालाल सारस्वत, नापासर के रतिराम तावणिया, सरपंच दाउदसर सफी मोहम्मद, जिला गुसांईसर के अखीराम गोदारा, राजेरां के सरपंच चैरूलाल गोदारा, हेमेरां के गणपतराम, पूर्व सरपंच जीवराज पुगलिया, रूणिया बड़ावास के  सुखाराम गोदारा, कतरियासर से महंत दूलनाथ, शेरूशाह, दाउदसर पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा, हनुमान कूकणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

Labels:

कोरोना वायरस पर लगाम के लिए सरकार की नई गाइडलाइंस, उठाया यह बड़ा कदम

बीकानेर बुलेटिन

  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया गाइडलाइन

  • कोरोना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से राज्यों को स्थिति के आकलन के आधार पर स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाने की अनुमति दे दी गयी है.

  • नयी गाइडलाइन में मुख्य रूप से कोरोना टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने पर जोर

      देश भर में कहीं भी आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं




नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों नें सरकार की चिंता में इज़ाफ़ा कर दिया है. अब इस महामारी की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.


गृह मंत्रालय के ये दिशानिर्देश 1 अप्रैस से 2021 से 30 अप्रैस तक लागू रहेंगे. गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 3T यानी कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट (Test-Track-Treat) प्रोटोकॉल को अपनाने के लिए कहा है.


गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के मुताबिक जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) की तादाद कम है वहां टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए, वहां टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर 70% तक लाया जाना चाहिए. नए पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद उसके राब्ते में आए लोगों का जल्द से जल्द पता लगाकर उन्हें आइसोलेट करना चाहिए, उनकी टेस्टिंग के बाद ज़रूरत के हिसाब से उनका इलाज किया जाए.



सरकार की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन की जानकारी जिला कलेक्टर वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. उसके अलावा तमाम अवामी मकामात पर SOP (standard operating procedure) का सख़्ती से अमल किया जाएगा.


राज्य सरकारों को पाबंदी लगाने की छूट

गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला उप-जिला और शहर/वॉर्ड स्तर पर पाबंदी लगाए जा सकते हैं.

Labels:

कोरोना अपडेट: आज आये संक्रमित व्यक्ति इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




जिले में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। प्रतिदिन नये संक्रमित अलग अलग इलाकों से सामने आ रहे है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बेकाबू होते देर नहीं लगेगी। मंगलवार को एक बार फिर से एक साथ 13 पॉजीटिव मरीज आए हैं। इनमें नोखा, रावले, मोतीनगर, नापासर, लूणकरनसर, डूंगरगढ़ में कोरोना से संक्रमित मिले हैं। बीकानेर में भट्टड़ो के चौक में नाईयों की गली में,चौखूंटी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी व तनवीर मालावत हॉस्पिटल के पास कोरोना पॉजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए अब तक यह आंकड़ा बढ़कर 75 के करीब पहुंच गया है।

Labels:

श्री कृष्ण सेवा संस्थान की और से पीबीएम अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिये ठंडे पानी के कैंपर लगे

बीकानेर बुलेटिन




श्री कृष्ण सेवा संस्थान की और से आज पीबीएम अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिये ठंडे पानी के कैंपर लगाये गए इस का उदघाटन पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने किया और संस्था की और से इस प्रचंड गर्मी मै हमेशा ठंडे पानी की सेवा मर्दाना विभाग, जनाना विभाग, कैंसर विभाग, मोर्चरी, ट्रोमा सेंटर और नई जनाना मै ठंडे पानी की व्यस्था इस संस्था द्वारा हमेशा कि जाती हैं जो वाकई में सहरानीय है संस्था के श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि भयंकर गर्मी को देखते हुये पीबीएम अस्पताल में पिछले11 वर्षों से लगातार गर्मी के 6 महिनो तक रोज करीब 1700 ठंडे पानी के कैंपर मरीजों और उनके परिजनों के लिए अस्पताल परिसर मै जगह जगह टेंट लगाकर लगाये जाते है और आज यह सेवा शुरू की गई हैं वहीं आज तक करीब 11 वर्षों में 1करोड़ रुपये से उपर लगाकर पानी की व्यवस्था यहाँ आने वाले मरीजों के लिए की जाती हैं संस्थान के ऐसे पुनीत कार्य वाकई मैं सहरानीय है और मरीजों उनके परिजनों को शुद्ध फिलटर आरो का पानी मिलता हैं

Labels:

राष्ट्रीय युवा संघ का शहादत को सलाम उड़ जाती है नींद ये सोचकर, की सरहद पर दी गयी वो कुर्बानियां, मेरी नींद के लिए थी ,मेरे सुकून के लिए थी।

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ राष्ट्रीय युवा संघ की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार शहीद दिवस पर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय युवा संघ के जिला अध्यक्ष तुषार आचार्य  के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया ।सवर्प्रथम शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।प्रदेश महासचिव आसुराम ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे वीर जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं तो हमारा भी फर्ज़ बनता है कि देश के अंदर व्याप्त असामाजिक तत्वों से मासूम जनता की रक्षा करे।अर्चना सक्सेना ने कहा कि भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव ने हमारे लिये अपनी जवानी कुर्बान कर दी तो क्या हमारा देश के लिए कोई कर्तव्य नही बनता ।भगत सिंह के देश मे आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नही ।हम युवाओं को इस के लिये आगे आना होगा ताकि एक सुरक्षित समाज की स्थापना हो।तुषार आचार्य ने युवाओं में जोश भरते हुये नारे लगाए ।" भगत सिंह अमर रहे " के नारों से आकाश गूँजने लगा।


इस अवसर पर कैलाश चौधरी , दीपिका त्रिवेदी,विजय स्वामी ,विक्रम कंडारा, रवि सरवटा, परमेश्वर सरवटे ,सीमा पारीक,संजय जावा,जुगल देवड़ा ,उपस्थित रहे।

Labels:

बिना पूर्व लिखित सूचना खेल प्रतियोगिता आयोजित करना पड़ा भारी,

बीकानेर बुलेटिन





तहसीलदार छत्तरगढ़ ने लगाया दस हजार रुपये जुर्माना

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही

बीकानेर 23 मार्च। छत्तरगढ़ के दामोलाई स्टेडियम में बिना पूर्व लिखित सूचना खेल प्रतियोगिता आयोजित करना तथा कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करना आयोजकों को भारी पड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर छत्तरगढ़ तहसीलदार कुलदीप सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आयोजक के विरुद्ध 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार सुबह दामोलाई स्टेडियम में बिना पूर्व लिखित सूचना खेल प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की शिकायत मिली। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व लिखित सूचना कार्यक्रम आयोजित होना पाया गया तथा इसमें 250 से अधिक व्यक्ति मौजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया गया तथा मौजूद लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार ने आयोजक छत्तरगढ़ के 165 आरडी निवासी जीवराज सिंह पुत्र मोहर सिंह पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया तथा स्टेडियम हाथोहाथ खाली करवा दिया गया।


होगी सतत कार्यवाही

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बताया कि जिले में कोरोना एडवाइजरी की पालना में किसी प्रकार लापरवाही सहन नहीं होगी तथा इस प्रकार की कार्यवाही सतत रूप से की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट तथा सभी सक्षम अधिकारीे नियमित औचक निरीक्षण करेंगे तथा बिना अनुमति एवं कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Labels:

वीर शहीदों की याद में आज शहीद दिवस पर सर्वसमाज विशाल रक्तदान शिविर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर- वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत में एक तरफ जहां लोगों को घरों में बन्द कर दिया गया था, दुनिया मानो थम सी गयी थी, यह वो दौर था जब दुनिया के तमाम रक्तकोषों को खून की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था! ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ने बताया कि मार्च 2020 में  वजूद में आई "फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी, बीकानेर ®" 

जिसके मेम्बर्स व रक्तदाताओं ने खुद की परवाह न करते हुए घरों से बाहर निकलकर शुरू की जरूरतमंद इंसानों और इंसानियत के लिए रक्तदान व राशन किट वितरण सेवा!
संस्था के मेहनतकश मेम्बरों और रक्तदाताओं की हिम्मत से आज करीब एक साल बाद भी रक्तदान का सिलसिला 374 रक्तदान, 26 SDP एवं 22 कोरोना बीमारी से ग्रस्त गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा दान के साथ यह सिलसिला बदस्तूर जारी है!

आज 23 मार्च 2021 को एक बार फिर फिक्र ए मिल्लत के तत्वावधान में सर्वसमाज द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्णकार भवन, रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने, बीकानेर में सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक रखा गया है जिसमे आमजन से अपील है कि इंसानियत के लिए अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान कर मरीजों को एक नए जीवन की सौगात दी जाए।


फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर गौरी ने जानकारी देते हुए बताया इस शिविर में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला,उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी, खाजूवाला विधायक, गोविंद राम मेघवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, श्री डूंगरगढ विधायक गिरधारी लाल महिया, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, बीकानेर जिले के समस्त विधायक, बीकानेर जिले की प्रथम नागरिक नगरनिगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित कलक्टर नमित मेहता,बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा, नगरनिगम आयुक्त ए एच गौरी, जोधपुर जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी,एसीपी नूर मोहम्मद राठौड़ जोधपुर पुलिस,प्रदेश स्तरीय समाज सेवी अनारदीन हाजी छोटू खान गोटन, समाजसेवी जावेद गौरी नागौर, सदाकत सुलेमानी उपसभापति नागौर, नोखा नगरपालिका चेयरमैन नारायण झंवर, देशनोक नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश मुंदड़ा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, राजकंवर पत्नी स्वर्गीय आनंदपाल सिंह, सांवराद,नागौर के अलावा प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी,समाजसेवी, जनप्रतिनिधि छात्र नेता, एवं बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी राजकीय पीबीएम अस्पताल,व अन्य निजी अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक शिरकत करेंगे एवं रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करेंगे  ।

Labels:

कोरोना अपडेट:कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली गिरावट, नये केस 40 हजार पार

बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना वायरस के नए मामलों मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, नए अभी भी 40000 के पार हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 40,715 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से एक दिन 199 लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 29,785 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। 40 हजार से अधिक नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,16,86,796 पहुंच गया है। वहीं,1,11,81,253  लोग इससे ठीक हुए हैं। पिछले दिनों नए मामलों में तेजी से उछाल के बाद एक्टिव केसों की संख्या 3,45,377 पहुंच गई है। इस महामारी से अभी तक देशभर में 1,60,166 लोगों की मौत हुई है।


बता दें कि सोमवार को पिछले 24 घंटों में भारत में 46,951 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे जो कि इस साल का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा रहा था। वहीं, 21,180 लोग ठीक हुए थे जबकि 212 मौतें दर्ज हुई थी। सोमवार के आंकड़े की तुलना मंगलवार के आंकड़े से करे तो नए केस में मामूली राहत मिली है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए, केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के 12 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। 10.2 करोड़ खुराकों में से, 1 करोड़ खुराक कोविशिल्ड के होंगे जो SII द्वारा निर्मित किए जाएंगे। बाकी भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सिन के होंगे।


सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से

देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 30,535 और शनिवार को 27,126 नए मामले सामने आए थे। 18 मार्च को राज्य में महामारी के 25,833 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले सितंबर में सर्वाधिक दैनिक मामलों की संख्या 24,896 थी। हालांकि, एक दिन पहले सोमवार को दैनिक मामलों में कुछ कमी के साथ 24,645 नए मामले सामने आए थे। राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई।

Labels:

बीकानेर: महिला अपने बेटे, पति व जेठुते को बचाने आई तो उसको भी पीट डाला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सबसे शांत शहर रहने वाला बीकानेर में पिछले काफी दिनों से बदमाश प्रवृत्ति लोगों का बोलबाल सा है प्राय: देखने में आता है कि रास्ता रोककर मारपीट की घटनाएं होती जा रही है। ऐसा ही मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में हुआ है जहां एक महिला जो अपने बेटे, पति व जेठुते को बदमाशों से बचाने आई तो उन्होंने उसको भी पीटा डाला व तथा पति के गले में पहनी सोने की चैन का तोडक़र ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चम्पाबाई बगेची के पास रहने वाली संतोष भोजक पत्नी सत्यपाल शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मै जब घर में थी तो अचानक मेरे बेटे, पति व जेठुते की रोने की आवाज सुनाई दी जिस पर जाकर देखा तो युगलनारायण, जेपी रंगा, जेपी रंगा का भाई व चार पाचं अन्य जने जिनके पास लोहे की रोड व पत्थर थे जिनसे वह तीनों को पीट रहे थे। सभी का इलाज ट्रोमा सेंटर मे चल रहा है वहीं मारपीट के दौरान परिवादियों के पति की पहनी हुई सोने की चैन जबरदस्ती तोड़ कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच राजेश कुमार हैड कांनि को दी गई है।

बीकानेर में आधी रात में को छाया धूल का गुबार,आज भी अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन




शहर में सोमवार देर रात धूल भरी आंधी आई। रात करीब 1.45 बजे आंधी का दौर शुरू हुआ और इतनी धूल उड़ी कि 20 मीटर दूरी तक भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी बीच कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक ऐसी आंधी चलने की संभावना है।तूफान के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ।

विभाग के अनुसार 24 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। होली पर तापमान 40 डिग्री और उसके बाद 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। रात का तापमान भी 28-29 डिग्री तक पहुंचेगा और गर्मी अपने असली रूप में आ जाएगी। सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज कि या गया।

थंडरस्टॉर्म, आंधी तथा वज्रपात अलर्ट

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। वायुमंडल के निचले स्तरों में राज्य के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में अगले दो दिन थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश, ओलावृष्टि व आंधी (अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है।


22 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में थंडरस्टॉर्म के साथ अचानक तेज हवाएं वज्रपात व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। 23 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडरस्टॉर्म होने की संभावना है। 24 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा।

Labels: