Tuesday, March 23, 2021

बीकानेर: महिला अपने बेटे, पति व जेठुते को बचाने आई तो उसको भी पीट डाला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सबसे शांत शहर रहने वाला बीकानेर में पिछले काफी दिनों से बदमाश प्रवृत्ति लोगों का बोलबाल सा है प्राय: देखने में आता है कि रास्ता रोककर मारपीट की घटनाएं होती जा रही है। ऐसा ही मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में हुआ है जहां एक महिला जो अपने बेटे, पति व जेठुते को बदमाशों से बचाने आई तो उन्होंने उसको भी पीटा डाला व तथा पति के गले में पहनी सोने की चैन का तोडक़र ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चम्पाबाई बगेची के पास रहने वाली संतोष भोजक पत्नी सत्यपाल शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मै जब घर में थी तो अचानक मेरे बेटे, पति व जेठुते की रोने की आवाज सुनाई दी जिस पर जाकर देखा तो युगलनारायण, जेपी रंगा, जेपी रंगा का भाई व चार पाचं अन्य जने जिनके पास लोहे की रोड व पत्थर थे जिनसे वह तीनों को पीट रहे थे। सभी का इलाज ट्रोमा सेंटर मे चल रहा है वहीं मारपीट के दौरान परिवादियों के पति की पहनी हुई सोने की चैन जबरदस्ती तोड़ कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच राजेश कुमार हैड कांनि को दी गई है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home