Sunday, June 13, 2021

बीकानेर:18+ वालों का टीकाकरण आज फिर खुलेगा स्लॉट,मगर...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में पिछले 5 दिनों से बम्फर वैक्सिनेशन सत्र का आयोजन हो रहा था। जिस पर आज शहरी क्षेत्रों विराम लग गया है। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में रविवार को 18+ आयु वर्ग के लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। जो चुनिंदाग्रामीण जगहों पर ही होगा। अब बीकानेर में कोरोना वैक्सीन बहुत कम मात्रा में बचीं हैं जिनको जोड़-तोड़ हिसाब-किताब से डोज का उचित उपयोग किया जाएगा।

आज खुलने वाले 18+ टीकाकरण केंद्र




Labels:

कोरोना अपडेट:2976 सेम्पल से आये आज पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन





कुल सेम्पल- 2976
पॉजिटिव-  15
रीकवर-.  61
कुल एक्टिव केस- 291
कोविड-केयर सेंटर- 01
हॉस्पिटल- 163
होम क्वारेन्टइन-127

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट

कोरोना अब विदाई की ओर प्रस्थान करने लगा है ।अब दिन ब दिन आंकड़ो में गिरावट दिखने लगी है।आज सुबह जारी रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव आये वहीँ अभी आयी रिपोर्ट में केवल 3 पॉजिटिव आये।जबकि 2976 सेम्पल में पहले 700 -800 का आंकड़ा आता था।फ़िलाल अब फिर से पटरी पे व्यवस्था आने लगी है।

Labels: ,

अब सुधरेगी गंगाशहर की सड़कें भी,बीकानेर शहर में 22 सड़कों के कार्यों के लिए दी 449.37 लाख की मंजूरी

बीकानेर बुलेटिन



जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला के विशेष प्रयास


विभिन्न मौहल्लों, गलियों और क्षेत्रों में होंगे 15.67 किलोमीटर सड़कों के कार्य

जयपुर/बीकानेर, 13 जून। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की पहल और प्रयासों से राज्य सरकार ने बीकानेर शहर में विधानसभा क्षेत्र पश्चिम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में गली-मौहल्लों और बस्तियों में पड़ने वाले मार्गों पर सड़क विकास कार्यों के लिए 449.37 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से 22 स्थानों पर कुल 15.67 किलोमीटर लम्बाई में सड़कों की मरम्मत, रखरखाव के साथ नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक के कार्य सम्पादित होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन सभी कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। 

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि इन विकास कार्यों से बीकानेर शहर के नागरिकों को रोजमर्रा के जीवन में सुगम आवागमन सुविधा मिलेगी। सम्बंधित मार्गों पर यातायात का दबाव कम होने से भी लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होनें बताया कि बीकानेर शहर में नॉन पेचेबल कार्यों के तहत बाल्मिकी बस्ती नयाशहर रोड से एनएच गजनेर सड़क तक (0.9 किलोमीटर) के लिए 22.50 लाख, गोकुल सर्किल से हरोलाई हनुमान मंदिर दशनाम चौक तक (0.40 किलोमीटर) के लिए 10.00 लाख, आचार्यों के चौक से साले की होली तक वाया रत्ताणी व्यासों का चौक (0.85 किलोमीटर) के लिए 21.25 लाख, जनेश्वर मंदिर से एम. एम. स्कूल, नत्थूसर गेट तक (0.50 किलोमीटर) के लिए 12.50 लाख, बिन्नाणी चौक से डागा चौक तक (0.50 किलोमीटर) के लिए 12.50 लाख, करमीसर से श्रीरामसर तक वाया मेघवालों का मौहल्ला (1.36 किलोमीटर) के लिए 24.48 लाख, बीके स्कूल से ईदगाह बारी तक (1.50 किलोमीटर) के लिए 31.88 लाख, मोहता चौक से आचार्यों के चौक तक की सम्मिलित सड़क (1 किलोमीटर) के लिए 46.75 लाख, लक्ष्मीनाथजी के मंदिर से हमालों की बारी तक सम्मिलित सड़क साइड लेन (0.16 किलोमीटर) के लिए 3 लाख, गोगागेट से लालगुफा तक (0.90 किलोमीटर) के लिए 11.25 लाख तथा लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से गोपेश्वर तिराहा तक (1.50 किलोमीटर) के लिए 37.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

डॉ. कल्ला ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मिसिंग लिंक कार्यों के तहत गंगाशहर में नीम चौक रामदेव जी मंदिर के पीछे डामर सड़क निर्माण (0.60 किलोमीटर) के लिए 20.25 लाख, तोलियासर भैरुजी मंदिर क्षेत्र में हरि खां के मकान तक डामर सड़क निर्माण (0.60 किलोमीटर) के लिए 20.25 लाख, पुरानी लाइन गंगाशहर में नखत बन्ना मंदिर से गौशाला की दीवार तक (0.60 किलोमीटर) के लिए 20.25 लाख, गंगाशहर/भीनासर में बजरंग सुथार के घर से शिव सुथार भीनासर तक (0.50 किलोमीटर) के लिए 16.02 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार गंगाशहर क्षेत्र में खेतेश्वर बस्ती में गिरधारी की चक्की से कालूजी की चक्की तक (1.20 किलोमीटर) के लिए 40.50 लाख, चुन्नीलाल मेघवाल के मकान से शनिचर मंदिर तक एवं कुम्हारों के शमशान वाली गली से जीनगर भार्गव मौहल्ला तक (0.80 किलोमीटर) के लिए 27 लाख, भैरु सोनी के मकान से सुरजाराम नायक के घर तक (0.40 किलोमीटर) चौपड़ा बाड़ी सड़क के लिए 13.50 लाख, ख्यालीराम के मकान से रामेश्वर नायक के मकान तक (0.40 किलोमीटर) चौपड़ा बाड़ी सड़क के लिए 13.50 लाख, चुन्नीलाल जाट की टाल से अर्जन कुम्हार के मकान तक (0.40 किलोमीटर) चौपड़ा बाड़ी सड़क के लिए 13.50 लाख, गंगाशहर/भीनासर में में राणा मोदी के घर से भवानीशंकर पड़िहार के मकान तक (0.30 किलोमीटर) के लिए 10.12 लाख तथा शिवजी कलाकार के घर के पास नगर निगम पार्क तक की सड़क (0.30 किलोमीटर) के लिए 10.12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Labels:

बीकानेर : युवक पर जानलेवा हमला चढ़ाई गाड़ी,PBM मोर्चरी का धरना देखे विडियो

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर जिले के बज्जू थाना इलाके में एक युवक पर हुए जानलेवा हमले में घायल युवक ने पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर शव लेने से इंकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों में रोष है कि जब तक युवक पर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक शव को नहीं उठाएंगे। 


जानकारी के अनुसार बज्जू तहसील में मुकेश आचार्य नामक एक युवा पर गाड़ी चढ़ाकर उसे घायल कर दिया गया। जिसे गम्भीर हालत में पीबीएम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां रविवार को युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव लेने से इंकार कर दिया । मोर्चरी के आगे परिजन विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए है। बज्जू एसएचओ नरेश निर्वाण ने बताया कि करीब एक माह पूर्व आरोपी जालमसिंह ने मामूली बोलचाल के चलते गिरिराजसर निवासी मुकेश पुरोहित के ऊपर बोलेरो चढ़ा दी,जिससे मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसने आज पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को हत्या में तब्दील कर कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि घटना को करीब28 दिन हो गए जबकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों ने बताया मृतक युवक के पैर में डॉक्टरों ने इंफेक्शन होना बताया और कहा कि ऑपरेशन करके पैर को काटना पड़ेगा । परिजनों ने पीबीएम हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने मृतक युवक के इलाज की जानकारी को उनसे छुपाया कि आखिर उन्हें यह सब पहले क्यों नहीं बताया

Labels: ,

अपना घर वृद्ध आश्रम में डागा एवं सेठिया परिवार के सौजन्य से हुआ रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन





रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की भामाशाह मोहित एवं रोहित डागा परिवार एवं ऋषभ एवं जय सेठिया परिवार के सहयोग से अपना घर वृद्ध आश्रम के नव निर्मित भवन में दोनों परिवार द्वारा एक - एक जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।

भामाशाह मोहित एवं रोहित डागा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय विजय चंद डागा एवं ऋषभ सेठिया द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय सरला देवी सेठिया की पुण्य स्मृति में एक - एक जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।

प्रकल्प संयोजक रोहित पच्चीसिया ने बताया कि लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी के निर्वाचित प्रांतपाल रोटेरियन राजेश चुरा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, समाजसेवी श्री पारस जी बोथरा उपस्थित रहे। 

अपना घर वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष सी.ए अशोक मुंधड़ा ने भामाशाह परिवार जन एवं क्लब सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डी आर आर सुरेंद्र जोशी, कमल राठी, विनय हर्ष, मेहुल पुरोहित, नितेश स्वामी, प्रिन्स कारनाणी, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

मरुभूमि बीकानेर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रभु जी हेतु शीतल पेय जल प्रबंधन हेतु 150 लीटर के 2 वॉटर कूलर मय केज का निर्माण एवं क्रियान्वयन रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से करवाया गया हैं। 

विदित रहे कि रोट्रेक्ट परिवार द्वारा पूर्व में भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर आम जन हेतु शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने की कड़ी में अनेक जल मंदिर का निर्माण करवा कर उनका सफल संचालन कर रहा हैं तथा वर्तमान सत्र में अब तक पांचवे जल मंदिर का लोकार्पण भामाशाओ के सहयोग से करवाया जा चुका है।

Labels:

जनता का अनुशासन ही आने वाले दिनों में लाॅकडाउन के प्रतिबंधों में छूट की दिशा तय करेगा

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 12 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक रही और इसके कारण लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याएं देखने को मिल रही हैं। राज्य सरकार इसे लेकर सतर्क है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों तथा उनके परिजनों को उचित उपचार और मनोचिकित्सकीय परामर्श देने की समुचित व्यवस्था करे। साथ ही, उन्हें पोस्ट कोविड दुष्प्रभावों के समय पर उपचार, संतुलित आहार एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग दी जाए।

श्री गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कई हृदय विदारक दृश्य देखने को मिले। अनेक परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है। लम्बे समय तक उपचार के बाद लोगों में आ रहे पोस्ट कोविड दुष्प्रभाव हमारे लिए चिंता का विषय है। हमारा प्रयास है कि ऐसे रोगियांे और परिजनों को समुचित उपचार एवं परामर्श मिले, ताकि वे जल्द से जल्द इन स्वास्थ्य समस्याओं से उबर सकें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून से केन्द्र सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण शुरू होगा। प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके लिए प्रभावी योजना तैयार कर इसे अभियान का रूप दें, ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चिित हो सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में राजस्थान ने अब तक उत्कृष्ट प्रबंधन किया है। इसी गति को आगे बढ़ाते हुए हमें जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के टीकाकरण का काम पूरा करना है। उन्होंने कहा कि राज्य में चलाए गए व्यापक जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भ्रांति नहीं है। 

श्री गहलोत ने लोगों को कोरोना अनुशासन की पालना में कोताही नहीं बरतने की अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए निरन्तर मास्क पहनने, उचित दूरी रखने सहित सभी हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करना अतिआवश्यक है। जनता का अनुशासन ही आने वाले दिनों में लाॅकडाउन के प्रतिबंधों में छूट की दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाॅल की पालना में हमारी लापरवाही जीवन रक्षा और आजीविका दोनों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों और प्रदेशवासियों के सहयोग से ही अब तक कोरोना का बेहतर प्रबंधन कर पाए हैं।

चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन प्रबंधन किया है और अब तीसरी लहर को ध्यान में रखकर चिकित्सा व्यवस्थाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। एसएमएस अस्पताल में जीन सिक्वेंसिंग लैब की स्थापना की जा रही है। इससे वायरस के म्यूटेंट का जल्द पता चल सकेगा और ट्रीटमेन्ट प्रोटोकाॅल तैयार करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लोगों में अनिद्रा, अवसाद, अज्ञात चिंता सहित कई तरह की मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं देखी जा रही हंै। मनोचिकित्सा केन्द्र जयपुर में इस संबंध में परामर्श के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। सभी जिला चिकित्सालयों में भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श की व्यवस्था की गई है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान में कोरोना का बेहतरीन ढंग से मुकाबला किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों और कोविड प्रबंधन को देशभर में सराहा गया है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां करने में जुटा हुआ है।

मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों  के लिए घोषित किया गया पैकेज सरकार का संवेदनशील कदम है। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे परिवारों को शीघ्र चिन्हित करें, जिनमें कोविड के कारण बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को ही कुछ जिला कलेक्टरों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके दिवंगत परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा राज्य सरकार के सहायता पैकेज के संबंध में जानकारी दी है।

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति, वैक्सीनेशन, संसाधनों की उपलब्धता एवं भविष्य की तैयारियांे के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि विगत दिनों में प्रदेश में संक्रमण के स्तर, एक्टिव केसेज एवं मृत्यु दर में तेजी से कमी आई है। प्रदेश में 12 मई को कोविड से 164 मौतें हुई थीं, जो 12 जून को घटकर 16 रह गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान वैक्सीनेशन के मामले में देशभर में अव्वल रहा है। हमारे यहां वैक्सीन का वेस्टेज केवल 1.3 प्रतिशत रहा। 

एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डाॅ. सुधीर भण्डारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. वीरेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और भावी तैयारियों के बारे में विचार व्यक्त किए। 

मनोचिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. संजय जैन, डाॅ. परमजीत सिंह, डाॅ. आरके सोलंकी, डाॅ. सुनील सुथार और डाॅ. जयश्री जैन ने कोविड एवं पोस्ट कोविड रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य पर हो रहे प्रभावों, उनके उपचार और मरीजों तथा उनके परिजनों की काउंसलिंग की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। 

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, प्रमुख सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य मनोचिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के माध्यम से आमजन भी वीसी से जुड़े।

Labels: ,

आधार सेंटर से कर सकते हैं कमाई? फ्रेंचाइजी को लेकर UIDAI ने दिए ये निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




आज के समय में हर आम भारतीय के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आपको बैंक में अकाउंट खोलना है या फिर सिम कार्ड लेना हो, ड्राइविंग लाइसेंस लेना हो या फिर मकान खरीदना हो, आपको हर जगह पर आधार कार्ड जरूरी है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इतना जरूरी दस्तावेज होने के कारण आपको इसे हमेशा अपडेट रखना जरूरी होता है। आज बहुत सी सेवाएं तो आनलाइन हो गई हैं। लेकिन इसके बावजूद फोन नंबर अपडेट करने या पता अपडेट करवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना पड़ता ही है। 

शुुरआत में सरकारी के अलावा आधार कार्ड पंजीकरण केंद्र की फ्रेंचाइजी भी दी जाती थी। इसके तहत कोई भी व्यक्ति आधार सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकता था। आधार सेंटर पर आम लोगों को नया आधार बनवाने से लेकर इसे अपडेट करवाने की सुविधा मिलती थी। इसके लिए जरूरी साजोसामान खरीदने के लिए मामूली सा इनवेस्टमेंट करना पड़ता था। इससे एक निश्चित कमाई का भरोसा भी मिलता था। 

क्या आप भी खोल सकते हैं आधार एनरोलमेंट सेंटर?

दरअसल बड़ी संख्या में खामी आने और धांधली के चलते सरकार यह व्यवस्था बंद कर चुकी है। हाल ही में एक ​ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में यूआईडीएआई (UIDAI)ने एक बार इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी एक व्यक्ति ने यूआईडीएआई (UIDAI) से ट्विटर पर किया। उस व्यक्ति ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं यूआईडीएआई की फ्रेंचाइजी लेना चाहता हूं, क्योंकि यहां 10 किलोमीटर के दायरे में कोई केंद्र नहीं है। कृपया मुझे आधार के लिए फ्रेंचाइजी दी जाए।”

UIDAI ने दिया ये स्पष्टीकरण 

UIDAI ने जवाब में कहा कि आधार सेवा प्राइवेट क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. UIDAI ने ट्वीट में कहा, “आधार सेवाएं केवल बैंक, पोस्ट ऑफिस, सीसएसी यानी कॉमन सर्विस सेंटर, राज्य सरकार के अधिकारियों के कार्यालय और यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र में उपलब्ध हैं। प्राइवेट में आधार केंद्र ऑपरेट नहीं होते हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी राज्य सरकार के स्थानीय अधिकारियों (जिनके अधीन आधार सेंटर चल रहे हों) से ली जा सकती है।”

क्या आधार संबंधी सेवाएं दे सकते हैं

यूआईडीएआई ने तो स्पष्ट कर दिया है कि आधार सेंटर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन फिर भी बाजार में कई दुकाने आधार सेंटर होने का दावा करती हैं। दरअसल ये दुकाने आधार से जुड़ी वही सेवाएं देती हैं, जो यूआईडीएआई एक आम आदमी को आनलाइन उपलब्ध करा रखी हैं। यानी आधार में नाम, पता, जन्मतिथि या अन्य डिटेल्स में सुधार, फोटो बदलवाना, पीवीसी कार्ड प्रिंट करवाकर मंगवाना, सामान्य आधार कार्ड मंगवाना वगैरह सेवाएं ये दुकाने दे रही हैं, लेकिन इन्हें ऐसा करने के लिए यूआईडीएआई ने आथराइज नहीं किया है। 

फर्जी मैसेज से रहें सतर्क

आज कल आधार सेंटर खोलने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा चल रहा है। कई बार कुछ लोग दुकानदारों से आधार सेंटर खोलने के लिए संपर्क करते हैं। वहीं कई कॉलसेंटर घर पर ही आधार सेंटर खोलकर मोटी कमाई करने का झांसा देते हैं। ऐसे में आपको ​यह समझ लेना जरूरी है कि आधार सेंटर सिर्फ सरकारी बैंकों और पोस्ट आफिस में ही खुल सकता है। यदि आपके पास भी आधार सेंटर खोलने के लिए कोई संपर्क करता है तो आप इसकी सूचना यूआईडीएआई को या फिर स्थानीय पुलिस को कर सकते हैं। 


Labels:

बीकानेर:रोही में युवक-युवती ने पेड़ से फांसी लगा आत्महत्या की

बीकानेर बुलेटिन



छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की रोही में युवक-युवती के शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिले। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया। घटना सादौलाई गांव की रोही की है। एसएचओ रतनलाल से मिली जानकारी के अनुसार सादौलाई गांव की रोही में युवक-युवती ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती चंपा (18) पुत्री जेठाराम मेघवाल व युवक प्रभुसिंह (23) पुत्र मुन्नेसिंह है। दोनों एक ही गांव के है। दोनों में प्रेम-प्रसंग था। इसी के चलते दोनों बीती रात को घर से निकल गए और रोही में पेड़ से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों के शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाए है। जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

Labels:

आईपीएस शैलेन्द्र इंदौलिया होंगे बीकानेर के कार्यवाहक एसपी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यवाहक चार्ज 2017 बैच के आईपीएस एएसपी सिटी शैलेन्द्र इंदोलिया को सौंपा गया है । क्योंकि वर्तमान एसपी प्रीति चन्द्रा करीब 4 सप्ताह के लिए ट्रेनिंग पर गई है ।

 कार्यवाहक एसपी शैलेन्द्र इंदोलिया ने बताया कि एसपी प्रीति चन्द्रा आईपीएस की फेज-3 की ट्रेनिंग लेने के लिए करीब 4 सप्ताह के लिए बीकानेर से बाहर रहेंगी ऐसे में उन्हें कार्यवाहक एसपी का चार्ज सौंपा गया है । इंदोलिया ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उनका विशेष फोकस रहेगा ।

Labels: