Wednesday, May 26, 2021

गंगाशहर:शादी के झाँसे में दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




गंगाशहर थाना क्षेत्र के घड़सीसर में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर गंभीर मामला दर्ज करवाते हुए रिपोर्ट दी कि सुनील स्वामी ने उसको पहले शादी करने का वादा किया इस दौरान कई बार मिलना जुलना होता रहा इस दौरान सुनील ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाये और उसको शादी कराने का झांसा देता रहा और सुनील ने उसकी अश्लील फोटो खींची मना करने के बाद भी उसके बाद जब युवती ने शादी के लिए सुनील को कहा तो उसने मना कर दिया और कहा कि मै तेरे से शादी नहीं कर सकता हूं। इस पर युवती ने सुनील व एक अन्य किशोर नामक युवक पर गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच राणीदान को सौंपी गई है।

Labels: ,

बीकानेर:रेस्टोरेंट में बीयर बार,एक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने और अवैध रूप से रेस्टोरेंट में बीयर बार पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सदर पुलिस थाने की टीम ने रामफूल मीणा के नेतृत्व में की गयी है। रामफूल मीणा से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थम चौराहे से भुट्टों के चौराहे जाने वाले रास्ते पर बने हवेली रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 40 पेटी देशी शराब, 12 पेटी बीयर, अंग्रेजी शराब को जप्त किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

Labels:

बाल कल्याण समिति की अपील,कोरोना के कारण बेसहारा हुए बच्चों की दें सूचना

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 26 मई। बाल कल्याण समिति (न्याय-पीठ) द्वारा अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसे बच्चे हैं, जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा हो गए हैं, जिनकी देखभाल करने करने वाला कोई नहीं है। उनकी देखभाल एवं सरंक्षण के लिए बाल कल्याण समिति (न्याय-पीठ) बीकानेर के समक्ष प्रस्तुत करें। 

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डाॅ. किरण सिंह ने बताया कि ऐसे बच्चे जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा हो गए हैं, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, ऐसे बच्चों की जानकारी बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराई जाए। ऐसे बच्चों की देखभाल, शिक्षा, चिकित्सा, आवास, संरक्षण इत्यदि की सम्पूर्ण जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति की होगी। कोरोना महामारी से बेसहारा हुए बच्चों के लिए समिति के सदस्यों की मौजूदगी में विस्तृत चर्चा की गई तथा इसके लिए बाल कल्याण समिति द्वारा पुलिस विभाग, चिकित्सालय पी.बी.एम हाॅस्पिटल एवं प्रशासन, जिले की चाइल्ड हेल्प लाईन को पत्र लिखा गया है। इस सम्बंध में आमजन से भी अपील की गई है। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य सरोज जैन, एड.जुगल किशोर व्यास हर्षवर्द्धन सिंह भाटी तथा आईदान आदि मौजूद थे।

Labels:

पीएनबी ने जरूरतमंदों तक पहुंचाई राशन सामग्री

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 26 मई। पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मण्डल द्वारा बुधवार को खारा में रहने वाले जरूरतमन्द लोगों को घर-घर जाकर राशन (आटा, चावल, तेल, चीनी, दाल एवं अन्य मसाले) का वितरण किया गया। पीएनबी के मण्डल प्रमुख संजीवसिंह ने सरपंच भैरुँसिंह, स्कूल प्राचार्या सुमन सेठी तथा अध्यापक पप्पूराम के सहयोग से जरूरतमन्द परिवारों की पहचान कर उनके घरों में ही राशन का वितरण करवाया | बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक रामप्रताप गोदारा ने बताया कि देश का दूसरा बड़ा बैंक होने के नाते पंजाब नेशनल बैंक दूर-दराज के इलाकों मे बैंकिंग सेवाए देने के साथ साथ समय समय पर सीएसआर एक्टिविटी के तहत नियमित अंतराल पर समाज एवं मानव हित के लिए भी तरह-तरह की गतिविधियां करता रहता है। उपमंडल प्रमुख विष्णु लाल बाना ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक समाज हित के कार्य आगे भी लगातार करता रहेगा। इस मौके पर शाखा रानी बाजार  शाखा प्रमुख सी के व्यास एवं प्रबन्धक परीक्षित भार्गव भी उपस्थित रहे |

Labels:

कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन






उपखण्डवार आरएएस अधिकारियों को दी जिम्मेदारी


बीेकानेर, 26 मई। मुख्यमंत्रीे श्री अशोक गहलोत के ‘मेरा गांव - मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत जिले में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए 10 राजस्थान प्रशासन अधिकारियों को नोडल अधिकारी और 10 चिकित्साधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले में कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण, कोविड प्रबंधन, घर घर सर्वे की मोनिटरिंग, हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के साथ साथ विभिन्न लक्षित समूहों के टीककारण की गति को बढ़ाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों के शत-प्रतिशत पंजीकरण को सुनिश्चित करने एवं इसकी प्रभावी देखरेख के लिए जिले में उपखण्डवार नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।  

जिला कलक्टर नमित मेहता ने खाजूवाला उपखण्ड के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक को नोडल अधिकारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डाॅ. राहुल हर्ष को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ के लिए अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत को नोडल तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीणा को सहायक नोडल, बीकानेर शहर के लिए नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी को नोडल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता को सहायक नोडल, छत्तरगढ़ के लिए नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित को नोडल तथा चिकित्सा अधिकारी देशनोक डाॅ. लोकेश गुप्ता को सहायक नोडल, लूणकरणसर के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक की उप महानिरीक्षक ऋषिबाला श्रीमाली को नोडल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. योगेन्द्र तनेजा को सहायक नोडल, कोलायत के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश को नोडल, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के प्रभारी डाॅ. नवल गुप्ता को सहायक नोडल, नोखा के  लिए सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई को नोडल, चिकित्सा एवं स्वास्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेन्द्र चौधरी को सहायक नोडल, बीकानेर ग्रामीण के लिए नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा को नोडल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश गुप्ता को सहायक नोडल, बज्जू के लिए उपनिवेशन उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा को नोडल, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डाॅ. संदीप अग्रवाल को सहायक नोडल, पूगल के लिए उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राम रतन सांकरिया को नोडल तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सी.एस. मोदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी संबंधित उपखण्ड के जनप्रतिनिधियों यथा सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, वार्ड पंच, सरपंच, सभापति, महापौर, उपमहापौर एवं अन्य सामाजिक संगठनों तथा गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं इत्यादि से सम्पर्क कर वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न विकट स्थितियों का सामना करने के लिए सभी जाति, धर्म, विचारधारा से ऊपर उठकर मानव मात्र के लिए आगे आने एवं मानव सेवा के लिए आमजन से मिलकर कार्य करने व मानव धर्म निभाने हेतु प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार अपने संबंधित उपखण्ड का भ्रमण कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संबंध में आवंटित उपखण्ड के दौर के दौरान सर्वे के आधार पर दवा वितरण व्यवस्था, संबंधित उपखण्ड के एक सीएचसी, पीएचसी, सीसीसी और दो ग्राम पंचायत मुख्यालय का प्रति सप्ताह दौरा करेंगे तथा ब्लाॅक में स्वास्थ्य सेवाओं व कोविड प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड में होम क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों की गाईडलाईन के अनुसार आईसोलेशन के नियमों की पालना की समीक्षा करेंगे तथा भौतिक सत्यापन भी करेंगे। भविष्य में कोविड-19 की तृतीय लहर के मद्देनजर पहले से ही रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से विश्लेषण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवायेंगे तथा योजना की प्रगति का समीक्षा करेंगे। डोर टू डोर सर्वे का प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे। उपखण्ड में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संबंधी समस्त सेवाओं व पब्लिक डिलीवरीज का प्रभावी पर्यवेक्षण कर सेवाओं में सुधार करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी भ्रमण के दौरान स्थानीय ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर कर प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रगति में अपेक्षित सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए साप्ताहित रिपोर्ट प्रत्येक शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

बीकानेर: "सेवा ही संगठन " के अन्तर्गत मास्क वितरण

बीकानेर बुलेटिन




सेठ छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य एवम भाजपा गंगाशहर मण्डल के साथ संयुक्त तत्वाधान में तेरापंथ भवन ,भीनासर के प्रांगण में मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह जी, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल मौजूद थे।

गंगाशहर मण्डल महामंत्री व ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष शिखर चन्द जी डागा ने बताया कि "कोरोना काल के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनरामजी मेघवाल की प्रेरणा से "सेवा ही संगठन के तहत मेरा बूथ कोरोना से मुक्त बूथ" प्रकल्प के अन्तर्गत 11000 मास्क गंगाशहर मण्डल के सभी बूथ अध्यक्षों ,पार्षदो ,व मण्डल पदाधिकारीयो को वितरित किये जाएंगे जिन्हें सभी अपने- अपने बूथ और क्षेत्र में आमलोगों को वितरित करेंगे ।डागा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गंगाशहर  मण्डल के साथ मिलकर लगातार सेवा के कार्य जारी है सेवा कार्यो में लगातार 7 दिन तक पूरे मण्डल में सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया,गो माता के लिए हरा चारा व स्वानों के लिए रोटियों की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है ।


कार्यक्रम के आरंभ में डागा ने जिला पदाधिकारीगण और सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। मंचासिन सभी जिला  पदाधिकारीगण ,मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, और ट्रस्ट के माणक जी डागा का पताका पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह जी ने ट्रस्ट के शिखर जी डागा की कार्यदक्षता और ट्रस्ट के साथ गंगाशहर मण्डल के द्वारा संपादित हो रहे सेवा कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि 30 मई को मोदी सरकार के 2 साल पूरे हो रहे है इस अवसर पर भाजपा द्वाराजनहित
के बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसकी शुरुवात आज गंगाशहर मण्डल के इस  मास्क वितरण के कार्यक्रम से हो रही है।  शहर जिला महामंत्री मोहन जी सुराणा व शहर जिला उपाध्यक्ष अशोक जी प्रजापत ने  इन कार्यों को प्रेरक बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।

मण्डल अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष जी बाफना ने किया और अपने विचारों में कहा की आज का कार्यक्रम मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता के मूल उद्देश्य के साथ आयोजित हुआ है ।


मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि इस अवसर पर माणक जी डागा,पानमल जी डागा, सुशील जी डागा और शिखर जी डागा ने जिला अध्यक्ष जी को 1100 मास्क मंडल अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा को मास्क भेंट किए और उपस्थित बूथ अध्यक्ष,पार्षद और मंडल कार्यकारिणी सदस्यों को जिला पदाधिकारीगण के करकमलों से मास्क वितरित किए गए।

 मगाराम जी नाइ, प्रकाश जी मेघवाल उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ,कैलाश सोनी,आईटी संयोजक कमल जी गहलोत,मंत्री शिव मारू, कोशाध्यक्ष मूलचंद जी दैया, रघुवीर प्रजापत, ग़ोविन्द सारस्वत,शिवसंकर उपाध्याय, मनोज जोशी, रानीबाजार मण्डल अध्यक्ष नरसिंह सेवग,शक्तिकेन्द्र संयोजक शांति लाल गहलोत, महिला मोर्चा महामंत्री सरिता नाहटा, ,मनोज राजपुरोहित,पार्षद सुमन छाजेड़,मंजू सोनी, भवर साहू,बजरंग सोंखल,शिव जी पड़िहार,रामदयाल पंचारिया, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

Labels:

बीकानेर:गुरुवार को 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण..

बीकानेर बुलेटिन




18+
गुरुवार (27.5.2021) को सीएचसी पूगल, हदां, गजनेर व लूणकरणसर में कुल 200 डोज के लक्ष्य के विरुद्ध होगा 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का टीकाकरण ।

बीकानेर शहर में नहीं होगा 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण

18+
के कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग खुलेगी आज रात 9:00 pm

45+
गुरुवार (27.5.2021) को 42 केंद्रों पर होगा 45 प्लस आयु वर्ग (45 वर्ष से अधिक आयु के सभी) का कोविड टीकाकरण। अधिकांश केन्द्रों पर कोविशील्ड व कुछ पर को-वैक्सीन रहेगी उपलब्ध।

को-वैक्सीन 
की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद 

कोविशील्ड
की दूसरी डोज 84 दिन बाद। 
जिन्हें 4 मार्च तक पहली डोज लग चुकी वे ही गुरुवार को दूसरी खुराक के लिए घर से निकलें।

Labels:

जिला कलक्टर नमित मेहता रहे पूगल-खाजूवाला दौरे पर,स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड केयर सेंटर्स की देखी व्यवस्था, बैठक लेकर की कोविड प्रबन्धन की समीक्षा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 26 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को पूगल और खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा माधोडिग्गी के उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। खाजूवाला में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। 
पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत किया जाएगा। प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी के साथ मॉडल के रूप में कुछ उप स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैली। वर्तमान में संक्रमण की वृद्धि दर पर कुछ काबू हुआ है, लेकिन अब भी पूर्ण गम्भीरता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर के मद्देनजर ग्रामीण स्तर तक प्रभावी तैयारी की जाए। खाजूवाला में एनएचएम के माध्यम से बनने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के अलावा विधायक कोष और अन्य मदों से चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' अभियान के बारे में बताया तथा कहा कि गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों की किसी भी कीमत पर अवलेहना नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। 

जिला कलक्टर ने कहा कि खाजूवाला के दूरस्थ क्षेत्रों में प्राथमिकता से एंटीजन टेस्ट किए जाएं, इसके लिए पर्याप्त जांच किटें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने खाजूवाला क्षेत्र में पॉजिटिव और एक्टिव मरीजों की संख्या और स्थिति जानी तथा कहा कि डोर टु डोर सर्वे प्रभावी ढंग से किया जाए। आईएलआई मरीजों का चिन्हीकरण करते हुए दवाइयों के किट तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। ब्लॉक क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर और कन्संट्रेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध ऑक्सीजन के सभी सिलेंडर भरवा लिए जाएं। 

टीम के रूप में करें काम

जिला कलक्टर ने पेयजल वितरण की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार टेंकर्स के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाए। उन्होंने कोविड टीकाकरण और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण की स्थिति भी जानी। जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी 'टीम भावना' के साथ काम करते हुए आमजन को 'गुड गवर्नेंस' देना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मीना, खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह, पूगल एसडीएम महेंद्र सिंह, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोइया, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल रशीद मौजूद रहे।

स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा

जिला कलक्टर ने पूगल और खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और माधो डिग्गी के उपस्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देखी। सीएचसी पर स्थापित कोविड केयर सेंटर्स का अवलोकन किया। यहां उपचाररत कोविड मरीजों से रूबरू हुए और चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने इन केंद्रों पर स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता, ओपीडी, सर्वे, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के बारे में जानकारी ली। 
जिला कलक्टर ने खाजूवाला सीएचसी  को एक वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने तथा रेडियोलॉजिस्ट का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए, जिससे यहां सोनोग्राफी की सुविधा प्रारम्भ हो जाए। माधोडिग्गी उप स्वास्थ्य केंद्र में डोर टू डोर सर्वे की स्थिति जानी।



Labels:

बीकानेर:गुरुवार को इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 26 मई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प आदि की मरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव के लिए 27 मई को प्रातः 7 से 11 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प आदि के आवश्यक रख-रखाव के लिए गुरूवार को प्रातः 7 से मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती काॅलोनी और गोविन्द विहार काॅलोनी क्षेत्रों में 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


Labels:

बीकानेर:डॉ. ओमप्रकाश चाहर होंगे बीकानेर के नये CMHO

बीकानेर बुलेटिन




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद डॉ. ओमप्रकाश चाहर को लगाया है। इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग शासन उप सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी किया है। आदेशों के अनुसार शिशु रोग प्रमुख विशेषज्ञ डॉ ओमप्रकाश चाहर को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया है। डॉ चाहर राजकीय फोर्ट डिस्पेंसरी में पोस्टेड हैं। तीन दिन पहले आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया गया था।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज 1328 सेम्पल से आये इतने पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन






दिनांक: 26-5-2021

कुल सेम्पल- 1328
पॉजिटिव-  153
रीकवर-.  254
कुल एक्टिव केस- 3130
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 36
होम क्वारेन्टइन- 2522

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143  माइक्रो कंटेनमेंट

बीकानेर में बुधवार शाम को जारी हुई दूसरी लिस्ट के अनुसार कोरोना मरीजों का ग्राफ और नीचे उतरा है। आज सुबह जहां 95 पाॅजीटिव आए थे वहीं शाम को 58 कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । इस प्रकार बीकानेर में आज कुल 153 पाॅजीटिव आ चुके हैं।




Labels: ,

गंगाशहर: एसीबी की बड़ी कार्यवाही, जाँच के नाम पर घूस लेते 2 आरोपी चढ़े हत्थे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ACB की कार्रवाई RT-PCR टेस्ट की एवज में मांगी थी रिश्वत,कार्मिक रविंद्र उपाध्याय और दलाल दीपक गहलोत ट्रैप,1,600 की घूस लेते दबोचा ACB ने ASP रजनीश पूनिया की कार्रवाई,DG बीएल सोनी के निर्देशन में कार्रवाई । हॉस्पिटल का लैब टेक्नीशियन रविंद्र उपाध्याय और दलाल दीपक गहलोत को पकड़ा गया, सरकारी हॉस्पिटल में टेस्ट के बदले रुपए लेने का है मामला, कोविड के आरटीपीसीआर टेस्ट में पैसे का खेल, एसीबी के हत्थे चढ़े जांच के नाम पर रैकेट चलाने वाले, एक जांच का लेते थे 800 रुपए, गंगाशहर की सैटेलाइट हॉस्पिटल का है मामला।

Labels: ,

WhatsApp ने भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया, कहा - नए IT नियमों से...

बीकानेर बुलेटिन



WhatsApp ने भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक केस फाइल किया है, जिसमें आज से लागू होने वाले नए आईटी नियमों को रोकने की मांग की गई है. व्हाट्सएप बनाम भारत सरकार का केस मंगलवार, 25 मई को फाइल किया गया. मैंसेंजर ऐप ने कहा कि नए नियमों से यूजर्स की प्राइवेसी प्रभावित होगी. 


दरअसल, केंद्र सरकार ने 25 फरवरी 2021 को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की तरफ से डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के लिए 3 महीने के भीतर कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के निर्देश दिए थे. इन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना जरूरी है. सरकार द्वारा दिए गए आदेश के तहत कंपनियों को कंप्लायंस अधिकारी को नियुक्त करना होगा और उनका नाम और कॉन्टैक्ट एड्रेस भारत का होना अनिवार्य है.

चैट को 'ट्रेस' करने के लिए कहना  हर  मैसेज का फिंगरप्रिंट रखने जैसा

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप के एक प्रवक्ता ने कहा, “मैसेजिंग ऐप को चैट को 'ट्रेस' करने के लिए कहना व्हाट्सएप पर भेजे गए हर एक मैसेज का फिंगरप्रिंट रखने के लिए कहने के बराबर है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को तोड़ देगा और लोगों के प्राइवेसी के राइट को कमजोर कर देगा. "  व्हाट्सएप लगातार सिविल सोसाइटी और दुनियाभर के विशेषज्ञों के साथ उन चीजों का विरोध कर रहा है जो उसके यूजर्स की प्राइवेसी उल्लंघन करेंगे. प्रवक्ता ने कहा "इस बीच हम लोगों को सेफ रखने के उद्देश्य से व्यावहारिक समाधानों पर भारत सरकार के साथ एंगेज रहेंगे, जिसमें वैलिड लीगल रिक्वेस्ट का जवाब देना भी शामिल है,"  


फेसबुक ने  कही थी ये बात
गौरतलब है कि गूगल और फेसबुक ने मंगलवार को कहा था कि वे नए नियमों का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं. फेसबुक ने कहा था कि  ‘आईटी नियमों के अनुसार, हम परिचालन प्रक्रियाओं को लागू करने और दक्षता में सुधार करने की ओर काम कर रहे हैं. हम हमारे प्लेटफॉर्म पर लोगों को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से खुद को व्यक्त करने की क्षमता के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Labels:

बीकानेर:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़: लॉकडाउन के बावजूद एक दौड़ती पिकअप ने कस्बे में एक जने की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के आड़सर बास वार्ड 32 के निवासी 55 वर्षीय सरवर खान रात 11 बजे अपने घर के पास ही घायल अवस्था में गली में गिरे हुए मिले थे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि अज्ञात एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे व बताया कि अज्ञात पिकअप की तलाश जारी है।

Labels: ,

राजस्थान:गहलोत सरकार ने 18+ वैक्सीनेशन नियम में किया बदलाव

बीकानेर बुलेटिन






राजस्थान की गहलोत सरकार ने वैक्सीनेशन नियम में बदलाव कर 18 से 44 एज ग्रुप वालों को राहत दी है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी नये नियमों के बाद राज्य सरकार ने भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की है। यह नियम 26 मई से प्रदेश में लागू हो जाएगा। वैक्सीन की वेस्टेज को रोकने के लिए यह नई व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन स्लॉट लेने के बाद भी लगभग 5-7 फीसदी लोग वैक्सीन लगवाने सेंटर पर नहीं आ रहे, जिसके कारण वैक्सीन खराब हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, ऑन स्पॉट (वैक्सीन सेंटर पर) रजिस्ट्रेशन की सुविधा केवल सरकारी सेंटर पर ही उपलब्ध होगी। प्राइवेट सेंटर पर अभी ये सुविधा शुरू नहीं हुई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में एक बड़ा तबका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं समझता। इस कारण उस व्यक्ति को भी वैक्सीन लगवाने में समस्या आ रही है। इन दोनों ही परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय किया है।

खराब नहीं होगा डोज

वर्तमान में वैक्सीन बहुत उपयोगी है। राज्य में कई जिले ऐसे हैं, जहां वैक्सीन 5-7 फीसदी तक डोज खराब हो रहा है। ऐसे में इस बर्बादी को रोकने और वैक्सीन का पूरा उपयोग हो सके, इसके लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। नये नियम के तहत अगर जिस सेंटर पर ऑनलाइन बुकिंग वाले व्यक्तियों में से अगर कोई व्यक्ति वैक्सीन लगवाने नहीं आता है तो उसके कोटे की वैक्सीन वहां आए ऐसे व्यक्ति को लगा दी जाएगी, जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इसके लिए सेंटर पर मौजूद मेडिकल स्टाफ व्यक्ति का ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करेगा और वैक्सीन भी मौके पर ही लगा दी जाएगी।

शहरों में नहीं मिल रहे ऑनलाइन स्लॉट

राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर अभी जबरदस्त मारामारी मची हुई है। लाखों लोगों ने कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन तो करवा रखा है, लेकिन उन्हे वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिल रहा। शहर के लोग ग्रामीण इलाकों में बने सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट बुक करवाकर वहां वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, जिसको लेकर विवाद भी सामने आ रहे हैं। गांव के लोग दूसरे जगहों से आए लोगों को वैक्सीन नहीं लगवाने दे रहे।

Labels:

वृक्ष प्राणवायु के असीम स्रोत- मेहरा, संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुआ वृक्षारोपण

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 25 मई। पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि 'वृक्ष अमूल्य हैं। ये प्राणवायु का असीम स्रोत हैं। इनका सरंक्षण करना हमारा दायित्व है।' उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा संचालित इस मुहिम की सराहना की। आई.जी. बीकानेर रेन्ज प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में जब एक ओर ऑक्सीजन की कमी के कारण हालात कठिन हैं, इस समय वृक्षारोपण की मुहिम निश्चित रूप से एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने इस मुहिम को लाभदायक बताया तथा आमजन को इससे जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर  नीम, शीशम, गुलमोहर, शहतूत व सरीस के कुल 25 पौधे लगाए गए तथा जवानों द्वारा इस इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) अन्तरसिंह श्योराण , पुलिस निरीक्षक इकबालसिंह ,जितेंद्र स्वामी, बलवंत बेनीवाल, लक्ष्मणराम जाणी, हैड कानि. नानूराम नायक , रामकुमार, अमरजीत आचार्य, मोहनलाल, भवंरसिंह खिडिया, गोपाल जोशी, वन विभाग के विजेन्द्र सिंह जोरा, पुलिस लाईन के चरणसिंह, धर्माराम धुँधवाल व पुलिस लाईन बीकानेर के जवानों का विशेष योगदान रहा।

मघाराम ने लिया संकल्प

कार्यालय संभागीय आयुक्त बीकानेर के बाहर पिछले 20 वर्षों से साईकिल पंचर की दुकान संचालित करने वाले मघाराम ने वृक्षारोपण अभियान से प्रेरित होकर 2 पेड़ लगाए व उन्हें पालने का संकल्प लिया।

Labels:

राजस्थान:बिना मास्क अब कटेगा हजार का चालान

बीकानेर बुलेटिन




राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोई व्यक्ति जो सार्वजनिक या कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर नहीं पहने हुए हो तो  1,000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा व बिना मास्क व्यक्ति को सामान देने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा इसलिए सार्वजनिक एवं कार्य स्थल पर फेस मास्क एवं फेस कवर पहने एवं जुर्माने से बचें।


Labels: