Thursday, February 16, 2023

मशीन की चपेट में आया मजदूर, दोनों पैर कटे, हालत गंभीर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को काम करते समय एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए।एसएचओ जयकुमार भादू ने बताया कि 507 के पास घेघड़ा झील में बन रहे इन्द्रा गांधी नहर जलाशय में मजदूर काम कर रहे थे।

ठेका कंपनी के अधीन पेड़ कटाई और चिराई में लगी ट्रैक्टर मशीन की चपेट में मजदूर रोजड़ी निवासी रवि रायसिख (26) पुत्र जरनेलसिंह आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए। वहां मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां उसका इलाज किया गया। बाद में देर रात को युवक को जयपुर रैफर कर दिया गया।

Labels:

गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक को लाठी- सरियों से पीटा गया। जिससे युवक के शरीर पर चोटें आई। जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार घायल युवक मोहता सराय का रहने वाला निखिल पुरोहित बताया जा रहा है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई है। सूचना के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।





Labels: ,

महापौर सुशीला राजपुरोहित और हंसा मीणा में हुई तू-तू मैं-मैं, हंसा मीणा पर मेयर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, घटना के विरोध में पार्षद हुए लामबंद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नगर निगम में आम आदमी के कार्यों को पटरी पर लाने के नाम पर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित और सेक्रेटरी हंसा मीणा एक बार फिर आमने-सामने हो गई है। आरोप है कि मीणा पट्‌टा वितरण में गड़बड़ी के बाद अब दूसरे कार्यों में भी अड़ंगे लगा रही है। वहीं पार्षदों का आरोप है कि मीणा किसी भी काम को अंजाम तक नहीं पहुंचने दे रही।

मेयर और सचिव के बीच विवाद अर्से से चल रहा है। ये दूसरी बार है जब दोनों आमने सामने हुए थे। मेयर और पूर्व आयुक्त के बीच भी विवाद रहा। बाद में एक मामले में तत्कालीन आयुक्त फंस गए और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अब मेयर और सचिव भी निगम के कामकाज की प्रणाली को लेकर नाराज हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों मीणा ने मेयर के साथ अभद्रता भी की। मीणा से पहले ही नाराज चल रहे पार्षदों को अपना गुस्सा उतारने का अवसर मिल गया। भाजपा के साथ कांग्रेस के पार्षद भी मीणा के विरोध में मेयर के समर्थन में आ गए हैं। अब मीणा को बीकानेर से हटाने की मांग की जा रही है।

बिना हस्ताक्षर जारी किए थे पट्‌टे

आरोप है कि मीणा ने नगर निगम क्षेत्र के पट्‌टे जारी करते हुए अनियमितता की। मेयर ने दावा किया कि उन्होंने कई ऐसे पट्‌टे बरामद किए हैं, जिस पर अन्य अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। सिर्फ सचिव ने अपने स्तर पर हस्ताक्षर करके पट्‌टे जारी कर दिए।

Labels:

स्प्रे छिड़कने के बाद बच्चों की बिगड़ी तबियत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गुरुवार को जस्सूसर गेट के बाहर विंग्स स्कूल में उस समय दिक्कत हो गई जब कक्षा 10वी के बच्चों के सिर चकराने लगे, घबराहट और खांसी शुरू हो गई । माहौल खराब होता देख स्कूल प्रशासन ने बच्चों को तत्काल कोठारी अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार विंग्स स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं के किसी छात्र ने बाज़ार से खरीदकर लाये गए एक स्प्रे का कक्षा में छिड़काव कर दिया था। क्लास में स्प्रे छिड़कने के बाद पूरे क्लास में बैठें बच्चों की हालत खराब होने लगी। हालांकि इससे कोई बड़ी समस्या तो नही हुई मगर एकबारगी स्कूल प्रशासन तनाव में ज़रूर आ गया। स्कूल प्रशासन ने बातचीत में बताया कि सभी बच्चें स्वस्थ है। किसी बच्चें ने स्प्रे कर दिया था।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पूरी कक्षा में एकबारगी दिक्कत हो गई थी। इस स्प्रे के असर के चलतें खांसी, घबराहट,सिर दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण बच्चों में दिखने लगे थे। हालांकि जिन बच्चों को ज्यादा दिक्कत हुई उन्हें तुरंत कोठारी अस्पताल दिखा दिया गया। अब स्थिति सामान्य है।

Labels:

त्यौहार से पहले मौके पर 280 किलो सड़ा हुआ मावा करवाया नष्ट 

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को अनेक स्थानों पर कार्रवाई कर दूध तथा दूध से बने उत्पादों के सैंपल लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम. अबरार पंवार ने बताया कि विभाग की ओर से दूध व दूध से बने पदार्थों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गांव मानायन (नोखा) में मावा बनाने वालों पर कार्रवाई की गई। मावे व घी के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। मौके पर 280 किलो सड़ा हुआ मावा नष्ट करवाया गया। विभाग के एफएसओ भानुप्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार व श्रवण वर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई की।

Labels: ,

सुनार की दुकान पर चोरों की 22 लाख की सेंधमारी, मौके पर डॉग स्क्वॉयड टीम

बीकानेर बुलेटिन




चोरों ने दियातरा गांव में एक सुनार की दुकान के ताले तोड़कर 40 हजार की नकदी सहित 22 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरी का पता बुधवार सुबह लगा। गांव के रामसुख सोनी ने घर के आगे ही सोने-चांदी की दुकान कर रखी है। मंगलवार देररात को चोर दुकान के शटर और अंदर कांच के गेट का तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में से 250 ग्राम सोने और 12 किलो चांदी के गहने सहित 40,000 की नकदी पर हाथ साफ किया। रामसुख ने बताया कि हाल में ही 22 फरवरी के शादियों के आर्डर लिए हुए थे। इन दिनों शादियों के गहने तैयार किए जा रहे थे। कुछ गहने बीकानेर से लाए हुए थे। मंगलवार रात 12 बजे तक दुकान में काम कर रहा था।

इसके बाद घर में जाकर सो गया। रोजाना की तरह सुबह 7 बजे देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सारे गहने गायब थे। बाहर आकर देखा तो दुकान की शटर के ताले गायब थे। चोरी होने की सूचना चिल्ला कर परिवार और ग्रामीणों को दी। इसके बाद गांव के शिवसिंह भाटी, पूर्व सरपंच खेमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच दीपाराम सहित कई जनप्रतिनिधियों को बताया और बुलाया। जनप्रतिनिधियों ने कोलायत थाना को सूचना देखकर मौके पर बुलाया।

एएसआई वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉयड टीम और फिंगर प्रिंट टीम को बुलाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें रात 3:53 बजे घर के पास लगे कैमरे में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दिखाई दी। लाइट के कारण गाड़ी के नंबर नजर नहीं आ रहे थे।

Labels: ,

प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के लिए निकली लॉटरी, कल तक रिपोर्टिंग

बीकानेर बुलेटिन




प्रदेश के 19 हजार प्राइवेट स्कूल्स की प्री प्राइमरी क्लासेज में एडमिशन के लिए लॉटरी निकाल दी गई है। अब स्टूडेंट्स के माता-पिता को शुक्रवार तक स्कूल में रिपोर्ट करना है। स्कूल में उपलब्ध सीट्स के आधार पर इनका एडमिशन होगा। शिक्षा सत्र के अंतिम दिनों में ये एडमिशन न्यायालय के एक आदेश के तहत हो रहे हैं।

राज्य की 19 हजार 328 स्कूल्स में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए दो लाख बीस हजार 257 अभिभावकों ने आवेदन किया। एक स्टूडेंट के लिए कई स्कूल्स में चॉइस भरी गई है। ऐसे में करीब साढ़े आठ लाख चॉइस भरी गई है। जिसमें एक लाख पंद्रह हजार छात्र और एक लाख चार हजार छात्राएं हैं। स्कूल्स में बुधवार से शुक्रवार तक रिपोर्ट करना है। प्रत्येक स्टूडेंट को स्कूल में मेरिट नंबर मिला है। सीट से ज्यादा मेरिट नंबर होने के बाद भी उसे वहां अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे। कई बार टॉप में रहने वाले स्टूडेंट्स दूसरी स्कूल में एडमिशन ले लेते हैं। ऐसे में सीट से ज्यादा नंबर वाले स्टूडेंट्स का भी नंबर आता है। अगर किसी स्कूल में दस सीट है और उसी स्कूल में मेरिट नंबर 38-40 है तो भी नंबर आने की उम्मीद रहती है। ऐसे में सभी स्कूल्स में अपने डॉक्यूमेंट जमा कराने की छूट दी गई है।

स्कूल्स को फीस पर संशय

उधर, प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्री प्राइमरी क्लासेज की फीस मिलेगी या नहीं? इस पर अभी संशय है। प्री प्राइमरी क्लासेज की फीस नहीं मिलने की आशंका में प्राइवेट स्कूल संचालक विरोध कर रहे हैं। तीन साल तक एक स्टूडेंट को फ्री पढ़ाने के लिए स्कूल तैयार नहीं है। जिन बच्चों का चयन होता है, उनकी फीस सरकार देती है लेकिन प्री प्राइमरी के मामले में सरकार फीस देने के लिए तैयार नहीं है।

ओबीसी के सर्वाधिक आवेदन

आवेदन करने वाले दो लाख बीस हजार स्टूडेंट्स में सर्वाधिक ओबीसी के एक लाख 14 हजार फॉर्म है। सामान्य के 51 हजार, एमबीसी के साढ़े तीन हजार, एससी के 41 हजार और एसटी के करीब दस हजार आवेदन है। बीपीएल के करीब 19 हजार आवेदन हैं

Labels: