Friday, February 17, 2023

महिलाओं की रैकी करके सूनसान जगह छपट्टा मारते हैं, चैन स्नैचिंग की वारदातों को देते थे अंजाम, गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात करने के आरोपी डीएसटी के हत्थे चढ़ गए हैं। डीएसटी की मदद से जेएनवीसी पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान कमला कॉलोनी निवासी राहुल सचदेवा व चाहत कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों ने गत गुरुवार जेएनवीसी के सेक्टर चार निवासी रश्मि पत्नी प्रवीण शर्मा के गले पर झपटा मारकर सोने की चेन ले उड़े। घटना उस वक्त हुई जब रश्मि घर के आगे टहल रहीं थीं। एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाशों का दुस्साहस इतना अधिक था कि बिना नकाब बांधे खुल्लमखुल्ला स्नेचिंग की वारदात की।

एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर एएसपी सिटी हरिशंकर के निर्देशन में डीएसटी व जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपियों का पता लगाकर उन्हें ट्रेस करने में डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि तीन माह में हुई लूट व स्नेचिंग की तीन वारदातों का पर्दाफाश डीएसटी ने किया है।

Labels: ,

अग्निवीर योजना फिर से मिला मौका, 2023-24 में पंजीकरण जारी

बीकानेर बुलेटिन




सेना भर्ती रैली 2023-24  में पंजीकरण जारी

बीकानेर,17 फरवरी। भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटराइज्ड ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट नवम्बर 2023 से फरवरी 2024 के बीच में करवाया जाएगा।

Labels:

ब्रांडेड शोरूम में चोरी की वारदात, शीशा तोड़ा व कैश काउंटर में की तोडफ़ोड़

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके के रानी बाजार में 15 फरवरी देर रात को हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दुकान के अंदर घुस कर दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ करता दिखाई दे रहा है। रानी बाजार में एक शोरूम से अज्ञात चोरों ने नकदी, जूते कपड़े चुरा लिए। इस आशय की रिपोर्ट कोटगेट थाने में दर्ज कराई गई है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक का शीशा तोड़ा व कैश काउंटर में तोडफ़ोड़ की गई। इस संबंध में परिवादी शोरूम की स्टोर मैनेजर बिन्नाणी चौक निवासी रश्मि ओझा पुत्री सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रानी बाजार में रेडटेप शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 15 फरवरी रात को शोरूम समय पर बंद करने के बाद घर चली गई। लेकिन अगले दिन सुबह जब आई तो फर्स्ट फ्लोर में साइड का शीशा टूटा हुआ था काउंटर पर तोडफ़ोड़ कर कैश काउंटर से नकदी गायब थी, कुछ जूते और कपड़े भी नहीं थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच श्यामलाल सउनि को सौंपी है।

Labels: ,

बजट चर्चा: गंगाशहर को सरकारी कॉलेज का तोहफा, श्रीडूंगरगढ़ में बनेगा ट्रोमा सेंटर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बजट घोषणाओं में कुछ नई घोषणाएं जोड़ी। इसमें बीकानेर को एक और सरकारी कॉलेज का तोहफा मिला है। बजट में जहां मुरलीधर व्यास नगर में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। वहीं अब उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर में भी एक राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। जिले में लूणकरनसर व श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित होने के चलते यहां ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने अब श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की घोषणा कर दी है। हालांकि, गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने लूणकरनसर विधानसभा के लिए कोई घोषणा नहीं की। अब भी घोषणाओं में ज्यादा जोर खाजूवाला व श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का ही रहा है।

उच्च शिक्षा
- मुरलीधर नगर में कन्या महाविद्यालय के बाद अब गंगाशहर में राजकीय महाविद्यालय।- राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 15 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण होगा।
स्वास्थ्य
- कोलायत के दियातरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया।
- श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर स्थापित किया जाएगा।
सड़क
- टेचरी फांटा से कपिल सरोवर तक 8 किलोमीटर सड़क निर्माण, 12 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- 507 हेड 1 केएम से महादेववाली तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण, 4 करोड़ रुपए का प्रावधान।- खाजूवाला से 7 केएनडी 365 हैड तक 23.70 किमी सड़क निर्माण, 15 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- खाजूवाला से एमडीआर-296 वाया पावली, अलदीन, भागु फांटा तक 32 किमी सड़क, 18 करोड़ रुपए।- बीकानेर में विध्वंस व निर्माण अपशिष्ट री-साइक्लिंग प्लांट के लिए करीब 5 करोड़ का प्रावधान।
- बीकानेर के खाना क्षेत्र में अग्निशमन केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
न्यायालय
- खाजूवाला में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय का कैम्प कोर्ट खोला जाएगा।
- बज्जू में वाणिज्यिक न्यायालय खोला जाएगा।
कृषि
- बीकानेर में कृषि जलवायु आधारित उद्यानिकी फसलों के अनुसंधान के लिए बीकानेर में एटीसी सेंटर खोला जाएगा।

Labels: