Monday, September 26, 2022

मेलों में चल रही अंतरराज्यीय जेबतराशी गैंग का भंडाफोड़, 40 हजार बरामद, दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।मेले में मौका देखकर लोगों की जेब काटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस ने जेबतराशी की अंतरराज्यीय गैंग के इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में राजेन्द्र प्रसाद ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह मुकाम मेले में गया हुआ था। मेले में प्रार्थी पार्क के पास खड़ा था। इसी दौरान दो आरोपियों ने प्रार्थी की जेब से करीब दस हजार रूपए निकाल लिए। जब प्रार्थी ने दोनो पकड़ा और लोगों को आवाज लगाई तो दोनो युवक हाथ छुड़ाकर प्रार्थी के पैसे लेकर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सवाई माधोपुर निवासी जुगनू उर्फ चीकू और भरतपुर निवासी रामपवन को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने करीब 40 हजार रूपए भी चोरी के बरामद किए है। आरोपियों से पुछताछ में और भी कई चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है।

Labels:

मारपीट की चाकू से वार किया और लूट ले गए सोने की चैन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। मारपीट करने और चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में पारसमल शर्मा ने विजयसिंह और 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रभुजी सोनी की प्याऊ की 25 सितम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से वार कर सोने की चैन के साथ-साथ मूर्ति छीनकर गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

मंगलवार को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर ।  विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव 27 सितम्बर  को 4 न. डिस्पेन्सरी के आस पास का एरिया, साखूडेरा, रिज़र्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विधुत थाना, एम एस कॉलेज, पजाबगीरो का मोहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाइन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानो का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौंखुटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी करबला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड़ बाज़ार, मैन रोड, रोशनी घर चौक, हैड पोस्ट ऑफिस, रोशनी घर चौराहा, गैरसरियों का मोहल्ला, नत्थू की टाल, सेखो का मोहल्ला, हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़, बिजली घर ऑफिस, पँवारसर कुआ, दैनिक भास्कर ऑफिस, महिला मंडल स्कूल, कैसरदेसर चौक, अगुणा चौक, सिन्क्रियटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछेउदासर एग्रीकल्चर एरिया, उदासर विलेज, पेमासर विलेज एव रूरल फिडिंग, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरूधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर. के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव, मंडा एव मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज व रुरल, मोदी एक्वा, वृन्दावन एन्क्लेव, जे पी रोड, आर के पुरम । शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर विलेज, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुञ्ज, तुलसी विहार कॉलोनी सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

जिले में गोवंश के लिए टीकाकरण का सघन अभियान शुरू

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 26 सितंबर। जिले में गोवंश के लिए टीकाकरण अभियान सोमवार को मुरली मनोहर गौशाला परिसर से प्रारंभ हुआ। अभियान के तहत प्रतिमाह लगभग 1.40 लाख टीके लगाए जाएंगे। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश थे। उन्होंने कहा कि उपलब्धता के अनुसार सभी नोडल अधिकारियों को टीके वितरित किए जाएं तथा गाइडलाइन के अनुसार सभी गोवंश का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लंपी स्किन डिजीज का संक्रमण पूर्णतया नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्यगंभीरता से किया जाए तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग हो। 

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ वीरेंद्र नेत्रा ने बताया कि वर्तमान में जिले को गोट पॉक्स टीके की 30 हजार डोज प्राप्त हुई है। मंगलवार तक उरमूल डेयरी से 1.40 लाख डोज और मिल जाएगी। वर्तमान में प्रत्येक नोडल अधिकारी को 3-3 हजार टीके दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में प्रतिदिन 6650 टीके लगाए जाएंगे। 

इस अवसर पर इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. रमेश दाधीच, डॉ. राजेश हर्ष, डॉ. कमल व्यास डॉ. अनिल दाधीच, डॉ. सुभाष जैन, गोपाल सिंह नाथावत, मुरली मनोहर गोशाला के ट्रस्टी सत्यनारायण राठी, नरेंद्र कुमार डागा, अन्नू जैन, राजकुमार पचीसिया आदि मौजूद रहे।

Labels:

चाक चौबंद व्यवस्था के बीच,सेना भर्ती रैली सफलतापूर्वक सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन



 
बीकानेर, 26 सितंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 4 सितंबर से प्रारंभ हुई सेना भर्ती रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 


जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि रैली के लिए बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और झुंझुनूं के 70 हजार 576 युवा पंजीकृत थे। जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत युवाओं की रैली में भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान जिला प्रशासन की ओर से की गई सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, साफ सफाई, प्रवेश निकास, पेयजल, सुचारू विद्युत आपूर्ति, मेडिकल टीम, ई मित्र, फोटो स्टेट सहित सभी व्यवस्थाएं की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार हुई सेना भर्ती रैली के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए इसकी नियमित समीक्षा की गई। तिथि वार कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए गए। चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भर्ती रैली के सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 13 नवम्बर को होगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों के सतत प्रयासों से यह रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Labels:

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हनुमानगढ़ के मक्कासर गांव में संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कानूनी कार्रवाई से मना करने पर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।

अस्पताल चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव मक्कासर में शनिवार देर रात को एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक नशे का आदी था। युवक ने हेरोइन की मात्रा ज्यादा ले ली थी। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई।

Labels:

ऐसे असामाजिक तत्वों पर रखे निगरानी, नशे के सौदागरों का जमावड़ा गली मोहल्लों में, कार सहित तीन को किया पुलिस के हवाले

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर के इंद्रा काॅलोनी एरिया में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के लोगों ने कार में जा रहे कुछ युवकों को दबोच लिया। कार में छानबीन करते हुए मोहल्लावासियों ने आरोप लगाया कि स्मेक व अन्य नशे का सामान बेचने के लिए ये लोग बार-बार इस एरिया में आते हैं। फिलहाल सदर पुलिस कार सहित तीनों युवकों को लेकर सदर थाने पहुंच गई है। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन युवकों के साथ उनके परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, रविवार दोपहर एक सफेद रंग की कार को मोहल्ले में खड़ा देकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। आरोप लगाया गया कि इस कार में ही कुछ लोग नशे का सामान बेचने के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों ने मिलकर तीनों युवकों को पकड़ लिया और अलग से बिठा दिया। बाद में सदर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने कार में रखा सामान पुलिस को बताते हुए आरोप लगाया कि इसमें स्मैक सहित कई नशीला सामान है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जामसर के रहने वाले तीनों युवकों को फिलहाल हिरासत में लिया है। कार भी पुलिस ने कब्जे में ली है। बताया जा रहा है कि इन तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है हालांकि कार में नशीली सामग्री पुलिस को नहीं मिली है। इसके बाद भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इन युवकों के कुछ परिचितों व रिश्तेदारों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि फिलहाल छानबीन की जा रही है। तीनों युवकों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि इन लोगों ने नशीला सामान बेचा है या नहीं? फिलहाल हिरासत में लिया गया है। दरअसल, स्मैक सहित कई तरह के नशे बीकानेर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिकते रहे हैं। जिस गाड़ी को रविवार दोपहर जब्त किया, वो गाड़ी भी कई बार इस एरिया में देखी गई है।

Labels: