Monday, February 15, 2021

बिना अनुमति के संचालित किए जा रहे समस्त प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम, मेला मार्केट ,सेल बाजार ,प्रदर्शनी इत्यादि पर रोक

बीकानेर बुलेटिन



जिले में बिना अनुमति के संचालित किए जा रहे समस्त प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम, मेला मार्केट ,सेल बाजार ,प्रदर्शनी इत्यादि  पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर और सभी उपखंड मजिस्ट्रेट को आदेश जारी कर बिना अनुमति के संचालित होने वाले ऐसे समस्त मनोरंजन कार्यक्रमों,  मेले, सत्संग सेल बाजार, प्रदर्शनी आदि पर रोक लगाते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में विभिन्न अस्थाई मेले, मार्केट , मनोरंजन कार्यक्रम आदि की तुरंत जांच करवाई जाए और यदि किसी स्थान पर बिना अनुमति के ऐसे आयोजन मिले तो  तत्काल जांच कर कर रुकवाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Labels:

गंगाशहर पुलिस ने ईनामी मुल्जिम को किया गिरफ्तार, हुलिया बदलकर मकान में रह रहा था

बीकानेर बुलेटिन


गंगाशहर फायरिंग व रंगदारी प्रकरण के दसवें आरोपी को गंगाशहर पुलिस टीम ने जयपुर से धर दबोचा है। 19 अक्टूबर 2020 को गंगाशहर इंद्रा चौक निवासी नरेंद्र सुराणा के घर पर आधी रात को फायरिंग व कार में आग लगाने की वारदात हुई थी। वारदात के मास्टरमाइंड हरिओम रामावत सहित कुल नौ आरोपी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। जिसमें पांच मुख्य थे तथा चार सहयोगी थे। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलायत निवासी शिवसिंह भलूरी पुत्र अभयसिंह राजपूत प्रतापनगर जयपुर के हाउसिंग बोर्ड एरिया में देखा गया है। इस पर एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निर्देशन व  सीओ सिटी सुभाष शर्मा व सीओ पवन भदौरिया के निकटतम सुपरविजन में गठित राणीदान मय टीम एक्टिव हुई। आरोपी के बारे में सूचनाएं संकलित की गई। इसके बाद एएसआई ईश्वर सिंह, एचसी दीपक यादव, एचसी महावीर प्रसाद व कानि सुभाष की टीम को जयपुर भेजा गया। पुलिस टीम ने कॉलोनी में फ्लैट किराए पर लेने का दिखावा करते हुए फ्लैट्स की रैकी की गई। तकनीकी जांच में सामने आया कि एक व्यक्ति हुलिया बदलकर रह रहा है। इस पर संदिग्ध फ्लैट पर नजर रखकर आरोपी को दबोचा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। राणीदान के अनुसार आरोपी ने गंगाशहर फायरिंग कांड के आरोपियों को हथियार सप्लाई करने की बात कबूली है। वहीं इसी कांड की शाम नयाशहर क्षेत्र में जुगल राठी की कार पर हुई फायरिंग मामले में सम्मिलित होने की बात स्वीकार की है। राणीदान के अनुसार राठी की कार पर फायरिंग मामले में शिवसिंह मुख्य आरोपी था, वहीं गंगाशहर फायरिंग कांड में सहयोगी। इन दोनों कांड के बाद आरोपी बीकानेर, कोलायत व जयपुर आदि स्थानों में हुलिया बदल बदलकर रह रहा था। पिछले दो तीन माह से वह जयपुर में था। राणीदान ने बताया कि आरोपी अधिकतर अपने फ्लैट की बालकनी अथवा खिड़की के पास ही बैठा रहता था। ताकि कॉलोनी में आने जाने वालों पर नजर रख सके। वह संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा कर रैकी भी करता था इस दौरान भी वह हुलिया बदल लेता। जब गंगाशहर पुलिस टीम वहां गई तो आरोपी को टीम संदिग्ध प्रतीत हुई। उसने पुलिस द्वारा काम में ली जा रही सिविल गाड़ी का भी पीछा किया था। 

आरोपी पर पहले से पांच मुकदमें दर्ज है। वहीं नयाशहर थाने में दर्ज 307 व आर्म्स एक्ट के मुकदमें में वह तीन हजार का इनामी बदमाश था। वहीं नयाशहर थाने में दर्ज एनडीपीएस के एक मामले में भी वह वांछित था। अब गंगाशहर पुलिस पहले जांच करेगी, बाद में नयाशहर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी। आरोपी से और भी खुलासे होने की संभावना है। 
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रीति चंद्रा ने वांछितों की धरपकड़ हेतु विशेष जोर दे रखा है। ऐसे में पुलिस टीमें वांछितों की तलाश में लगी हुई है। 

Labels: ,

जीवदया फाउंडेशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल चाइल्डहुड केंसर दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 15 फरवरी ,जीवदया फाउंडेशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल चाइल्डहुड केंसर दिवस पर आचार्य तुलसी केंसर रिसर्च हॉस्पिटल सभागार में कैंसर उपचाराधीन बच्चो व केंसर जैसी बीमारी को पराजित कर चुके बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने अपने उद्बोधन में कहाँ की डॉ धरती के भगवान है और बीकानेर का कैंसर हॉस्पिटल और यहाँ के उपचार पर देशभर में लोगो का भरोसा है साथ ही उन्होंने ये कहा कि ये छोटे छोटे बच्चे जिन्होंने कैंसर से लड़कर उसको पराजित कर जीवन की जंग को जीत लिया सही मायनों में वे ही योद्धा है,महापौर ने कहा कि स्वच्छता भी स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है अतः अपने आस पास किसी भी स्तर पर गंदगी न रहने दे।कार्यक्रम समन्वयक जीवदया फाउंडेशन की सुधा पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षपर्यंत संस्था द्वारा  जरूरतमंद गरीब मरीजों के लिए जांच व दवाओं की व्यवस्था की जाती है साथ ही उपचार के दौरान रखने वाली सावधानियों व आहार विहार सम्बन्धी जानकारी एक्सपर्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाती है,इस अवसर पर केंसर जैसी बीमारी को परास्त करने वाले कैंसर विक्टर संदीप ,स्नेहा पंजाबी,सबा चिश्ती आकांक्षा वर्मा ,कौशल्या ने शानदार नृत्य की की प्रस्तुतियों से इंद्रधनुषी संस्कृति के रंग बिखेरे।

वही इशिता ,नंदिनी कंवर ,मानसी, गजरा,दृष्टि पारीक, तृप्ति पारीक ने नृत्य प्रस्तुत किये तो सागर ने गिटार से प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।समारोह में डॉ सुरेंद्र बेनीवाल,डॉ मेघराज बरडिया,डॉ पंकज टाटिया, डॉ प्रमिला और डॉ अनुराधा पारीक ने अपने उद्बोधन में कैंसर पीड़ित बच्चों के उपचार और पहचान की जानकारी दी।

इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई जिसके विजेता योगेश रंगा रहे वही दूसरे स्थान पर रवि उपाध्याय रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर  महापौर ने माल्यार्पण से किया उनके साथ मानव सेवा समिति के रामगोपाल व ओम जी मोदी भी मौजूद रहे,कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद और आभार ज्ञापित करते हुए फाउंडेशन की डाइटिंग विशेषज्ञ मीनाक्षी भाटिया ने बताया की आहार में हल्दी और अदरक का सेवन बहुत लाभकारी होता है।अंत मे सभी बच्चो को न्यूट्रिसिन किट वितरित किये गए।कार्यक्रम में विशेष सहयोग अम्बिका पारीक और ज्योति वर्मा का रहा,वही कार्यक्रम का प्रभावी संचालन ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया गया।

Labels: ,

बीकानेर:- 2 घण्टे में एम्बुलेंस सहित चोर को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन


एम्बुलेंस चोरी कर ले जाने के मामले में कोलायत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में ही चोर पिकेन्द्र सिंह पुत्र दुर्गसिंह निवासी जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह कार्रवाई धमेन्द्र मीणा,अम्मेदाराम,रामस्वरूप, नरेन्द्र व महेश ने की। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर एम्बुलेंस को बरामद कर लिया हैं।

बीती रात को प्रार्थी संतकुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि वह झुंझुनू का निवासी हैं। जो कि एम्बुलेंस चलाता है और गजनेर लोकेशन पर चालक के रूप में कार्यरत हूं। प्रार्थी ने बताया कि कल तेल भरवाकर होटल में खाना खाने के लिए रूका। खाना खाने के बाद प्रार्थी ने देखा तो पाया कि एम्बुलेंस वहां पर नहीं। जिसकी सूचना प्रार्थी ने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में चोर को दबोच लिया हैं। जिससे पूछताछ की जा रही हैं।

Labels: ,

बीकानेर:- अवैध डोडा-पोस्त पर कार्रवाई,एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ पांचू पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया कि भेलू गांव निवासी नखत सिंह को साढ़े चार किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गश्त के दौरान नाथूसर रोड पर यह कार्रवाई की। जहां आरोपी सफेद कट्टे में अवैध डोडा पोस्त लिये जा रहा था। जिसकी तलाशी लेकर गिरफ्तार किया गया।

Labels: ,

स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा शहरी परकोटे में साइकिल रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 15 फरवरी। ‘स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत सोमवार को राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। रैली स्कूल परिसर से रवाना होकर नत्थूसर गेट, गोकुल सर्किल, धर्म नगर द्वार, जसोलाई पार्क,  साले की होली, नत्थानियों की सराय होते हुए पुनः स्कूल पहुंची। इसमें एनसीसी कैडेट्स और स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा आमजन में स्वच्छता की अलख जगाई। प्रतिभागियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आमजन से शहर को साफ-सुथरा रखना का आह्वान किया।  उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर शहर में ‘स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के पहले चरण के तहत 10 फरवरी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता कैंपेन और विभिन्न शिक्षण संस्थान में जागरूकता की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसी श्रंखला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के शिव कुमार व्यास, आभा शुक्ला तथा संजय पुरोहित, नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक कमल चांवरिया, विनोद चावरिया सहित शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और आमजन ने भागीदारी निभाई। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्त्व और स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया गया। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अभियान के तहत 17 फरवरी को प्रातः 8 बजे गोकुल सर्किल पर स्वच्छता कम्पैन चलाया जाएगा।

Labels: ,

सलमान पँवार बने आईटीबीसीए राजस्थान के बीकानेर जिलाध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर- इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन राजस्थान के चेयरमैन मोहसीन खान ने बीकानेर शहर के वार्ड नं० 53  निवासी सलमान पँवार पुत्र रिफाकत अली पँवार को इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन राजस्थान के बीकानेर शाखा के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।

एसोसिएशन ऐडवोकेट हैदर मोलानी ने बताया कि सलमान पँवार के आईटीबीसीए बीकानेर अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है, 

इसी क्रम में सलमान पँवार को अध्यक्ष बनने पर समीर अहमद,ख्वाजा हसन,अविनाश जनागल, बंटी गौरी, सेम खान, भेरू सिंह गोदारा, राघवेंद्र खत्री, मोहन सारण बरकत अली रँगरेज ने बधाई दी ।

Labels:

प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

बीकानेर बुलेटिन


जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज़ ने महिला कांग्रेस
की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव की सहमति से आज अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कार्यकारिणी में सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला अपनाते हुए सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज़ ने अपनी नई कार्यकारिणी में 30 उपाध्यक्ष, 45 महासचिव और 31 प्रदेश सचिव बनाए हैं। कार्यकारिणी में 7 पूर्व अध्यक्षों को भी जगह दी गई है। महिला कांग्रेस की पूर्व कार्यकारिणी में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों को फिर से मौका देते हुए उन्हें पदोन्नत किया गया है। साथ ही महासचिव और सचिव में नए चेहरों को मौका दिया गया है।











Labels:

बीकानेर:- ढाणी में लगी आग, झुलसने से वृद्ध महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ नोखा कस्बे के शोभाणा की तरडों की बस्ती में बीतीरात को एक ढाणी में आग लगने से वृद्ध महिला झुलस गई जिससे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर नोखा तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शोभाणा गांव की रोही में रहवासी ढाणी है। जिसमें बीती रात को आग लग गई। इस आग से ढाणी में अकेली 70 वर्षीय सुरजादेवी झुलस गई और मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त ढाणी में वृद्ध महिला अकेली थी और बाकी परिवार के सदस्य दूर एक ढाणी में शादी समारोह में गए हुए थे। पीछे से ढाणी में आग लग गई। द्वारकाप्रसाद शर्मा के अनुसार आग को देखकर आसपास ढाणियों के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी है। बचाव कार्य में एक व्यक्ति घायल भी हुआ।

Labels: ,

भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी ही बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मृतका का नाम इंदिरा है। पुलिस ने फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि भाई अपनी बहन की गतिविधियों पर भरोसा नहीं था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं, आरोपी भाई की तलाश की जा रही है। मामले में मृतक युवती के पिता मंगा सिंह ने अपने ही बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया गया कि बेटे गगनदीप ने घटना को अंजाम दिया है। मारपीट के दौरान कुल्हाड़ी से बेटी इंदिरा की गर्दन पर वार कर दिया। इंदिरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पीलीबंगा थाना क्षेत्र के बड़ोपल की है। फिलहाल पीलीबंगा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उप निरिक्षक राम प्रकाश पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

Labels: ,

शादी का झांसा देकर साढ़े तीन साल तक किया दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन





श्रीगंगानगर: साढ़े 17 साल की किशोरी को शादी करने का झांसा देकर साढ़े तीन साल तक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत एक युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सचिन लिंबा पुत्र सुखराम लिंबा निवासी 10 केडी ने उसके साथ आखिरी बार नवंबर 2020 में दुष्कर्म किया था।इससे पहले आरोपी ने उसके साथ दोस्ती के बहाने संपर्क बढ़ाए और शादी का झांसा देकर करीब साढ़े 3 साल तक दुष्कर्म किया। सचिन का रिश्ता कहीं और होने की जानकारी मिलने पर वह उसके घर गई जहां सचिन की मां ने गाली गलोच करते हुए दुबारा घर नहीं आने की चेतावनी दी।

आरोप है कि सचिन लिंबा ने भी शादी करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट व आईपीसी 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Labels: , ,

' बीकानेर में चोर है शक्रिय' मंदिर से मुकुट,एक की बाइक ले उड़े

बीकानेर बुलेटिन



जिले में इन दिनों सक्रिय चोर गैंग को जहां मौका मिल रहा है उसको छोड़ नहीं रहे है। यहां तक कि भगवान के घर को भी बख्स नहीं रहे है। चोरों की यह गैंग आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर आमजन को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है, जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस के पसीने छूट रहे है। माना जाए तो पुलिस के लिए ये चोर किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। चोरों का गढ़ माने जाने वाले नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में फिर दो चोरियां होना सामने आया है। जिसमें एक चोरी भगवान के घर की है तो दूसरी बाइक चुराने की है। दोनों के मुकदमें दर्ज हुए है। आचार्यों का चौक निवासी महेश कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति रामेश्वर मंदिर में घुसकर पार्वती जी के सिर पर लगा 100 ग्राम चांदी का मुकुट चोरी कर ले गया। इसी तरह स्वामी मोहल्ला निवासी बंशीलाल ने बताया कि 13 फरवरी की शाम को उसकी बाइक महेश्वरी भवर के पास खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में घुसकर अपना हाथ साफ किया। जहां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के यूडीसी कृष्ण कुमार कासनिया ने बताया कि 14 फरवरी को एक अज्ञात चोर संस्थान से 10 कम्प्युटर चोरी कर ले गया। 

Labels: ,

10वीं व 12वीं की परीक्ष मई में शुरू होगी!

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं कक्षा का टाइम टेबल तो अभी तय नहीं हुआ है लेकिन रिजल्ट हर हाल में जून महीने के अंतिम सप्ताह तक घोषित होने की तैयारी हो रही है। दरअसल, शिक्षा विभाग चाहता है कि कॉम्पिटिशन एग्जाम से पहले रिजल्ट आ जाये ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी न हो।

दरअसल, सीनियर सेकंडरी क्लास पास होने के बाद बच्चे नीट, जेईई व क्लेट सहित अनेक तरह के कॉम्पिटिशन एग्जाम दे सकते हैं। पिछले वर्ष यह दोनों परीक्षाएं कोरोना पैंडेमिक के चलते विलम्ब से हुई और पूरा सेशन विलम्ब से शुरू हो सका। इसी तरह पॉलिटेक्निक व आईटीआई सहित मेडिकल कुछ कोर्सेज में 10वीं के बाद ही प्रवेश होता है। ऐसे में राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को साफ आदेश दिया है कि जून के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करें।

मई में फाइनल एग्जाम


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम की डेट्स भी एक दो दिन में जारी करेगा। 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 मई के आसपास शुरू होगी। परीक्षा 30 मई तक संपन्न हो सकती है। इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित करने की तैयारी होगी।

क्लास 3 से 5 तय नहीं

उधर, कक्षा तीन से पांच तक की परीक्षा लेने का सरकार निर्णय कर चुकी है। अभी ये क्लासेज शुरू नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में या फिर 15 मार्च तक इन क्लासेज के बच्चों को भी स्कूल आने की अनुमति दी जा सकती है। कक्षा एक व दो सहित प्री प्राइमरी कक्षाओं के संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।

नया सेशन भी तय नहीं

शिक्षा विभाग के आदेश पर आम तौर पर एक अप्रैल से नया सेशन शुरू होता है लेकिन इस बार तय नहीं है। दरअसल, राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल अंग्रेजी माध्यम के स्कूल एक अप्रैल से सेशन शुरू करने की कवायद में है, जबकि राज्य सरकार ने ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं दिया है। दूसरी ओर सीबीएसई स्कूल एक अप्रैल से शुरू हो जायेंगे। ऐसे में राज्य सरकार से संबंद्ध निजी स्कूलों को खासा नुकसान हो सकता है।

Labels: ,

आज से रसोई गैस सिलेंडर 50 रु. महंगा, इस महीने में दूसरी बढ़े भाव

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर । घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। बीते नौ दिनों में यह दूसरी बार हुआ है। दामों में बढ़ोतरी का असर यह हुआ कि जयपुर में अब
घरेलू गैस सिलेंडर जो 723 रुपए का आता था, वह अब 50 रुपए महंगा होकर 773 रुपए में मिलेगा। यह दरें सोमवार से ही लागू हो गई हैं। बीती 4 फरवरी को ही घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा कर दिया गया था। यानी 9 दिन पहले यह सिलेंडर 698 रुपए में मिल रहा
था। राजस्थान एलपीजी फैडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 9.50 रुपए सस्ता कर दिया गया
है। यह सिलेंडर अब 1544 रुपए के स्थान पर 1534.50 रुपए में मिलेगा। यह घोषणा रविवार देर रात
की गई


Labels: ,

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रग्स रैकेट चलाने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो हेरोइन बरामद

बीकानेर बुलेटिन





श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-
पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों और
बीएसएफ जवानों के बीच हुई फायरिंग मामले में
श्रीगंगानगर पुलिस ने सीमावर्ती गांव दुलारपुर कैरी से
दो सगे भाइयों और पंजाब के रहने वाले एक तस्कर
को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों भाइयों के नाम
सतनाम और बलविंदर सिंह हैं। पुलिस के मुताबिक इन
दोनों भाइयों के खेत भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर
हैं। इन्होंने तस्करों को पाकिस्तान से आने वाली मादक
पदार्थों की डिलिवरी लेने में मदद की थी जिसकी एवज में उन्हें कमीशन मिलना था।

दरअसल बीते सात फरवरी की रात भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की मदन लाल चौकी के पिलर नंबर 134 पर मादक पदार्थों की डिलिवरी देने आए पाकिस्तानी तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच फायरिंग हुई थी। गोलीबारी के बाद पाकिस्तानी तस्कर वापस भाग गए थे। 

श्रीगंगानगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस रात छह किलो के छह पैकेट भारतीय सीमा में फेंके गए थे जिनमें से पांच पैकेट पंजाब के तस्कर ले जाने में
कामयाब रहे। वहीं एक पैकेट को बीएसएफ द्वारा 
तारबंदी के पास से जब्त कर लिया गया। पुलिस
फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही
है। इस मामले में पंजाब के अन्य तस्करों की मिलीभगत की भी जानकारी सामने आई है। श्रीगंगानगर पुलिस अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है साथ ही सीमा पार पाकिस्तान से आई पांच किलो हेरोइन की खेप भी 
बरामद  की जानी है




Labels: ,