Thursday, November 17, 2022

कोटगेटा और सदर थानाधिकारी का तबादला, भेजा गया रेंज से बाहर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । कोटगेट थानाधिकारी और सदर थानाधिकारी का बीकानेर रेंज से तबादला किया गया है । महानिरीक्षक कार्मिक ने अभी अभी आदेश जारी किया है। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह व सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह का बीकानेर रेंज से तबादला कर ए०टी० एस० व एसओजी में किया गया है

Labels:

दहेज उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने ससुराल में पिया जहर, आरोपी पति गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दहेज हत्या के मामले में मुल्जिम को गिरफ़्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस थाना देशनोक द्वारा की गई। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। यह है पूरा मामला परिवादी माधोसिंह पुत्र सार्दुलसिंह जाति राजपूत उम्र 46 साल निवासी गाढवाला पीएस नापासर जिला बीकानेर ने रिपोर्ट पेश कि उसकी पुत्री माया कंवर उर्फ बाबूडी उम्र 22 साल की शादी 04 वर्ष पहले आम्बासर निवासी महेन्द्र सिह राजपूत के साथ की गई थी। प्रार्थी की पुत्री को दहेज के लिये पति महेन्द्र सिह व सास ससुर तंग परेशान व मारपीट करते थे।

जिस कारण उसकी पुत्री ने सुसराल आम्बासर में जहर पी लिया जिसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत नोखा के सुपरविजन में थानाधिकारी रूपाराम जाखड उनि मय पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम महेन्द्र सिह पुत्र विजय सिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी आम्बासर पीएस देशनोक बीकानेर को दस्तयाब किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान किया जा रहा है

Labels:

टैंकर, कार और पिकअप में आमने-सामने टक्कर, हादसे में सात लोग घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर से नोखा के बीच भामटसर सहित कई मार्गों पर सड़क हादसे काफी होते हैं। सड़क पर मोड़ और कट के चलते तेज गति से आ रहे वाहन पलटा खा जाते हैं या फिर कई बार आमने-सामने टकरा जाते हैं। 

भामटसर गांव के पास गुरुवार शाम तीन वाहन टैंकर, कार और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

गुरुवार की शाम भामटसर गांव के पास ही टैंकर, कार और पिकअप इस रास्ते से जा रहे थे। अचानक दो वाहनों में टक्कर हुई और तभी तीसरी गाड़ी भी इस हादसे की चपेट में आ गई। अलग अलग गाड़ियों में सवार सात जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने अलग-अलग गाड़ियों में घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां इनका इलाज चल रहा है। एक-दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक युवक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था, जिसे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजा है।घायलों के बारे में पुलिस पता कर रही है। अब तक घायलों के नाम स्पष्ट नहीं हुए हैं। ट्रोमा सेंटर में भी इन घायलों का फिलहाल इलाज किया जा रहा है। ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर्स की टीम भी सक्रिय हो गई है।

इस हादसे में जो कार चपेट में आई है वो नागौर नंबर RJ 21 1CB 4285 है। इस गाड़ी में सवार चंद्रवीर सिंह निवासी मोलाससर नागौर, भंवर सिंह राजपूत नागौर, प्रदीप सिंह के साथ तीन महिलाएं भी हैं। इसके अलावा एक दूसरी गाड़ी में सांवरमल व ओमप्रकाश नामक दो युवक घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। नागौर की कार के आगे का हिस्सा पूरी तर क्षतिग्रस्त हो गया है। काले रंग की इस गाड़ी के पीछे “ठिकाना : किशनपुरा” लिखा हुआ है। दूसरी गाड़ी में घरेलु सामान था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Labels:

कोरोना पॉजिटिव 26 वर्षीय महिला की मौत, 6 नये मरीज मिले

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रभाव भले ही कम हो गया हो। लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है। हमेशा पॉजिटिव आने का सिलसिला अभी भी जारी है। तो मौत भी हो रही है। हालांकि मौत का कारण केवल कोरोना संक्रमण नहीं है। इसके साथ अन्य बीमारियों के कारण भी पॉजिटिव मरीज की मौत के सामने आ रहे है। जिले में कोरोना संक्रमण से एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। जो थारूसर की थी। वह पहले से एक गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। जिसके चलते उसे 28 अक्टुबर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जो 9 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव हुई थी। जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 15 नवम्बर को मौत हो गई। वहीं जिले में 6 नये रोगी कोरोना संक्रमित पाएं गये है।


लापरवाही फिर जोर मारती दिख रही है। आलम यह है कि लोग बूस्टर डोज से दूर भाग रहे हैं। यही वजह है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में जितना लक्क्ष्य जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया था, उससे वे मीलों दूर हैं। समस्या यह भी है कि प्रदेश में अधिकांश लोगों ने कोविशील्ड लगाई थी। इसका भी टोटा बना हुआ है। यानी लापरवाही दोनों तरफ से है। हालांकि सरकार ने सितंबर तक बूस्टर डोज लगाने की समय सीमा निर्धारित की थी। यह सीमा भी अब समाप्त हो चुकी है। सरकारी लापरवाही का नजारा कुछ ऐसा है कि इसके बाद अब तक बूस्टर डोज लगाने की न तो योजना का अता-पता है और न ही इसको लेकर कोई गाइडलाइन है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआत में तो बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रयास भी किए थे, लेकिन लोगों की रुचि कम होने के कारण अब उसने भी रुचि लेना बंद कर दिया है।

Labels:

गंगाशहर सहित इन इलाकों में कल बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



विद्युत उपकरण रख रखाव के चलते कल सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

कल सुबह धान मण्डी, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, एफ.सी.आई. गोदाम, भूट्टों का कुआं, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्टस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टों का बास, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, मेन पुराना पावर हाउस, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गिरिषियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुए के पास, अगुना चौक, सिन्क्रेटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछे, गंगाशहर, रामदेव मंदिर के पास, मालू गेस्ट हाउस, रांका चोपड़ा मोहल्ला, चांदमल जी बाग, सारडा चौक, चौपड़ा बाड़ी, हरिराम जी मन्दिर का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

पेट्रोल पंप के पास मिला शव, मौके पर बीयर की बोतल व एक जहर की शीशी मिली

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक सुबह मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान गुसांईसर निवासी 28 वर्षीय रामचंद्र नायक पुत्र पुरखाराम के रूप में हुई है। एएसआई पूरण सिंह के अनुसार जयपुर रोड़ बाईपास, पेट्रोल पंप के पास आज सुबह शव मिला था। मौके पर बीयर की खाली बोतल, प्लास्टिक का खाली ग्लास व एक जहर की शीशी मिली। मोनोसिल नाम के इस जहर का फसलों में छिड़काव किया जाता है। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। दूसरी तरफ मामला संदिग्ध भी लग रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि युवक को आत्महत्या ही करनी थी तो आखिर जहर शराब में मिलाकर क्यूं पीया ? पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Labels:

गंगाशहर मैन बाजार के आगे पीछे के क्षेत्र को किया अतिक्रमण मुक्त

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 17 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार गुरुवार को गंगाशहर अस्पताल के आगे और पीछे के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया। 

नगर निगम और यूआईटी की टीम ने पुलिस अधिकारियों एवं जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।  संभागीय आयुक्त ने बताया कि पूर्व में पीबीएम अस्पताल परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अब गंगाशहर अस्पताल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जिससे वाहनों का आवागमन सुलभ हो सके तथा इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के आसपास किसी भी स्थिति में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।





Labels:

युवक की आंखों में स्प्रे छिड़ककर उसके हाथ से बैग छीनकर बाइक सवार फरार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बाइक पर सवार होकर आये बदमाश एक युवक की आंखों में स्प्रे छिड़ककर उसके हाथ से बैग छीनकर ले गए । इतना ही नहीं , बदमाशों ने युवक की जेब से पैसे निकालने का भी प्रयास किया । इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है । पुलिस के अनुसार उस्तों की बारी के बाहर , दसनाम गोस्वामी भवन के पास रहने वाले आनंद पुरी ने मुकदमा दर्ज करवाया 15 नवंबर की शाम को करीब साढ़े सात बजे वह अपनी दुकान पुरी मेडिकल स्टोर से केस व अपना बैग जिसमें एक टेबलेट व अन्य कागजात थे । बैग को लेकर वह घर के लिए निकला । इस दौरान सुरज टॉकिज पुलिया से उतरकर रामा पैलेस पहुंचा । इतने में पीछे से दो मोटरसाईकिल पर चार व्यक्ति आये और उन्होंने उसे आवाज लगाकर रूकवाया । इतने में दो अन्य व्यक्ति और आ गए ।इन लोगों के हाथ में सरिया पाईप आदि थे । इन लोगों ने पीड़ित को घेरकर उसकी आंखों में स्प्रे छिड़क दिया और उसके हाथ से बैग छीन लिया । जेब से रुपये निकालने का भी प्रयास किया । पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

Labels:

जीएसएस कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। जीएसएस कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां जीएसएस पर काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसका भाई लूणकरणसर रोड पर स्थित जीएसएस पर काम करता था। 16 नवंबर को दोपहर एक बजे के आसपास किकरों में जाकर किकर के पेड़ से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

Labels:

रिश्वतखोर पटवारी और साथी को चार साल की जेल

बीकानेर बुलेटिन



करीब छह साल पहले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार पटवारी व उसके साथी को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय ने चार साल के कारावास और अर्थदंड की सजा सुना दी है। मामला चूरू का है, जहां एक पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी और एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

चूरू के प्रतिभा नगर में रहने वाले सतीश कुमार ने एसीबी से शिकायत की थी कि दो जनों को गिरफ्तार किया। इसमें पहले मेहराज खान कायमखानी को गिरफ्तार किया। वो पटवारी समुंदर सिंह के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। बाद में पुष्टि होने पर पटवारी समुंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वो चूरू के पटवार मंडल रिड़खला में कार्यरत था। 24 फरवरी 2017 को एसीबी ने पूरा जाल बिछाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया था। मेहराज ने जैसे ही रुपए लिए, वैसे ही एसीबी ने उसे दबोच लिया था। इससे पहले कॉल रिकार्डिंग सहित अन्य सबूत एकत्र किए, जिससे साफ हो गया कि पटवारी के लिए वो रिश्वत ले रहा है। इसी कारण दोनों की गिरफ्तारी व अब सजा तय हो सकी।

एसीबी ने जांच के साथ ही पूरा रिकार्ड अदालत में पेश किया। जहां लंबी बहस और सुनवाई के बाद अब पटवारी समुंदर सिंह और उसके साथी मेहराज खान को चार-चार साल की कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही दोनों को अर्थदंड भी सुनाया गया है।

Labels:

619 संस्था प्रधानों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी,देना होगा स्पष्टीकरण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राज्य के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदंड से कम रहने पर राज्य के 619 संस्था प्रधानों (प्राचार्य तथा प्रधानाध्यापकों ) को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें 21 संस्था प्रधानों को बारहवीं का परीक्षा परिणाम तथा शेष 598 संस्था प्रधानों को दसवीं बोर्ड में स्कूल का परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदंड से न्यून रहने पर कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन सभी संस्था प्रधानों को 15 दिन में वर्ष 21/22 में बोर्ड परीक्षा परिणाम कम रहने का कारण बताते हुए अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर उनके खिलाफ 17 सीसीए में विभागीय जांच शुरू की जाएगी।

यह देना होगा स्पष्टीकरण में

संस्था प्रधानों को अपने स्पष्टीकरण में विद्यालय में कब से कब तक रहने, विषय अध्यापक का पद रिक्त रहने पर संस्था प्रधान के नाते किए गए प्रयास, शिक्षण व्यवस्थार्थ की गई अतिरिक्त कक्षाओं का विवरण तथा रिक्त पदों को भरने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी और संस्था प्रधान के नाते पिछले 3 साल का बोर्ड परीक्षा परिणाम का विवरण भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं। संस्था प्रधानों के स्पष्टीकरण के बाद ही ये तय किया जाएगा कि किन संस्था प्रधानों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

ये है निर्धारित मापदंड

जिस स्कूल का 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 50 फीसदी अथवा इससे कम तथा 12 वीं बोर्ड का 60 फीसदी अथवा इससे कम रहता है, उनके खिलाफ सीसीए 17 में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है। अजमेर, कोटा, पाली व बांसवाड़ा में दो--दो, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चितौड़गढ़, दौसा, जालौर, जोधपुर में एक-एक तथा उदयपुर के चार स्कूलों में कक्षा 12 का परिणाम कमजोर रहा।

Labels:

नाबालिग बालिका के साथ शर्मनाक वारदात, जान से मारने की धमकी देकर कपड़े उतरवाए

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अपने चाचा को टिफिन देने खेत जा रही एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ शर्मनाक वारदात करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बालिका के भाई ने थाने पहुंच कर कालुबास निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

 थानाधिकारी बलवीर मील ने बताया कि बालिका 14 नवम्बर को अपने चाचा को टिफिन देने खेत जा रही थी तो युवक ने उसका पीछा किया और रास्ते मे टोक लिया। आरोपी बालिका के बाल खींच कर रास्ते से दूर ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुये कपड़े उतरवा लिए। आरोपी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और भविष्य में कही भी बुलाने पर आ जाने की धमकी दी। आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच बलवीर सिंह करेंगे।

Labels: