Wednesday, August 10, 2022

गंगाशहर सहित विभिन्न मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित व एक निरस्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 10 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर अंबेडकर कॉलोनी एवं पवनपुरी स्थित अपोलो फार्मेसी (ए यूनिट ऑफ़ अपोलो फार्मासिस्ट लिमिटेड) का अनुज्ञापत्र 11 अगस्त तक, राव बीकाजी टेकरी के सामने स्थित ए आर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, हॉस्पिटल रोड खाजूवाला स्थित बीकानेर मेडिकल एजेंसी, मीणा मार्केट खाजूवाला स्थित आदर्श मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 12 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि रीको करणी नगर स्थित बीकाजी मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 14 अगस्त तक, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर स्थित भव्या मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 17 अगस्त तक, बीछवाल स्थित अपना मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 22 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अर्जुनसर, लूणकरणसर स्थित अम्बा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र नियम 66 (1) के तहत निरस्त कर दिया गया है।

Labels:

रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने के बाद इस फाटक को....

बीकानेर बुलेटिन



जिला कलेक्टर ने दी रेलवे अंडरब्रिज बनाने के पश्चात् रेलवे फाटक बंद करने की सहमति

बीकानेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अम्बेडकर सर्किल-रानी बाजार रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने के पश्चात् इस फाटक को बंद करने की सहमति प्रदान कर दी है। इसके बाद यहां अंडर ब्रिज स्थापित हो सकेगा तथा यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि रेलवे द्वारा समपार संख्या 264 (स्प्रे) कि.मी. 461/0-1(अम्बेडकर सर्किल रानी बाजार) पर आरयूबी निर्माण के बाद इस समपार को बंद करने संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहा गया था। संबंधित विभागों से चर्चा के बाद यह अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इसके बाद यहां रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो सकेगा तथा इससे अम्बेडकर सर्किल से रानी बाजार की ओर आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही पीबीएम अस्पताल और विभिन्न सरकारी कार्यालयों तक पहुंच भी आसान हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में सतत कार्यवाही की जा रही थी। जिला कलक्टर ने कार्यभार ग्रहण करते ही इस स्थान का मुआयना किया तथा इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से समय-समय पर चर्चा की। अब इस अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद यहां अंडर ब्रिज की राह और आसान हो गई है। नगर विकास न्यास द्वारा इसके ब्लॉक बना लिए गए हैं, शीघ्र ही इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा।

Labels:

पीबीएम अस्पताल में बंद मिला ये कार्यलय, शिकायत पर संभागीय आयुक्त हुवे सख्त

बीकानेर बुलेटिन



पीबीएम अस्पताल का जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक खुला रहे, अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही

शिकायत पर संभागीय आयुक्त ने करवाई जांच, बंद मिला कार्यालय

बीकानेर, 10 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने पीबीएम अस्पताल के जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से खुला रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने  कहा है कि इस दौरान यदि कार्यालय बंद पाया गया तो जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि बुधवार को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि कार्यालय दोपहर 3 बजे बंद हो जाता है और इसके बाद आम आदमी का कार्य नहीं हो पाता। इस पर संभागीय आयुक्त ने शिकायत को क्रॉस वेरिफाई करवाया। इस दौरान कार्यालय बंद मिला। इसके मद्देनजर उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयावधि में कार्यालय बंद पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही अस्वीकार्य होगी।

Labels:

स्कूल वाहनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अभिभावक रहे परेशान

बीकानेर बुलेटिन



पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्कूल वाहन चालक बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके के कारण एक भी स्कूल के वाहन बच्चों को ले जाने व छोड़ने नहीं पहुंचे। स्कूल वाहन चालकों के इस तरह हड़ताल पर चले जाने से अभिभावक परेशान होते नजर आए। अभिभावक अपने स्तर पर बच्चों को स्कूल छोडने व ले जाने पहुंचे। हालांकि बुधवार को स्कूलों में बच्चों की उपस्थित भी कम रही।
वहीं, बाल वाहिनी चालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना लगाकर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई विरोध किया और कहा कि जब तक उन्हें राहत नहीं मिलेगी तब तक वाहन चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान अगर जरूर पड़ी तो बीकानेर बंद करने का आह्वान भी किया जाएगा। टैक्सी यूनियन के युधिष्ठर सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना काल में बाल वाहिनी चालक बेरोजगार हो गए थे उस समय उन्हें सरकार की तरफ बिल्कुल भी सहयोग नहीं मिला। अब जब रोजगार पटरी पर आया तो कार्रवाई कर परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पुलिस व परिवहन विभाग बाल वाहिनी चालकों को परेशान करना बंद करे ।

Labels:

जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, लम्पी स्किन डिजीज के मद्देनजर पूर्ण सावधानी का आह्वान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को चानी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने पशुओं में फैल रहे लम्पी स्किन डिजीज के मद्देनजर पूर्ण सावधानी रखने की अपील की।
जिला कलक्टर ने कहा कि रोगग्रस्त पशुओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ आइसोलेट करते हुए चिकित्सकीय देखरेख में आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस दिशा में पूर्ण मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। गांव-गांव में जागरुकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अतिरिक्त मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक गोशाला का सर्वे करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पशुपालक पूर्ण सावधानी रखें तथा संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए रोगग्रस्त गोवंश को आइसोलेट करें।
ग्रामीणों ने रखी विभिन्न समस्याएं
इस दौरान ग्रामीणों ने नया आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, लंबित घरेलू विद्युत कनेक्शन करवाने, बिजली के तार कसवाने, अतिक्रमण हटवाने जैसी समस्याएं रखी। ग्रामीणों की खेल मैदान की मांग पर जिला कलक्टर ने मनरेगा के अधिशाषी अभियंता को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की व्यवस्था की है। जरुरतमंद व्यक्ति इसका लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
बेटियों के पोषण पर दें विशेष ध्यान
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे शक्ति और पुकार अभियान की जानकारी दी तथा कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर वातावरण मिले तथा बेटियां सुपोषित हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों को जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही पालनहार योजना के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को सशक्त बनाने के लिए सजग आंगनबाड़ी अभियान चलाया जा रहा है।
गौशालाओं का किया निरीक्षण
इससे पहले जिला कलक्टर ने बीकानेर की गंगा जुबली गौशाला तथा गजनेर की श्री श्याम सुंदर गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों गोशालाओं में लम्पी स्किन डिजीज से रोगग्रस्त पशुओं की स्थिति देखी तथा चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने गोवंश के चारे, दवाइयां, आइसोलेशन की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। संचालकों से बातचीत के दौरान उन्होंने गोशालाओं के आइसोलेशन एरिया में अतिरिक्त रोगग्रस्त पशुओं के लिए व्यवस्था करने का आह्वान किया।
इस दौरान कोलायत के उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विरेन्द्र नेत्रा, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Labels:

सीएम ने रक्षाबंधन पर दी महिलाओं को सौगात, प्रदेश में 24 घंटे मिलेगी फ्री यात्रा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा निशुल्क रहेगी । दस अगस्त की रात 12 से 11 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रदेश की सीमा में महिलाएं मुफ्त सफर का आनंद ले सकेंगी । महिलाओं को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो , इसके लिए बीकानेर डिपो प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है । ट्रैफिक इंचार्ज अंकित शर्मा ने बताया कि 15 से ज्यादा बसों को स्पेयर किया गया है ।

बता दें कि सीएम गहलोत के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबन्धन के दिन 11 अगस्त (गुरुवार) को राजस्थान रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस (ब्लू लाईन) बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी. 

जिसके लिए सीएम ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम  के सभी डिपो प्रबंधकों को आदेश जारी किए है.  यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण भी कराया जा सकता है.

राजस्थान रोडवेज के जरिए जारी आदेशानुसार महिलाएं एवं बालिकाएं रक्षाबन्धन 11 अगस्त को एक दिन के लिये साधारण एवं एक्सप्रेस (ब्लू लाईन) बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी.  यात्रा के दौरान कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना किया जाना आवश्यक है.  वाहनों की बैठक क्षमता अनुसार यात्री बैठाए जाएंगे व प्रत्येक यात्री को फैस मास्क लगाना आवश्यक है.

Labels:

ट्रैन की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मोर्चरी रखवाया गया है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के आगे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। घायल का पीबीएम में इलाज चल रहा है।

Labels:

बीकानेर के पत्रकारों ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को दिया बीकानेर आने का निमंत्रण, बीकानेर के पत्रकारों का दो दिवसीय संसद शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली, 9 अगस्त। बीकानेर के पत्रकारों के दल ने मंगलवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर उनको बीकानेर आने का निमंत्रण दिया है।
 बीकानेर के पत्रकार संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ से उनके निवास पर मिले। इस अवसर पर पत्रकारों ने श्री धनखड़ को स्मृति चिन्ह व पुस्तकें भेंट की। श्री धनखड़ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही बीकानेर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से कार्यक्रम तय कर बीकानेर आएंगे। इससे पूर्व पत्रकारों के दल ने नई दिल्ली में वार मेमोरियल, राष्ट्रीय संग्रहालय, संसद भवन तथा अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया। जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ राजस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित दो दिवसीय संसद शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के इस दल में बीकानेर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के 53 पत्रकार व छायाकार शामिल रहे। बीकानेर से दिल्ली गए पत्रकारों के दल में श्याम मारू, भवानी जोशी, नीरज जोशी, हरीश बी. शर्मा,  विक्रम जागरवाल, उषा जोशी, अजीज भूटटा, धीरज जोशी, मोहम्म्द रमजान मुगल, ज्ञान गोस्वामी, राजेन्द्र सेन, मोहम्मद अली पठान, नौशाद अली, मुजीबुर्रहमान, रमेश बिस्सा, दिनेश गुप्ता, कुशाल सिंह, जितेन्द्र नागल, नरेश मारू, रवि पुगलिया, जितेन्द्र व्यास, राजेश रतन व्यास, कमलकांत शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, राकेश आचार्य, शिव भादाणी, संजय पारीक, निखिल स्वामी, राजेश ओझा, राजीव जोशी, रामसहाय हर्ष, दुर्गाशंकर गर्ग, सुजानसिंह, कौशलेष गोस्वामी, आर सी सिरोही, बच्छराज भूरा, गिरिराज भादाणी, अनिल रावत, कैलाशचन्द राजपुरोहित, अरविन्द स्वामी, पंकज पांडे, भूराराम, रविशंकर जोशी, राकेश शर्मा, दीपेन्द्र सिंह, रामदेव उपाध्याय, मनोज पुरी, लीलाधर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार वन, सुरेन्द्र कुमार टू, राजेन्द्र स्वामी, मुकुन्द खंडेलवाल, राजकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।

Labels:

दो दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू थाने में मृतक के चाचा महावीर सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना निम्ब का तालाब किशनासर में 6 अगस्त की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 35 वर्षीय भतीजा पिटूसिंह जो कि दो दिनों से लापता था और घर पर नहीं आया था। प्रार्थी ने बताया कि उसको सूचना मिली की निम्ब का तालाब किसनासर में उसका शव पड़ा है। प्रार्थी ने मौके पर पहुंचकर पता लगाया तो शव उसके भतीजे का ही निकला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

दुकान की एवज में कूटरचित दस्तावेज की मदद से दो लाख हड़पने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जेएनवीसी थाने में आर टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है । गली नंबर दस रामपुरा बस्ती लालगढ़ निवासी मेराज बानो ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दुकान पेटे दो लाख रुपए लिए थे , लेकिन रसीद 80 हजार रुपए की ही दी ।

आरोपी आर टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के प्रबंधक राजेश कुमार यादव , माल प्रबंधक दुर्गेश व ज्योति अनेजा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने विश्वास में लेकर दुकान की एवज में कूटरचित दस्तावेज की मदद से षड्यंत्रपूर्वक तरीके से दो लाख रुपए हड़प लिए हैं ।

जेएनवीसी थाने में धोखाधड़ी के आरोप में आर टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । गली नंबर दस रामपुरा बस्ती लालगढ़ निवासी मेराज बानो ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दुकान पेटे दो लाख रुपए लिए थे , लेकिन रसीद 80 हजार रुपए की ही दी । आरोपी आर – टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट बीकानेर के प्रबंधक राजेश कुमार यादव , माल प्रबंधक दुर्गेश व ज्योति अनेजा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है । उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने विश्वास में लेकर दुकान की एवज में कूटरचित दस्तावेज की मदद से षड्यंत्रपूर्वक तरीके से दो लाख रुपए हड़प लिए हैं ।

Labels:

ACB की बड़ी कार्रवाई, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को किया ट्रैप, 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अमरजीत परिहार शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा बज्जू, बीकानेर को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की बीकानेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके परिजन के नाम से के.सी.सी. की पत्रावली स्वीकृत करने की एवज में अमरजीत परिहार शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा बज्जू, बीकानेर द्वारा 60 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।



जिस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरवीजन में बीकानेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रजनीश पूनिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक  आनन्द मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अमरजीत परिहार पुत्र  रामदेव परिहार निवासी ग्राम कोलासर, तहसील व जिला बीकानेर हाल निवासी ई-145, कान्ता कथूरिया कॉलोनी, बीकानेर हाल शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा बज्जू बीकानेर को परिवादी से 30हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। एसीबी महानिदेशक  भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Labels: