Sunday, August 28, 2022

रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

बीकानेर बुलेटिन



टीम इंडिया ने पाकिस्तान से पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है। भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था।

हार्दिक पंड्या भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट लिए थे। इसके बाद दबाव भरे पलों में बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए।

कोहली और रोहित के आउट होने के बाद टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव से उम्मीदें थी, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 गेंद में 12 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के चक्‍कर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो गए। दोनों का विकेट मोहम्मद नवाज ने झटका। कप्तान रोहित ने 12 रन बनाए तो वहीं, विराट के बल्ले से 34 गेंद में 35 रन निकले। एक बार फिर कोहली भारत के लिए मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाए।

Labels: ,

रामदेवरा मेला: बीकानेर से नोखड़ा तक 6 ब्लैक स्पॉट, पुलिस की कड़ी निगरानी,श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर पुलिस का बाबा रामदेवरा मेले के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज़ से अलर्ट जारी किया है। वाहन चलाते समय चालक यात्रियों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें ।

 श्रीडूंगरगढ़, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, कोलायत व अन्य जगहों से आने वाले मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर निगरानी के लिए ट्रैफिक पुलिस पेट्रोलिंग के साथ संबंधित थाने हर वक्त निगरानी के लिए लगाया गया है। सेवादारों को हाइवे से जगह छोड़कर लंगर व सेवा लगाने को हिदायत दी गई है। झुंड में नहीं चलने के साथ डीजे का उपयोग नहीं करने व बैंग, ध्वजा, सामान ले जाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए कहा गया है कि दूर से न की लाइट पड़ने पर संबंधित वस्तु चमके और वाहन चालक को अंदाजा लगता रहे।

ये हिदायत 

वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें । चालक अपने वाहन को तेज गति व खतरनाक तरीके से नहीं चलाये । वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का उपयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवायें जो कि निःशुल्क लगाये जा रहे है। बसों की छत व सीढ़ियों पर सवारी नहीं बैठायें मालवाहक वाहनों में 
परिवहन नहीं करें। वाहन चालक नशा करके सवारी वाहन नहीं चलायें बीकानेर पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के हित में जारी




Labels:

बंद मकान में मिला शव, एफएसएल व पुलिस की मौके पर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र रानी बाजार एरिया में एक बंद मकान में शव मिला है। शव पांच-छ: दिन पुराना बताया जा रहा है। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने कोटगेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान को खोला तो अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूत्रों के मुताबिक यह मकान सुनील सोनी नाम के युवक का है.

पुलिस के अनुसार शव पांच-छत्न दिन पुराना है जो सड़ चुका है और भंयकर बदबू मार रहा है। मकान बाहर से बंद था ऐसा बताया जा रहा है। घर में मृतक अकेला ही था। फिलहाल पुलिस मौके पर है। वहीं एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Labels:

ट्रेक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल, ट्रोमा सेन्टर में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। रविवार दोपहर कालू रोङ पोस्ट ऑफिस के पास बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद अमित सेठिया ने टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह को सूचना दी। इस पर महिपाल सिंह लाखाऊ ने तुरंत मौके पर पहुंच कर अपने निजी वाहन व टाइगर फोर्स एंबुलेंस से घायलों को लुणकनसर सीएचसी में भर्ती करवाया ।

लूणकनसर अस्पताल में उपचार के बाद दोनों गंभीर घायल शिवराज पुत्र बीरबल राम मेघवाल जाति मेघवाल उम्र 27 वर्ष व भादर राम पुत्र रावता राम उम्र 42 वर्ष निवासी फूलदेसर लूणकरणसर को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया गया ।टाइगर फोर्स के राजू कायल, योगेंद्र सिंह, प्रभुनाथ , राकेश मूंड आदि ने अस्पताल पहुंच कर घायलों की मदद की।

Labels:

भारत के खिलाफ 'काली पट्टी' बांधकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, जानिए क्या है बड़ी वजह

बीकानेर बुलेटिन



10 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें मुकाबले के लिए दुबई पहुंच गई हैं। इस मैच में पाकिस्तान की टीम काली पट्टी पहनकर उतरेगी। दरअसल पाकिस्तान भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। इसमें हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बाढ़ पीड़ितों के सपोर्ट के लिए पाकिस्तानी टीम यह फैसला लिया है। इसकी जानकारी टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एशिया कप ग्रुप ए के तहत होने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। यानी यह मैच भारत के लिए हिसाब बराबरी के मौके जैसा है।

भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार जीता एशिया कप

एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जबकि दूसरी सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत इकलौती टीम है, जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट (वनडे और टी20) में जीता है. इस बार भी टी20 फॉर्मेट में ही एशिया कप खेला जा रहा है, जिसमें एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं.





Labels:

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल सोमवार से: जिले में बनेगा इतिहास, 1 लाख 14 हजार खिलाड़ी होंगे मैदान में

बीकानेर बुलेटिन



प्रभारी मंत्री श्री कटारिया बरसिंहसर से करेंगे शुरूआत

बीकानेर, 28 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की सोमवार को शुरूआत के साथ ही जिले में नया इतिहास बनेगा। पहली बार आयोजित होने वाली इन खेल स्पर्धाओं में जिले के 1 लाख 14 हजार से अधिक खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इस खेल महाकुंभ के लिए टीमें रविवार को भी पूर्वाभ्यास करती रहीं। इस दौरान आठ से साठ वर्ष तक के खिलाड़ियों ने सकारात्मक खेल भावना के साथ अभ्यास किया।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शनिवार को इनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में यह स्पर्धाएं पूरे उत्साह और उत्सवमयी वातावरण में आयोजित की जाएं। अधिक से अधिक लोगों की इनमें भागीदारी सुनिश्चित हो। खिलाड़ियों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तथा राज्य सरकार को इससे संबंधित समूची सूचनाएं समय पर भिजवाई जाएं। उन्होंने खेल मैदानों, खेल सामग्री, कार्मिकों की नियुक्ति, बैठक, छाया, पानी सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री बरसिंगसर से करेंगे शुरूआत
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की शुरूआत सभी ग्राम पंचायतों में होगी। जिला स्तरीय समारोह बरसिंहसर गांव में होगा, जहां कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री लालचंद कटारिया प्रातः 9 बजे इन खेलों की शुरूआत करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट रूपरेखा निर्धारित कर ली गई है। इस दौरान सोमवार और मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वहीं इन खेलों के दौरान राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन) ओमप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी और कार्यवाहक खेल अधिकारी श्रवण भांभू मौजूद रहे।

हेमेरा में बुजुर्गों ने खेली कबड्डी, किया उत्साह का संचार
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का अभ्यास शनिवार को भी जारी रहा। जिले के समस्त खेल मैदानों और स्कूलों में विद्यार्थियों ने पूर्वाभ्यास किया। वहीं हेमेरां में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बुजुर्गों ने भी कबड्डी का मैत्री मैच खेला। इस दौरान बुजुर्गों में इन खेलों के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी, शूटिंग बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और हॉकी के मुकाबले होंगे। जिले में 8 हजार 840 टीमें गठित की गई हैं। ग्राम पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तरीय मुकाबले 2 सितम्बर तक होंगे।

Labels: