Saturday, January 30, 2021

बीकानेर के वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद साबिर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया

बीकानेर बुलेटिन



श्वसन रोग विशेषज्ञों के वार्षिक राष्ट्रीय वर्चुअल (VIRTUAL )सम्मेलन नेपकोन (NAPCON ) में बीकानेर के वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद साबिर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं | 

इस सम्मेलन में समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन थे| 

डॉ. साबिर को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए श्वांस रोगो में अनुसंधान व इंडियन चेस्ट सोसाइटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कराने के लिए दिया गया| 

डॉ. साबिर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के औषधि विभाग से सेवानिवृत्त हुए एवं इंडियन चेस्ट सोसायटी के सन 2014 में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं|



Labels: ,

अगर धूम्रपान करते है तो रहे सावधान, कट सकता है आपका चालान

बीकानेर बुलेटिन



सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम दिन को नो टोबैको डे के रूप में मनाते हुए समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को सघन चालानिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। पल्स पोलियो अभियान के साथ साथ क्षेत्र के तंबाकू विक्रेताओं से कोटपा एक्ट के शत-प्रतिशत पालन की समझाइश भी की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों, नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने वालों तथा संबंधित साइन बोर्ड न लगाने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Labels: ,

पल्स पोलियो महाअभियान रविवार को 2 बूँद जिंदगी की गटकेंगे पौने 4 लाख बच्चे

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। पोलियो से देश के भविष्य की रक्षा के लिए प्रदेश के साथ पूरे जिले मे पल्स पोलियो बूथों पर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिला कर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन सेटेलाईट जिला अस्पताल स्थित बूथ पर जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा बच्चों को ओरल पोलियो वेक्सीन पिला कर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो महाभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष तक के करीब 3 लाख 76 हजार बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। भारत 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पड़ौसी पकिस्तान में अब भी पोलियो केस निकल रहे है इसलिए बीकानेर जिले को खासकर खाजूवाला व कोलायत क्षेत्र में अभियान को विशेष गंभीरता से संचालित करने की आवश्यकता है ताकि देश का सुरक्षा चक्र कोई न भेद पाए। उन्होने बताया कि ये दवा हर अभियान में हर बार पिलानी जरूरी है चाहे पहले दवा पिला रखी है। उन्होने जनता से आह्वान किया कि सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें । जिले में एनआईसी मेल के माध्यम से लाखों लोगों के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सन्देश भेजकर भी अपील की जा रही है।  
अभियान के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियों महा अभियान के तहत 31 जनवरी को जिले में 1513 स्थायी बूथ, 55 ट्रांजिट टीम, 147 मोबाइल टीम्स, 290 सुपरवाइजर व 6090 वैक्सीनेटर्स की सहायता से 3,76,000 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। 204 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जिले मे वैक्सीन डिपो द्वारा कोल्ड चैन मेन्टेन रखते हुए वैक्सीन आपूर्ति की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है।

Labels: ,

कल है तिलकुट चौथ, जानिए व्रत विधि और कथा

बीकानेर बुलेटिन



माघ के महीने में पड़ने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को शास्त्रों में विशेष महत्व दिया गया है. इसे सबसे बड़ी चतुर्थी माना जाता है और सकट चौथ, तिलकुट चौथ, माही चौथ और वक्रतुंडी चौथ जैसे नामों से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से संतान की आयु लंबी होती है. घर के तमाम संकट टलते हैं. जो महिलाएं मासिक चतुर्थी का व्रत नहीं रखतीं, वे भी इस सकट चौथ का व्रत जरूर रखती हैं. इस बार सकट चौथ 31 जनवरी को है. जानिए व्रत विधि कथा और चन्द्रोदय का समय.

ये है व्रत विधि

इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. शाम के समय भगवान गणेश का पूजन कर माताएं उन्हें गुड़ और तिल से बने तिलकुट का भोग लगाती हैं.

इसके बाद व्रत कथा सुनती हैं. फिर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. तमाम जगहों पर तिलकुट का पहाड़ या बकरा बनवाकर संतान से कटवाने की परंपरा भी है.

ये है शुभ मुहूर्त

चन्द्रोदय का समय : 31 जनवरी रविवार रात 08 बजकर 40 मिनट पर

चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 31 जनवरी, रविवार रात 08 बजकर 24 मिनट

चतुर्थी तिथि समाप्त : 1 फरवरी, सोमवार शाम 06 बजकर 24 मिनट

ये है व्रत कथा

किसी नगर में एक कुम्हार रहता था. एक बार जब उसने बर्तन बनाकर आंवां लगाया तो आंवा नहीं पका. परेशान होकर वो राजा के पास गया और बोला कि महाराज न जाने क्या कारण है कि आंवा पक ही नहीं रहा है. राजा ने राजपंडित को बुलाकर कारण पूछा. राजपंडित ने कहा, हर बार आंवा लगाते समय एक बच्चे की बलि देने से आंवा पक जाएगा. राजपंडित की बात सुनकर राजा ने बलि का आदेश दे दिया. एक एक करके नगर के अलग अलग परिवार से एक बच्चा बलि के लिए भेजा जाता. इस तरह कुछ दिनों बाद एक बुजुर्ग महिला के लड़के की बारी आई. बुजुर्ग महिला के एक ही बेटा था और वही उसके जीवन का सहारा था. वो बेटे को खोना नहीं चाहती थी. ऐसे में उसे एक उपाय सूझा. उसने लड़के को सकट की सुपारी और दूब का बीड़ा देकर कहा, भगवान का नाम लेकर आंवा में बैठ जाना. सकट माता तेरी रक्षा करेंगी.

सकट के दिन बालक आंवा में बिठा दिया गया और वो महिलए सकट माता के सामने बैठकर पूजा प्रार्थना करने लगी. पहले तो आंवा पकने में कई दिन लग जाते थे, पर इस बार सकट माता की कृपा से एक ही रात में आंवा पक गया. सुबह जब कुम्हार ने देखा तो हैरान रह गया. आंवा पक गया था और उस बुजुर्ग महिला का बेटा जीवित व सुरक्षित था. सकट माता की कृपा से नगर के अन्य बालक भी जी उठे. यह देख नगरवासियों ने माता सकट की महिमा स्वीकार कर ली. तब से आज तक सकट माता की पूजा और व्रत का विधान चला आ रहा है

Labels: ,

रविवार को होने वाली मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था संधारित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन



तीन नगरपालिका क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर, 30 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले की देशनोक, नोखा और श्री डूंगरगढ़ में 31 जनवरी रविवार को होने वाली मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था संधारित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए। आदेशानुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के तीन वरिष्ठ अधिकारियों व तीन विकास अधिकारियों को विभिन्न मतगणना स्थल के अंदर और बाहर कानून व्यवस्था संधारित रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कन्हैया लाल सोनगरा को नोखा नगरपालिका की मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रखने के लिए राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय में मतगणना स्थल के भीतरी क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है वहीं विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा को मतगणना स्थल के बाहर के लिए कार्यपालक मजिस्टेªट लगाया है। देशनोक नगरपालिका के विभिन्न वर्गों की मतगणना राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी।

 यहां मतगणना स्थल के भीतर के लिए अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक सांगवा को तथा मतगणना के बाहरी क्षेत्र के लिए सुनील छाबड़ा विकास अधिकारी बीकानेर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है। आदेशानुसार श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के विभिन्न वर्गों की मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान में होगी। मतगणना भीतरी क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में रजिस्ट्रार स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कपूर शंकर मान होंगे जबकि मतगणना स्थल के बाहर कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दायित्व विकास अधिकारी पांचू संपत लाल गोदारा जिमे में रहेगा

Labels: ,

बीकानेर:-साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती, पुलिस गंभीर:आईजी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्लकुमार ने कहा कि देशभर विशेषकर चूरू जिले में बढ़ते साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती है और इसकी रोकथाम को लेकर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। साथ ही लोगों को भी जागरूकता दिखानी होगी। आईजी ने चूरू में क्राइम मीटिंग व डीएसपी ऑफिस का निरीक्षण करने के कहा कि पुलिस साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास कर रही है और लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रही है। साइबर क्राइम रोकथाम के साथ ही जिले के अधिकारियों को इस साल की प्राथमिकताओं पर काम करने, संगठित अपराध की रोकथाम व सामान्य पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

तारानगर में क्रेडिट कार्ड से लूट करने का खुलासा बड़ी उपलब्धि, पर अभी इसमें और काम करने की जरूरत : आईजी ने बताया कि तारानगर पुलिस ने 20 जनवरी को फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 27 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, चार लाख तीन हजार रुपए नकद व दो गाड़ी जब्त की। ये खुलासा बड़ा था, लेकिन अभी भी इसमें बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने एसपी नारायण टोगस को निर्देश दिए कि इस मामले में आरोपियों के पास मिले मोबाइल, सिम, डेबिट कार्ड के डाटा बेस की जानकारी करें।

Labels:

एसपी प्रीति चंद्रा ने जसरासर एसएचओ व कांस्टेबल को किया निलंबित

बीकानेर बुलेटिन






भ्रष्टाचार पर एसपी प्रीति चंद्रा ने वज्र प्रहार करते हुए बड़ा संदेश दिया है। कानून का भय दिखाकर पैसे की मांग करने के आरोप में जसरासर थानाधिकारी सुमन पड़िहार व कांस्टेबल रामकुमार को एसपी प्रीति चंद्रा ने निलंबित कर दिया है। एसपी प्रीति चंद्रा के अनुसार तुलसीराम व प्रभु राम ने उन्हें थानाधिकारी व कांस्टेबल के खिलाफ लिखित शिकायत दी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बीती रात दोनों को थाने लाया गया लेकिन इन दोनों को लाने व छोड़ने का रिकॉर्ड तक दर्ज नहीं किया गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि थानाधिकारी ने पचास हजार रुपए की मांग की व पैसे नहीं देने पर एनडीपीएस एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। चंद्रा ने बताया कि सुमन व रामकुमार को निलंबित कर एएसपी को मामले की जांच दी गई है। पीड़ितों ने पैसे की मांग की एक रिकॉर्डिंग होने की बात भी कही है। 

वहीं पीड़ितों का अब तक का ज्ञात रिकॉर्ड साफ सुथरा बताया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि प्रीति चंद्रा ने पूरी जिला पुलिस को अपराधों के खिलाफ हाई अलर्ट मोड पर ला रखा है। ऐसे में जसरासर पुलिस पर ही आपराधिक कृत्य करने का आरोप चौंकाने वाला है। बता दें कि प्रीति चंद्रा ने आमजन की सुनवाई करते हुए जिस तरह न्यायपूर्ण एक्शन लिया है इससे यह संदेश भी साफ है कि खाकी की आड़ में आमजन को परेशान करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Labels:

दुष्कर्म मामले में फ़रार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




छत्तरगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के मामले में एक साल से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तारी किया है। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के सदर सुरतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र निवासी रामुराम पुत्र चुनाराम को गिरफ्तार किया गया है जो कि पिछले एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने वालों में कांस्टेबल जितेन्द्र, राजेन्द्र, कर्मसिंह शामिल थे।

Labels: ,

वरदान हॉस्पिटल में निःशुल्क - चिकित्सा शिविर रविवार को

बीकानेर बुलेटिन

 


एन,आर. असवाल चेरीटेबल संस्था बीकानेर द्वारा 31.01.2021 वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंट, आईटीआई सर्किल जेएनवी, सेक्टर प्रथम में विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

संस्था के सचिव डॉ० सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श दिया जायेगा एवं रियायती दरो पर ब्लड से संबंधित जांचे की जायेगी। शिविर में फिजिशियन डॉ० वी0के0 असवाल, द्वारा थायराइड, मलेरिया, डेगू, टाईफायड, हृदय रोग, लकवा, पेट व लीवर एवं गुर्दे संबंधित रोगो का उपचार व परामर्श दिया जायेगा। इसके अलावा कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञा डॉ0 श्रीमती अविरल असवाल, द्वारा कान, नाक, गला, मुँह के छाले एवं कैंसर, थाईराइड रोग, गले की गांठ, आवाज का भारी होना, कान के पर्दे में छेद, कान की हड्डी गलना, नाक की हड्डी बढना, नाक में मास बढना, नाक से खून आना आदि रोगों का निदान के लिये परामर्श देगी। 

शिविर में मनोचिकित्सक डॉ0 सिद्धार्थ असवाल  घबराहट, चिंता, उदासी, सरदर्द, पढाई में मन नहीं लगना, नींद नहीं आना, तरह-तरह के नशे जैसे बिडी, सिगरेट, शराब, डोडा-पोस्ट, अफीम, स्मेक के आदी मरीजों को नशे से मुक्त करने हेतु परामर्श देगे, साथ ही इनके दुष्प्रभावों से होने वाले रोगो से आमजन को जागरूक किया जायेगा। 

Labels: ,

तृतीय भाषा आंदोलन के संचालक शमशेर खा भालू का बीकानेर आगमन पर हुआ स्वागत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर- आज दिनांक 30-01-202 को फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर शाहिद खान कायमखानी के नेतृतव राजस्थान के ग़ांधी के नाम से मशहूर तृतीय भाषा आंदोलन के मुख्य संचालक गाँव सेहजूसर जिला चूरू निवासी  शमशेर खान भालू का जीना रोड़ स्तिथ होटल बाग ए ईशा में माला पहनाकर एवं सम्मान प्रतीक मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया ।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के कोषाध्यक्ष साबीर राव ने बताया कि पिछले साल 1 नम्बर 2020 से शमशेर खान भालू ने तृतीय भाषा आंदोलन के तहत राष्ट्रीय पिता गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुवे डांडी ( गुजरात ) के लिए जिसकी दूरी लगभग 1090 किलोमीटर की दूरी पर है उसके लिए पैदल यात्रा का आरंभ अपने गाँव सेहजूसर जिला  चूरू से किया ।

ब्लड हेल्पलाइन के सरंक्षक फ़रियाद नज़ीर खान ने बताया कि शमशेर खान भालू ने राजस्थान सरकार से  अपनी जायज मांगे पूरी करवाने के लिए इस पैदल यात्रा का। निर्णय किया, शमशेर खान भालू की कुल 9 मांगे थी जिनमे सविंदा कर्मी, पैरा टीचर्स, नर्सिंग स्टाफ, ओर भी कई अलग अलग विभाग है जिनमे कार्यरत संविदा कर्मियों की आवाज को शमशेर खान भालू ने अपने इस आंदोलन के चलते बुलंद करने के भरपूर प्रयास किये।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि तृतीय भाषा आंदोलन डांडी यात्रा  के चलते इंसानियत की आवाज को बुलंद करते हुवे जयपुर एस एम एस हॉस्पिटल के ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के लिए स्वेक्षा से रक्तदान भी किया और  ये उनका 50वा रक्तदान था शमशेर खान भालू ने ओर भी बहुत से ऐसे नेक कार्य किये जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

स्वागत समारोह में फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ( रफ्तार खान ) अब्दुल लतीफ उस्ता, ताहिर हुसैन ख्वाजा हसन,असलम नजीर खान, रिज़वान खान,अकबर शेख अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Labels:

देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतुस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



जिले के कालू थानान्तर्गत एक जने को अवैध हथियार सहित पुलिस ने धर दबोचा है। एसएचओ जयकुमार भादू के अनुसार गश्त के दौरान गारबदेसर से कंवलासर जाने वाली सड़क के पास 13 जेड श्रीगंगानगर निवासी रियाज मोहम्मद को एक कट्टा व 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूत सहित गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में कानि दिनेश कुमार,नंदराम,विजयसिंह भी शामिल रहे।

Labels: ,

मदनमोहन चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन





बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय मंत्री धर्म रक्षा श्री संत दास त्यागी जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा,प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,प्रदेश महासचिव शांति लाल सोलंकी की सहमति से मदनमोहन चतुर्वेदी को प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना प्रदेश महासचिव राजस्थान  शांति लाल सोलंकी  ने बताया चतुर्वेदी के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए  आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे । मदनमोहन चतुर्वेदी का मनोनय होने पर बजरंग सेना के प्रदेश सयोजक सुरेन्द्र शर्मा ,प्रदेश प्रभारी युवा श्री संजय शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा चन्दू मानपुरा,प्रदेश उपाध्यक्ष युवामोर्चा चेतन चौहान सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।

Labels:

खाटूश्यामजी का लक्खी मेला इस बार नहीं भरेगा!,सीकर में 14 से 24 मार्च तक बंद रहेगा मंदिर

बीकानेर बुलेटिन

ऑनलाइन भी नहीं होंगे दर्शन,जिला कलक्टर के साथ हुई बैठक में हुआ निर्णय।




खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए निराशाजनक खबर आई है की बाबा का विश्व प्रसिद्ध लक्खी मेले का आयोजन इस वर्ष नहीं किया जाएगा। सीकर जिलाकलेक्टर ने बैठक कर इस वर्ष 14 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाला लक्खी मेले का आयोजन नहीं किए जाने व इस दौरान खाटूश्यामजी मंदिर बंद रखने के आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा के ऑनलाइन दर्शन भी भक्तों को नहीं हो सकेंगे। श्रीडूंगरगढ़ सहित सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त इस आदेश से निराश भी हुए है। बता देवें बैठक में खाटूश्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, प्रशासन, व पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटू पहुंचते है और यहां भंडारे के आयोजन किए जाते है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण लोगों की आस्था पर भारी ना पड़ जाएं इसलिए मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

Labels:

दुष्कर्म का वीडियो बनाया, फिर वायरल करने की धमकी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती के साथ पहले दुष्कर्म कर उसका वीडियों बना लिया बाद में दुबारा उसके साथ संबंध बनाने का दबाब बनाया मना करने पर वीडियों को वायरल करने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला दो वर्ष पुराना है जिसमें युवती ने नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि युवक उसे नवली गेट पास बने एक मकान में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया

तथा उसने चोरी छिपे उसका वीडियों बना लिया जिससे उसको परेशान करने लगा युवती ने ओमप्रकाश जाखड़ निवासी नोखा गांव पर मामला दर्ज करवाया है कि युवक ने उसके साथ दुबारा संबंध बनाने का दबाब बनाया जब युवती ने मना कर दिया तो ओमप्रकाश ने उसको धमकी दी अगर मेरे साथ संबंध नहीं बनाये तो उसके अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच आरपीएस सीओ नेमसिंह चौहान को दी गई है।

Labels: ,

बीकानेर:- फाँसी लगा युवक ने इहलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी हैं। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के प्रताप बस्ती क्षेत्र की हैं। जहां पर लालचंद पुत्र दीपचंद ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बीती रात अपने कमरे में सोया था। सुबह जब परिजनों ने देखा तो युवक फंदे से झूला हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया हैं। हालांकि अभी तक फंसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।

Labels:

बीकानेर सर्वोदय बस्ती में हिट एण्ड रन की घटना, पुलिस बेखबर

बीकानेर बुलेटिन



-विक्रम कड़ेला


बीकानेर। नया शहर इलाके की सर्वोदय बस्ती में बुधवार की रात हुई हिट एण्ड रन की घटना में मौत की रफ्तार से गाड़ी चलाते आये एक युवक ने मौके पर एक मकान के बाहर विवाह के मंगलगीत गा रही महिलाओं और बच्चों को चोटिल कर दिया। इस घटना से मौके पर हाहाकार सा मचा गया और तीन महिलाओं समेत एक बच्ची चोटिल हो गई। 

इनमें गंभीर रूप से घायल हुई २६ वर्षीय श्रीमति रेंवती पत्नि भंवरलाल मेघवाल के गंभीर चोटे आई है,जो अभी पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है,जबकि उसके साथ चोटिल हुई श्रीमति पार्वति पत्नि मांगीलाल मेघवाल,श्रीमति नाथी देवी पत्नि नारायण मेघवाल और आठ साल की बालिका जयश्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

हैरानी की बात तो यह है कि मौके पर हिट एण्ड रन की घटना के बाद गाड़ी चालक को उलाहना देने पर उसने अपने बदमाश साथियों को बुलाकर चोटिल महिला श्रीमति रेंवती के लड़के भोमराज को बुरी तरह पीट डाला,मगर नया शहर पुलिस इस घटना के तीन दिन बाद भी बेखबर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पीडि़त पक्ष की ओर से किसी ने शिकायत ही दर्ज नहीं करवाई है। 

घटना में घायल हुई श्रीमति पार्वति देवी ने बताया कि गाड़ी की चपेट में आने से उसके पैर पर गंभीर चोटें आई,उसने बताया कि गाड़ी चालक तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी चलाते हुए आया और गीत गा रही महिलाओं पर अपनी गाड़ी चढा दी। इस दरम्यान कई महिलाओं ने इधर उधर दौड़ कर अपनी जान बचाई। जबकि उसके साथ गीत गा रही रेंवती देवी,नाथी देवी और नजदीक खड़ी मेरी बच्ची जयश्री चोटिल हो गई। फिलहाल मीडिया के जरिये इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Labels: